मेमोरी क्या है ? – Memory ke Prakar | उपयोग

4.5/5 - (2 votes)

मेमोरी जिसको लोग याददाश्त भी कहते हैं और इसकी जरूरत सबको है आज से कुछ साल पहले जब मोबाइल में स्टोरेज क्षमता नहीं होती थी ।

तब मोबाइल में स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए मेमोरी का प्रयोग होता है शायद आप लोगों में से बहुत से लोग इसका इस्तेमाल भी किए होंगे।

लेकिन मेमोरी का उपयोग बहुत ही ज्यादा है और मेमोरी की कई प्रकार भी होते हैं जिसके बारे मे आप इस पोस्ट मे जानेंगे और हम आप लोगो इस पोस्ट मे यही जानेंगे कि मेमोरी क्या है, मेमोरी कितने प्रकार की होती है (What is Computer Memory in Hindi & Types)

कंप्यूटर मेमोरी इन हिंदी, और इसके साथ-साथ और भी मेमोरी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप लोग इस पोस्ट में पूरा अंत तक बन रहे और इस जानकारी का लाभ उठाए।

Memory kya hai in hindi
Memory kya hai in hindi

मेमोरी क्या है ? Memory kya hai

मेमोरी एक ऐसा डिवाइस होता है जिससे मेमोरी में डाटा और प्रोग्राम को स्टोर (संग्रहित) किया जाता है इसमें सभी डाटा को सुरक्षित रहते है

इसका मेन उपयोग सूचना को स्टोर करने के लिए किया जाता है, अब चाहे वो एक मोबाइल मेमोरी या कंप्यूटर मेमोरी ।

मेमोरी कोई भी डिवाइस का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है यह मेमोरी दो तरह की होती है एक प्राइमरी मेमोरी दूसरा सेकेंडरी मेमोरी हालांकि आप आगे इसके बारे में भी जानेंगे।

Computer memory in hindi – कंप्यूटर मेमोरी क्या है

कंप्यूटर मेमोरि डिवाइस की तरह काम करती है इसमें डाटा और सूचना को स्टोर किया जाता है और बिना मेमोरी के कंप्यूटर वर्क भी नहीं कर सकता क्योंकि पहले डेटा मेमोरी में ही स्टोर होते हैं।

जिस तरह से हम लोग किसी जानकारी या किसी काम को अपने दिमाग में बिठाते है उस तरह से कंप्यूटर भी इनफॉरमेशन को मेमोरी कंप्यूटर मेमोरी इनपुट और आउटपुट दोनों प्रकार के डाटा को सेव करता है । कंप्यूटर मेमोरी मुख्यतः 3 प्रकार की होती है ।

computer memory kya hai - कंप्यूटर मेमोरी
computer memory kya hai in hindi

कंप्यूटर के मुख्य मेमोरी

1. प्राइमरी मेमोरी

2. Secondary memory

3. कैश मेमोरी (Cache memory)

Types of Memory in hindi – प्राइमरी मेमोरी के प्रकार

कंप्यूटर में मेमोरी तीन प्रकार की होती है और इन सभी का कार्य भी अलग-अलग होता है जो इस प्रकार से है।

1. Primary Memory

2. Secondary Memory

  • Magnetic Disc
  • Magnetic Tape
  • Optical Disc
  • Usb Pan Drive

3. Cache Memory

1. Primary Memory – प्राइमरी मेमोरी

प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी होती है इस सीपीयू के द्वारा एक्सेस किया जाता है इसमें सूचना अस्थाई रूप से save होती है कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी सेकेंडरी मेमोरी से महंगी होती है

और इसके कार्य करने की गति भी तेज होती है प्राइमरी मेमोरी कंप्यूटर में स्थाई रूप से लगी होती है और प्राइमरी मेमोरी भी दो तरह की होती है ।

प्राइमरी मेमोरी क्या होता है – Primary Memory Kya hai

प्राइमरी मेमोरी ही कंप्यूटर के मुख्य मेमोरी होता और इसी अस्थाई मेमोरी भी कहा जाता है जब कंप्यूटर में इनपुट डिवाइस के द्वारा कोई आदेश मिलता है तो वह सबसे पहले प्राइमरी मेमोरी में ही आता हैं।

 कंप्यूटर के द्वारा दिए गए सभी आदेश प्रोसेसिंग से पहले प्राइमरी मेमोरी नहीं रहता है इसमें बस एक ही कमी है कि जब तक कंप्यूटर में बिजली रहती है तब तक प्राइमरी मेमोरी में डाटा सेव रहता हैं।

और जब बिजली कट जाती है तब प्राइमरी मेमोरी से सभी डाटा डिलीट हो जाता है इसीलिए कंप्यूटर में सेकेंडरी मेमोरी का इस्तेमाल होता है कि जब अचानक बिजली कट भी हो जाए तब भी सेकेंडरी मेमोरी में डाटा इकट्ठा जमा रहता है ।

और प्राइमरी मेमोरी प्रोसेसर को जिस भी डाटा की जरूरत होती है उसे बहुत जल्द प्रोसेशर तक पहुचा देता है और कम्प्यूटर को चालू करने मे भी प्राइमरी मेमोरी की आवश्यकता होती है इसी लिए इसे प्राइमरी मेमोरी यानी मुख्य मेमोरी कहते है ।

2. Secondary Memoryसेकेंडरी मेमोरी

सेकेंडरी मेमोरी में डाटा और सूचना को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है secondary memory की हार्ड डिस्क में स्टोर करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है हार्ड डिस्क कंप्यूटर के अंदर लगा होता है और यह प्राइमरी मेमोरी के मुकाबले बहुत सस्ती होती है ।

कंप्यूटर में सेकेंडरी मेमोरी हार्ड डिस्क फ्लॉपी डिस्क पेन ड्राइव सीडी डीवीडी मेमोरी कार्ड ऑप्टिकल डिस्क जैसे अलग-अलग प्रकार से इस्तेमाल में लाया जाता है इसे सेकेंडरी मेमोरी कह सकते है।

3. कैश मेमोरी क्या है – Cache memory kya hai

कैश मेमोरी साइज में बहुत ही छोटी पर कंप्यूटर के प्राइमरी मेमोरी से बहुत ही तेज होती है और इसे सीपीयू की भी मेमोरी कहा जाता है

यह एक चिप की तरह से होता है जो कंप्यूटर के मुख्य मेमोरी से डाटा तेजी से निकलने में सक्षम होता है और जिस सीपीयू में जितने ज्यादा कैश मेमोरी का आकार होगा वह उतनी ही तेजी से चलेगा

जब प्रोसेसर कोई डाटा को process करने से पहले कैश मेमोरी को चेक करता है अगर गैस मेमोरी में वो डाटा नहीं मिलता है तब प्रोसेसर प्राइमरी मेमोरी को चेक करता है और वहां से डाटा उपलब्ध कराता है ।

कैश मेमोरी एक रैम की तुलना में 100 गुना तेज गति से काम करता है सीपीयू का जवाब देने में कैश मेमोरी को बस कुछ नैनो सेकंड लगते हैं ।

Computer मे Memory कौन-कौन सी होती हैं

कंप्यूटर में मेमोरी मुख्ता तीन प्रकार की होती है और हमने ऊपर में इन सभी के बारे में बिल्कुल ही आसान भाषा में समझाया है ।

1. प्राइमरी मेमोरी

2. Secondary Memory

3. Cache

यह तीनों कंप्यूटर के मेमोरी हैं लेकिन इन का इस्तेमाल अलग अलग कार्यो के लिए कम्प्यूटर करता है आप लोगो ने इसे अब अच्छे से समझ हि गये होंगे ।

प्राइमरी मेमोरी किसे कहते हैं

प्राइमरी मेमोरी का दूसरा नाम मेंन मेमोरी भी होता है यह कंप्यूटर के मदरबोर्ड सीपीयू में लगी होती है कंप्यूटर में प्राइमरी मेमोरी का साइज 4 जीबी का होता है और कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम प्राइमरी मेमोरी मे ही प्रोग्राम को लोड करता है और फिर इसे CPU के द्वारा इसे एकसेस किया जाता है । 

प्राइमरी मेमोरी CPU का एक मुख्या हिस्सा होता है और इसे Semicundactor पदार्थ से बनाया जाता है और यह कम्प्यूटर का मुख्य मेमोरी मेमोरी भी होता है कम्प्यूटर को चलू करने मे भी प्राइमरी मेमोरी का जरूरत होता है ।

अगर आप जानना चाहते है हैं कि कंप्यूटर क्या होता है, कंप्यूटर का फुल फॉर्म , कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी एड्रेस क्या है, कंप्यूटर में ब्लूटूथ क्या होता है, कंप्यूटर मेमोरी क्या है को डिटेल में जानना चाहते है तो आप जाकर पढ़ सकते है।

Memory के प्रकार

मेमोरी मुख्ता दो प्रकार की होती है हमने आपके ऊपर में ही बताया है एक होता है प्राइमरी मेमोरी दूसरा होता है सेकेंडरी मेमोरी ।

Canclusion

आप लोगों ने पोस्ट में Memory kya hai के बारे में पूरी जानकारी जाना है हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी और यह अच्छे से समझ भी आ गया होगा और यह शानदार पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट में बताइएगा जरूर ।

आप लोग इस शानदार पोस्ट को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं अगर आप के मन मे मेमोरी क्या है से सम्बन्धित कोई सवाल हो तो कमेंट मे जरूर पूछे हम उसका जवाब आप को जरूर देंगे हमने इस वेबसाइट मे आप के लिए और भी बेहतरीन जानकारी भरे पोस्ट लिखे हुए है आप उन पोस्टो को भी जरूर पढ़े और इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ।

Leave a Comment