देखें - Important विषय सूची
RAM का फुल फॉर्म – What is full form of RAM In Hindi
RAM का फुल फॉर्म Random Access Memory होता है यह एक प्रकार का Computer Memory होता है जिसका इस्तेमाल Temporary Memory Data और Running Programs को Store करने के लिए होता है। RAM का Use, CPU (Central Processing Unit) के साथ होता है, जिससे की Computer में Current Tasks को Quickly Access किया जा सके।
जब आप Computer में कोई भी Program या File Open करते हैं, तो वो Data RAM में Temporarily Store हो जाता है, ताकि CPU उसे Quickly Process कर सके।
जब आप Computer को Restart करते हैं, या Power Off करते हैं तो RAM का सारा Data, Clear हो जाता है, क्यूंकि यह Volatile Memory है।
RAM का Size अक्सर Gigabytes (GB) में Measure किया जाता है, और ज्यादा RAM होने पर आपके Computer के Performance बेहतर होता है।
ख़ास कर आप जब Multitasking कार्य करते हैं तो तब उस दौरान ज्यादा RAM होने से आप एक साथ कई Applications को Smoothly, Run कर सकते हैं, और वो भी बिना किस Performance Slowdown के।
Computer RAM क्या है?
आपको बता दें की RAM कई तरह के Devices में किया जाता है। जिनमे से एक मुख्य Device Computer भी है, जिसमे RAM का इस्तेमाल किया जाता है।
आपको बता दें की Computer में इस्तेमाल किये जाने वाले RAM को ही Computer RAM कहा गया है। यह RAM Computer के Motherboard के अनुसार और उसके Features के आधार पर अलग – अलग Size और अलग – अलग Pin की आती है। आइये हम आपको RAM के कुछ मुख्य प्रकार के बारे में बतलाते हैं।
आज के समय में Computer में RAM को आप बहुत आसानी से पहचान सकते हैं। ऊपर दिए गए Photo में आप आसानी से RAM को देख सकते हैं। आपको बता दें की Computer के अंदर भी RAM को दो भागों में classified किया गया है। पहला है Desktop RAM और दूसरा है Laptop RAM.
हालाँकि दोनों ही Computer है पर RAM का बस Size में थोड़ा अंतर् है, क्यूंकि दोनों ही Computer के Motherboard की बनावट अलग होती है।
RAM के कितने प्रकार के होते हैं?
RAM को Work और Function के आधार पर कई प्रकार में बाटे गए हैं। जैसे की SRAM जिसे Static RAM के नाम से भी जाना जाता है।
उसके बाद अन्य प्रकार – DRAM (Dynamic RAM), DDR SDRAM (Double Data Rate Synchronous DRAM), LPDDR (Low Power DDR), GDDR (Graphics Double Data Rate) इत्यादि में बांटा गया है।
DRAM क्या है?
DRAM (Dynamic Random Access Memory) एक प्रकार के Volatile Computer Memory होता है, जो की Temporary Data Storage के लिए Use होता है।
इसकी खासियत यह होती है की यह Dynamic है, मतलब की इसमें Data को Regular Inervals पर Refresh करना पड़ता है, ताकि Data, Lost ना हो जाये।
इसके Comparison में SRAM (Static Random Access Memory) Static होती है, जिसे Refresh करने की जरुरत नहीं होती है।
DRAM का इस्तेमाल Mostly System Memory (RAM) के रूप में होता है। जब आप कोई Program चलाते हैं, या File Open करते हैं तो वो Data Temporarily DRAM में Store होता है, ताकि CPU उसे जल्दी उसे Access कर सके।
लेकिन जब आप अपने Computer को बंद करते हैं, तो DRAM का सारा Data Delete हो जाता है, क्यों की यह Volatile Memory है।
DRAM की एक प्रमुख Drawback यह है की इसका Data Regular Intervals पर Refresh करना पड़ता है, जिससे इसका Access Time थोड़ा Slow हो जाता है।
लेकिन इसका Advantage यह है की यह Cost – Effective होता है और इसमें ज्यादा Storage Capacity Provide की जा सकती है।
इसलिए आप अक्सर देखते होंगे की Computers में DRAM का इस्तेमाल System Memory के लिए होता है।
Mobile RAM क्या होता है?
Mobile भी दरशल एक Computer है, जिसे छोटे से अकार में बनाया गया है। इसलिए RAM का इस्तेमाल सभी Computers में करने के साथ – साथ Mobile में भी RAM का इस्तेमाल करना अनिवार्य है। अन्यथा इसके बिना कोई भी Mobile Function नहीं करेगा।
ऐसे में Computer के Motherboard में RAM के Sized काफी बड़े – बड़े होते हैं। परन्तु Mobile का PCB बहुत ही छोटा है, लेकिन प्रत्येक Mobile के अंदर भी RAM का इस्तेमाल किया जाता है।
हालाँकि Computer में RAM लम्बे अकार का होता है। वही Mobile के अंदर RAM एक छोटे से Chip की तरह होता है, जिसे एक Mobile Technician अच्छे से इसके Shape, Symbol और Data Value का आधार पर पहचान सकता है।
Mobile में भी RAM के कई प्रकार के Size आते हैं, जिन्हे GIga Byte (GB) के आधार पर बाटा गया है। जैसे की 02 GB RAM, 04 GB RAM, 08 GB RAM, 16 GB RAM इत्यादि।
हालाँकि RAM का Performance इसमें लगे हुए Memory Components और Frequency पर बहुत ज्यादा Depends करती है।
RAM कैसे कार्य करती है?
RAM और CPU के बिच बहुत ही Fast Communication होती है। यानी जब CPU किसी Data या Instruction को चाहिए होता है, तो वो RAM से सीधे Communicate करता है और Required Data को जल्दी से प्राप्त करता है। इस Memory में पहले से कोई Data Wrtie कर के नहीं रखा हुआ होता है।
यह इसलिए बनाया ही गया है जब User कोई भी नया Input दे तो उस समय का सारा Data एक नए Memory में Stored रहे, ताकि User के Input को समझ कर Computer Output दे सके।
इसलिए ऐसे में RAM का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि सारा Temporary Current Data, RAM के अंदर Store हो सके और Computer हमारे Input को समझ कर Perform कर सके, और हमें Output दे सके।
FAQ :
RAM और Storage (Hard Drive/SSD) में क्या अंतर् है?
RAM Temporary Storage का कार्य करती है, वही Hard Drive/SSD Permanent Memory के रूप में कार्य करती है।
Multitasking में RAM का क्या Role है?
Multitasking में ज्यादा RAM होने से आप एक साथ कई Applications को Smoothly Run कर सकते हैं, क्यूंकि उनका Temporary Data, RAM में Store होता है।
DDR RAM क्या है?
Answer – DDR (Double Data Rate) RAM, एक Specific Type का RAM है। जिसमे Data Transfer Rate, Double होती है। DDR RAM के कई Version होते है, जैसे की DDR3, DDR4, जो Improved Performance Provide कर सके।
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …