आज के समय में ब्लूटूथ का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा हो रहा है अब सभी लोगो को ब्लूटूथ के बारे मे पता है लेकिन ब्लूटूथ के बारे मे पुरी विस्तृत जानकारी कम लोगो के पास हि है तो हम ऐसे मे आप लोगो को इस आर्टिकल मे ब्लूटूथ क्या है इसके बारे मे आप लोग जानेंगे इस लिए इस आर्टिकल मे पुरा अंत तक बने रहे।
और इसमे आप लोग जानेंगे की ब्लूटूथ क्या है,ब्लूटूथ कितने प्रकार का होता है ,ब्लूटूथ के उपयोग ,और ब्लूटूथ का इतिहास क्या है, ब्लूटूथ किसे कहते है, इत्यादि के बारे मे आप जानकारी जानेगे
और हमे पुरा उम्मीद है की सायद हि आप लोग ब्लूटूथ के बारे मे इतनी जानकारी पहले से जानते होंगे इसलिए इसे पुरा पढ़ना जरूरी है।
देखें - Important विषय सूची
ब्लूटूथ क्या है ( what is bluetooth )
सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है की ब्लूटूथ क्या है ब्लूटूथ एक ऐसी वायरलेस टेक्नोलॉजी है इसका इस्तेमाल डिवाइस मे डाटा ट्रांसफर के उदेश्य से किया जाता है
लेकिन यह कम दूरी के लिए बनाया गया है आज के समय टेक्नोलॉजी का सबसे अच्छा उदहारण है की बिना किसी केबल या वायर के नेटवर्क के जरिये डाटा को ट्रांसफर किया जाता है।
ब्लूटूथ का रेंज 10 मीटर से लेकर 50 मीटर तक होता है और इससे आप डाटा के साथ साथ फाइल को भी ट्रांसफर किया जाता है 1 ब्लूटूथ डिवाइस 7 डिवाइस के साथ कनेक्ट किया जा सकता है और ब्लूटूथ आज के समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल मोबाईल,गेमिंग ,कम्प्यूटर ,मे होता है ieee ने ब्लूटूथ को और भी ज्यादा एडवांस बना दिया ।
ब्लूटूथ कितने प्रकार के होते है ( How many types of bluetooth are there )
ब्लूटूथ का प्रकार उसके वर्जन ( संस्करण )के आधार पर होता है अभी तक ब्लूटूथ का 5 वर्जन तक है जो इस तरह से है।
# 1. ब्लूटूथ 1.0
# 2. ब्लूटूथ 2.0
# 3. ब्लूटूथ 3.0
# 4. ब्लूटूथ 4.0
# 5. ब्लूटूथ 5.0
अभी तक के ब्लूटूथ के सबसे एडवांस संस्करण 5.0 है इससे डाटा को बहुत् जल्दी ट्रांसफर किया जा सकता है यह 12 गुना अधिक तेजी से डाटा को ट्रांसफऱ करने मे सक्षम होता है ।
ब्लूटूथ 1.0 – यह पहला ब्लूटूथ स्टैंडर्ड था, जिसका आगाज़ 1999 में हुआ था। इसमें सीमित गति और कम सुरक्षा सुविधाएं थीं, लेकिन यह वायरलेस कनेक्शन की दुनिया का आगाज़ किया।
ब्लूटूथ 2.0 – इस संस्करण ने 2004 में आया और इसमें गति में सुधार किया गया, जिससे डेटा संचार की गति बढ़ गई और संदेशों को तेजी से भेजने में सुविधा मिली।
ब्लूटूथ 3.0 – इस संस्करण ने 2009 में दुनिया में कहां जाता है, इसे लोकप्रिय किया क्योंकि इसमें High-Speed Enhanced Data Rate (EDR) टेक्नोलॉजी शामिल थी, जिसके कारण वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अच्छी गति मिली।
ब्लूटूथ 4.0 – इस संस्करण ने 2010 में आया और इसमें लो ऊर्जा ब्लूटूथ (Bluetooth Low Energy या BLE) टेक्नोलॉजी शामिल थी, जिससे बैटरी लाइफ की सुधार हुई और इसका उपयोग चिप्सेट्स, स्मार्टफ़ोन्स, और अन्य डिवाइस्स में किया जा सकता है।
ब्लूटूथ 5.0 – इस संस्करण ने 2017 में आया और इसमें डेटा संचार की गति को और भी बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही यह डिवाइस्स के बीच और अधिक तेज़ संचार की अनुमति देता है और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के लिए भी समर्थन प्रदान करता है।
ब्लूटूथ के उपयोग बताइए (Explain the uses of Bluetooth)
ब्लूटूथ का उपयोग बहुत से डिवाइस मे अलग अलग तरह के इस्तेमाल के लिए किया जाता है पर Bluetooth का सबसे ज्यादा इस्तेमाल म्यूजिक सुनने के लिए किया जाता है इसे मोबाईल या कम्प्यूटर से कनेक्ट करके वायरलेस Bluetooth से आप लोग अपने मनपसंद गांनो को या कॉलिंग के जरिए बात् भी कर सकते है।
और Bluetooth से आप दो डिवाइस को आपस मे कनेक्ट कर के आप फाईल इमेज वीडोयो ऑडियो कुछ भी ट्रांसफर कर सकते है और आप इसको पीसी से भी कनेक्ट कर सकते है
और बहुत बार जब इंटरनेट कनेक्शन ना उपलब्ध होने पर भि आप Bluetooth से अपने डाटा को ट्रांसफर कर सकते है बिना नेट कनेक्शन के दो डिवाइस के बीच मे डाटा ट्रांसफर करने का यह बहुत हि अच्छा तरीका है।
आज कल स्मार्ट टेलीविज़न मे भी ब्लूटूथ का ऑप्शन दिया रहता है और बहुत लोग अपने मोबाइल का सारा फक्सन का लुफ्त लोग स्मार्ट tv मे ले रहे है और इसका क्रेंज अभी के टाइम मे बहुत है।
स्मार्ट tv के अलावा कार मे भी Bluetooth लगा होता है और सफर करते समय गाना सुनना तो सभी को अच्छा लगता है आप कार के Bluetooth से अपना मोबाईल को कनेक्ट कर के अपने मनपसंद का गाना चला सकते है और आप कॉलिंग पर बात भी कर सकते है ।
Bluetooth मे डिफरेंन्ट तरह के डिवाइस को भी जोड़ा जा सकता है जैसे कीबोर्ड, माउस , प्रिंटर, होम सिक्योरिटी इत्यादि के इस्तमाल मे अब Bluetooth का सपोर्ट बढ़ गया है।
Bluetooth का उद्देस्य हि दो डिवाइस के बिच मे डाटा ट्रांसफर के लिए इसे बनाया गया है
ब्लूटूथ तकनीक क्या है (what is bluetooth tecnology)
ब्लूटूथ तकनीक वायर लेस तकनीक पर आधारित है और इसका इस्तेमाल कुछ ब्लूटूथ रेंज के भीतर हि किया जा सकता है ब्लूटूथ का रेंज 10 मीटर से लेकर 50 मीटर तक हो सकता है और इस से डाटा ट्रांसफर करने के लिए आप को नेटवर्क कनेक्शन के साथ साथ केबल या एडापटर की भी जरूरत नही होती है।
Bluetooth 2.45 गीगा हार्टज़ से 2.48 गीगा हार्टज़ का इस्तेमाल करता है यह अपने दायरे के भीतर दूसरे ब्लूटूथ से पेयर ऑप्शन से कनेक्ट हो जाता है और फिर उसके बाद आप अपने मन मुताबिक ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते है
ब्लूटूथ का इतिहास (history of bluetooth)
ब्लूटूथ का अविष्कार करने का सबसे पहला आइडिया 1989 मे निल्स रेडबैक को आया था उन्होंने सोचा की डाटा ट्रांसफर करने के लिए वायर या केबल की जरूरत होती है तो क्यू ना ऐसे तकनीक का उपयोग किया जाये जिसमे किसी भी प्रकार का वायर का जरूरत हि ना हो।
इस सोच के साथ ब्लूटूथ का अविष्कार हुआ।
ब्लूटूथ को डेनमार्क के एक राजा हराल्ड ब्लूटूथ के नाम पर रखा गया यही वह राजा था जिसने डेनमार्क और नार्वे को आपस मे जोड़ा था।
1994 मे एरिक्सन मोबाईल कम्युनिकेशन के द्वारा दूसरे मोबाईल को जोड़ने के लिए ब्लूटूथ का इस्तेमाल हुआ और इसका पहला संस्करण 1999 मे लॉन्च किया गया यह इसका 1.2 संस्करण था इसका डाटा रेंज गति 1 mbps था
उसके बाद इसका दूसरा संस्करण 2.0 था जिसका डाटा रेंज गति 2.0 + edr था और इसका डाटा रेंज mbps का था
ब्लूटूथ – FAQ
ब्लूटूथ क्या है ?
जिस भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ब्लूटूथ की सुविधा होती है उसे ब्लूटूथ कहते हैं
ब्लूटूथ क्या काम करता है
ब्लूटूथ का काम एक प्रकार से वायरलेस संचार करना होता है इसका उपयोग दो डिवाइस को आपस में ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ करके डाटा को आदान प्रदान करने के उद्देश्य से काम मे लाया जाता है
ब्लूटूथ की रेंज कितनी होती है
ब्लूटूथ की रेंज 10 मीटर से लेकर 50 मीटर तक रहती है
ब्लूटूथ कितने प्रकार के होते हैं
ब्लूटूथ का प्रकार उसकी वर्जन से देखा जाता है पहला ब्लूटूथ वर्जन 1.0 था और अभी लेटेस्ट वर्जन ब्लूटूथ का 5.0 चल रहा है
ब्लूटूथ के इस्तेमाल से क्या नुकसान है
ब्लूटूथ के एयरफोन और हेडफोन का अधिक इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा बहुत बढ़ जाता है इसलिए ब्लूटूथ का अत्यधिक इस्तेमाल करना बंद करें
Video – bluetooth in hindi
अगर आप जानना चाहते है हैं कि कंप्यूटर क्या होता है, कंप्यूटर का फुल फॉर्म , कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम, आईपी एड्रेस क्या है, कंप्यूटर में ब्लूटूथ क्या होता है, कंप्यूटर मेमोरी क्या है को डिटेल में जानना चाहते है तो आप जाकर पढ़ सकते है।
Conclusion
आप लोग इस आर्टिकल मे blutooth Kya है ,के बारे मे आप लोगो ने जाना है हमे उम्मीद है की ब्लूटूथ के बारे मे इतनी विस्तृत जानकारी जन आप को बहुत हि अच्छा लगा होगा आप लोग क्या Bluetooth के बारे मे ए सब जानकारी पहले से जानते थे तो इसका जवाब कमेंट मे जरूर दे
और अगर आप के मन मे Bluetooth को लेकर कोई सवाल अधूरा रह गया हो तो उसको कमेंट कर के जरूर पूछे हम आप के सवाल का जवाब जरूर देंगे
ब्लूटूथ को विकिपीडिया में पढ़ सकते है हमें इसका लिंक दिया है जिससे आप ब्लूटूथ के बारे में जान सकते हैं
और आप लोग इस आर्टिकल को hindieguide.com पर पढ़ रहे है हमने अपने इस वेबसाइट मे आप लोगो के लिए और भी बहुत से आर्टिकल ऐसे हि जानकारी देने के उद्देस्य से लिखे हुए है आप उन आर्टिकल को भी पढ़े इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद।
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …