बहुत से लोग अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद BA Graduation की डिग्री हासिल करना चाहते हैं खासकर यदि वे Arts क्षेत्र में रुचि रखते हैं। यह डिग्री आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस आर्टिकल में हम BA Ke Baad Kya Kare, BA Ke Baad Government Job और BA Ke Baad Diploma Courses के बारे में बताने वाले हैं।
देखें - Important विषय सूची
BA Ke Baad Kya Kare – बीए के बाद क्या करें?
बीए एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री है जिसे पूरा करने में 3 साल लगते हैं। बीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है, जिसे हिंदी में कला स्नातक भी कहते हैं। यह एक बहुत लोकप्रिय और पुराना कोर्स है जिसमें इतिहास, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान आदि विषयों को शामिल किया जाता है।
बीए का कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी के कई अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। छात्र इसके बाद एमए, एलएलबी, एमसीए, बीएड, एमएड आदि जैसे अन्य कोर्स भी कर सकते हैं।
BA कर चुके छात्रों को यूपीएससी, बीपीएससी आदि परीक्षाएं पास करने के बाद सरकारी नौकरी मिल सकती है। प्राइवेट क्षेत्र में भी कई ऑप्शन मौजूद हैं।
इसके अलावा कई डिप्लोमा कोर्स हैं जिन्हें ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। आइए जानें कि BA Ke Baad Konsa Course Kare और उनके क्या फायदे हैं।
B.A. के बाद कौन सा कोर्स करें?
B.A. के बाद आप इन कोर्स को कर सकते हैं
- MA ( एम.ए )
- MBA ( एम.बी.ए )
- B.Ed ( बी.एड )
- M.Ed ( एम.एड )
- L.L.B ( एल.एल.बी. )
- M.Sc ( एम.एस.सी. )
- Diploma ( डिप्लोमा )
- होटल मैनेजमेंट कोर्स
B.A. ke baad course details in hindi
बीए की डिग्री पूरी करने के बाद आप मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते हैं जिससे बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं। कोई अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकता है। बीए की डिग्री पूरी करने के बाद कई लोकप्रिय कोर्स उपलब्ध हैं।
# 1. MA (एमए)
एमए का मतलब मास्टर ऑफ आर्ट्स है, जो पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। इस कोर्स की अवधि 2 साल है और ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कोई भी इसे कर सकता है।
भारत भर के कॉलेजों में एमए कोर्स का विकल्प मिलता है और एडमिशन आमतौर पर कई कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है जबकि कुछ डायरेक्ट एडमिशन प्रदान करते हैं।
एमए की डिग्री पूरी करने के बाद आप बैंकिंग, चिकित्सा, मीडिया, सार्वजनिक क्षेत्र, शिक्षण आदि जैसे कई क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं। आप मनोविज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल जैसे विषयों में MA Degree हासिल कर सकते हैं।
# 2. MCA (एमसीए)
एमसीए एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है जिसे ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने के बाद किया जा सकता है। यह 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। MCA का मतलब मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है।
एमसीए पूरा करने के बाद कंप्यूटर के प्रत्येक भाग और उसके कार्यों के ज्ञान के साथ आप एक कंप्यूटर विशेषज्ञ बन जाते हैं। यह ज्ञान सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में नौकरी पाने मदद कर सकता है। अब आपको पता चल गया होगा कि आप चाहें तो BA Ke Baad MCa Kar Sakte Hai और Computer के क्षेत्र में अपना भविष्य संवार सकते हैं।
# 3. LLB ( बीए के बाद एलएलबी कोर्स )
बहुत से लोग वकील बनने की ख्वाहिश रखते हैं और उनके लिए LLB बेहतरीन कोर्स है। एलएलबी का मतलब बैचलर ऑफ लेजिसलेटिव लॉ है और यह एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है जिसे बीए की डिग्री पूरी करने के बाद किया जा सकता है।
यह कोर्स कानून से संबंधित ज्ञान प्रदान करता है जिसमें यह भी पढ़ाया जाता है कि कौन सा कानून किस अपराध पर लागू होता है और इसके लिए किसे सजा दी जा सकती है।
LLB Course की अवधि 3 साल है और इसे पूरा करने के बाद आप लेक्चरर या कानूनी सलाहकार जैसे क्षेत्रों में रोजगार पा सकते हैं। इसके बाद पीएचडी जैसे अन्य कोर्स भी कर सकते हैं।
अब जान चुके होंगे कि BA Ke Baad LLB Kaise Kare और BA Ke Baad LLB Kitne Saal Ki Hai तो चलिए अगले कोर्स की तरफ बढ़ते हैं।
# 4. B.ED
बीएड दो साल का कोर्स है जिसे बीए की डिग्री पूरी करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स ज्यादातर टीचिंग लाइन में करियर बनाने में मदद कर सकता है। B.Ed का मतलब बैचलर ऑफ एजुकेशन है।
वर्तमान में कई टीचर भर्तियां उपलब्ध हैं जिनके जरिए आप प्राथमिक, मीडियम या हाई विद्यालयों में शिक्षक बन सकता है। अगर किसी के पास बीएड की डिग्री है तो शिक्षक बनना आसान हो जाता है।
# 5. M.ED (एम.ईडी)
एमएड मास्टर ऑफ एजुकेशन का शॉर्ट रूप है। पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स पूरा करने के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। इस डिग्री को हासिल करने के बाद आप रोजगार के कई अवसर तलाश सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष है।
# 6. MBA (एमबीए)
एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जिसे बीए पूरा करने के बाद किया जा सकता है। एमबीए का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है। MBA की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप या तो अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं या किसी मल्टी नेशनल कंपनी या सरकारी क्षेत्र में अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
एमबीए कोर्स की अवधि 2 साल है। कोर्स के दौरान छात्र सीखते हैं कि बिजनेस का मेनेजमेंट कैसे किया जाता है, विज्ञापन, सेल्स कर्मचारियों और बिजनेस के मेनेजमेंट के अन्य पहलुओं को कैसे संभालना है।
# 7. BPED
BPED आमतौर पर शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है जो 3-4 वर्षों में पूरा होता है। यह 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है लेकिन ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद कोई भी फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स कोच, फिटनेस ट्रेनर या जिम इंस्ट्रक्टर के रूप में काम कर सकता है। इसके बाद भी आप MPED जैसे हाई स्टडी कर सकते हैं।
# 8. MSC
एमएससी एक हाई लेवल का कोर्स है जिसे आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। यह मास्टर ऑफ साइंस का शॉर्ट फॉर्म है और इसे पूरा करने में 2 साल लगते हैं। यह विज्ञान से संबंधित कोर्स है। एमएससी करने के बाद आप प्राइवेट या सरकारी क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
# 9. फैशन डिजाइनर कोर्स
यदि आप ग्रेजुएशन के बाद फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे कई कोर्स उपलब्ध हैं जो आपको एक सफल फैशन डिजाइनर बनने में मदद कर सकते हैं। फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि आमतौर पर 3 साल होती है। एडमिशन पाने के लिए आपको Entrance Test को पास करने की आवश्यकता हो सकती है।
अगर आप फैशन डिजाइनिंग में मास्टर कोर्स करना चाहते हैं तो मास्टर ऑफ फैशन ब्रांड मैनेजमेंट, मास्टर इन फैशन डिजाइन, मास्टर एंड फैशन कलेक्शन मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट, मास्टर इन स्टाइलिश इमेज एंड फैशन कम्युनिकेशन जैसे कई ऑप्शन हैं। ये कोर्स आपको फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्रों में एक्सपर्ट बनाने में मदद कर सकते हैं।
10. जर्नलिज्म
