ZIP file kya hai ? Zip file kaise banaye लैपटॉप, कंप्यूटर या mobile phone में

4.5/5 - (2 votes)

आज हम सीखने वाले है, Zip file kya hai और zip file kaise banaye हिंदी में। आपने कई प्रकार के फाइल फॉर्मेट को देखा होगा।  जैसे की इमेज के लिए (jpg, png jpeg, pdf) टेक्स्ट  लिए (docx, pdf, txt), वीडियो के लिए (mp4, mov) । लेकिन क्या आपने कभी zip file format के बारे में सुना है, या कभी जिप फाइल को बनाया और यूज किया है ।

ZIP file kya hai aur zip file kaise bnaye
ZIP file kya hai aur zip file kaise banaye

तो आज हम इस आर्टिकल में यह समझाने वाले है,की जिप फाइल क्या है और इसे मोबाइल या कंप्यूटर में कैसे बनाए । जिप फाइल को पासवर्ड कैसे सेट करें, जिप फाइल को extract और ओपन कैसे करे ।

चलिए तो फिर शुरू करते है ।

देखें - Important विषय सूची

Zip file क्या है ? (what is zip file in hindi) |

Zip file एक archived फाइल फॉर्मेट है। एक या एकाधिक फाइल को डाटा लॉस किए बिना, डाटा की क्वालिटी खराब किए बिना डाटा को compress करके एक फाइल में स्टोर किया जाता है जिसे zip file कहते है। ज़िप फाइल .zip से सेव होती है , जिप फाइल की साइज ओरिजनल फाइल साइज की टोटल साइज से बहुत ही कम होती है ।

जिप फाइल की वजह से हमारे स्टोरेज डिवाइस में भी काफी बचत  होती है। अगर आपको किसी बड़े साइज के फाइल को ऑनलाइन किसी को शेयर करना है, लेकिन उसकी साइज के कारण फाइल को भेजना असंभव हो सकता है । या फिर बहुत समय और इंटरनेट खर्च हो सकता है।

तो ऐसे समय में आप अपने ओरिजनल फाइल को zip फाइल में convert करते है । तो  उस जिप फाइल को आप बहुत की कम समय और कम इंटरनेट खर्च में शेयर कर सकते है ।

Zip फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड करने में भी बहुत कम समय और इंटरनेट खर्च होता है।अगर आपको लगता है की हमारी यह फाइल बहुत important है, तो आप उस जिप फाइल को पासवर्ड भी लगा सकते है ।कभी कभी  हम  इंटरनेट से कोई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर  की फाइल डाउनलोड करनी है, तो ओ ज़िप फाइल में डाउनलोड होती है।  

उस फाइल को इंस्टॉल करने के लिए पहले हमें जिप फाइल को extract करना पड़ता है,  बिना जी फाइल  को एक्सट्रैक्ट किए बिना  ओरिजिनल डाटा को हम यूज नहीं कर सकते। जब हम ज़िप फाइल को  एक्सट्रैक्ट करते है,  तो हम जिप फाइल को ओरिजिनल फाइल में कन्वर्ट करते हैं। 

Zip file के यूज़ से क्या फायदा होता है ?(benefit of zip file use in hindi)

zip file हमारे डिवाइस के किसी भी प्रकार के अनेक  फाइल को compress करके एक फाइल में स्टोर करती है। जिससे हमारे डिवाइस का स्टोरेज स्पेस की बचत होती है। बड़े साइज की फाइल हम इंटरनेट पर बड़ी आसानी शेयर कर सकते है। 

हम अपने मोबाइल में मैं मेमोरीज के तौर पर  काफी सारे फोटो और वीडियो शूट करते हैं, और उन्हें अपने मोबाइल में सालों तक सेव करके रखते हैं।  जिससे हमारे मोबाइल की मेमोरी स्पेस फुल होने लगती है।

ऐसे समय में हम अपने मोबाइल के मेमोरी स्पेस को बचाने के लिए फोटो को और वीडियो को  जिप फाइल में  सेव करके रख सकते हैं।  जिससे हमारे मोबाइल फोन की  मेमोरी स्पेस 50% से ज्यादा बच जाती है। 

Zip file kaise bnaye computer laptop ya Mobile
zip file kaise banaye computer laptop ya Mobile

Zip file कैसे बनाए ? (How to make zip file in hindi)

आज  सीखने वाले है step by step windows  कंप्यूटर में zip file कैसे बनाए। 

  1.  जिन फाइल  ज़िप फाइल में कन्वर्ट करना है  उन फाइल्स को सेलेक्ट सेलेक्ट करें। 
  2. कंप्यूटर के माउस से राइट क्लिक करें।  
  3. send to ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  4. compressed (Zipped) folder ऑप्शन पर क्लिक करें। 

आपकी फाइल zip file में कन्वर्ट होगी। 

Zip file पर पासवर्ड कैसे लगाए | (how to set password on zip file)

अब हम जानेंगे कि zip file पर पासवर्ड कैसे लगाए, जिससे आप अपने ज़िप किए हुए फाइल को सुरक्षित  रख सके। 

  1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में winrar software इंस्टॉल करें। 
  2. जिस फाइल को पर आप password लगाना चाहते है उसपर right क्लिक करे। 
  3. add to archive  ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  4. नई विंडो ओपन होगी जिसमे आप archive name के नीचे आप अपने फाइल को नाम दे सकते है। 
  5. इसके नीचे आपको archive format दिखेगा जिसमे RAR, RARS, ZIP यह तीन ऑप्शन  दिखेंगे। इसमेसे ZIP ऑप्शन को सेलेक्ट करे। 
  6. इसी window के नीचे वाले राइट कॉर्नर में आपको set password ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। 
  7. enter password के ब्लॉक में अपनी password एंटर करे। 
  8. re-enter password के ब्लॉक में अपनी वही पासवर्ड फिर एंटर करे। 
  9. अब OK और फिर से OK बटन पर क्लिक करे। 

अब आपने पासवर्ड सेट की हुई नई zip file बन गई है। 

zip file extract कैसे करे। (how to extract zip file) 

zip file extract  करने के तीन अलग-अलग तरीके जानने के लिए आगे बढ़े। 

ज़िप फाइल  एक्सट्रैक्ट करने का तरीका 1 : 

 जिस zip फाइल को एक्सट्रैक्ट करना है  उस पर राइट क्लिक करें। इसके बाद extract all ऑप्शन पर क्लिक करें। 

ज़िप फाइल  एक्सट्रैक्ट करने का तरीका 2 :

zip फाइल पर क्लिक करके ओपन करे, जीप फाइल के अंदर की  जितनी   फाइल्स  को एक्सट्रैक्ट करना चाहते उन्हें सेलेक्ट करें।  इसके बाद ctrl+c बटन प्रेस करें, जिस फोल्डर में आप फाइल को extract करना चाहते हैं, उस फोल्डर में जाकर ctrl+v  प्रेस करें। 

ज़िप फाइल  एक्सट्रैक्ट करने का तरीका 3 :

कंप्यूटर के This PC में जाकर जिस zip फाइल को extract करना है उसे क्लिक करके ओपन करें। इसके बाद आपको कंप्यूटर स्क्रीन के ऊपर के साइड में फाइल मेनू में Extract all का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।  अब एक pop up window ओपन होगा उसपर extract बटन पर क्लिक करे। 

mobile में zip file कैसे बनाते है ? (how to make zip file in mobile) 

अब हम जानेंगे की स्टेप बाय स्टेप मोबाइल में zip file कैसे बनाए। 

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में फाइल मैनेजर ओपन करें। 
  2. फोन फोन स्टोरेज को ओपन करें।
  3. zip  करने के लिए फाइल को सेलेक्ट करें।
compress zip file steps 1
  1. more पर  क्लिक करें। 
  2. compress पर क्लिक करें .
  3.  zip file  सेव करने के लिए फोल्डर सेलेक्ट करें  और compress here शेयर करें। 
Mobile compress zip file steps 2

इस तरीके से आपकी मोबाइल  में zip फाइल बन गई। 

जिप (ZIP ) पासवर्ड क्या होता है? ZIP फाइल को इंटरनेट पर सुरक्षा के साथ कैसे भेजे ? | Zip File और Rar File में पासवर्ड कैसे लगाये

  • कंप्यूटर में winrar software इंस्टॉल करें। 
  • जिस फाइल को पर आप password लगाना चाहते है उस पर right क्लिक करे।
  • Add to archive  ऑप्शन पर क्लिक करे। 
  • Archive format दिखेगा जिसमे RAR, RARS, ZIP यह तीन ऑप्शन  दिखेंगे। इसमेसे ZIP ऑप्शन को सेलेक्ट करे। 
  • नीचे वाले राइट कॉर्नर में आपको set password ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें। 
  • Password सेट करे। 
  • अब OK पर क्लिक करे। 

अपने important फाइल को सुरक्षित भेजना चाहते है, बताए गए तरीके से zip बनाकर और उस पर पासवर्ड  सेट करके फाइल को सुरक्षित शेयर कर सकते है।

 

FAQ : 

PDF file को ज़िप फाइल  convert कैसे करे।

– PDF file पर right क्लिक करे। 
– Send to ऑप्शन पर क्लिक करें। 
– Compressed (Zipped) folder ऑप्शन पर क्लिक करें।
बताए गए इसी तरीके से आप jpg, png, mp 3, mp4  या किसी भी प्रकार के फाइल को ZIP फाइल में कन्वर्ट कर सकते। और extract करके उसे फिर से ओरिजिनल फॉर्मेट में convert कर सकते है। 

क्या फाइल एक्सट्रैक्ट करके निकालने के बाद ज़िप फाइल डिलीट कर सकते है ?

जब आप फाइल एक्सट्रैक्ट करके निकलते हो तो आपकी फाइल दूसरे नए फोल्डर में कॉपी हो जाती है।  इसके बाद आप चाहे तो ज़िप फाइल को डिलीट भी कर सकते है, ऐसा करने से आपका कोई भी डाटा loss नहीं होगा। 

मोबाइल में zip फाइल क्या होती है। 

मोबाइल में ज़िप फाइल मोबाइल स्टोर किए हुए अनेक फाइल्स की साइज compress करके उन्हें एक नए  फोल्डर में सेव करता है। 

zip फाइल कोनसे extension से सेव होती है ?

ZIP फाइल ” .zip ” extension के साथ सेव होती है, filename के बाद dot “.Zip” है तो आप समझ सकते है की यह एक ज़िप फाइल है। 

ज़िप फाइल का निर्माण किसने किया था?

1989 में Phil Katz (फिल कैटज)  द्वारा ज़िप फाइल का निर्माण किया गया था। 

ZIP फाइल को इंटरनेट पर सुरक्षा के साथ कैसे भेजे ?

अगर आप अपने किसी important फाइल को इंटरनेट पर सुरक्षित तरीके से  भेजना चाहते है, आज इस आर्टिकल  बताए गए तरीके से zip फाइल बनाकर और उस पर पासवर्ड  सेट करके फाइल को सुरक्षित तरीके से शेयर कर सकते है। 

सारांश : 

zip file बनाना बहुत ही आसान है यह आज  बताए गए तरीके से आप समझ गए होंगे zip file kaise banaye, इसके अलावा हमने आपको ज़िप फाइल क्या है।  इसका यूज़  करने से आपको क्या फायदा होगा और मोबाइल से ज़िप फाइल कैसे बनाए यह आप आज अच्छी तरीकेसे समझ गए होंगे।  फिर भी कुछ सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछे, हम आपकी सहायता में और आपकी नॉलेज को बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते है।  क्या आप ज़िप फाइल के बारे में पहले जानते थे या नहीं हमे जरूर बताए। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें क्योंकि हो सकता है की वो अपनी मोबाइल फ़ोन low मेमोरी स्पेस प्रोबलम को फेस कर रहे हो। 

अवश्य देखें और जाने :-

Voter id card ke liye online apply kaise kare नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए Apne Ghar Se

eRUPI क्या है | कैसे काम करता है | डिजिटल पेमेंट के लाभ What is eRUPI?

Telephone ka Avishkar Kisne Kiya ? आविष्कार कब और किसने किया

Instagram blue tick kya hai? कैसे लगाए | नियम, फायदे

Convert pdf to zip file ज़िप करना

Leave a Comment