12th ke baad computer course in hindi बारहवीं के बाद कंप्‍यूटर कोर्स बेस्ट कोर्स हो सकता है

4.5/5 - (4 votes)

12th ke baad computer course – कंप्यूटर के इस युग में, आज बिना कंप्यूटर की जानकारी का नौकरी मिलना थोड़ा मुश्किल सा लगता है और ये बाते 12वीं के बाद अधिक आती है, क्योकि आपने जो 12th तक पढ़ाई की है उसमे जॉब के लिए कोई प्रोफेसनल कोर्स नहीं किया होगा |

अब ये सवाल आपके पास आता है की बारहवीं के बाद क्या करे, यहां पर ये सामान्य सा उत्तर मिलता है कंप्यूटर कोर्स करने के लिए पर, कौन सा कोर्स करे, यदि आप लोगो से सलाह भी लेते हैं तो वो भी यही सुझाव ज्यादातर आपको लोगो से पूछे जाने से मिलगे के कंप्यूटर कोर्स लो या एक अच्छा और समानीय होगा |

आपने ये सोच लिया की कंप्यूटर कोर्स करना है लेकिन कंप्यूटर में सबसे अच्छा कोर्स कोर्स कौन सा है जो आपको आगे कंप्यूटर कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी, बैंक या प्राइवेट में जॉब पाने में मदद दे |

12th ke baad computer course

देखें - Important विषय सूची

12वीं के बाद कंप्‍यूटर कोर्स के लिए अच्छे संस्थान / इंस्टिट्यूट

किसी भी कोर्स को करने एक अच्छे संस्थान का चुनाव करें, क्योंकि अगर आप एक अच्छा इंस्टिट्यूट में उत्तम ट्रेनिंग जाकर  लेते है तो ट्रेनिंग के साथ ही आपको जॉब के लिए प्लेसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध कराते है या वहाँ से डायरेक्ट पसमेंट का भी option बन जाता है क्यकि बड़े-बड़े कंपनिया इन संस्थान में आते है जिससे एक good career लिए आसान हो जाता है।

अब आपको यह जरूर जानना चाहिए कि वो कौन-कौन सा अच्छा कोर्स है जो बारहवीं के बाद किए जाने वाले कंप्‍यूटर कोर्स में आते है | तो अगर आपने अभी फिलहाल ही में कक्षा 12वीं पास की है लेकिन आपको पता नहीं है कि 12वीं के बाद क्या कोर्स करें ?

तो मैं इसमें आपको बताने वाला हूं कि 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें जिसके साथ salary High हो और आपको कुछ नया सीखने को भी मिले।

12th ke baad computer course – 12वीं के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

तो मैंने बहुत Research किया और उसके बाद ढूंढा है कि 12वीं के बाद आपको computer course करना चाहिए जिसको करने से आप को सैलरी भी हाई मिलेगी और आपको हर रोज नया को सीखने को मिलेगा और इस article को पढ़ने के बाद आपको कभी भी ये नहीं पूछना पड़ेगा कि कंप्यूटर में सबसे अच्छा कोर्स 12वीं के बाद कौन सा कोर्स करें

12वीं के बाद सबसे बेस्ट कंप्यूटर कोर्स सूची (12थ के बाद क्या करे)

  • साइबर सुरक्षा कोर्स   Cybersecurity Courses –
  • डेटा विज्ञान – Data Science
  • सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग कोर्स – Software and Programming Language Courses
  • हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स – Hardware and Networking courses
  • कंप्यूटर हार्डवेयर रखरखाव – Computer Hardware Maintenance
  • आईटी में डिप्लोमा – Diploma in IT
  • कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा – Diploma in Computer Science
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर – Data entry Operator
  • ऐप डेवलपमेंट कोर्स – App Development Course
  • वेब डिजाइनिंग/ डेवलपमेंट कोर्स – Web Designing /Web Development
  • वीएफएक्स और एनिमेशन – VFX and Animation
  • डिजिटल मार्केटिंग कोर्स – Digital Marketing
  • अवांस डिप्लोमा इन वित्तीय लेखा – Advanced Diploma in Financial Accounting
  • टैली कोर्स – Tally

साइबर सुरक्षा कोर्स – Cybersecurity Courses

आपको इस कोर्स में साइबर सुरक्षा के बारे में सिखाया जाता है जिससे आप एक अच्छे साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट बन पाए 12th ke baad computer course करके। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट वो होते है जो Internet पर हो रहे क्राइम से बचते है

अब वो Online Shopping, Social Networking, data हो या कोई और ऑनलाइन एक्टिविटीज, इन सब के बहुमूल्य जानकारियों को हैक होने से बचाने के लिए कंपनी या  संगठन अपना एक साइबर सुरक्षा पेशेवरों को रखते हैं साइबर सुरक्षा कोर्स में इसकी की जानकारी देते है। एक साइबर सुरक्षा पेशेवर एक आईटी पेशेवर से दोगुना पैसा कमा सकते हैं।

अब इंटरनेट पर बहुत सारी सुविधा है आपको मिलती है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जी अपने साथ बहुत बड़ा बड़ा नुकसान लाई है. अपना डाटा चोरी या लीक होने से बचाने के लिए आपको साइबर सिक्योरिटी कोर्स करना चाहिए. इस कोर्स को करने के लिए आपको जेईई का मेन एग्जाम पास करना होगा.

डेटा विज्ञान कोर्स – Data Science

डेटा साइंस में कैरियर बनाने के लिए आपको 10+2 (12th) में Science विषयों के साथ पढा होना चाहिए | इस में आपको डाटा का विश्लेषण कर उसकी जानकारी निकाल ने के बारे में जानकारिया दी जाती है | इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए आपको Data Science में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना होता है |

सॉफ्टवेयर और प्रोग्रामिंग कोर्स – Software and Programming Language Courses

12th ke baad computer course करके आप कंप्यूटर के फील्ड में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर के लिए आपको प्रोग्रामिंग कई भाषा आदि सिखायी जाती है अगर आपको एक अच्छी सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर बनने में, सबसे अच्छा संस्थान या एनआईआईटी जैसे संस्थान में नामांकन कराते हैं तो काफी मददगार के साथ-साथ आसान हो जाता है आप पैसा कमाने में एक लंबा रास्ता तय करे पायेगे और  बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी इन्हे अच्छा पैसा देकर नौकरी देते है | सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर की  कंपनियों में भारी मांग है।

हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स – Hardware and Networking courses 

इस हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स  को कर लेने के बाद आप एक अच्छा कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्क इंजीनियर बन जाते है |

हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग इस क्षेत्र आने वाले कुछ सालों में और भी ज्यादा बढ़ेंगे क्योंकि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे इंटरनेट और कंप्यूटर में भी वृद्धि हो रहा है तो और हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग कोर्स करने वाले लोगो के लिए जॉब का विकल्प भी बढ़ रहा है तो हार्डवेयर और नेटवर्किंग कोर्स  एक अच्छा option हो सकता है 12वीं के बाद छात्र के लिए |

हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग के क्षेत्र में सर्टिफिकेट डिप्लोमा CCNA, MCSA और RedHat कर सकते है|

कंप्यूटर में सबसे अच्छा कोर्स -12th ke baad computer course में Best computer courses list

ADCA

अगर आपको एक बेसिक  करना है तो जिए कोर्स आपके लिए अच्छा रहेगा. इसके 2 सेमेस्टर होते हैं, छे महीने का समेस्टर होता है. आपको जीत और 1 साल में पूरा करना होगा, ADCA की फुल फॉर्म है (Advance diploma in coputer application). इस कोर्स की फीस 5000 से 20000 तक होती है अब आप कहेंगे इसकी फीस तो बता दी लेकिन इस कोर्स को करने के बाद सैलरी भी बताओ तो इसको करने के बाद आपकी सैलरी 10000 से 30,000 प्रति महीना होगी.

GRAPHIC DESIGENING – ग्राफिक डिजाइन

अगर आपने 12वीं आर्ट्स से पास करी है तो आपको यह कोर्स करना चाहिए इसके लिए आप जितना करो ठीक होंगे आप इतना ही अच्छा खराब पिक डिजाइनिंग कर पाएंगे. इसमें आप बाहर नहीं कक्षा के बाद डिप्लोमा कर सकते हैं आगरा की डिजाइनिंग में प्रमुख डिग्री नीचे बताए अनुसार है:-

  • बीए ग्राफिक डिजाइन
  • B.a. ग्राफिक डिजाइन एंड विजुअल कम्युनिकेशन
  • बीएससी इन ग्राफिक
  • बैचलर आफ डिजाइन

DIGITAL MARKETING – डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग का तरीका नया

आप कहेंगे आपको मार्केटिंग करनी तो आती है लेकिन डिजिटल मार्केटिंग करने का तरीका नया है तो इसे सीख लीजिए पहले तो मार्केटर अपना प्रोडक्ट न्यूजपेपर,मैगजीन,टेंप्लेट आदि के जरिए उसका प्रचार करते थे. लेकिन अब वो प्रोडक्ट जहां सर्विस का प्रचार ऑनलाइन करते हैं. तू अगर आपको यह कोर्स करना है तो बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी हो और बहुत सारी कंपनियां यह कोर्स कराती है. आप जी कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आप यह कोर्ट मुफ्त में करें तो आप गूगल डिजिटल गैरेज से यह कोर्स कर सकते हैं.

WEB DEVELOPMENT COURSE – वेब डेवलपर कोर्स

अगर आपने वेब डेवलपमेंट कोर्स किया है तो आपके लिए यह बहुत ही अच्छा क्योंकि आजकल ये ट्रेंडिंग में चल रहा है और इससे आप को सैलरी भी बहुत ज्यादा हाई मिलती है. और आपको इसके लिए बहुत सारी कंप्यूटर लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी. आप अगर यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह कोर्स ऑनलाइन भी मिल जाएगा. आप इस कोर्स को यूनिवर्सिटी में ऑफलाइन भी कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद जो आप कर सकते है वह नीचे वह नीचे बताई है:-

  • फुल स्टैक वेब डेवलपर
  • फ्रंट एंड वेब डेवलपर
  • सीनियर वेब डेवलपर
  • वेब यूआई डेवलपर
  • जूनियर वेब डेवलपर
  • वेब एप्लीकेशन डेवलपर

VFX & ANIMATION COURSE – बीएफ एक्स एंड एनीमेशन

अगर आप कोई कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं या किसी को गेम बनाकर देना चाहते हैं तो आपको बीएफ की जरूरत पड़ेगी, बारहवीं कक्षा के बाद जो जो vfx एनिमेशन कोर्स होते हैं और उनकी अवधि, नीचे लिखे अनुसार है :-

CourseDuration
बीए इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया3 साल
बीएससी इन एनीमेशन एंड वीएफएक्स3 साल
बैचलर ऑफ डिजाइन इन एनीमेशन3 साल
बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स3 साल
बैचलर आफ फाइन आर्ट्स इन एनीमेशन,ग्राफिक्स और वैब डिजाइन3 साल
डिप्लोमा इन बीएफ एक्स एंड एनिमेशन2 साल
सर्टिफिकेट इन बीएफ एक्स एंड एनीमेशन2 महीने

APP DEVELOPMENT COURSE

आजकल सब के पास फोन है और उस फोन में बहुत सारे ऐप्स है और इन एप्स को एप डेवलपर बनाते हैं और आजकल इनकी मांग भी बहुत है. क्योंकि अगर कोई कंपनी वेबसाइट बनाती है तो वह चाहती है कि वह वेबसाइट उनकी एक ऐप बन जाए आइए देखते हैं कक्षा 12वीं के बाद कौन कौन से एप डेवलपमेंट कोर्स होते हैं:-

  • बीटेक-कंप्यूटर साइंस एड इंजीनियरिंग विद स्पाइनी जेशन इन मोबाइल एप्लीकेशन 
  • बीसीए-मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन मोबाइल एप डेवलपमेंट
  • बीएससी इन गेमिंग एंड मोबाइल एप डेवलपमेंट
  • वेकेशन इन मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट

BCA

यह 3 साल का ग्रेजुएशन है जो 12th ke baad computer course में लोग कोडिंग और सॉफ्टवेयर कैसे डिजाइन करते हैं, सीखना चाहते हैं यह करना चाहिए उनके लिए यह बहुत जरूरी है इसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन है कुछ कॉलेज में 12वीं साइंस से पास हुए विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं लेकिन कुछ कॉलेज यूनिवर्सिटी में सभी 12वीं पास विद्यार्थी कर सकते हैं.

ETHICAL HACK COURSE

आपको यह तो पता ही होगा कि हैक कर दो तरीके के होते हैं मतलब दो तरह के होते हैं एक ब्लैक हट हैकर और एक वाइट हैट हैकर. ब्लैक हट हैकर वह होते हैं जो कुछ भी गैरकानूनी काम करते हैं और वाइट हैकर होते हैं जो किसी भी एप्लीकेशन में हुई कोई गड़बड़ी को सही करते हैं. व्हाइट हट हैकर को ही एथिकल हैकर कहा जाता है. यह कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं.

TALLY COURSE

आजकल फाइनेंस किसी भी कंपनी के लिए बहुत जरूरी है. और इसके लिए आपको अकाउंटेंट की जरूरत पड़ती है. अब आप कहेंगे कि यह सब को शाम पेपर पर भी कर सकते हैं लेकिन पेपर पर अकाउंटिंग करना बहुत मुश्किल होता है तो बहुत सारे लोग रिकॉर्ड रखने के लिए टैली सॉफ्टवेयर का प्रयोग करते हैं. इसलिए अगर आपने 12वीं कक्षा कमरस पास की है तो आपके लिए यह कोर्स करना बहुत ही अच्छा रहेगा.

DATA ENTRY COURSE

इसको तो यह लोग करते हैं उनका यह काम होता है कि कंप्यूटर में डाटा डालना और जो पहले से डरता है उस डांटा को नए डाटा के साथ बदलना. इसके जो कोर्स होते हैं वह निम्नलिखित हैं.

  • सर्टिफिकेट इन डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • डिप्लोमा इन ऑफिस मैनेजमेंट एंड सिक्योरिटी कल प्रैक्टिस.
  • सर्टिफिकेट इन ऑफिस मैनेजमेंट

Search engine optimized course :-

सबसे पहले तो यह देख लीजिए कि इस कोर्स को करने के बाद जो जो भी आपको जवाब मिलेगी वह कौन-कौन सी है:-

JOBSSALARY
एसीईओ मैनेजर46000*
डिजिटल मार्केटर20000*
 एसीईओ एक्सक्यूटिव12000*
एसीईओ ट्रेनर14000*
एसीईओ एनालिस्ट15000*
कंटेंट मार्केटर17000*
डिजिटल मार्केटिंग एक्सक्यूटिव18000*
एसीएम स्पेशलिस्ट19000*

अब आपको यह जानना जरूरी है कि यह कोर्स ऑनलाइन ही होगी.

JAVA :

जावा कोर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से होगा और इसमें कौन-कौन से कोर्स आते हैं वह देख लीजिए:-

COURSEFEES
प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन इंट्रोडक्शन एंड जावा30000*
डिप्लोमा इन जावा40000*
बीएससी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी50000*
बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग120000*
बीएससी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग100000*

यह कंप्यूटर लैंग्वेज है इसका इस्तेमाल एप डेवलपमेंट क्लाउड एप्लीकेशन आदि में होता है.

DMLT :

इसे कहते हैं एक पैरामेडिकल और अगर आप आगे मेडिकल जान मेडिकल में जॉब पाना चाहते हैं तो आपको जरूर जरूर करना चाहिए यह कच्छा कंप्यूटर कोर्स है. लेकिन इसको तो करने के लिए आपको 12वीं में साइंस में 50 पर्सेंट अंक लाने चाहिए. लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट दसवीं पास विद्यार्थियों को भी यह कोर्स करने के लिए दे देते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं और इस पोस्ट को करने के लिए कौन कौन सी यूनिवर्सिटी है कॉलेज है और वह कहां कहां पर है वह सब की सूची नीचे बताई गई है.

COLLEGE / UNIVERSITYPLACE
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसमुंबई
आईटीएम इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसमुंबई
राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूटदिल्ली
जाकिर हुसैन इंस्टीट्यूटदिल्ली
पीडीएम यूनिवर्सिटीहरियाणा
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेजमहाराष्ट्र
बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूटबैंगलोर

DPT :

इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होती है जो लोग फोटोशॉप कैसे जा फिर कोई भी कागज डिजाइन करना सीखना चाहते हैं उनके लिए जी बॉस बहुत जरूरी है. और इस कोर्स में जो भी सिलेबस आता है उसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी पूछी जाती है.

DCA :

यह कोर्स पीछे महीने का होता है और इस कोर्स का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मिल जाता है जिसके कारण आपको job मिलने में आसानी होगी. इस कोर्स को करने के बाद आपको MS excel,MS Word,Power point जैसे सॉफ्टवेयर की जानकारी हो जाती है. इस कोर्स को करने के लिए जो सिलेबस आता है उसमें वीडियो एडिटिंग, टैली,excel और बहुत कुछ पूछा जाता है.

COMPUTER NETWORKING :

मैं आपको बता दूं कि नेटवर्क वह होती है जिसमें एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा भेजा जाता है और इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है इस कोर्स को बनने के बाद आप नेटवर्किंग क्वालिटी इत्यादि जॉब प्राप्त कर सकते. और इस कोर्स में जो कुछ पूछा जाता है वह नेटवर्क वर्किंग कंप्यूटर वर्किंग और नेटवर्क कैसे बनता है ऐसे कुछ पूछा जाता है.

CCC:

इस कोर्स को Nielit कराता है. यह वाला कोर्स 3 महीने का होता है और मैं आपको बता दूं कि यह कैसा कोर्स है जो कि सरकार द्वारा प्रमाणित है और अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो इस कोर्स के सर्टिफिकेट को हर जगह माना जाता है वैसे तो इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति कर सकता है लेकिन उस व्यक्ति की कंप्यूटर में रूचि जरूर होनी चाहिए इस कोर्स को करने के लिए चाहे आपने 8वीं 10वीं या 12वीं पास की हो जहां ग्रेजुएशन कर रहे हो जा ग्रेजुएशन पास कर ली हो.

बैंक के लिए कंप्यूटर कोर्स – 12th ke baad

अगर आप बैंक में नौकरी भी पाना चाहते हैं तब भी आपके लिए यह कोर्स अच्छा रहेगा. इस कोर्स को आपको एक जा 2 साल में पूरा करना होता है.

सरकारी नौकरी के लिए कंप्यूटर कोर्स

  • CCC – कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स
  • Data Entry – डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • ADCA – एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • O leavel – ओ लेवल कोर्स (IT)
  • BCA – बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • Diploma – एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग

आपने अगर 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में किया है और Arts, Commerce और Science करने के बाद computer करने के बारे में सोच या सर्च कर रहे है तो सबसे पहले अपने रुचि के आधार  पर ही विचार या फाइनल करे की कौन सा कोर्स करना है जिसे आपका फ्यूचर में ग्रोथ हो सके| उम्मीद है आप से बातो से सहमत होंगे और सभी पे ध्यान जरूर देंगे |

12वीं के बाद बेस्ट कंप्यूटर कोर्स Arts स्टूडेंट के लिए – computer courses after 12th arts stream in hindi

एक art का स्टूडेंट के लिए ये सरे ऑप्शंस है जिसे 12वीं में आर्ट्स के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र में कोर्स किया जा सकता है नीचे निम्नलिखित कोर्स हैं इन्हे देखे, जिसको बारे ही आसानी से कर सकते यदि इन कोर्सेस में आपको इंटेरस्ट है या करना चाहते हैं तो :-

  • 3d एनिमेशन में डिप्लोमा – Diploma in 3D Animation
  • मल्टीमीडिया में डिप्लोमा – Diploma in Multimedia
  • विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन में डिप्लोमा – Diploma in Visual Effects and Animation (VFX )
  • ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्लोमा – Diploma in Graphic Designing
  • डिजिटल फिल्म निर्माण में डिप्लोमा – Diploma in Digital Film Making
  • वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा – Diploma in Web Designing
  • डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा – Diploma in Digital Marketing

बेस्ट कंप्यूटर कोर्स 12वीं के बाद कॉमर्स स्टूडेंट के लिए – computer courses after 12th commerce

12वीं कॉमर्स के बाद किए जाने वाले कंप्‍यूटर कोर्स है, जोकि पॉपुलर कोर्सेस में आते हैं आप इसको कर सकते है ये कॉमर्स रिलेटेड जॉब में मदद करेगा |

  • बी.कॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशन  – B.Com in Computer Applications
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक – BCA (Bachelor of Computer Application)
  • टैली ईआरपी 9 कोर्स में सर्टिफिकेट- Certificate in Tally ERP 9 Course
  • SAGE 50 खाते और पेरोल सर्टिफिकेशन – SAGE 50 Accounts and Payroll Certification
  • कम्प्यूटरीकृत लेखा – Certificate in Computerized Accounting
  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन – Diploma in Computer Applications
  • ऑफिस ऑटोमेशन में डिप्लोमा – Diploma in Office Automation
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स- Data Entry Operator Course

आदि….

Computer courses after 12th commerce without maths

अधिकतर को स्टूडेंट्स ये चुनने में मुश्किल हो जाता है 12वीं के बाद कंप्यूटर के किस  क्षेत्र में करियर बनाएं वो भी बिना मैथ का। क्या करियर ऑप्शन बेहतर हो सकता है.

अगर आपको  12वीं के बाद  math नहीं पढ़ने का मन है, लेकिन कंप्यूटर का कोर्स करना चाहते है तो आपके लिए कुछ बेहतरीन करियर विकल्प हो सकते है जिससे अप बेहतरीन करियर बना सकते है और 12th ke baad without Maths career options हो सकता है :-

  • बीकॉम ऑनर्स – B.Com Hons
  • सीए- C.A. (Chartered Accountancy)
  • बीई (अर्थशास्त्र स्नातक)- B.E (Bachelor of Economics)
  • बैचलर ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग – B.F.A  (Bachelor of Finance and Accounting)
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन  – B.C.A (Bachelor of Computer Applications)
  • BIBF (Bachelor of International Business and Finance)

आप भी कर सकते है जो एक आर्ट और क्रिएटिव के फिल्ड के लिए किया जाता है – 1. डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा – (Diploma in Digital Marketing),  2. मल्टीमीडिया में डिप्लोमा – (Diploma in Multimedia), 3. डिजिटल फिल्म निर्माण में डिप्लोमा – (Diploma in Digital Film Making 3d) एनिमेशन में डिप्लोमा – (Diploma in 3D Animation), 4. विजुअल इफेक्ट्स और एनिमेशन में डिप्लोमा – Diploma in Visual Effects and Animation (VFX ) 5. ग्राफिक डिजाइनिंग में डिप्लोमा – (Diploma in Graphic Designing) 6. वेब डिजाइनिंग में डिप्लोमा – Diploma in Web Designing

Short Term Computer Courses After 12th

  • पीसी असेंबली और रखरखाव में सर्टिफिकेट कोर्स – Certificate Course in PC Assembly and Maintenance
  • हार्डवेयर में एडवांस डिप्लोमा – Advance Diploma In Hardware
  • ई-कॉमर्स डिजाइन में सर्टिफिकेट कोर्स – Course in E-Commerce Design
  • सीसीसी – CCC
  • सी और सी ++ प्रोग्रामिंग – C and C++ Programming
  • एएसपी – ASP
  • ओरेकल  – Oracle
  • टैली – Tally
  • 3डी स्टूडियो मैक्स – 3D Studio Max
  • ऑटोकैड – AutoCAD
  • एडोब प्रीमियर – Adobe Premiere (वीडियो एडिटिंग )
  • एडोब फोटोशॉप – Adobe Photoshop (स्टूडियो वर्क)
  • एडोब इलस्ट्रेटर – Adobe Illustrator
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर में सर्टिफिकेट कोर्स – Certificate Course in Network Administrator
  • 3D क्रिएटिव डिज़ाइन का परिचय – Introduction to 3D Creative Design
  • वेब डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट कोर्स – Certificate Course in Web Designing

बेसिक कम्प्यूटर कोर्स

कम्प्यूटर के बेसिक कोर्स से छात्रों को उनके career में मदद हो सकता है क्योकि यह कोर्स कम समय का और काम पैसे में हो जाता है इस कोर्स को भी कर लेने के बाद, १२वीं के student अपने आप को कंप्यूटर में नौकरी पाने के लायक बना सकते हैं

वैसे आजकल स्‍कूल, कालेज में भी Computer का क्लास दिया जाता है जिससे स्टुडें को बेसिक कॉम्पुटर के कोर्स में मदद मिलता है |

बेसिक कंप्यूटर – ऐसी सामान्य जानकारी जिसके विषय में सभी को पता होना चाहिए। अब चाहे वो Practical हो और Theoretical।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स 4 महीने से लेकर 1 साल तक का अवधि में किया जाता है। इसमें में क्या क्या सिखाया जाता है – कंप्यूटर को Computer Operate करना सिखाया जाता है, इंटरनेट प्रोटोकॉल या आईपी एड्रेस ( Internet Protocol – IP address), नेटवर्क के प्रकार (Types of Network) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (File Transfer Protocol ), वाई-फाई ( Wi-fi )

बेसिक कंप्यूटर डिप्‍लोमा (computer diploma courses list)

  • डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन और डेक्‍स्‍टॉप पब्लिशिंग
  • डिप्‍लोमा इन कम्‍प्‍यूटर एप्‍लीकेशन – DCA
  • डिप्‍लोमा इन डेक्‍स्‍टॉप पब्लिशिंग – DDTP
  • डिप्‍लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन – DOA

कंप्यूटर में सबसे अच्छा कोर्स कौन कौन से कोर्स 12वीं के स्टूडेंट के लिए है best computer courses after 12th for high salary

  • बीटेक- B.Tech
  • बीसीए – BCA
  • बीएससी कंप्यूटर प्रौद्योगिकी – BSc Computer Technology
  • आईटी और सॉफ्टवेयर – प्रोग्रामिंग और डेटा संरचनाएं – IT & Software – Programming and Data Structures
  • Artificial Intelligence
  • आईटी में डिप्लोमा – Diploma in IT
  • बीई (अर्थशास्त्र स्नातक) – B.E (Bachelor of Economics)
  • B.F.A (बैचलर ऑफ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग)  – B.F.A  (Bachelor of Finance and Accounting)
  • B.C.A (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) – B.C.A(Bachelor of Computer Applications)
  • बीआईबीएफ (बैचलर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस) – BIBF (Bachelor of International Business and Finance)

* ऊपर दिये गए Fee एंड सैलरी सब कॉलेज और कंपनी पर निर्भर करता है या एक आईडिया के लिए दिया गया है |

12th ke baad computer course के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ने के बाद उम्मीद है की आपको पता हो गया होगा कि 12th ke baad computer course के बारे में और आप समझ पाये होंगे और कौन सा कोर्स आपके लिए 12th ke baad computer course है

अवश्य देखें और जाने :-

FAQ

डिप्लोमा कोर्स 12वीं के बाद कौन सा कर कंप्यूटर में ?

आपने जिस स्ट्रीम में 12th किया है उसी क्षेत्र में डिप्लोमा अगर करते है तो यह एक अच्छा चुनाव हो सकता है या नहीं तो अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग चुन सकते है जैसे डिज़ाइन डेवेलोमेंट प्रोगरामिंग आदि

12वीं आर्ट्स के बाद कंप्यूटर कोर्स (12th arts ke baad computer course)

डिजाइनिंग, एनीमेशन, बीए इन एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, बीएससी इन एनीमेशन एंड वीएफएक्स, चलर ऑफ डिजाइन इन एनीमेशन बैचलर आफ विजुअल आर्ट्स, बैचलर आफ फाइन आर्ट्स इन एनीमेशन,ग्राफिक्स और वैब डिजाइन, डिप्लोमा इन बीएफ एक्स एंड एनिमेशन, सर्टिफिकेट इन बीएफ एक्स एंड एनीमेशन का आप कंप्यूटर कोर्स कर सकते है अपने अकॉर्डिंग आप |