कम्प्यूटर क्या है – जानिए विशेषताएं, प्रकार, परिभाषा, उपयोगिता व अन्य

5/5 - (2 votes)

Computer क्या है – कंप्यूटर के बिना तो आज के समय में इंसान के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती तभी तो घर के लोग हो या आस पड़ोस के सभी लोग कंप्यूटर कोर्स करने की नसीहत देते रहते हैं।

बहुत से लोग अपने बच्चों को बचपन से ही कंप्यूटर के बारे में जानकारी देते हैं क्योंकि इसका स्कोप दिन पर दिन बहुत तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और कंप्यूटर को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।

 तो इसलिए हम आप लोगों को इस शानदार पोस्ट में कंप्यूटर क्या है के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले हैं अगर आप कंप्यूटर का बेसिक कोर्स नहीं जानते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेने से कंप्यूटर के बारे में एक बेसिक सी जानकारी आपको हो ही जाएगी इसलिए दोस्तों आप लोग इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।

What is Computer in hindi जानिए इसकी विशेषताएं परिभाषा और अन्य सभी जानकारी को एक एक करके जान लेते हैं

computer kya hai
computer kya hai

कंप्यूटर क्या है जानने से पहले कंप्यूटर के फुल फॉर्म के बारे में जानना बहुत जरूरी है ।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है – computer ka ful form

Computer का फुल फॉर्म Common Operating Machine Purposely Used For Technology And Education Resarch होता है

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या होता है इसको और डिटेल में जानना चाहते है तो आप जाकर पढ़ सकते है लिंक दिया है।

कंप्यूटर क्या है – Computer kya hai in hindi

कंप्यूटर भी एक प्रकार का प्रोग्रामिंग मशीन होता है जिससे यूजर किसी भी प्रकार का डाटा सेव कर सकते हैं और और विभिन्न प्रकार के इनफार्मेशन को क्रियान्वित कर सकते हैं और डाटा को व्यवस्थित रूप से कंप्यूटर में रख सकते है।

आज के समय में कंप्यूटर के बिना इंसानी सभ्यता को विकसित होना असंभव के समान है क्योंकि कंप्यूटर इंसान के जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है ।

कंप्यूटर का अर्थ क्या है – computer ka meaning in hindi

कंप्यूटर शब्द लैटिन और इंग्लिश भाषा से मिलकर बना है जिसका मतलब होता है कैलकुलेशन यानी की गणना करना कंप्यूटर से लंबे समय तक लगातार काम लिया जा सकता है।

बिना किसी गलती के और वहीं पर इंसान से लगातार बिना किसी गलती के काम नहीं लिया जा सकता इंसान थकान की वजह से कुछ ना कुछ गलती कर ही देता है लेकिन कंप्यूटर एक मशीन है इस से गलती की गुंजाइश बिल्कुल नहीं है ।

कंप्यूटर की परिभाषा क्या है?

कंप्यूटर कैसे काम करता है?

आपके माइंड में कभी ना कभी ये आया ही होगा की कंप्यूटर कैसे काम करता है हम आप तो डेस्कटॉप और लैपटॉप का उपयोग जरूर ही करते हैं, लेकिन हम में से बहुत से लोगों ऐसे लोग होते हैं जिनको यह पता नहीं होता कि इसमें कैसे काम कैसे होता है। अगर आप इस प्रक्रिया को समझना चाहते हैं, तो आइए इसको जानते है इसमें आपके सभी questions के जवाब मिल जायेगे।

computer process system in hindi hindieguide
computer ka process system in hindi

इनपुट (Input) सबसे पहला काम ये होता है उपयोगकर्ता डेटा को इनपुट डिवाइस से डालता है। इसे इनपुट कहा जाता है और इस डेटा सकता है कि अक्षर, संख्या, शब्द, ऑडियो, वीडियो, computer camera आदि ।

इसके बाद Processing

प्रोसेसिंग (Processing) – इसके बाद, यह इनपुट किए गए डेटा को कंप्यूटर में internal process करता है। ये डेटा को जैसा भी प्रोग्राम किया होता उसके अनुसार प्रोसेस करता है।

और फिर Output

आउटपुट (Output) – वो होता है जो प्रोसेसिंग के बाद डेटा को मॉनिटर पर रिजल्ट के रूप में देखायी देता है। जिसको आउटपुट कहा जाता है और यह monitor में, printer, ऑडियो डिवाइस या कोइ अन्य डिवाइस से आता है।

कंप्यूटर का मुख्य काम क्या होता है – computer ka kaam

अब इसके बाद आप कंप्यूटर का हिंदी नाम भी जान ले कंप्यूटर को हिंदी में संगणक भी कहा जाता है और कंप्यूटर का मुख्य काम गणना करना ही होता है लेकिन इसके सिवा भी आप कंप्यूटर से बहुत सारे काम आसानी से कर सकते हैं जैसे डाटा रिकॉर्ड करना ।

कम्प्यूटर हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है जाहे ऑफिस, स्कूल हो या फिर कुछ जानना समझना बिना computer का हमरा daily का काम को पूरा कर पाना थोड़ा सा मुश्किल सा लगता है हम सब रोजाना कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं।

ये कह सकते हैं, हमारे जीवन में कंप्यूटर का उपयोग सभी जगह में हो रहा है अब जाहे शिक्षा, व्यापार, विज्ञान, संचार, इंटरनेट, और खेल।

इसके साथ ही, विज्ञान और तकनीक के विकास भी कंप्यूटर ने और भी शक्तिशाली बना रहा है। इस उपकरण के बिना, आधुनिक जीवन सोचने के लिए अधूरा हो सा है ।

कंप्यूट किस शब्द से मिलकर बना है

कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा के COMPUTARE (कंप्यूटेअर) और अंग्रेजी भाषा के COMPUTE (कंप्यूट ) शब्द से मिलकर बना है और इसका अर्थ होता है गणना करना ।

और कंप्यूटर शब्द कैलकुलेटर शब्द का पर्यायवाची भी है और इसी के आधार पर कंप्यूटर को अत्यधिक तीव्र गति से गणना करने के लिए भी जाना जाता है।

शुरुआत में कंप्यूटर को एक कैलकुलेटर की तरह गणना करने के लिए ही बनाया गया था लेकिन जैसे ही टेक्नोलॉजी दिन पर दिन बढ़ती गई वैसे ही कंप्यूटर को सभी क्षेत्र मैं काम करने के के लिए विकसित कर दिया गया ।

और आज के समय में इंसान से ज्यादा भरोसा कंप्यूटर पर हो गया है क्योंकि कंप्यूटेअर वह एक मशीन है और मशीन से गलती नहीं होती इंसान जब अधिक देर तक काम करता है तो वह थक जाता है लेकिन कंप्यूटर लगातार बिना गलती किए काम कर सकता है ।

कम्प्यूटर के विशेष गुण जो हर किसी को जानने चाहिए

1st. शुद्धता ( Accuracy ) अगर यूजर कंप्यूटर को कमांड करने में किसी प्रकार का गलती ना करे तो कंप्यूटर से किसी भी प्रकार की गलती नहीं होती और कंप्यूटर के गणना और आंकड़ों में गलती कंप्यूटर से नहीं कंप्यूटर पर काम करने वाले इंसान से होती है कंप्यूटर 100% एक्यूरेसी के साथ काम करता हैं।

2nd. स्वचालन ( Automation ) अगर कंप्यूटर की मेमोरी में एक बार प्रोग्राम लोड कर दिया जाता है तो कंप्यूटर का केंद्रीय संसाधन इकाई सीपीयू द्वारा इसका कार्यान्वित होता रहता है ।

3rd. विश्वसनीयता (Reliability ) कंप्यूटर के द्वारा की हुई गणना या कंप्यूटर के द्वारा दी गई इनफॉरमेशन में शुद्धता 100% होती है जिससे लोगों का विश्वास भी कंप्यूटर पर बहुत ज्यादा होता है और लोग कंप्यूटर द्वारा दी हुई गणनाया सूचना के ऊपर बिना किसी संदेह मात्र के विश्वास कर लेते हैं और यह कंप्यूटर का सबसे विशेष गुण में से एक है ।

कंप्यूटर का मुख्य भाग कौन-कौन से हैं

दोस्तों कंप्यूटर कई छोटे बड़े कंपोनेंट से मिलकर बने होते हैं और सभी कंपोनेंट के बारे में जानना बहुत जरूरी है जो इस प्रकार से है।

# 1. CPU जिसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से भी जाना जाता है इसे लोग कंप्यूटर का दिमाग भी कहते हैं और सीपीयू में ही सूचनाओं की गणना एवं उनका विश्लेषण कंप्यूटर करता है ।

# 2. RAM जिसे लोग रैंडम एक्सेस मेमोरी और शॉर्ट फॉर्म में RAM  भी करते हैं कंप्यूटर में जितनी अधिक जीबी का RAM होता है उतनी ही अधिक कंप्यूटर की स्पीड होती है और यह कंप्यूटर का अस्थाई मेमोरी भी होता है ।

# 3. Hard Dics Drive हार्ड डिस्क मेटल की बनी होती है डिस्क के ऊपर एक पैरेलल रूप से लगा दी जाती है जिससे हार्ड ड्राइव का रूप ले लेती है इसके ऊपर और नीचे की सत्ता को छोड़कर बीच के सभी सात में डाटा कंप्यूटर के द्वारा लिख दिया जाता है हार्ड डिस्क का पानी सतह पर लगातार घूमता रहता है और इसमें किसी भी तरह का data likha  और पढ़ा जा सकता है ।

# 4. Power Supplay Unit कंप्यूटर को चलाने के लिए बिजली की जरूरत पड़ती है और कंप्यूटर में पावर सप्लाई यूनिट के माध्यम से सभी कॉम्पोनेंट्स में जरूर के हिसाब से बिजली की सप्लाई की जाती हैं।

कंप्यूटर के प्रकार – Types of Coputer

हम लोग जैसे ही कंप्यूटर का नाम सुनते हैं वैसे ही हमारे मन में पीसी यानी की पर्सनल कंप्यूटर का इमेज बन जाता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि कंप्यूटर के प्रकार इससे कहीं ज्यादा होता है ।

कुछ कंप्यूटर बहुत ही फास्ट वर्क करते हैं और कुछ कंप्यूटर स्लो वर्क करते हैं यह वर्क उनके द्वारा लिए गए कार्यों के ऊपर निर्भर करता है ।

जो कार्य करना पहले बहुत ही मुश्किल होता था लेकिन वह काम आज के समय में कंप्यूटर से करना बिल्कुल ही आसान है आज के समय में कंप्यूटर के बिना विकास का कल्पना करना ही असंभव है । कंप्यूटर का इतिहास को जानने के लिए विकिपीडिया में भी पढ़ सकते है

कंप्यूटर सिस्टम क्या है, कंप्यूटर का इतिहास, परिभाषा, विशेषताएं

कंप्यूटर के उपयोग

कंप्यूटर आज कल हरेक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दे रहा है। हमने इसमें कुछ मुख्य क्षेत्रों के उपयोग बारे में बात की है जो आपके जाने में काफी हेल्प फुल होगा।

ऑनलाइन शिक्षा – कंप्यूटर को ऑनलाइन शिक्षा के लिए उपयोग किया जा रहा है जिससे लोग को शिक्षा एक अच्छा ऑप्शन मिला है।

डेटा संग्रहण – कंप्यूटर से डेटा storage और जानकारी को सुरक्षित रखने में।

Online Shopping – ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग करके कंप्यूटर से ऑनलाइन खरीददारी की जाती है।

Banking and Financial Information – बैंकिंग सूचना के लिए और वित्तीय क्रियाएं सुरक्षित के लिए कंप्यूटर का उपयोग होता है

विज्ञान और Research – नए अनुसंधान क्षेत्रों में काम किया जा रहा है।

डिजाइनिंग और ग्राफिक्स – सुंदर डिजाइन तैयार और ग्राफिक्स बनाने के लिए उपयोग किया जाता है।

सॉफ़्टवेयर – सॉफ़्टवेयर के लिए उपयोग होता है, जिससे सॉफ़्टवेयर मदद से काफी काम हो रहा है।

टेक्नोलॉजी और इंजीनियरिंग – मॉडेलिंग के लिए और नए products और technological का अध्ययन होता है।

business में व्यावसायिक में कंप्यूटर का उपयोग होता है, जिससे कार्य आसान हो जाता है।

ऑनलाइन मीटिंग्स – ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए जो कई जगहों के लोगो को आसानी से जुड़ सकते हैं।

Personal Use – मनोरंजन, गेमिंग, म्यूजिक, और फिल्म देखना आदि के लिए।
गेमिंग: कंप्यूटर गेमिंग के शौकीनों के लिए यह एक important माध्यम हैलोग खेलों का आनंद लेते।

कंप्यूटर की जेनेरशन kya hai – Generation Of Computer In Hindi

FAQ

कंप्यूटर क्या है यह कितने प्रकार का होता है

तकनीक के आधार पर कंप्यूटर चार प्रकार के होते है।
1. माइक्रो कंप्यूटर (Micro computer)
2. मिनी कंप्यूटर (Mini computer)
3. मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe computer)
4. सुपर कंप्यूटर – Super computer

कंप्यूटर क्या होता है ?

कंप्यूटर कैसी मशीन है जो डाटा को प्रक्रिया कर सकती है और सही-सही कैलकुलेशन कर सकती है। यह आपके कामों को करने में आसान बना देता है और साथ ही आपका टाइम को सेव करता है

कंप्यूटर के जनक कौन है

कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बबेज हैं वह एक दार्शनिक गणितज्ञ आविष्कारक और यांत्रिक इंजीनियर थे ।

कंप्यूटर के पांच मुख्य कार्य कौन से हैं

कंप्यूटर इन पांच मुख्य कार्य को करता है जो इस प्रकार से हैं process, outputs, storage, इनपुट, और कंट्रोल ।

कंप्यूटर दिवस कब मनाया जाता है

विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस हर साल 2 दिसंबर को मनाया जाता है भारत में बच्चे और महिलाओं के बीच तकनीकी कौशल के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2001 में की गई और तब से भारत में कंप्यूटर दिवस मनाया जाता है।

Video – Computer kya hai

आप अगर जानना चाहते है हैं कि कंप्यूटर का फुल फॉर्म , कंप्यूटर क्या होता है, कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी एड्रेस क्या है, कंप्यूटर में ब्लूटूथ क्या होता है, कंप्यूटर मेमोरी क्या है को जानना चाहते है डिटेल में तो आप जाकर पढ़ सकते है।

Conclusion  

आज के शानदार पोस्ट में कंप्यूटर क्या हैं,  What is Computer in hindi के बारे में  जानकारी आप लोगों ने जाना है हमें उम्मीद है किया शानदार जानकारी जानकी आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा लेकिन कंप्यूटर विषय को एक आर्टिकल में कर कर पाना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि कंप्यूटर एक बहुत ही बड़ा विषय है लेकिन अगर आपके मन में कंप्यूटर से संबंधित कोई भी सवाल अधूरे हैं तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछ सकते हैं और हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे ।

आप इस आर्टिकल को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं हम आपके लिए और भी जानकारी भरे लेख लिखे हुए हैं आप उन लोगों को भी जरूर पढ़ें  What is Computer in hindi पोस्ट को को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

क्या होता है इसको एक पीडीऍफ़ के माध्यम से और डिटेल में जानना चाहते है तो आप जान सकते है

Leave a Comment