ऐसे youtube app open और यूट्यूब ऐप डाउनलोड करें – YouTube App Download Karen

4.3/5 - (61 votes)

YouTube app को आप Google Play से डाउनलोड कर सकते हैं, YouTube का एक बहुत बड़ी वेबसाइट भी है जहां आप वीडियो देख सकते हैं और अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

लोग YouTube का उपयोग अपने स्मार्टफ़ोन, iPhone या कंप्यूटर में करते हैं। आपके लिए YouTube के पास कई कैटेगरी में बहुत सारे अलग-अलग वीडियो हैं।

यदि आप अपने फोन में youtube app open या YouTube डाउनलोड करना चाहते हैं या ऐप का उपयोग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत हेल्पफुल होगा क्योंकि इसमें हम यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने का तरीका बताये हैं।

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करें / यूट्यूब डाउनलोड करें
यूट्यूब (youtue) ऐप डाउनलोड करें

यूट्यूब क्या है (youtube kya hai)

YouTube एक ऐसी जगह है जहां आप वीडियो देख सकते हैं, अपलोड कर सकते हैं और शेयर कर सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड फोन और आईफोन दोनों पर काम करता है।

यूट्यूब पर क्या करते है?

यूट्यूब पर आप लोकप्रिय वीडियो, गेमिंग वीडियो, फैशन और ब्यूटी टिप्स, समाचार अपडेट और बहुत कुछ पा सकते हैं। आप अपने पसंदीदा चैनलों की सदस्यता भी ले सकते हैं और बाद में देखने के लिए वीडियो सेव कर सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन पर यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें? (YouTube App Download kaise kare )

यहां आपको यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें Android App में की जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आपके पास Android फ़ोन या टैबलेट है तो यूट्यूब डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स के द्वारा के द्वारा कर पाएंगे या कर सकते हैं।

  • # अपने डिवाइस पर Google Play Store खोलें।
Google play store open karen
Google play store open karen
  • # सर्च बार में YouTube App देखें।
find youtube in google play app store 1
find youtube in google play app store
  • # जब आप YouTube ऐप को सर्च परिणामों में देखते हैं तो उस पर टैप करें।
  • # ऐप डाउनलोड करने के लिए Install बटन दबाएं।
youtube app search kare 1
Youtube app search kare
  • # इंस्टॉल होने के बाद यूट्यूब ऐप डाउनलोड हो जाए तो आप जो करना चाह रहे थे कर पाएंगे।

इसके बाद यूट्यूब ऐप को खोलकर आप अपने पसंदीदा वीडियो देखना शुरू कर सकते हैं या कोई जानकरी लेना चाहे वो आप ले पाएंगे इसको द्वारा।

बिना प्ले स्टोर के यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें? (Bina Play Store Ke youtube app download karen)

यदि आपके डिवाइस पर Google Play Store नहीं है तो भी आप इस विधि का उपयोग करके यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं।

जानिए गूगल प्ले स्टोर नहीं है तो यूट्यूब डाउनलोड कैसे करें?

  1. # प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक का उपयोग करें और अपने डिवाइस पर प्ले स्टोर इंस्टॉल करें।
  2. # इसके बाद प्ले स्टोर खोलें और सर्च बार में YouTube टाइप करें।
  3. # अब सर्च रिजल्ट से YouTube ऐप पर टैप करें।
  4. # ऐप डाउनलोड करने के लिए Install बटन दबाएं।
  5. # इंस्टालेशन के बाद यूट्यूब खोलें और इसके सभी फीचर्स का आनंद लें।

आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर नहीं है तो जानिये स्टेपस प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें और प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं

यदि आप अपने पास गूगल की id यानि गूगल अकाउंट नहीं है तो जरूर जानिये कैसे बनाएं आईडी व account मोबाइल

आईफोन पर यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें? (Iphone me youtube kaise download kare)

यदि आपके पास आईफोन है तो यूट्यूब ऐप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स करें।

  • # अपने iPhone पर ऐप स्टोर खोलें
  • # सर्च बार में YouTube टाइप करके सर्च करें
  • # जब आप YouTube ऐप को सर्च रिजल्ट में देखें तो उस पर टैप करें
  • # ऐप डाउनलोड शुरू करने के लिए Install बटन पर टच करें।
  • # ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद यूट्यूब खोलकर आप अपने फेवरेट वीडियो देख सकते हैं।

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें Video dekhe

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें

Youtube Channel Kaise Banaye – अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं

click here to download youtue app – Youtube app download karen latest version

click to यूट्यूब डाउनलोड करें

नया ऐप डाउनलोड कैसे करें?

Frequently Asked Questions – यूट्यूब ऐप डाउनलोड

यूट्यूब ऐप डाउनलोड करना है कैसे करें?

YouTube डाउनलोड करने के लिए अपने डिवाइस के आधार पर Android या iPhone के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स का पालन करें।

YouTube लोड नहीं हो रहा है क्या करें?

यदि YouTube ठीक से काम नहीं कर रहा है तो चेक करें कि आपने ऐप सही तरीके से डाउनलोड किया है या नहीं। यदि समस्या बनी रहती है तो देखें कि आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है और ऐप को अपडेट करने का प्रयास करें।

प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें?

यदि आपके डिवाइस में Play Store नहीं है तो आप दिए गए लिंक का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अपने डिवाइस पर Play Store इंस्टॉल करने के लिए स्टेप्स का पालन करें।

Android डिवाइस में YouTube ऐप को इंस्टॉल करना free me youtube app install kaise karen

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने बताया है कि अपने मोबाइल फोन पर यूट्यूब डाउनलोड करें ( यूट्यूब ऐप डाउनलोड कैसे करें) । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस है या आईफोन है तो आप आसानी से यूट्यूब डाउनलोड कर सकते हैं और इसके सभी वीडियो का आनंद ले सकते हैं।

हमने Google Play Store या App Store से YouTube डाउनलोड करने के लिए गाइड किया है। हम आपको यही सलाह देंगे कि आज ही यूट्यूब डाउनलोड करें और मनोरंजक और जानकारीपूर्ण वीडियो देखने का आनंद लें।

Google एप्प का नाम क्या है | Google App Ka Naam Kya Hai

Google account kaise banaye | New google account kaise banaye

व्हाट्सएप डाउनलोड करें, चालू करें मोबाइल में – WhatsApp डाउनलोड कैसे करें

Leave a Comment