अगर आप बीए की डिग्री पूरी करने के बाद पत्रकार बनना चाहते हैं या मीडिया क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आप पत्रकारिता का कोर्स कर सकते हैं। इससे आपको टीवी समाचार चैनलों या प्रिंट मीडिया के लिए एक अच्छा समाचार रिपोर्टर बनने में मदद मिलेगी। पत्रकारिता में कई मास्टर डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं जैसे मास्टर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म, मास्टर इन कम्युनिकेशन, मास्टर ऑफ आर्ट्स इन मास कम्युनिकेशन आदि।
11. एक्टिंग कोर्स
अगर आप ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद एक्टिंग में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं तो एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं। आप डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी कर सकते हैं जो 2 से 3 साल तक का हो सकता है। ग्रेजुएशन के बाद ऐक्टर बनने के लिए आप एक्टिंग कोर्स में MA करने का भी सोच सकते हैं।
12. म्यूजिक कोर्स
कई लोगों को सिंगिंग और संगीत का शौक होता है और वे म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं। ग्रेजुएट लेवल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कोई भी संगीत में अपने टैलेंट और नॉलेज को बढ़ाने के लिए M.Phil Music जैसे म्यूजिक कोर्स में दाखिला ले सकता है।
13. पेंटिंग और ड्राइंग
अगर किसी की ड्राइंग या पेंटिंग में इंटरेस्ट है तो वे बीए की डिग्री पूरी करने के बाद इसे करियर के रूप में अपना सकते हैं। ड्राइंग और पेंटिंग के लिए कई कोर्स है जो उन्हें अपने स्किल में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। इस कला में महारत हासिल कर वे तरह-तरह की पेंटिंग बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
14. होटल मैनेजमेंट कोर्स
आजकल बहुत से लोग खाने के लिए बाहर जाना और होटलों में रहना पसंद करते हैं। नतीजतन कई नए होटल खुल रहे हैं और विभिन्न पदों पर नौकरी दे रहे हैं। होटल में अच्छी नौकरी पाने के लिए लोग BA करने के बाद होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स बहुत लोकप्रिय है क्योंकि यह लोगों को होटल इंडस्ट्री में काम करने के लिए तैयार करता है और उन्हें अपना होटल खोलने और अच्छी कमाई करने के लिए नॉलेज और स्किल भी प्रदान करता है।
बीए के बाद कौन सा कंप्यूटर कोर्स करें
- Digital marketing कोर्स (डिजिटल मार्केटिंग कोर्स)
- Web development कोर्स (वेब डेवेलपमेंट का कोर्स )
- Animation and VFX कोर्स (एनिमेशन और वीएफएक्स का कोर्स)
- DHN ( diploma in hardware and networking ) (हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा)
- DDTP ( Diploma in Desktop Publishing -डेस्कटॉप पब्लिशिंग में डिप्लोमा )
- BCC ( Basic computer course – बेसिक कंप्यूटर कोर्स)
- Advance Excel MIS Training कोर्स (एडवांस एक्सेल एमआईएस ट्रेनिंग कोर्स)
- DCA ( Diploma in Computer Application – कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा )
- ADCA ( Advance Diploma in Computer Application )
- DOA ( Diploma in office Automation – ऑफिस ऑटोमेशन में डिप्लोमा)
बीए के बाद क्या करना चाहिए या किया जा सकता है – BA Ke Baad Kya Karna Chahiye
कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास करियर के कई रास्ते खुल जाते हैं। आप बीए की डिग्री के बाद कई क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं जैसे –
- एलआईसी एजेंट : आप एलआईसी एजेंट बन सकते हैं और जीवन बीमा, वाहन बीमा, गृह बीमा, दुकान बीमा आदि बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।
- ब्यूटी पार्लर : अगर आप महिला हैं तो आप ब्यूटी का कोर्स पूरा करने के बाद अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं। आप मेंहदी, आइब्रो, फेशियल और ब्लीचिंग जैसी सेवाएं देकर पैसा कमा सकते हैं। कई महिलाएं त्योहारों के दौरान ऐसी सेवाओं के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पसंद करती हैं।
- करियर काउंसलर : ग्रेजुएशन के बाद आप करियर काउंसलर के रूप में काम कर सकते हैं और लोगों को अपना करियर चुनने में हेल्प कर सकते हैं। यह एक बड़ी ज़िम्मेदारी है लेकिन आप इसके जरिए अच्छी इनकम कमा सकते हैं।
- डिजिटल मार्केटिंग : आप घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग का काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना जरूरी है।
BA Ke Baad Government Job ( बीए के बाद सरकारी नौकरी )
बीए की डिग्री पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी के कई ऑप्शन हैं। इन नौकरियों के लिए परीक्षा पास करके आप सरकारी फील्ड में काम कर सकते हैं।
- यूपीएससी (UPSC) : जो लोग ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन है। आप इस परीक्षा को पास करने के बाद आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, भारतीय राजस्व सेवा, ग्रुप ए, ग्रुप बी आदि जैसी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
- बीपीएससी (BPSC) : यह बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप खंड विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक, अतिरिक्त जिला परिवहन अधिकारी, जेल अधीक्षक, सहायक पुलिस अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर आदि सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- एसएससी (SSC) : कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना 1975 में भारत सरकार द्वारा की गई थी। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप सीजीएल, केंद्रीय पुलिस संगठन और एसएससी वैज्ञानिक सहायक, एसएससी जीडी कांस्टेबल, सीएचएसएल आदि कई पद प्राप्त कर सकते हैं।
- बैंक : ग्रेजुएशन के बाद आप PS परीक्षा पास करके बैंक पीओ और ऑफिसर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आप पीओ की नौकरी पा सकते हैं और क्रेडिट मैनेजर, मैनेजर आदि बनने के लिए प्रमोशन पा सकते हैं।
- टीचिंग लाइन : बीए के बाद बीएड कोर्स करके आप टीचिंग लाइन में अपना करियर बना सकते हैं। टीईटी, एसटी शिकायत आदि परीक्षाएं पास करके आप किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक बन सकते हैं।
- रेलवे : हर साल सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा पास करके आप ग्रेजुएशन के बाद रेलवे की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- फोर्स : बीए के बाद आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, इंडियन एयरफोर्स आदि में शामिल हो सकते हैं अगर आप फोर्स में अपने देश की सेवा करना चाहते हैं।
BA Ke Baad Private Job
अपना बीए कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं। आजकल, कंपनियां ग्रेजुएट्स को काम पर रखना पसंद करती हैं क्योंकि वे कई कामों को स्मार्ट तरीके से संभालने में सक्षम होते हैं। आप किसी प्राइवेट कोचिंग सेंटर या प्राइवेट स्कूल में काम करके भी टीचर बन सकते हैं।
बीए (बैचलर ऑफ़ आर्ट्स) के बाद, आप प्राइवेट नौकरी के लिए नीचे दिएगए क्षेत्रों में नौकरी तलाश कर सकते हैं यदि आप इक्षुक है तो :
- शिक्षा क्षेत्र (शिक्षक, विद्यालय कार्यकारी, परीक्षा कार्यकारी)
- मीडिया और मनोरंजन (पत्रकार, संपादक, रिपोर्टर, कला संगठनों)
- नृत्य और संगीत (नृत्य ग्रुप, संगीत संगठन, टेलीविजन सीरियल)
- हॉटल और पर्यटन (होटल उद्योग, पर्यटन संगठन, यात्रा एजेंसी)
- डिजिटल मार्केटिंग और संचार (डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रबंधक, वेब डेवलपर )
यहां दिए गए क्षेत्रों के अलावा आप और अन्य क्षेत्रों में भी नौकरी ढूंढ सकते हैं, जैसे कि बैंकिंग, अनुवाद, लेखन, ग्राफिक डिजाइन, आदि। अपनी रुचियों, योग्यता के अनुसार और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर नौकरी को चुनना चाहिये ।
BA Ke Baad Diploma Courses
अगर आप आपने बीए की डिग्री पूरी करने के बाद आप एक अच्छी कंपनी में अच्छी नौकरी पाने के लिए डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स आपको किसी विशेष क्षेत्र में टैलेंट सिखाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
आप फैशन डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, बिजनेस मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग जैसे कई क्षेत्रों में से चुन सकते हैं। आज के टाइम में ऐसे कई डिप्लोमा कोर्स हैं जैसे पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशंस, गाइडेंस एंड काउंसलिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, इवेंट मैनेजमेंट, सोशल वर्क, इंटीरियर डिजाइनिंग और फैशन डिजाइनिंग।
BA Karne Ke Fayde
बीए कोर्स आपके करियर के लिए एक बढ़िया रास्ता है। BA Karne Ke Fayde नीचे बताये गये हैं।
- इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप मास्टर डिग्री के साथ अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।
- ग्रेजुएशन पूरा करने वाले लोगों का सम्मान किया जाता है और उन्हें समझदार माना जाता है।
- आपको सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
- ग्रेजुएशन के बाद कई ऑप्शन होते हैं जैसे टीचिंग, पुलिसिंग, बैंकिंग, सिविल सर्विसेज और यहां तक कि राजनीति भी।
- आप कोचिंग सेंटरों या स्कूलों में काम कर सकते हैं और ऑनलाइन पढ़ाकर पैसा भी कमा सकते हैं।
- डिप्लोमा कोर्स करने से भी आपको किसी कंपनी में अच्छी नौकरी मिल सकती है।
- इस कोर्स का एक सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सस्ता है और इसे कहीं से भी किया जा सकता है चाहे वह गांव हो या शहर।
FAQ – ba ke baad kya kare
BA करने के बाद किस तरह की नौकरी मिल सकती है?
बीए पूरा करने के बाद आप कई प्रकार की सरकारी और प्राइवेट नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं।
बीए में कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना अच्छा होता है?
अगर आप बीए में कोई अच्छा विषय पढ़ना चाहते हैं तो राजनीति विज्ञान एक बेहतरीन ऑप्शन है।
BA करने के बाद बैंक में नौकरी के लिए क्या करना चाहिए?
अगर आप बीए करने के बाद बैंक की नौकरी की तैयारी करना चाहते हैं तो आपको बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से जुड़ना चाहिए।
शिक्षक बनने के लिए बीए में कौन से विषय लेने चाहिए?
टीचर बनने के लिए आपको अपनी बीए की डिग्री में इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थशास्त्र जैसे विषयों को चुनना चाहिए।
Conclusion
बीए पूरा करने के बाद लोग आगे का रास्ता तय करने में कठिनाई का सामना करते हैं। आप वह ऑप्शन चुन सकते हैं जो आपको सूट करे और अपना करियर बना सके।
इस आर्टिकल में हमने BA Ke Baad Kya Kare, BA Ke Baad Konsa Course Kare, BA Ke Baad Government Job, BA Karne Ke Fayde और BA Ke Baad Diploma Courses के बारे में बताया है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो कृपया इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।
- BSC Ka Full Form ? जानिए bsc kya hai
- Education Kya hai – शिक्षा का मतलब अर्थ जानिये
- 12th ke baad computer course in hindi बारहवीं के बाद कंप्यूटर कोर्स ये बेस्ट कोर्स हो सकता है
- B.Com ke Baad Kya kare | बीकॉम करने के फायदे ( बीकॉम के बाद क्या )
- Polytechnic kya hai पॉलिटेक्निक कोर्स, फीस details
- Engineer kaise Bane | इंजीनियर कैसे बने
- ITI Kya hai, ITI Ka Full Form in hindi
- Psychology kya Hai – साइकोलॉजी क्या होता है
- Artificial Intelligence (AI) kya hai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, भविष्य
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …