हैप्पी बर्थडे डियर का मतलब – Happy Birthday Dear Meaning in hindi

5/5 - (2 votes)

आज ऐसे लोगों को इस शानदार आर्टिकल में Happy Birthday Dear Meaning in hindi के साथ-साथ और भी हैप्पी बर्थडे सेलिब्रेशन मैं बोल गए स्लोगन के बारे में आप लोगों को बताएंगे।

इसलिए आप लोग इस शानदार आर्टिकल में पूरा अंत तक बन रहे और इस Happy Birthday की जानकारी को आप लोग पूरे विस्तार से जानेंगे तो चलिए अब शुरू करते हैं।

सभी लोगों को खुद का या परिवार सहित दोस्तों के जन्मदिन का इंतजार बेसब्री से रहता है क्योंकि यही वह दिन होता है जिस दिन इंसान दुनिया से पहली बार रूबरू होता है।

तो इस दिन जश्न मानना तो लाजमी होता ही है और खास तौर पर बच्चे हो या बड़े सबको गिफ्ट मिलने का इंतजार भी होता है और लोग केक काटकर अपनी जन्मदिन का सेलिब्रेशन भी करते हैं।

और एक साथ में दोस्त और परिवार के सभी लोग हैप्पी बर्थडे डियर बोलना नहीं भूलते लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जिन लोगों को हैप्पी बर्थडे डियर मीनिंग इन हिंदी के बारे में नहीं पता है।

हैप्पी बर्थडे डियर का हिंदी में मीनिंग- Happy Birthday Dear Meaning in hindi

happy birthday dear meaning in hindi
happy birthday dear meaning in hindi

हैप्पी birthday dear meaning in Hindi का मतलब यह होता है कि जन्मदिन मुबारक हो प्रिय और इसे केक काटने के बाद बोला जाता है और इसकी सबसे खास बातें होती है कि बर्थडे पार्टी में जितने लोग शामिल रहते हैं

वह सभी लोग एक ही साथ इसको बोलते हैं और अपने प्रिय जनों को उनके जन्मदिन की अनेकों शुभकामनाएं देते हैं।

हैप्पी बर्थडे डियर अंग्रेजी का वाक्य है और इसे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से बोला जाता है और जश्न मनाया जाता है आप सभी लोगों ने इसे कभी ना कभी जरूर बोला होगा

और आपके भी जन्मदिन पर दूसरे लोगों ने भी आपको आपके जन्मदिन की शुभकामना भी जरूरी होगी।

आप लोग इस आर्टिकल में पूरा अंत तक बन रहे हैं और भी बहुत कुछ हैप्पी बर्थडे के बारे में जाने

Happy Birthday Dear Brother – जन्मदिन बर्थडे भाई मतलब ?

हैप्पी बर्थडे डियर ब्रदर का हिंदी में मतलब जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्रिय भाई होता है इस वाक्य को जन्मदिन पार्टी के मौके पर भाई बहन और दोस्तों के द्वारा बोला जाता है जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से और जन्मदिन पार्टी के मौके पर सबसे ज्यादा खुशी और जश्न भाई-बहन और दोस्त ही सेलिब्रेट करते हैं ।

और यह लोग पूरा दिन इस जन्मदिन की शुभकामना भरे संदेश को सोशल मीडिया से लेकर जन्मदिन पार्टी तक बोलते ही रहते हैं तो हमें उम्मीद है कि आप लोग हैप्पी बर्थडे डियर ब्रदर का मतलब हिंदी में क्या होता है यह समझ गया होंगे।

हैप्पी बर्थडे माय डियर का मतलब क्या होता है हिंदी में – Happy Birthday My Dear Ka matlab kya hota hai

अब चलिए इसे भी समझ लेते हैं हैप्पी बर्थडे माय डियर का मतलब हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे प्रिय होता है और इसे बर्थडे पार्टी में आए हुए सभी लोगों के द्वारा बहुत बार बोला जाता है केक काटने से पहले और केक काटने के बाद तक हैप्पी बर्थडे माय डियर की आवाज जन्मदिन पार्टी की स्थल को चार चांद लगाती है और इसे भी आप लोगों ने जरूर सुना होगा।

अंग्रेजी में बर्थडे की बधाई कैसे देते हैं – english me Happy Birthday ki Badhai kaise dete hain

वैसे तू बर्थडे की बधाई देने के लिए अंग्रेजी में बहुत सारे वाक्य मौजूद है जिसमें से केक काटने के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाला अंग्रेजी का वाक्य हैप्पी बर्थडे टू यू है इसे पूरी दुनिया में बोला जाता है

चाहे वहां के लोग अंग्रेजी जानते हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता और हमने आपको ऊपर में जितने भी बर्थडे के बधाई के वाक्य के बारे में बताया है।

आप उसे भी बोल सकते हैं लेकिन फिर भी हम आपको कुछ अंग्रेजी में जन्मदिन की बधाई कैसे देते हैं इसके बारे में भी बताएंगे जो इस प्रकार से हैं।

  1. I Wish You Wonderful Day 
    आपका यह दिन शुभ हो
  2. Happy level Up Day
    तुम्हें हर दिन कामयाबी की तरफ ले जाए 
  3. I hope You have a Fantastic year to come 
    हम उम्मीद है कि आपका आने वाला साल शानदार रहेगा
  4. I wish you a Wonderful Birthday
    मैं आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं
  5. Wishing you a day that is as special as you are
    आपका जन्मदिन उतना ही शानदार हो जितने कि आप

आप ऊपर में बताए गए इन सभी अंग्रेजी के वाक्य को बोलकर अपने प्रिय जनों के जन्मदिन की हार्दिक बधाई देकर उन्हें और भी खुश कर सकते हैं तो जन्मदिन की मौके पर इसे जरूर कहें

जन्मदिन की बधाई देने के लिए क्या लिखें ?

इसे सभी लोग अपने प्रिय जनों के जन्मदिन के मौके पर सोचते रहते हैं कि अपने खास लोगों को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए क्या लिखें और मन में काफी उथल-पुथल भी चलती रहती है और बधाई लिखने में कुछ लोगों का घंटे तक का समय लग जाता है लेकिन फिर भी उन्हें संतुष्टि नहीं मिल पाती।

लेकिन हम आपको कुछ ऐसे जन्मदिन की बधाई देने के संदेश के बारे में बताएंगे कि जिसे आप लिखकर अपने खास लोगों के दिल में बस जाएंगे

  1. हंसते रहो आप करोड़ों के बीच, खिलते रहो आप लाखों के बीच, रोशन रहो आप हजारों के बीच, जैसे रहता है आसमान सूरज के बीच
  2. मैं लिख दूं तुम्हारी उम्र चांद सितारों से, मैं मनाऊं जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से, ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊं मैं, की सारी महफिल सज जाए हसी नजारों से,
  3. खुशी से बीते हर दिन, हर खूबसूरत रात हो,
  4. जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहां खुशियों के बरसात हो
  5. ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से, आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिलो जान से 

आप अगर इस तरह से अपने खास लोगों को अगर जन्मदिन की बधाई दे दें कि तो यकीन मानिए आप उनके दिलों में हमेशा हमेशा के लिए बस जाएंगे

Birthday पर क्या बोलते हैं

वैसे तो बर्थडे पर शुभकामनाएं देने की उद्देश्य थे आप बहुत कुछ अच्छी और सकारात्मक चीज बोल सकते हैं लेकिन जन्मदिन की मौके पर सबसे ज्यादा बोले जाने वाला अंग्रेजी का वाक्य

Wish you a Very Very Happy birthday – आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं या जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई !

सबसे ज्यादा प्रचलित है आप इसे अंग्रेजी में या हिंदी में दोनों में बोल सकते हैं और अपने लोगों को जन्मदिन के मौके पर इसे बोलकर जन्मदिन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं

FAQ

Wish you a very very happy birthday in hindi meaning ?

हिंदी में इसका मतलब आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं और जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

I Wish You Wonderful Birthday Day in hindi meaning ?

इसका हिंदी में मतलब मैं आपके जन्मदिन की हार्दिक बधाई देता हूं

Wishing you a day that is as special as you are in hindi meaning ?

इसका हिंदी में होता है आपका जन्मदिन उतना ही शानदार हो कि जितने आप

जन्मदिन की  बधाई देने के लिए सबसे अच्छी शायरी ?

ना मैसेज से ना जुबान से, ना गिफ्ट से ना पैगाम से, आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिलो जान से 

Happy Birthday My Dear Ka matlab kya hota hai ?

हैप्पी बर्थडे माय डियर का हिंदी में मतलब होता है जन्मदिन की बधाई, इस वाक्या का यूज़ किसी को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाये देने के लिए किया जाता है। इसके जरिए लोग अपने प्रियजनों जैसे दोस्त, परिवार के सदस्य, या किसी अन्य प्रियजन को उन्हें शुभकामनाएं देते हैं

Conclusion

आप लोगों ने इस आर्टिकल में Happy Birthday Dear Meaning in hindi के साथ-साथ जन्मदिन की बधाई देने की बहुत सारे तरीकों के बारे में जाना और हमने आपको कुछ शायराना अंदाज में भी जन्मदिन की बधाई के बारे में बताया है हमें उम्मीद है कि इस विशेष जन्मदिन की बधाई देने वाले आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा

और आप लोग इस पोस्ट को हिंदी ई-गाइड (Hindi eGuide.com) पर पढ़ रहे हैं और हमने अपनी वेबसाइट में आप लोगों के लिए इसी तरह की जानकारी भरी पोस्ट और भी लिखे हुए हैं आप उन पोस्टों को भी जरूर पढ़ें।

अगर आप लोगों के मन में हैप्पी बर्थडे के बारे में और कुछ सवाल अधूरे रह गए हो तो आप लोग कमेंट करके पूछे

Leave a Comment