Telegram का आविष्कार किसने किया – ऐप का use

4.3/5 - (7 votes)

Telegram kya hai – आजकल Telegram app एक नया ऑप्शन के तरह लोगो के बीच पॉपुलर होता ही जा रहा है इस से आप प्राइवेट chat के साथ-साथ ग्रुप चाट कर सकते हैं और फाइल या doc का शेयरिंग भी किया जाता है।

यदि आपको मूवीज देखना पसंद है तो इस पे तरह-तरह मूवीज देखने को मिल जायेगा। आपके मन में ये question आ रहा हो की आखिरकर टेलीग्राम को किसने बनाया? तो ये भी जान लेते है।

Telegram का आविष्कार किसने किया

Telegram ka avishkar kisne kiya
Telegram ka avishkar kisne kiya

लोग ऐसा मानते हैं कि Telegram एक भारतीय ऐप है जोकि भारत में बना है और इसे भारतीयों ने बनाया है तो यह एक गलत जानकारी है की Telegram का अविष्कार इंडिया में हुआ

Telegram यह एक रूसी एप्‍प (Russian App) है, जिसे रूस (Russia) के दो भाइयों ने मिलकर बनाया है इन दोनों भाइयों का नाम है निकोलाई (Nikolai ) और पावल दुरोव (Pavel Durov) जो मिलकर इस एप डेवलप किया था।

Nikolai (निकोलाई ) बड़े भाई निकोलाई ने Telegram App का सॉफ्टवेर डेवलप किया और वही Pavel Durov (पावल दुरोव) ने App को बना कर तैयार करने के लिए पैसे का मदद किया जो एक आर्थिक मदद की जरुरत होती है।

टेलीग्राम का इतिहास

Nikolai और Pavel Durov ने Telegram App को साल 2013 में लांच किया। जो कि केवल iOS यूजर के लिए लांच किया गया और बाद में फिर अक्टूबर के महीने में Android के यूजर के लिए लांच किया गया।

इन्हीं दोनों भाइयों द्वारा iOS और Android लांच किया गया टेलीग्राम ऍप है जिसे हम यूज़ करते हैं ।

टेलीग्राम कब लॉन्च हुआ था – शुरुआत ?

Telegram kab launch hua - kab aaya tha
Telegram kab launch hua

जब साल 2013 में, टेलीग्राम लॉन्च हुआ था उसके बाद उस समय टोटल 1 लाख यूजर थे लेकिन अगले 2018 की साल आते-आते इसकी संख्या बढ़कर 20 करोड़ हो गई।

14 मार्च 2019 को केवल 24 घंटो के अंदर ही 30 लाख और नए यूजर्स ने टेलीग्राम पर साइन अप किया था। जो कि एक रिकॉर्ड बन गया था उस समय का।

और आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2020 टेलीग्राम की कुल यूजर्स की संख्या 40 करोड़ हो गई थी।

2021 की बात करे तो 2021 में कुल टेलीग्राम एक्टिव यूजर की संख्या 500 मिलियन यानी की 50 करोड़ यूजर्स थे।

सबसे अधिक टेलीग्राम use करने वाले देश

2022 में सबसे अधिक टेलीग्राम डाउनलोड वाले टॉप 20 देश जिस में इंडिया का नाम 2nd पे आता है पर अगर टोटल संख्या की बात करे तो इंडिया में सबसे ज्यादा यूजर हैं जो टेलीग्राम को उसे करते हैं

telegram ke top user
Telegram ke top user

टेलीग्राम उपयोगकर्ता देशों के अनुसार नाम 2023 में – Telegram Users by Country 2023

अगर बात करे 2023 की तो शुरुआत में 700 मिलियन महीने का सक्रिय user है जो टेलीग्राम से मैसेजिंग करते हैं ऐप जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है ।

टेलीग्राम का उपयोग 2023 में दुनिया की लगभग 9% आबादी द्वारा किया जाता है। टेलीग्राम ऐप 155 देशों में Google के Android Play Store पर, 52 देशों में Microsoft के Windows Store ऐप पर और iOS ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

Telegram का ऑफिस – office

Telegram रूस में बनाया गया था, बाद में कुछ रूल रेगुलेशन के कारण Telegram का ऑफिस जर्मनी और लंदन में ले जाया गया। इसका लीगल हेडऑफिस लंदन में है और ऑप्रेशनल हेडऑफिस दुबई में है।

टेलीग्राम के फीचर्स

इतना जल्दी से पॉपुलर होने का एक रीजन ये हो सकता है कुछ इसका फीचर थोड़ा अलग भी है इस में। जो हमने देखा और समझा है वो ये कुछ हैं

  • टेलीग्राम पर नंबर hidden कर सकते हैं
  • सेंडर किये मैसेज को डिलीट कर सकते हैं
  • मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं
  • साइलेंट मैसेज उसे करने का फीचर देता है
  • इमोजी का नई कैटेगरी मिलता है
  • प्रोफाइल का पिक्चर मेकर कर सकते हैं
  • ट्रांसलेटिंग पुरे चैट का है
  • ऑटो-सेविंग मीडिया है
  • Messages को सेव और अपने Chats को Edit कर पाते है

FAQ

टेलीग्राम का मालिक कौन है?

टेलीग्राम का मालिक Nikolai Durov और Pavel Durov है। ये दोनों ही थे शुरुआती में।

Telegram app किस देश की कंपनी है?

टेलीग्राम अप्प रूस की कंपनी है। इसका बनाने का श्रेय रुस के नागरिक का है।

टेलाग्राम किसने बनाया?

Telegram app को Nikolai Durov और Pavel Durov मिलकर बनाया है। जो दोनों ही एक दो रुस के हैं।

Telegram कितने भाषाओं में उपलब्ध है?

कुल 13 भाषाओं (लैंग्वेज) में Telegram App उपलब्ध है।

क्या Telegram एक Messaging app है?

हाँ Telegram एक Cloud आधारित Messaging app है। जिससे आप मैसेज फोटो doc आदि शेयर कर सकते हैं।

क्या Telegram voice और video Call मिलती है ?

जी हाँ Telegram पर आपको Voice और Video Call की सुविधा उपलब्ध है दिया गया है जिससे आप बात कर सकते हैं

क्या टेलीग्राम चलाना आसानी है?

टेलीग्राम को चलाना बहुत ही सिंपल और आसानी है। इससे आप मैसेज, वीडियो, फोटो, Sticker, आदि भेज सकते है।

Leave a Comment