PDF Edit Kaise Kare – पीडीएफ को एडिट कैसे करे?

5/5 - (1 vote)

पीएफ एक तरह का डिजिटल फाइल होता है जिसके मदद से आप किसी भी डिजिटल कंटेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करके एक जगह रख सकते हैं या भेज सकते हैं।

आप कोई भी फोटो फाइल, टेक्स्ट फाइल, वीडियो फाइल, बैंक स्टेटमेंट वर्ड फाइल डॉग फाइल एक्सल फाइल आदि को पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करके काफी आसानी के साथ कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

ऐसे इंटरनेट पर अक्सर पीडीएफ फाइल को शेयर करते हैं तो आपको कभी ना कभी pdf edit kaise kare के बारे में सोचा होगा।

अगर आप pdf file ko edit kaise kare के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। pdf me edit kaise kare से जुड़ी जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।

PDF Edit Kaise Kare
PDF ko edit kaise kare

PDF Edit करने के लिए PDF के कौन से Software का उपयोग करते हैं?

पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए कई सारे ऐसे पीडीएफ एडिटर सॉफ्टवेयर मौजूद है जिनकी मदद से आप अपना पीएफ में एडिट कर सकते हैं और अच्छा पीडीएफ बना सकते हैं। पीडीएफ फाइल एडिट करने के लिए निम्न सॉफ्टवेयर मौजूद है :-

Adobe Acrobat

PDF को Adobe के द्वारा ही बनाया गया है ऐसे में पीडीएफ एडिट करने के लिए Adobe Acrobat का इस्तेमाल आप कर सकते हैं। Adobe Acrobat एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल करके आप पीडीएफ फाइल्स को देख सकते हैं, एडिट कर सकते हैं या प्रिंट आउट कर सकते हैं।

यह एक ओरिजिनल पीडीएफ एडिटर है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Adobe Documents Cloud को एक्सेस देना होता है, यह फ्री ट्रायल के रूप में दिया जाता है जिसमें यूजर्स को टेंपरेरी एक्सेस मिलता है। Adobe के मदद से pdf file me edit kaise kare के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को पढ़ें।

  • पीडीएफ एडिट करने के लिए सबसे पहले आपको Adobe Acrobat में जाकर फाइल पर क्लिक करना होता है।
  • इसके बाद आप जो भी फाइल एडिट करना चाहते हैं उसे ओपन कर लें।
  • अब आप अपने अनुसार जो चीज भी एडिट करना चाहते हैं उसे एडिट कर सकते हैं।
  • इस सॉफ्टवेयर में आपको बैकग्राउंड, हेडर, लिंक और अन्य टूल्स मिलेंगे इसके द्वारा आप अपने पीएफ को एडिट कर सकते हैं।

यह आपको कुछ वक्त ही फ्री ट्रायल के लिए देता है, इसके बाद आपको इसका paid version लेना होता है जिसका कीमत $15 यानी 1050 रुपया के आसपास है।

PDF element

PDFelement को सबसे अच्छा और बेहतरीन Windows 10 PDF editor माना गया है। यह Adobe Acrobat अल्टरनेटिव है जिसे पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेयर माना गया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको basic PDF editing solutions features मिलते हैं, साथ ही यह फ्री ट्रायल भी प्रदान करते हैं। PDFelement का प्रीमियम वर्जन की कीमत भी इसके हिसाब से सही रखी गई है।

PDF File को ऑनलाइन फ्री में कैसे एडिट करें?

पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन वह सारे सॉफ्टवेयर Paid होते हैं यानी की उनका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत होती है। लेकिन ऑनलाइन कुछ ऐसे तरीके हैं जिसके इस्तेमाल करके आप अपना पीएफ को फ्री में एडिट कर सकते हैं।

आपको गूगल पर Sejda नाम का वेबसाइट मिलता हैं जिस पर आप अपना पीएफ को एडिट कर सकते हैं। Pdf ko edit kaise kare online free में जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़े।

Sejda

  • Sejda एक पीडीएफ एडिटिंग वेबसाइट है, इसके मदद से आप अपने आप से ही किसी कंटेंट या फाइल को हटा सकते हैं या उसमें कुछ भी जोड़ सकते हैं।
  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होता है।
free me pdf edit kar ne wala website
free me pdf edit kar ne wala website
  • इसके बाद आपको Upload PDF File पर क्लिक करना है और उसे फाइल को सेलेक्ट करना है जिसमें आप एडिट करना चाहते हैं।
pdf ko edit karne ke liye pdf file ko upload kare
pdf ko edit karne ke liye pdf file ko upload kare
  • Sejda आपको ऑनलाइन पीडीएफ एडिटर टूल्स प्रोवाइड करते हैं जिसके मदद से पीडीएफ फाइल को आसानी से एडिट कर सकते हैं या उसमें कुछ इमेज या टेक्स्ट को जोड़ सकते हैं।

यह एक बिल्कुल मुफ्त तरीका है जिससे आप अपने कोई भी पीडीएफ को बहुत आसानी के साथ एडिट कर सकते हैं।

कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल को एडिट कैसे करें?

अगर आप pdf ko edit kaise kare computer me के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल आसान तरीका है। जैसे आप एक पीडीएफ को अपने मोबाइल फोन में एडिट कर पा रही है उसी तरीके से आप अपने पीडीएफ फाइल को कंप्यूटर में भी एडिट कर सकते हैं।

कंप्यूटर में अगर आप सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Adobe Acrobat और PDFelement जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं और ऊपर दिए गए तरीके को अपना कर ही अपना कोई भी फाइल एडिट कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करके फ्री में पीडीएफ एडिट करना चाहते हैं तो आप Sejda वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने पीएफ को आसानी सेएडिट कर सकते हैं। यह बिल्कुल फ्री वेबसाइट है जिसमें आपको अपने पीएफ को एडिट करने के लिए कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है।

FAQ:

 पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन-कौन से हैं?

 पीडीएफ फाइल को एडिट करने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर Adobe Acrobat और PDFelement है।

पीडीएफ फाइल को फ्री में कैसे एडिट किया जा सकता है?

पीडीएफ फाइल को फ्री में Sejda, Formswift और DocFly के इस्तेमाल से एडिट कर सकते हैं।

Adobe Acrobat का Pro Version कितने का मिलता है?

Adobe Acrobat का Pro Version a $15 यानी 1050 रुपया के आसपास में मिलता है।

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको PDF Edit Kaise Kare से जुड़ी पूरी जानकारी को विस्तार से बताया है। मौजूद समय में अधिकतर सारे काम ऑनलाइन तरीके से हो जाते हैं जिसमें PDF का बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहता है। ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं की pdf file ko edit kaise kare तो ऊपर भी दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। उम्मीद है कि यह लेखक को पसंद आया होगा, धन्यवाद।

Leave a Comment