ऐसे फ्री में व्हाट्सएप खोलो online और WhatsApp चालू करना है, उपयोग – Tips जाने

3.9/5 - (7 votes)

आप इसमें पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करना है और व्हाट्सएप को कैसे खोलें, डाउनलोड कैसे करें टिप्स जानेगे।

बहुत ही आसान है केवल एक बार आपको समझना है इसके लिए आपको गूगल प्ले से ऐसे डाउनलोड कर के इंस्टाल करके व्हाट्सएप खोले और कुछ सेटिंग जो जरूरी उसको कर दे और आप WhatsApp चालू कर व्हाट्सएप से मैसेज यानि चाट, ऑनलाइन calling, ऑडियो वीडियो कॉल आदि कर सकते हैं

WhatsApp ऐप डाउनलोड करके चालू और WhatsApp open, सेटअप करने के लिए ये आपकी मददगार होंगे या ये कहे की आपको एक नया व्हाट्सएप चालू करने में सही मार्गदर्शन देगा।

  • डाउनलोड करें
  • इंस्टॉल करें
  • फ़ोन नंबर वेरीफाई करें
  • अकाउंट सेटअप करें
  • प्रोफ़ाइल सेटअप करें
  • सिंक्रनाइज़ (विकल्प )
  • उपयोग करें yani चैटिंग शुरू करें

व्हाट्सएप डाउनलोड करके whatsapp चालू करना है और online व्हाट्सएप खोलो

whatsapp open karna
whatsapp open karna

# WhatsApp ऐप को अपने फोन में डाउनलोड और इंस्टॉल करने के तरीके से आप कर सकते हैं

# WhatsApp को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद, ऐप को खोलें।

# जब आपके फोन में WhatsApp इंस्टॉल हो जाए, तो ऐप को खोलें।

# सहमत और जारी रखें पर क्लिक करें जब आपसे पूछा जाए।

# फोन नंबर की पुष्टि के लिए खाली जगह में अपना फोन नंबर डालें जैसे की आपसे पूछे जाएगा।

# अपने देश का चयन करें, USA को हटाकर अपने देश का नाम सेलेक्ट कर, अपना फोन नंबर डालें। NEXT बटन पर क्लिक करें।

# एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) संदेश आपके फोन नंबर पर भेजा जाएगा। आप इस OTP को स्क्रीन पर डाल सकते हैं या WhatsApp यह आपके लिए स्वतः पुष्टि कर सकता है।

# अगले में अपना नाम डालें और NEXT पर क्लिक करें।

# WhatsApp आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगेगा, जिन्हें आपको जारी रखें करे (कंटिन्यू) और फिर अनुमति दें (ALLOW) पर क्लिक कर दे ।

# ये सभी के बाद, आपका WhatsApp अकाउंट READY हो जाएगा।

यदि आपके पास पहले से WhatsApp अकाउंट है, तो आप इससे नया व्हाट्सएप से नहीं बदल सकते हैं ।

आपके सभी कॉन्टेक्ट्स (संपर्क) नंबर पर आप किसी को भी chat, वीडियो और दस्तावेज़ (doc) शेयर कर सकेंगे।

यह आपको WhatsApp अकाउंट बनाने के बारे में जानकारी दी है।


Whatsapp Chahie – व्हाट्सएप डाउनलोड करके चालू करें

# डाउनलोड करें – निशुल्क

सबसे पहले, अपने फोन के एप्प स्टोर पर जाना होगा और Google Play Store पर जाना होगा। वहां से, आप WhatsApp ऐप को खोजकर डाउनलोड कर सकते हैं।

(यदि आपका फोन iOS है, तो आपको Apple App Store पर जाना होगा)

Note – ध्यान रहे जब आप WhatsApp ऐप को डाउनलोड कर रहे हो उस आपका टाइम नेट डाटा या wifi ऑन होना चाहिए

# इंस्टॉल करें – WhatsApp ऐप्लिकेशन

डाउनलोड पूरा होने के बाद WhatsApp ऐप को इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करने के लिए आपने फोन के स्क्रीन पर इंस्टॉलेशन बटन को टैप करें, यानि की install ऑप्शन को दबाये।

जैसे ही आप allowed to install (अनुमति) बटन पर क्लिक करते है, ऐप का इंस्टॉलेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगा और यह कुछ समय में हो जायेगा।

पूरा होने के बाद इंस्टॉल/डाउनलोड व्हाट्सएप को खोलने

जब व्हाट्सएप सही से स्थापित यानि इंस्टॉल हो जाता है तो आपको इसे खोलने के लिए एक open बटन सामने दिखाई देगा, ऐप को खोलें ।

# सेवा शर्तों की सहमत (Agree and Continue)

व्हाट्सएप आपकी सेवा की शर्तों से सहमत के लिए आपसे अनुमति मांगता है। आपको यह स्वीकार करना होगा ताकि आप व्हाट्सएप की सभी सुविधाएँ प्राप्त कर सकें। इसे स्वीकार कर, अगले चरण में जाएं।

# अकाउंट सेटअप करें यानि अकाउंट बनाएं

व्हाट्सएप ऐप को खुलने के बाद सामने दिए गये विकल्प का चयन करें नया अकाउंट बनाएं या आगे बढ़ें।

Phone number ka verify – फ़ोन नंबर का वेरिफिकेशन

एक पहले से ही कोई कंट्री (Country ) का नाम आ रहा होगा उसको हटा कर सके जगह पर अपनी Country दाल दे और फोन का नंबर डाल कर Next बटन पर क्लिक करें।

और जैसे ही नेक्स्ट पे जाते है, आपके फ़ोन नंबर का पुष्टिकरण के लिए पूछा जाएगा, तो आप अपना फ़ोन नंबर दर्ज कर और आपने फोन पर आये हुए OTP (One-Time Password) को डालकर कन्फर्म कर दे।

व्हाट्सएप की शुरुआती सेटिंग्स

इसके बाद वॉट्सऐप कुछ परमिशन मांगेगा जिसको दे कर कंटिन्यू करके परमिशन करदे।

जब आप ये इन सभी को करने के बाद आपका व्हाट्सएप अकाउंट तैयार होने पर आपको अपने सरे कांटेक्ट नम्वर दिखा जायेगे ऐसी नम्वर से किसी chat कर सकते हैं या फिर आप कोई video, audio, या document सेंड शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment