झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप – Jharkhand pre Matric Scholarship क्या होता है ? कैसे करते हैं

4/5 - (2 votes)

सभी कक्षा 1 से लेकर दसवीं तक के छात्रों को झारखंड राज्य सरकार के द्वारा प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ हुआ है और इसके तहत सभी प्री मैट्रिक विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप यानी छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा और इस खबर को आते ही सभी झारखंड राज्य के प्री मैट्रिक छात्रों में खुशी की लहर आ गई है।

और सभी छात्र इस योजना का भरपूर लाभ लेना चाहते हैं और हम आज आप लोगों को झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी देने वाले हैं तो इसलिए आप लोग इस शानदार पोस्ट को पूरा अंत तक तथा ध्यानपूर्वक पढ़ें ।

और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेने के बाद आप झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के आवेदन करने से लेकर आपके बैंक तक पैसे आने के बारे में हम पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए अब इस योजना के बारे में जानना शुरू करते हैं।

jharkhand pre matric scholarship kya hota hai kaise kare
jharkhand pre matric scholarship kya hota hai kaise kare

Jharkhand pre Matric Scholarship क्या है

झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का शुभारंभ हुआ है इस विशेष योजना का लाभ कक्षा 1 से लेकर कक्षा दसवीं तक के सभी विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप यानी की छात्रवृत्ति दिया जाएगा

इसके लिए झारखंड राज्य के (OBC,ST, SC,) अनुसूचित जनजाति पिछड़े वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे जो सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उनको इस योजना का लाभ मिलेगा और इस योजना का नोटिफिकेशन जारी हो गया है

जिससे सभी बच्चे बहुत खुश हैं जो झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना की अंतर्गत लाभ लेने वाले हैं और इस योजना का लाभ कैसे लेना है इसके बारे में भी आप लोग जानने वाले हैं तो आप लोग हमारे साथ पूरा अंत तक बन रहे और इस योजना के बारे में जाने

jharkhand pre Matric Scholarship योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

jharkhand pre matric scholarship ke liye document
jharkhand pre matric scholarship ke liye document

इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा कुछ जरूरी दस्तावेज के लिए दिशा निर्देश दिया गया है जिसके तहत ही सभी कक्षा 1 से लेकर दसवीं तक के सभी विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले पाएंगे जरूरी दस्तावेज इस प्रकार से हैं

1. आधार कार्ड

2. आय प्रमाण पत्र

3. जाति प्रमाण पत्र

4. निवास प्रमाण पत्र

5. मार्कशीट की छाया प्रति (फोटोकॉपी)

6. मोबाइल नंबर

7. बैंक पासबुक

8. ईमेल आईडी

उपरोक्त दिए गए सभी जरूरी दस्तावेज छात्रों के पास होने अनिवार्य हैं अगर यह दस्तावेज आपके पास नहीं है तो सबसे पहले आप लोग इन दस्तावेजों को बनवा लें क्योंकि झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए आप लोगों के पास यह सारे दस्तावेज उपस्थित होने चाहिए

Jharkhand pre Matric Scholarship योजना का महत्वपूर्ण (dates) तिथियां

अब आप सभी लोग झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के महत्वपूर्ण तिथियां के बारे में भी जान ले और इसका लाभ लेने के लिए जल्द से जल्द आवेदन भी पूरा कर ले

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि (Date)20 July 2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि (Date)20 October 2023
स्कॉलरशिप भुगतान की तिथि (Date)20 August 2023 से लेकर 20 November 23 तक
  • 20/7/2023आवेदन करने की प्रारंभिक date.
  • 20/10/2023 आवेदन करने की अंतिम date.
  • 20/8/2023 से लेकर 20/11/23 तक स्कॉलरशिप भुगतान की date.

तो इस महत्वपूर्ण तिथि के बारे में आप लोगों ने जाना तो इस योजना का लाभ लेने के लिए आप लोग जल्द से जल्द आवेदन पूरा कर ले

Jharkhand pre Matric Scholarship योजना में आवेदन कैसे करें

jharkhand pre matric scholarship me aavedan kaise kare
jharkhand pre matric scholarship me aavedan kaise kare

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन e-kalyan ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा और वहां से छात्रवृत्ति लेने के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा इसके लिए छात्र अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर अपना आवेदन करवा सकते हैं

लेकिन इसके लिए हमने ऊपर में जो जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया है उसको भी अपने साथ लेकर ही जाए क्योंकि इसका जरूरत फॉर्म भरने के समय लगेगा

और अगर आप लोग खुद से झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें

1. e-kalyan ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं

2. ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आप वहां साइन अप कर ले

3. साइन प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद झारखंड pre स्कॉलरशिप योजना का फॉर्म आप लोग के सामने ओपन हो जाएगा आप अच्छी तरह से मांगी गई जानकारी को भर दें और ध्यान दें की कुछ गलत ना हो फॉर्म भरते समय

4. अब आप लोगों के सामने व्यक्तिगत विवरण भरने का ऑप्शन आएगा और आप उसमें अपने व्यक्तिगत विवरण को भर दें 

5. फिर से आपको अपने स्कूल का विवरण भरना होगा जहां पर आप पढ़ाई करते हैं

6. अब आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरने का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आप अपने बैंक के डिटेल्स को भर दें 

7. अब आपके सामने जरूरी दस्तावेज भरने का ऑप्शन दिख जाएगा उसमें आप लोग ऊपर बताया के सभी जरूर दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दें

8. अब आपको सबमिट का ऑप्शन शो हो रहा होगा उस पर आप लोग क्लिक कर दें और अपने आवेदन को E-कल्याण ऑफिशल वेबसाइट पर सबमिट कर दें

9. अब आप अपने पास आवेदन का प्रिंट आउट निकाल के रख ले

10. अब आप आवेदन का प्रिंट आउट को अपने कॉलेज में जमा कर दें

ekalyan scholarship – Jharkhand Pre Matric Scholarship

Student RegistrationClick here
Forgot PasswordClick here
Notificationclick to view
Registration ProcessClick here to view
Official WebsiteClick here

FAQ of jharkhand pre matric scholarship

Jharkhand pre Matric Scholarship योजना क्या है ?

झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना कक्षा 1 से लेकर दसवीं तक के (OBC, ST, SC,) विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के लिए बनाया गया है

Jharkhand Pre MATRIC Scholarship योजना के आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि क्या है ?

इस योजना में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 20/7/2023 है

Jharkhand Pre Matric Scholarship योजना के आवेदन की अंतिम तिथि क्या है

झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना की अंतिम तिथि 20/10/2023 है

झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना का लाभ कब मिलेगा ?

झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत सभी छात्रों के बैंक अकाउंट में पैसे आने की डेट 20/8/2023 से लेकर 20/11/23 तक की है

Jharkhand Pre Matric Scholarship योजना के जरूरी दस्तावेज क्या है ?

झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार से –
1. आधार कार्ड
2. आयप्रमाणपत्र
3. जातिप्रमाणपत्र
4. निवासप्रमाणपत्र
5. मार्कशीटकीछायाप्रति (फोटोकॉपी)
6. मोबाइलनंबर
7. बैंकपासबुक
8. ईमेल आईडी

Conclusion

आप लोगों ने इस शानदार आर्टिकल में Jharkhand pre Matric Scholarship योजना क्या है, इसके साथ-साथ इसमें लगने वाले जरूरी दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में और भी बहुत सारी जानकारियां आप लोगों ने जाना हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी

आप लोग इस आर्टिकल को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं और हमने अपनी वेबसाइट में और भी बेहतरीन लेख लिखे हुए हैं आप लोग उन आर्टिलों को भी पढ़ ले और अगर आप लोगों के मन में झारखंड प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के बारे में कोई सवाल अधूरे रह गए हो

तो आप कमेंट करके पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे और इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद

बिहार करियर पोर्टल लोगिन कैसे करे?

Leave a Comment