कंप्यूटर को अपना काम करने के लिए कई तरह के डिवाइस और कंप्यूटर प्रोग्राम्स का सपोर्ट लेना पड़ता है और इसी प्रोग्राम को कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम कहते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम ही कंप्यूटर के अंदर जान होती है।
बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर बस एक प्लास्टिक का डब्बा ही है और आज आप इस शानदार लेख में operating system kya hai ? के साथ साथ और भी जानकारी आप लोग ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे जानेंगे इस लिए आप लोग इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे।
देखें - Important विषय सूची
ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? What is operating system in hindi
ऑपरेटिंग सिस्टम को OS भी कहा जाता है, यह एक तरह का ऐसा प्रोग्राम होता है जिससे दूसरे कंप्यूटरों को चलाया जा सकता है कंप्यूटर और उपभोक्ता के बीच में ऑपरेटिंग सिस्टम ही मध्यस्थता का काम करती है ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना कंप्यूटर कुछ भी नहीं है।
ऑपरेटिंग सिस्टम का मास्टर प्रोग्राम कंप्यूटर पर नियंत्रण और इसका संचालन भी करता है ऑपरेटिंग सिस्टम से ही कंप्यूटर का प्रबंध किया जाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर को कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए ऑप्शन देता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य – Operating system ke karya
आप लोगों के मन में यह भी सवाल जरूर आता होगा कि ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य क्या है हम इस सवाल के जवाब में आपको बहुत ही अच्छे तरीके से ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरा जरूर पढ़िए।
# 1. कंप्यूटर के सिस्टम को सरल बनाना
# 2. आसान माध्यम उपलब्ध कराना
# 3. हार्डवेयर सूचनाओं को छुपाना
# 4. कंप्यूटर और यूजर के बीच में मध्यस्थता करना
# 5. संसाधनों का प्रबंध करना
उपरोक्त बताए गए सभी कार्यो के अलावा भी बहुत से कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम इन हिन्दी के होते है जिसके बारे मे आप आगे भी जानेंगे जानकारी जानेंगे।
ऑपरेटिंग सिस्टम के कितने प्रकार होते है
कम्प्यूटर और ऑपरेटिंग सिस्टम का साथ सुरु से हि रहा है कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना अधूरा है ऑपरेटिंग सिस्टम को भी कई श्रेणी मे बाटा गया है जिसके बारे मे आप आगे जानेंगे वह इस प्रकार से है ।
1. Malti User Opreting System इस के उयोग से हि एक से ज्यादा यूजर कप्यूटर पर अपने अपने कार्य कर सकते है ।
2. Real Time Opreting System इससे उपयोगकर्ता रियल टाइम मे किसी इनपुट को रिसीव कर के तुरंत प्रत्क्रिया करता है ।
3. Multi Threading Opreting System इस के उपयोग से विभिन्न प्रोग्राम को एक साथ चलाया जा सकता है ।
4.Multi Processing Opreting System यह किसी भी प्रोग्राम को एक से अधिक CPU पर चलाने की अनुमति प्रदान करता है ।
5. Multi Tasking Opreting System इसके उपयोग से आप एक टाइम मे बहुत से कम कर सकते है आप चाहे तो ईमेल भी लिख सकते है और दोस्तों के साथ चैटिंग भी कर सकते है ।
6. Single User Opreting System आप इसके इस्तेमाल से आप एक समय मे बस एक हि कार्य कर सकते है।
अब हमे उम्मीद है की आप ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार और ऑनके कम के बारे मे भी जान गये होंगे और अभी भी आप को ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे मे और भी बाते और मोबाइल में उसे होने वाले आप को जानना है इसलिए इस पोस्ट मे बने रहे ।
OS क्या है – os kya hai
ऑपरेटिंग सिस्टम को हि शॉर्ट फॉर्म मे OS कहते है और इससे हि दूसरे कम्प्यूटरों प्रोग्रामो को चलाया जाता है यह user और कम्प्यूटर के बीच मे मध्यस्था का भी कम करता है
और कम्प्यूटर को सामान्य सेवाएं भी प्रदान करता है कम्प्यूटर मे मेमोरी प्रोसेसिंग इंटरफेस जैसे सेवाओं का लाभ देना हि ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य कार्य है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते हैं? – Opreting System kise kahte hai
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर की रीड की हड्डी होती है जो कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को कंट्रोल करके रखती है और इसकी मदद से एक से ज्यादा सीपीयू पर प्रोग्राम चलाया जा सकता है
आप जब कंप्यूटर को चलते हैं तब ऑपरेटिंग सिस्टम ही आपको कंप्यूटर इस्तेमाल करने का जरिया देता है।
और बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कंप्यूटर ऑन भी नहीं हो सकता आप जब भी अपने कंप्यूटर में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाना चाहते हैं तो बिना ऑपरेटिंग सिस्टम की ऐसा कर पाना नामुमकिन है और मोबाइल में उसे होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम OS है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम के उदाहरण – operating system ke udaharan
आप इसका उपयोग कंप्यूटर में जरूर देखे होंगे और ज्यादातर कंप्यूटर में यही ऑपरेटिंग सिस्टम डाउनलोड होता है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह इस प्रकार से है।
# 1. MicroSoft Windows
इसका इस्तेमाल लैपटॉप कम्प्यूटर और वर्क स्टेशन पर किआ जाता है ।
# 2. Linux
यह ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इस्तेमाल devlepors द्वारा किया जाता है और इससे मॉडिफाइड और डिस्ट्रीब्यूशन भी किआ जा सकता है।
# 3. ios
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को केवल एप्पल के हि प्रोडक्ट जैसे आइ पेड , मोबाइल, एप्पल के लेपटॉप, पर ही कीया जा सकता है ।
# 4. Chrome OS
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल के द्वारा बनाया गया है यह लाइट वेट opreting सिस्टम है और इसे गूगल क्रोमबुक पर हि चलाया जा सकता है ।
# 5. Unix Y
यह बहुत हि पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम है यह multiuser और माल्टीटास्किंग भी है जो वर्कस्पेस, और सर्वर पर चलता है ।
FAQ – ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम के क्या फायदे है
ऑपरेटिंग सिस्टम से हम किसी भी डेटा को दूसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते है और इसे अपग्रेड भी किया जा सकता है और ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा किसी भी दूसरे सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन को dawnload भी कर सकते है।
ऑपरेटिंग सिस्टम के जनक कौन है
ऑपरेटिंग सिस्टम को रिचार्ड मैथ्यू स्टालमैन ने 1953 मे बनाया था ।
भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
भारत का पहला ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम BharOS है जिसे भरोस के नाम से भी जाना जाता है यह एक भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
वर्त्तमान मे कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है
अभी के समय मे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया विंडोस 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका इंटरफेस बहुत हि नॉर्मल रखा गया है यह अभी न्यू वर्जन मे है ।
अगर आप जानना चाहते है हैं कि कंप्यूटर क्या होता है, कंप्यूटर का फुल फॉर्म , कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी एड्रेस क्या है, कंप्यूटर में ब्लूटूथ क्या होता है, कंप्यूटर मेमोरी क्या है को डिटेल में जानना चाहते है तो आप जाकर पढ़ सकते है।
Canclusion
आप इस बेहतरीन पोस्ट मे ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है के बारे मे पुरी जानकारी आप लोगो ने जाना है हमे उमीद है की यह जानकारी आप को बहुत हि अच्छी लगी होगी हमने इस पोस्ट मे ऑपरेटिंग सिस्टम के उन सभी सवालों का जवाब दिया है जिसको जानने के लिए आप अधिकतर सर्च करते रहते है ।
आप इस पोस्ट को HindieGuide.com पर पढ़ रहे है हमने आप के लिए अपने ब्लॉग मे और भी बहुत सी अच्छी जानकारी आप लोगो के लिए लिखा हुआ है आप उन पोस्टो को भी पढ़े पोस्ट पुरा पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद ।
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …