Artificial Intelligence (AI) kya hai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, भविष्य

4.5/5 - (2 votes)

Artificial Intelligence kya hai – टेक्नोलॉजी में होने वाले बदलाव के कारण मानव जीवन में भी काफी सारे बदलाव हुए है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence (AI) यह एक टेक्नोलॉजी में होने वाला सबसे बड़ा बदलाव है। जिससे इंसान का जीवन और भी आसान और सरल हो जाएगा।

तो आज हम यही समझेंगे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्या है (Artificial Intelligence kya hai), कैसे काम करता है इसके उपयोग , फायदे नुकसान, भविष्य, करियर और  भी बहुत कुछ डिटेल में समज़ते है।

Artificial Intelligence (AI) kya hai

देखें - Important विषय सूची

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है – Artificial Intelligence kya hai (ai kya hai)

Artificial Intelligence को शार्ट में (AI) और हिंदी में कृत्रिम बुद्धि कहते है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह एक इंसान के बुद्धि की तरह काम करने वाली टेक्नोलॉजी है, जिसे विशिष्ट  कंप्यूटर या मशीन के अंदर फिक्स करके उस मशीन को इंसान की तरह सोचने, काम करने, फैसला लेने के लिए विकसित किया जाता है।

AI के इतिहास के बारे में बात करे तो, दुनिया में सबसे पहले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी की खोज अमेरिकन  कंप्यूटर साइंटिस्ट जॉन मैकार्थी ने की थी, इसलिए उन्हें AI के जनक, artificial intelligence ke jana (Father Of AI) भी कहा जाता है।

Ai kya hota hai

इंसान के काम आसान करना, शारीरिक और मानसिक रूप से जो काम इंसान करते है वही काम एक मशीन करे यही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का लक्ष है। हमने बहुत सारे मशीन ऐसी देखी है या यूज़ की है जो 3 – 4 इंसानो का काम करती है, लेकिन उसे ऑपरेट करने के लिए एक व्यक्ति की जरूरत होती है।

लेकिन ऐसी मशीन जिसमें AI टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, उसे किसी भी व्यक्ति को ऑपरेट करने की जरूरत नहीं होती है वो पूर्ण रूप से स्वयं चलित होती है। क्योंकि यह AI टेक्नोलॉजी वाली  मशीन सोचने में,  परिस्थिति के अनुसार फैसला लेने में और खुद काम करने में परिपूर्ण होती है।

आपने इंडियन एक्टर रजनीकांत की रोबोट या रोबोट 2.0 फिल्म तो देखी होगी उसमे AI टेक्नोलॉजी से बने रोबोट का उदाहरण आप ले सकते है, जिससे आप AI को आसानी से समझ सकते है।  

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार कौन से है |

artificial intelligence (AI) के बहुत सारे  प्रकार है, लेकिन AI के कुछ मुख्य प्रकार हम आज जानेंगे। यह जो AI टेक्नोलॉजी के प्रकार है इनका नामकरण उसके काम के अनुसार किया गया है।

  • पूर्णतः प्रतिक्रियात्मक (Purely Reactive) :  इस AI के प्रकार में मशीन सिर्फ वर्तमान क्रिया पर प्रतिक्रिया देती है इसमें कोई भी मेमोरी का यूज़ नहीं किया जाता । उदाहरण – जैसे आप कंप्यूटर के साथ लूडो , चेस, कैरम  या कोई भी गेम खेलते है।
  • सीमित स्मृति (Limited Memory):  सीमित स्मृति इस AI के प्रकार में मशीन कुछ समय के लिए  ही डाटा सेव करती है और बाद मे उसे डिलीट कर देती है। उदाहरण – टाइप किया हुआ पासवर्ड, वॉइस रिकग्निशन, ऑटो ड्राइविंग में लास्ट टाइम जो रास्ता अपनाया था उसी रास्ते से वापस जाने के लिए इस AI का उपयोग होता है। 
  • मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory): मस्तिष्क सिद्धांत यह एक इंसानी दिमाग की तरह काम करने वाली AI टेक्नोलॉजी है, जिसका रोबोटिक्स में उपयोग किया जाता है। उदाहरण – इस टेक्नोलॉजी में अभी इतनी ज्यादा सुधारना नहीं हुई है इसलिए, आप  यहां पर रजनीकांत के रोबोट मूवी के रोबोट का उदाहरण से समझ  सकते है।   
  • आत्म-चेतना (Self Conscious): आत्म-चेतना  यह भविष्य में आने वाली AI टेक्नोलॉजी इस तरह के मशीन में सोचने और काम करने के साथ साथ  चेतना, भावना, जिम्मेदारी यह सब चीजें होगी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे काम करता है |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी से बनी मशीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एकत्रीकरण होती है, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और चिप्स को कनेक्ट किया जाता है जिसमें सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होता है। हार्डवेयर की मदद से AI मशीन को उसके काम के हिसाब से डिज़ाइन करके बनाया जाता है।

AI मशीन में जो सॉफ्टवेयर होते है उनका काम होता है, मशीन के हर एक पार्ट को निर्देश के अनुसार काम देना, नियम और वक्त के अनुसार मशीन के  पार्ट को मैनेज करना। यह सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की मदद से बनाए जाते है और मशीन में इंस्टॉल किए जाते है।

जब भी हम किसी AI मशीन को निर्देश देते है, तो वो मशीन निर्देश को समझ के अपनी क्षमता के अनुसार दिए गए निर्देश का पालन करती है।  कुछ बड़े होटल में रोबोट वेटर की तरह काम करते है, इनका काम होता है कस्टमर से आर्डर लेना और उन्हें सेवा प्रदान करना।

कुछ मशीन ऐसी होती है जिसका स्विच चालू करने के बाद वो उसका निश्चित काम करती रहती है उसे बार बार निर्देश देने की जरूरत नहीं होती। जैसे की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में उपयोग किए जाने वाले रोबोट जो की विशिष्ट समय पर ऑटोमेटिक पैकिंग, लेबलिंग का काम बिना गलती के करते रहते है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कहा और कैसे होता है |

  • मेडिकल : मरीजों के लिए नए दवाइयों की कम से कम समय खोज करने करने के लिए , मरीज की चेकअप के अनुसार कम  समय में  रिपोर्ट बनाने के लिए, इमरजेंसी में तेज गति से दवा बनाने के लिए और टाइम पर मरीज तक पहुंचने के लिए AI उपयोग होता है।
  • उद्योग : वस्तु  निर्माण के कार्य में गति और शुद्धता लाने के लिए उद्योग क्षेत्र में AI का उपयोग किया जाता है।
  • शिक्षा : ई- लर्निंग, ऑनलाइन कोर्स, AI असाइनमेंट, इस प्रकार के कार्य प्रणाली की वजह से स्टूडेंट ऑनलाइन कहीं से भी शिक्षा ले सकते है जिससे शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
  • ऑटोमोबाइल : ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में बात करें आज के समय में ऑटो ड्राइविंग कार और इसका सबसे अच्छा उदाहरण है टेस्ला कंपनी के ऑटोमेटिक कार जो बिना किसी ड्राइवर के 100% गारंटी और सुरक्षा के साथ आपको आपके मंजिल तक पहुंचा सकती है।
  • बैंकिंग : ऑनलाइन बैंकिंग के कार्य में सुरक्षितता और शुद्धता आने के लिए AI का उपयोग किया जाता है, ATM मशीन इसका बहुत ही अच्छा उदाहरण है।

AI सामान्य जीवन में उपयोग :

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का सामान्य जीवन में भी बहुत सारा उपयोग किया जाता है, लेकिन हर किसी को पता नहीं होता की यह AI टेक्नोलॉजी है जैसे कि गूगल असिस्टेंट, फेस लॉक, ATM मशीन ,एलेक्सा। 

इसके अलावा कुछ AI वेबसाइट और AI सॉफ्टवेयर भी होते है, जिसका जरूरत की हिसाब से लोग उपयोग करते है।  फोटो/ वीडियो  एडिटिंग के लिए  AI,  लोगो या ग्राफ़िक डिजाइनिंग, टेक्स्ट को स्पीच में , आवाज को टेक्स्ट में बदलने केलिए, AI की मदद से यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए और राइटिंग से सबंधित जैसे कंटेंट राइटिंग, ईमेल राइटिंग काम करने के लिए भी Artificial Intiligence का उपयोग किया जाता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फायदे और नुकसान |

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के फायदे :

  • समय की बचत हो रही है और काम में शुद्धता आ गई है।
  • ज्यादा लोगों का काम एक रोबोट बिना किसी गलती किये कर सकता है।
  • कंपनी में अर्टिफिकल इंटेलिजेंस (AI) मशीन होने के कारण कर्मचारियों को वेतन देने की जरूरत नहीं।
  • हर रोज और 24 घंटे use कर सकते है। बनाने के अनुसार।
  • तुरंत निर्णय लेने के क्षमता।

AI के नुकसान :

  • AI मशीन ज्यादा महंगी होती है।
  • रोजगार के क्षेत्र बदल सकती है जो काम के लोग कर रहे हो वो अब AI फ़ास्ट करेगा।
  • एक इंसान इस AI के आदि बन सकते हैं
  • इंसान की कार्य करने की और सोचने की क्षमता कम हो सकता है।
  • भविष्य में ऐसी AI मशीन बनती है जो इंसानो की तरह सोच सके, सही और  गलत, भावना समझ सके, प्रॉब्लम का हल ढूंढ के निर्णय ले सके।  तो मानवी जीवन के लिए यह मशीन बहुत बड़ा खतरा भी बन सकती है। क्योकि यह मशीन इंसानो की आर्डर छोड़ के खुद का निर्णय ले सकती है। इसलिए बहुत बार ऐसा सवाल आता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वरदान है या ? है। 
Artificial Intelligence (AI) kya hai

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भविष्य में होने वाले बदलाव  |

आने वाले समय अरिफिशल इंटेलिजेंस (AI) से भविष्य में  बहुत सारे काम मशीन की वजह से कर सकते है, जिससे यह टेक्नोलॉजी लोगों की नौकरियां बदलाव आ जाएगी। यह टेक्नोलॉजी कुछ इंसानो का समय और पैसे तो बचाएगी लेकिन कई सारे शिक्षित लोगों को बेरोजगार के साथ-साथ अलग-अलग अवसर भी दे सकती है।

आत्म-चेतना प्रकार के AI रोबोट अगर भविष्य में बन जाएंगे, तो यह रोबोट मानवी जीवन को संकट में ला सकते है, क्योंकि इस प्रकार के रोबोट पूरी तरह से सोचने, समज़ने, काम करने, भावना व्यक्त करने में सक्षम होते है। ऐसे रोबोट की वजह से मानव आलसी भी हो सकते है।

भारत में भी AI टेक्नोलॉजी की वजह से बड़े बदलाव नजर आएँगे, इस का उपयोग राष्ट्र सुरक्षा, शिक्षा जैसे क्षेत्र में बढ़ने की संभावना है, सामान्य लोग भी अपने जीवन को आसान बनाने  के लिए  इस टेक्नोलॉजी का उपयोग ज्यादा करेंगे।

भविष्य में AI टेक्नोलॉजी की वजह से टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल जैसे बाकी  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, भविष्य  मानव के सारे काम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  से जुड़े होंगे। इसलिए आज के समय में इस टेक्नोलॉजी को सीखना और इसमें करियर बनाना आपके भविष्य के  लिए  बहुत फायदेमंद हो सकता है।

अगर भविष्य में AI करियर स्कोप के बारे में बात करे, तो रिसर्च के हिसाब से वैश्विक स्तर पर 2021 में  ( artificial intelligence ) AI इंडस्ट्री 87 बिलियन अमेरिकी डॉलर की थी और अगले 10 सालो में यह इंडस्ट्री की कीमत वैश्विक स्तर पर 1500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो जाएगी। 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सीखे और करियर बनाये |

आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस यह एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन है, इसलिए आप इस टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखते है तो इसमें करियर बना सकते है। AI में करियर बनाने के लिए आपको प्रोग्रामिंग में इंटरेस्ट होना और उसकी नॉलेज होना भी जरूरी है, बिना प्रोग्रामिंग के AI सीखना असंभव है।

इसके लिए आप 12वी के बाद कंप्यूटर साइंस में एडमिशन ले सकते है, आपको 4 साल ग्रेजुएशन करने  को लगते है, जिसमे आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और डाटा साइंस, मशीन लर्निंग, जैसे विषय बेसिक से सिखने को मिलेगी।

इसके अलावा कई सारे यूनिवर्सिटी  और ऑनलाइन कोर्स होते है जहा पर AI से संबंधित कोर्स होते है , जहां पर आप एडमिशन ले कर AI टेक्नोलॉजी सिख सकते है।

University या कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले आप AI टेक्नोलॉजी को पढ़े , यूट्यूब से फ्री में AI से संबंधित कोर्स करे बेसिक नॉलेज लेने के बाद एडमिशन ले सकते है जिससे आपको पहले ही इस टेक्नोलॉजी के  थोड़ा ज्ञान आएगा। AI टेक्नोलॉजी के बारे में UPSC इंटरव्यू  और परीक्षा में बहुत बार सवाल पूछे जाते है जिसे आपके लिए आसान होगा कि AI Artificial Intelligence kya hai.

FAQ

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आप क्या समझते हैं?

AI एक टेक्नोलॉजी में होने वाला सबसे बड़ा बदलाव है। जिससे इंसान का लाइफ और भी सरल हो वाला है क्योकि ये लोगो के तरह काम करने वाली टेक्नोलॉजी है| AI का फूल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है|

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितने प्रकार के होते हैं?

artificial intelligence (AI) के कुछ मुख्य प्रकार जो AI टेक्नोलॉजी नामकरण उसके काम के अनुसार किया गया है।
पूर्णतः प्रतिक्रियात्मक (Purely Reactive), सीमित स्मृति (Limited Memory), मस्तिष्क सिद्धांत (Brain Theory): आत्म-चेतना (Self Conscious)

AI क्या है उदाहरण सहित समझाइए

AI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence है आने वाले समय में AI टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर, मोबाइल, टीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बदलाव दिखेंगे|

अंतिम शब्द (Final Word) Artificial intelligence का

आज हमने artificial intelligence टेक्नोलॉजी के बारे में आपको आसान भाषा में जानकारी देने की कोशिश की है जैसे की AI क्या है (artificial intelligence kya hai), कैसे काम करता है, इसके प्रकार, फायदे और नुकसान, भविष्य और करियर कैसे बनाए, उम्मीद है आपको जानकारी समझ आएगी। और AI के सम्बंधित कुछ डाउट है तो आप कमेंट में पूछ सकते है।

अवश्य देखें और जाने :-

Leave a Comment