MBA ka matlab क्या है? MBA ka full form, एमबीए करने के लाभ – पूरी जानकारी

4.3/5 - (3 votes)

MBA ka full form – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) डिग्री एक पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्स है जो लोगों को बिजनेस मेनेजमेंट में करियर बनाने के लिए स्किल और नॉलेज से लैस करता है। इस लेख में MBA Ka Matlab और MBA Ka Full Form बताया गया है।

आज के समय में बहुत से स्टार्टअप खुल रहे हैं और बिजनेस पदों की डिमांड भी बढ़ रही है। ऐसे में एमबीए कोर्स करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। अगर आप नहीं जानते हैं कि MBA Ka Full Form Kya Hota Hai तो चलिए सबसे पहले इसके बारे में जान लेते हैं।

एमबीए का फुल फॉर्मMBA Ka Full Form

एमबीए का पूरा नाम Master of Business Administration है यह डिग्री प्रोग्राम संयुक्त राज्य अमेरिका में उन्नीसवीं सदी के अंत में शुरू हुआ था जो कॉर्पोरेट जगत की तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। एमबीए कोर्स न केवल मुख्य विषयों पर फोकस्ड है बल्कि बातचीत, टीम वर्क, समूह चर्चा और सामाजिक बातचीत पर भी जोर देता है।

MBA Ka Full Form in Hindi – एमबीए का फुल फॉर्म हिंदी में

इस तरह अंग्रेजी में एमबीए का फुल फॉर्म – मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है उसी तरह हिंदी में इसका पूरा नाम व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर है।

तो इस तरह आपको MBA Ka Full Form Kya Hota Hai के बारे में तो पता चल गया होगा तो चलिए अब भारत की टॉप एमबीए कॉलेज के बारे में जान लीजिए।

भारत के top एमबीए कॉलेज (Top MBA Colleges in India)

भारत में कई फेमस संस्थान हैं जो एमबीए प्रोग्राम प्रदान करते हैं। अगर Top MBA Colleges in India की बात करें तो इसमें निम्नलिखित के नाम आते हैं।

College NameCity Name
Indian Institute of ManagementAhmedabad
Indian Institute of ManagementBangalore
Indian Institute of ManagementCalcutta
Indian Institute of ManagementLucknow
Indian Institute of ManagementIndore
Faculty of Management StudiesDelhi
Indian Institute of ManagementKozhikode
XLRI: Xavier School of ManagementJamshedpur
IMT: Institute of Management TechnologyGhaziabad
SP Jain Institute of Management and ResearchMumbai
Top एमबीए कॉलेज

विभिन्न क्षेत्रों में एमबीए – Different Fields of MBA

MBA कोर्स कई विशेष फील्ड में हमारी पकड़ को मजबूत करता है। छात्रों को उनका मनपसंद विषय चुनने की छोट मिलती है। भारत में कोई भी बैंकिंग, फाइनेंस, मार्केटिंग, अकाउंटिंग, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट, इंटरनेशनल ट्रेड, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हेल्थ सर्विस मैनेजमेंट, सप्लाई चैन मैनेजमेंट और कृषि व्यवसाय मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में एमबीए कर सकता है।

ये फील्ड इंडस्ट्रियल जरूरतों को पूरा करते हैं और आपको चुने हुए सब्जेक्ट में ज्ञान प्राप्त करने की अनुमति देते हैं।

एमबीए की फीस कितनी है – MBA Ka Fees Kitna Hai

सरकारी कॉलेजों में MBA की फीस ₹50,000 से ₹4,00,000 प्रति वर्ष तक हो सकती है। दूसरी ओर अगर हम IIM या SPJIMR जैसे निजी संस्थानों पर विचार करें तो पूरे MBA कोर्स की फीस ₹20,00,000 से ₹25,00,000 तक हो सकती है।

यदि आप अपनी एमबीए की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज में प्रवेश पाने में सक्षम हैं तो आपको निजी कॉलेज की तुलना में बहुत कम फीस देनी होगी।

MBA Ke Baad Salary कितनी मिलती है

MBA कोर्स पूरा करने पर लोग अक्सर 1,200,000 रुपये से लेकर 1,500,000 रुपये तक की वार्षिक सैलरी के साथ एंट्री लेवल के पदों पर काम करते हैं।

जैसे-जैसे वे अनुभव प्राप्त करते हैं उनका वेतन बढ़ता है और कुछ की इनकम प्रतिवर्ष 25 लाख रुपये तक हो सकती है। इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरी पाने वालों के लिए सैलरी और ज्यादा बढ़ती है।

एमबीए के बाद जॉब्स – MBA Ke Baad Jobs

दोस्तों जब हम कोई कोर्स कर लेते हैं तो हमारे मन में सीधा यही सवाल उठता है कि इस कोर्स के बाद क्या करें? अगर आप MBA करेंगे तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर आएगा कि MBA Ke Baad Kya Kare, तो हम आपको बता दें कि आप एमबीए करने के बाद नीचे दिए गए फील्ड में से किसी एक में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

BankingMarketing
Human ResourcesOperations Management
FinanceAccounting
International BusinessHealth Care Management
Agri-Business ManagementRural Management
Information TechnologySupply Chain Management

FAQs

एमबीए का मतलब क्या होता है?

एमबीए का मतलब मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन है। हिंदी में इसे “व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर” कहते हैं।

MBA कोर्स कितने साल का होता है?

एमबीए कोर्स 2 साल तक चलता है जिसके दौरान छात्र बिजनेस के बारे में सीखते हैं।

कौन से सरकारी संस्थान एमबीए प्रोग्राम ऑफर करते हैं?

यदि आप किसी सरकारी संस्थान से MBA करना चाहते हैं तो आप IIM (भारतीय प्रबंधन संस्थान) संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं जो केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाते हैं।  प्रवेश पाने के लिए आपको कैट परीक्षा पास करनी होगी।

MBA करने के लिए देश में कौन से शीर्ष संस्थान हैं?

आप ऊपर दिए गए आर्टिकल में देश के टॉप एमबीए संस्थानों की लिस्ट देख सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों एमबीए एक बहुत जाना-माना कोर्स है और इसे करने के बहुत से फायदे भी हैं जिनके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है। इस आर्टिकल में हमने MBA Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai, MBA Ka Matlab, MBA Ka Full Form in Hindi के बारे में भी पूरी जानकारी दी है

हमें उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे। ऐसी और जानकारियों के लिए कृपया हमारी वेबसाइट को रोजाना विजिट करें।

डीएलएड क्या है ? d.el.ed full form in hindi

Leave a Comment