Generation of Computer in Hindi – कंप्यूटर की सभी जनरेशन के बारे में

2.5/5 - (2 votes)

जाने कंप्यूटर के परिवार के बारे में Next Generation of Computer in hindi  – हम सभी लोगों को यह पता ही है कि बिना कंप्यूटर के इंसान तरक्की नहीं कर सकता बेशक कंप्यूटर को इंसान ने हीं बनाया है।

लेकिन आज इंसान कंप्यूटर के ऊपर पूरी तरह से आश्रित हो गया है लेकिन ऐसा हो क्यों ना जो इतनी सटीक और शुद्ध गणना कंप्यूटर करता है आजकल हम लोग जिस भी क्षेत्र में देखते हैं।

उन सभी क्षेत्रों में कंप्यूटर का दबदबा बना हुआ है लेकिन ऐसा शुरू से नहीं था आप लोगों के भी दिमाग में यह तो आता ही होगा की कंप्यूटर के जनरेशन के बारे में तो हम आपके दिमाग मे चल रहे generation of Computer के बारे में हम आपको पुरी जानकारी देने वाले हैं ।

और आप इस आर्टिकल में कंप्यूटर के खानदान के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले हैं इसलिए आप इस पोस्ट में अंत तक बने रहे ।

देखें - Important विषय सूची

Generation of Computer in Hindi – जाने कंप्यूटर के शुरुआत से लेकर अब तक के बारे में

कंप्यूटर शुरू से ऐसा नहीं था जैसा अभी आप देखते हैं हम आपको कंप्यूटर की सभी जेनरेशन के बारे में बताएंगे वह इस प्रकार से हैं ।

# 1. कंप्यूटर की पहली पीढ़ी 1946 से लेकर 1956 के बीच में आई थी।

# 2. कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी 1956 से 1964 तक आई थी।

# 3. और कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी 1964 से लेकर 1971 तक आई थी।

# 4. कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी 1971 से लेकर 1985 तक आई थी।

# 5. और कंप्यूटर की पांचवीं पीढ़ी 1985 से लेकर अब तक चल रही है।

शुरुआत से लेकर अब तक कंप्यूटर की पांचवी जेनरेशन चल रही है कंप्यूटर की पहली जनरेशन का आविष्कार साल 1945 में हुआ और कंप्यूटर का पहला नाम (ENIAS) था जिसे इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर और कैलकुलेटर के नाम से जाना जाता था।

First Generation of Computer in hindi

कंप्यूटर की पहली पीढ़ी का आविष्कार University of Pennsylvania मैं हुआ और इस कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल किया गया और यह कंप्यूटर दिखने में बहुत बड़ा था एक बड़े कमरे से भी बड़ा था

अगर पहले की कंप्यूटर और आज की कंप्यूटर में तुलना की जाए तो आज के कंप्यूटर पहले के कंप्यूटर के आकर में छोटे और काम करने में बड़े हो गए है।

 पहले पीढ़ी के कंप्यूटर को चलाने के लिए 200 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत पड़ती और यह वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल करके बनाया गया था और यह बहुत जल्दी गर्म भी हो जाता था।

और इसलिए पहले के कंप्यूटर में AC का उपयोग भी किया गया था और इसका निर्माण ( J.Prosper Eckaret ) और (John Mauchly) ने मिलकर किया था।

और पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का प्रोग्रामिंग करने में कुल 3 साल का समय लगा था और इसे बनाने में एक मिलियन डॉलर का खर्चा आया था।

पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं (first generation computer)

# 1. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा स्टोरेज करने के लिए मैग्नेटिक ड्रम का प्रयोग होता था।

# 2. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर मैं डाटा सेफ रखने के लिए पंच कार्ड का प्रयोग किया जाता था।

# 3. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर उसे समय के अन्य उपकरणों की तुलना में बहुत तेजी से काम करने में सक्षम था।

# 4. प्रथम पीढ़ी कंप्यूटर में भाषा मशीनी लैंग्वेज में आधारित थी जहां कंप्यूटर को कमांड, 0 से लेकर 1 तक मे दिया जाता था ।

# 5. प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर में भी डाटा स्टोरेज करने की क्षमता भी उपलब्ध  थी

कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी के उदाहरण (Examples of First Generation of Computer)

  • ENIAC – Electronic numerical integrator and computer (इलेक्ट्रॉनिक संख्यात्मक इंटीग्रेटर और कंप्यूटर)
  • EDVAC – Electronic Discrete Variable Automatic Computer (इलेक्ट्रॉनिक डिस्क्रीट वेरिएबल स्वचालित कंप्यूटर)
  • UNIVAC – Universal Automatic Computer (यूनिवर्सल स्वचालित कंप्यूटर)
  • EDSAC – Electronic Delay Storage Automatic Calculator (इलेक्ट्रॉनिक विलंब भंडारण स्वचालित कैलकुलेटर)
  • IBM-701
  • EDSAC
  • IBM 650

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (2nd Generation Computer)

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर को 1956 से लेकर 1964 तक बनाने वाले कंप्यूटरों को रखा गया और इसमें पहले की पीढ़ी वाले कंप्यूटर से एडवांस बनाया गया और उसमे वेक्यूम ट्यूब की जगह ट्रांजिस्टर को लगाया गया क्योंकि यह वैक्यूम ट्यूब की तुलना में बहुत बेहतर था

और इस कंप्यूटर को चलाने के लिए एक से दो लोग पर्याप्त थे और इसे 1965 में बहुत सी कंपनियों ने इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया ।

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं (secondcomputer ki pidiya)

# 1. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा सेव करने के लिए एक्सटर्नल मेमोरी के रूप में मैग्नेटिक डिस्क पंच कार्ड और मैग्नेटिक का प्रयोग किया जाने लगा ।

# 2. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में डाटा स्टोरेज करने के लिए मैग्नेटिक ड्रम की बजाय मैग्नेटिक कोर मेमोरी का उपयोग होने लगा ।

# 3. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में हीटिंग की समस्या कम हो गई ।

# 4. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर बिजली की भी कम खपत करता था ।

# 5. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में पहले पीढ़ी के कंप्यूटर से आकर भी छोटा था और इसकी कीमत भी बहुत कम थी ।

दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का कुछ उदाहरण (second Generation of Computer Examples)

  • UNIVAC 1108
  • CDC 1604
  • Honeywell 400CDC 3600
  • PDP-I
  • NCR-304
  • IBM 7094
  • IBM-1401
  • IBM-7000
  • IBM-1620

आगरा 2nd के बारे काफी अध्ययन या सीखना है तो आप विकिपिया में इसको पढ़ कर सकते हैं हमने उसका लिंक ढूढ़ कर दिया है इसमें। वैसी इस पुरे पेज को पढ़े से भी आपको पता चल जायेगा काफी कुछ।

तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर 3rd Generation of Computer 

तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर 1964 से लेकर 1971 तक बनने वाले कंप्यूटर को शामिल किया गया इस पूरी के कंप्यूटर का साइज दूसरी भी पीढ़ी के कंप्यूटर से बहुत कम हो गया और इसे ट्रांजिस्टर के बजाय इंटीग्रेटेड सर्किट के उपयोग से बनाया गया और इसका साइज और कीमत दोनों कम थी और इसका परफॉर्मेंस भी पहले के कंप्यूटरों की तुलना में बहुत तेज था ।

तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं

#1. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग हुआ जिससे इस कंप्यूटर को मल्टी प्रोसेसिंग  किया जा सके ।

#2. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर दूसरे भी कंप्यूटरों से कनेक्ट हो सकते थे ।

#3. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर मे एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए मैग्नेटिक डिस्केट लगाया गया ।

#4. तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर की मेमोरी पावर अधिक थी और यह साउंड भी बना सकता था ।

तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का कुछ उदाहरण (3rd Generation of Computer Examples)

  • IBM 370
  • IBM 960
  • IBM-370 / 168
  • PDP-11
  • UNIVAC 1108
  • Honeywell-6000
  • DEC series
  • ICL 2900
  • CDC -1700
  • PDP II
  • TDC-316

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर 4th Generation of Computer

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर को 1971 से लेकर 1985 तक बनने वाले कंप्यूटर को रखा गया और चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में पहले दूसरे और तीसरे से भी बहुत छोटे थे और यह पोर्टेबल थे इसे आसानी से कहीं पर भी रख के इस्तेमाल किया जा सकता था

और इसे नेटवर्क के माध्यम से भी कनेक्ट किया जा सकता था चौथी पीढ़ी की कंप्यूटर बहुत तेजी से मार्केट में आगे बढ़ी और इस कंप्यूटर का प्रोग्राम लिखने के लिए जावा, c++, विजुअल बेसिक एसक्यूएल, और भी हाई लेवल लैंग्वेज, का इस्तेमाल किया गया ।

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं

1. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर आम इंसान के लिए उपयुक्त था ।

2. और चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर मेमोरी के लिए मेमोरी कोर की जगह माइक्रोप्रोसेसर का इस्तेमाल होने लगा।

3. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर बहुत कम हिट होते थे ।

4. चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम तथा कई सॉफ्टवेयर भी बनाए गए जिससे इन पर काम करना और भी आसान हो गया ।

5. चौथी पीढ़ी के कंप्युटर वजन में बहुत हल्के थे और इसे कहीं पर भी आसानी से ले जाया जा सकता था।

चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर का कुछ उदाहरण (4th Generation of Computer Examples)

  • IBM-4341
  • IBM 5100
  • Micral
  • DEC-10
  • APPLE-II
  • STAR 1000
  • ZX – Spectrum
  • Macintosh
  • CRAY-X-MP (Super Computer)
  • CRAY-1 (Super Computer)

पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर – 5th Generation of computer

पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर 1985 से लेकर वर्तमान समय तक के कंप्यूटर को रखा गया और पांचवी पीढ़ी का कंप्यूटर अभी और भी एडवांस बनने की प्रक्रिया में है पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर मौखिक निर्देश पर भी आसानी से कम करने में सक्षम है आईओएस, ऑपरेटिंग सिस्टम, और एंड्रॉयड, के नाम से जानते हैं ।

पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर की विशेषताएं (Features of fifth generation computers)

# 1. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर में स्टोरेज स्पेस बहुत ही अधिक है ।

# 2. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके बनाया गया ।

# 3. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर का साइज बहुत ही हल्का बनाया गया ।

# 4. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर में एक साथ कई कामों को आसानी से किया जा सकता है ।

# 5. पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर को हीटिंग को नियंत्रित करने की कोई आवश्यकता नहीं है ।

पंचवा पीढ़ी के कंप्यूटर का कुछ उदाहरण (5th Generation of Computer Examples)

  • Param (Super Computer) – परम सुपर कंप्यूटर
  • Laptop – लैपटॉप
  • Desktop – डेस्कटॉप
  • Chromebook – क्रोमबुक
  • UltraBook – अल्ट्राबुक
  • work station – वर्क स्टेशन
  • NoteBook – नोटबुक

कंप्यूटर की पीढ़ियों के पोस्ट Conclusion

आप लोगों ने इस शानदार पोस्ट में  Next Generation of Computer in hindi के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जाना हमें उम्मीद है कि आप लोगों को कंप्यूटर के पीढ़ी के बारे में जानकर बहुत ही अच्छा लगा होगा क्या आप इन बातों को पहले से भी जानते थे अगर आपका जवाब हां है तो कमेंट करके जरूर बताएं ।

और आप इस पोस्ट को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं हमने आपके लिए और भी ऐसे ही शानदार जानकारी अपने वेबसाइट पर लिखी हुई है आप उन पोस्टों को भी जरूर पढ़ें और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।

FAQ – कंप्यूटर की पीढ़ियों (generation) के बारे में सवाल

वर्तमान में कौन सी पीढ़ी का कंप्यूटर चल रहा है?

अभी पांचवीं पीढ़ी का कंप्यूटर जेनरेशन चल रहा है जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा बनाया गया ।

कंप्यूटर की कितनी पीढ़ियां हैं ?

कंप्यूटर की कुल पांच पीढ़ियां हैं और हमने सभी पीडिया के बारे में विस्तार से बताया है ।

कंप्यूटर की कौन सी पीढ़ी सबसे बड़ी है ?

पहली पीढ़ी का कंप्यूटर आकार में बहुत ही बड़ा था और इसको 10000 वैक्यूम ट्यूब का इस्तेमाल करके बनाया गया था ।

कंप्यूटर का पुराना नाम क्या है ?

कंप्यूटर का पुराना नाम Teuring मशीन था ।

भारत में कंप्यूटर के जनक कौन थे ?

भारत में कंप्यूटर के जनक कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पांडुरंग भाटकर है इन्होंने भारतीय सुपर कंप्यूटर बनाया था।

Leave a Comment