डीएलएड क्या है? d.el.ed full form in hindi – जानिये D.El.Ed कोर्स की जानकारी

4.4/5 - (8 votes)

हर किसी का सपना होता है जीवन में कुछ बनने का। कुछ लोग शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंजीनियर, डॉक्टर या वकील बनना चाहते हैं।

टीचिंग भी एक सम्मानित काम है। यदि कोई टीचर बनना चाहता है तो उसने DELED कोर्स के बारे में जरूर सुना होगा। DELED एक 2 साल का कोर्स है जो लोगों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए रेडी करता है।

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि Deled Kya Hota Hai और D.EL.ED Full Form in Hindi क्या है।

deled ka full form in Hindi
deled ka full form in Hindi ( deled ka ful form)

किसी भी फील्ड में अच्छी जॉब पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। यदि आप टीचिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो D.EL.Ed कोर्स करना सही रहेगा। योग्यता और अवधि के मामले में इस कोर्स के बहुत फायदे हैं।

अगर आप D.El.Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आपको किसी भी विषय में 12वीं कक्षा पास करनी होगी। आपको बता दें कि इस डिप्लोमा कोर्स की अवधि केवल 2 साल है।

आइए दोस्तों इस Teaching Diploma Course के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं।

डीएलएड को हिंदी में क्या कहते हैं

हिंदी में डीएलएड का फुल फॉर्म को डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन कहते हैं। निचे हमने इसका डीएलएड का फुल फॉर्म बताया है

डीएलएड का फुल फॉर्म ( deled ka full form in Hindi )

दोस्तों डीएलएड का पूरा नाम डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन होता है, जिसे अंग्रेजी में Diploma in Elementary Education कहा जाता है। यह एक प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की प्रशिक्षण के लिए किया जाने वाला एक कोर्स होता है।

डीएलएड 2 साल का कोर्स है इसे 4 सेमेंटर में डिवाइड किया गया है इसमें शिक्षकों को प्राथमिक स्तर पर शिक्षा देने की तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान करता है। आप डीएलएड कोर्स करके, शिक्षक बनने का सपना को पूरा कर सकते हैं

अगर Hindi और English में DELED Ka Full Form ( डीएलएड का फुल फॉर्म ) की बात करें तो :-

DELED Full Form Diploma Course in Elementary Education
DELED Full Form in Hindi (D.EL.Ed)डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन
deled course ka ful form हिंदी और इंग्लिश में

डीएलएड क्या है ( DELED Kya Hota Hai )

deled kya hota hai- deled kya hai
deled kya hota hai- deled kya hai

डीईएलईडी एक सोच समझकर किया जाने वाला दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। इस कोर्स में वो लोग पढ़ाई करते हैं जो प्राथमिक स्कूल में शिक्षक बनने की इच्छा रखते हैं।

जिन छात्रों को चुना जाता है, उन्हें शिक्षकीय प्रशिक्षण दिलाया जाता है और उन्हें ऐसा ज्ञान दिलाया जाता है जिससे वे 6 से 15 साल के बच्चों को पढ़ा सकें, जो कि पहली से आठवीं कक्षा तक होते हैं।

इस कोर्स को पूरा करने के बाद, आप देश भर के निजी या सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक की पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।

d.el.ed ka कोर्सhttps://www.nios.ac.in/dled/dledstudy.aspx

डीएलएड की पढ़ाई और डीएलएड डिप्लोमा कोर्स ओवरव्यू जान लेते हैं (DELEd Diploma Course Overview)

deled ki padhai aur DELEd Diploma Course details in hindi
deled ki padhai aur DELEd Diploma Course details in hindi

यहां पर नीचे एक टेबल दी गई हो जिसमें डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन डिप्लोमा कोर्स की सामान्य जानकारी दी गई है।

Course NameD.EL.Ed Diploma Course
Full FormDiploma Course in Elementary Education
Eligibility12th Pass
Entrance ExamYes
Course Fee₹5,000 to ₹50,000
Job Salary₹2 Lakh to ₹ 5 Lakh per Year (approx..)

छात्रों के पास रेगुलर या डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से डीएलएड कोर्स करने का ऑप्शन होता है। कोर्स में कुल चार सेमेस्टर होते हैं जहां छात्रों को प्राथमिक या उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए ट्रेनिंग प्राप्त होती है।

दोस्तों यदि आप एक टीचर बनना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप अपनी शिक्षा को गंभीरता से लें। छोटे बच्चों को पढ़ाते समय यह जिम्मेदारी और भी जरूरी हो जाती है।

बच्चे स्कूल में अपने शिक्षकों से जो सीखते हैं उसका उनके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। शिक्षकों के उपदेश से बच्चों का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

वे सिखते हैं कि शिक्षक सिर्फ पढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन में भी मार्गदर्शन करते हैं। शिक्षकों की प्रेरणा और उपदेश से बच्चे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ सकते हैं और अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

D.EL.Ed कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) और TET (शिक्षक पात्रता परीक्षा) परीक्षा पास करना पड़ता है। इसके बाद ही वे प्राथमिक विद्यालयों में टीचर के पद पर काम कर सकते हैं।

DELEd Course Eligibility & College Fees ( डी.एल.एड कोर्स के लिए योग्यता और कॉलेज फीस )

DELED कॉलेज में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों ने अपनी 12 वीं कक्षा की शिक्षा पूरी करनी होगी। 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम से पूरी कर सकते हैं, चाहे वह साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स हो।

इसके अलावा उम्मीदवारों के 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए। हालांकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए अंकों में 5% की छूट मिलती है।

D.El.Ed कोर्स के लिए शुल्क (fee) कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आधार पर अलग-अलग होता है। DELED के लिए सालाना कॉलेज की फीस ₹ 5,000 से ₹ 50,000 तक हो सकती है।

उदाहरण के लिए वर्तमान में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय हर साल लगभग 7,000 रुपये फीस लेता है जबकि एमिटी विश्वविद्यालय नोएडा में सालाना कोर्स फीस 60,000 रुपये है।

Deled Diploma Course Syllabus in Hindi

DELEd Diploma Course जो लोगों को टीचर बनने के लिए तैयार करता है और इसकी कुल अवधि 2 वर्ष है। इस डिप्लोमा कोर्स का सिलेबस नीचे दिया गया है।

D.El.Ed. First Year Syllabus in HindiD.El.Ed. Second Year Syllabus in Hindi
बचपन और बच्चों का विकासललित कला और शिक्षा
काम और शिक्षानेतृत्व और परिवर्तन
गणितस्कूल की संस्कृति और शिक्षक की पहचान
अंग्रेजीअनुभूति, सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भ
शिक्षा समाजपर्यावरण अध्ययन का शिक्षाशास्त्र
समकालीन समाजस्कूल स्वास्थ्य और शिक्षा
आत्म समझइंटर्नशिप

DELED Kaise Kare ( डीएलएड कैसे करें )

DELED Kaise Kare - डीएलएड कैसे करें
DELED Kaise Kare – डीएलएड कैसे करें

भारत में D.El.Ed कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती है। देश भर के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है।

हालांकि प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश बिना किसी प्रवेश परीक्षा के केवल उम्मीदवार के 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होता है।

असम, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में D.El.Ed प्रवेश के लिए एक अनिवार्य एंट्रेंस एग्जाम है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में D.El.Ed के लिए कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं होता है।

यदि आप डी.एल.एड करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी 12वीं कक्षा पूरी करनी है। हम आपको यही सलाह देंगे कि 12वीं कक्षा में आप अच्छे से अच्छे अंक प्राप्त करें।

इसके बाद आपको इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। यदि आप अच्छे मार्क्स प्राप्त करते हैं तो आप कम फीस वाले सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए योग्य हो सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे जो आपके द्वारा 12वीं कक्षा तक पढ़े गए विषयों पर आधारित होंगे। परीक्षा में तीन भाग होंगे और प्रत्येक भाग के लिए अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में आते हैं उन्हें कॉलेजों में एडमिशन के लिए चुना जाएगा।

Top D.EL.Ed Colleges in India

यदि आपने शिक्षण में करियर बनाने और D.El.Ed कोर्स में दाखिला लेने का निर्णय लिया है तो भारत में आपके लिए कई कॉलेज मौजूद हैं।

आप कई प्रकार के अच्छे निजी और सरकारी कॉलेजों में से चुन सकते हैंजो डी.एल.एड कोर्स करते हैं। नीचे Top D.EL.Ed Colleges in India की लिस्ट दी गई है।

  1. मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय, हैदराबाद
  2. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
  3. डॉ डी वाई पाटिल विद्या प्रतिष्ठान सोसाइटी, पुणे
  4. जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी
  5. मेवाड़ विश्वविद्यालय, चित्तौड़गढ़
  6. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
  7. ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोपाल
  8. एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
  9. दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, आगरा

FAQ of d.el.ed in hindi

DElEd क्या है?

DElEd का मतलब डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसे आप कर सकते हैं।

D.El.Ed. Course की योग्यता क्या है?

D.El.Ed. करने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है।

DElEd करने के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत चाहिए?

D.El.Ed. Course पूरा करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती हैं?

DElEd करने के लिए 12वीं में कितने प्रतिशत चाहिए?

12वीं में आपके कम से कम 50% होने चाहिए।

D.El.Ed. Course पूरा करने के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती हैं?

यह कोर्स पूरा करने के बाद आप प्राइमरी टीचर, ट्यूटर, होम ट्यूटर, करियर काउंसलर या जूनियर टीचर के रूप में काम कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स कितने समय का होता है?

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन कोर्स 2 साल का होता है।

Conclusion

साथियों इस आर्टिकल में हमने DELED Kya Hota Hai और D.EL.Ed Full Form in Hindi के बारे में बताया है। हमें विश्वास है कि यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी इसलिए इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Leave a Comment