आईपी एड्रेस क्या है ? – ip address in hindi

4/5 - (1 vote)

जिस तरह से हम सभी लोगों का घर, दुकान, या ऑफिस, का पता होता है उसी प्रकार से इंटरनेट यूज करने वाले सभी डिवाइस का भी एक पता होता है जिसे हम लोग आईपी ऐड्रेस कहते हैं आईपी एड्रेस  संख्याओं का एक सेट होता है जो एक प्रकार का डिजिटल एड्रेस के रूप में भी काम करता है।

इसका इस्तेमाल कंप्यूटर नेटवर्कों से जुड़े हुए डिवाइस का पहचान करने के लिए और उनके बीच में डाटा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है आज हम सभी लोग इसी के बारे में पूरी विस्तृत जानकारी जानने वाले हैं इसीलिए आप लोग इस लेख में अंत तक बन रहे और IP Address in Hindi के बारे में जाने।

आईपी एड्रेस क्या होता है (what is ip address in hindi)

ip address in hindi - ip address kya hota hai
आईपी एड्रेस क्या है – ip address in hindi

आईपी एड्रेस का फुल फॉर्म इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस होता है आईपी एड्रेस संख्याओं का एक सेट होता है जो एक प्रकार का डिजिटल एड्रेस के रूप में भी काम करता है और कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़े हुए डिवाइस का पहचान करने के लिए और कंप्यूटरों के बीच में डाटा का आदान प्रदान करने के लिए आईपी ऐड्रेस के इस्तेमाल से ही संभव हो पाता है ।

और हर डिवाइस के लिए एक यूनिक आईपी एड्रेस होता है और यह डिवाइस का अलग-अलग होता है जिससे डिवाइस की पहचान होती है।

आईपी ऐड्रेस एक डिवाइस का नाम होता है जिससे उस डिवाइस का पहचान किया जाता है आप जब इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं तो आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर यानी की ISP के द्वारा आपका डिवाइस का एक अलग से आईपी एड्रेस जारी होता है और इसी आईपी एड्रेस के जरिए आपके मोबाइल की पहचान होती है ।

आईपी एड्रेस का मतलब क्या होता है (What does IP address mean in hindi?)

ip address ka matlab kya hota hai
ip address ka matlab kya hota hai

आईपी एड्रेस एक यूनिक नंबर होता है और इसका इस्तेमाल डिवाइस के एड्रेस के लिए किया जाता है यह आपके मोबाइल को कम्युनिकेट करने में बहुत मदद करता है और हर मोबाइल या कंप्यूटर का जिसमें इंटरनेट उसे होता है उसका आईपी एड्रेस अलग-अलग होता है।

आप जब इस post को पढ़ने के लिए क्लिक किए होंगे तब आपके राउटर को इस post के आईपी एड्रेस का पता चल गया होगा तब आईपी एड्रेस ने इस पोस्ट को आपके मोबाइल पर भेज दिया और अब आप ही से पढ़ रहे हैं।

आईपी एड्रेस का उदाहरण (example of ip address in hindi)

IPV4

आईपी एड्रेस के दो वर्जन है पहले वर्जन ipv4 एड्रेस है जिसे 1983 में विकसित किया गया था ipv4 32 बीट का होता है और यह ऐसा  दिखाई देता है।

 153. 124. 253.‌1  

इसे चार भागों से विभाजित करके दशमलव से अलग कर दिया जाता है और इसके प्रत्येक रेंज में जीरो से लेकर से 255 तक की संख्या होती है।

 Ipv4 में केवल सीमित आईपी एड्रेस हो सकते हैं और अभी के समय में सभी डिवाइस में ip4 एड्रेस उपलब्ध है।

IPV4

लेकिन अभी इंटरनेट यूजर की संख्या बहुत तेजी से बढ़ गई है इसको देखते हुए ipv6 को विकसित किया गया आईपीवी फॉर्म केवल 32 बिट्स होते हैं।

लेकिन वही ipv6 में 128 बिट्स होते है ipv6 की खासियत यह होती है कि या किसी भी राउटर के पूरे नेटवर्क को ऑटोमेटिक बदल सकता है और वर्तमान में सभी सर्वर में ipv6 का इस्तेमाल होता है।

आईपी ऐड्रेस इस प्रकार से दिखता है

2004.0fb8:75s5:0000:0000:3a7e:0965:8554

हमें उम्मीद है कि आप इसे अच्छे से समझ गए होंगे और आप इस शानदार आर्टिकल में अंतर बने रहे हैं और भी आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी जाने।

आईपी एड्रेस कितने प्रकार के होते हैं (How many types of IP addresses are there in hindi?)

अगर दोस्तों आईपी एड्रेस के प्रकार की बात की जाए तो आईपी ऐड्रेस 4 प्रकार की होती है

# 1 .Private IP Address

# 2. Public IP Address

# 3. Static IP Address

# 4. Daynamic IP Address

अब जानना शुरू करते हैं दोस्तों आईपी एड्रेस के दोनों प्रकार के बारे में आप हमारे साथ अंतिम तक बन रहे।

1. Private IP Address

Private IP Address जिसे आमतौर पर लोकल आईपी एड्रेस भी कहा जाता है प्राइवेट आईपी एड्रेस को डिवाइस में उपयोग करने के लिए रिजर्व किया गया होता है।

प्राइवेट नेटवर्क से बाहर के डिवाइस के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता ipv4 और ipv6 निजी आईपी पता श्रेणी को परिभाषित करते हैं और यह लोकल एरिया नेटवर्क रेजिडेंशियल ऑफिस के उपयोग के लिए होते हैं।

2. Public IP Address 

Public IP Address यह मुख्य आईपी एड्रेस होता है जिसकी मदद से आप बाहर के नेटवर्क से भी कनेक्ट कर पाते हैं पब्लिक आईपी एड्रेस को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा राउटर को Assign किया जाता है

अगर आपको अपना डिवाइस इंटरनेट से जोड़ना है तो आपको पब्लिक आईपी एड्रेस की जरूरत होगी।

3. Static IP Address

जिस डिवाइस में DHCP Enable नहीं होते हैं तो उसे Static IP Address सपोर्ट नहीं करती तब आईपी एड्रेस को मैन्युअल असाइन करके सेट किया जाता है और इस तरह के आईपी एड्रेस को Static IP Address कहा जाता है।

4. Daynamic IP Address

ऐसे आईपी ऐड्रेस जिसको DHCP सर्वर के द्वारा असाइन किया जाता है उसे Daynamic IP Address कहा जाता है।

अब हमें उम्मीद है कि आप लोग इन चारों आईपी एड्रेस के बारे में जान गए होंगे और आप लोग हमारे साथ अंत तक बने रहे।

What is my IP Address Wifi in hindi
What is my IP Address Wifi in hindi – मेरा आईपी एड्रेस वाईफ़ाई क्या है

What is my IP Address Wifi in hindi (मेरा आईपी एड्रेस वाईफ़ाई क्या है हिंदी में)

इसकी जानकारी के लिए हम आपको क्रमबद्ध तरीके से समझने की कोशिश करते हैं ताकि आपको बहुत ही आसानी से यह पूरा समझ में आ जाए।

# 1. सबसे पहले आप अपना वाई-फाई कनेक्ट करें और फिर कंट्रोल पैनल में जाए और वहां जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट पर क्लिक करें।

# 2. अब उसके बाद आप नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर में क्लिक करें।

# 3. अब आप चेंज एडेप्टर सेटिंग पर क्लिक करें अब आपको वहां आपके नेटवर्क दिख रहे होंगे जैसे Local Area Connection,  VPN Connection , Wifi Connection, इत्यादि।

# 4. अब आप वाई-फाई Connection पर दो बार क्लिक करें उसके बाद आपका वाई-फाई आईपी ऐड्रेस ipv4 एड्रेस में दिखने लग जाएगा।

और आप इन चार स्टेप को फॉलो करके अपने वाई-फाई आईपी एड्रेस को देख सकते हैं।

इंटरनेट क्या है? | VPN kya hai ? उपयोग और फायदे, नुकसान

Faq – ip address

क्या आईपी एड्रेस को देखा जा सकता है

इसका जवाब है हां आप आईपी एड्रेस को देख सकते हैं इसका पता लगाने के लिए आपको आईपी ऐड्रेस टूल की मदद लेनी पड़ेगी

मोबाइल का आईपी एड्रेस क्यों बदलता रहता है

ज्यादातर मोबाइल का आईपी एड्रेस डायनेमिक आईपी एड्रेस से जुड़ा होता है जो कनेक्ट होने के बाद निर्दिष्ट हो जाते हैं और बदलते रहते हैं

आईपी एड्रेस का फुल फॉर्म क्या होता है

IP address का फुल फॉर्म Internet Protocol होता है

पुराना आईपी एड्रेस कौन सा है

पुराना आईपी एड्रेस ipv4 है

Video – आईपी एड्रेस क्या है ? ip address in hindi

आईपी एड्रेस क्या है ? ip address in hindi – Video

जानना चाहते है अगर आप हैं कि कंप्यूटर क्या होता है, कंप्यूटर का फुल फॉर्म , कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी एड्रेस क्या है, कंप्यूटर में ब्लूटूथ क्या होता है, कंप्यूटर मेमोरी क्या है को डिटेल में जानना चाहते है तो आप जाकर पढ़ सकते है।

Conclusion

आप लोगों ने इस शानदार पोस्ट में IP Address in Hindi के बारे में जाने हैं हमें उम्मीद है किया शानदार जानकारी आप लोगों को बहुत ही अच्छी लगी होगी।

अगर आपके मन में आईपी एड्रेस के बारे में कोई सवाल अधूरे रह गए हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।

आप इस आर्टिकल को हिंदी ई गाइड.कॉम पर पढ़ रहे हैं और हमने अपनी वेबसाइट आपके लिए और भी अच्छी जानकारी भरे पोस्ट लिखे हुए हैं आप उन पोस्टों को भी जरूर पढ़ें और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment