नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए – Voter id card ke liye online apply kaise kare

4.5/5 - (2 votes)

Voter id card online apply – हमारे भारत देश में vote देकर लोक प्रतिनिधि चुना जाता है, क्योंकि हमारे देश में लोकशाही है। मतदान करना यह हर भारतीय का अधिकार है।  लेकिन वोट देने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 होनी चाहिए, अगर आपकी उम्र 18 साल हो गई है और मतदान का अधिकार पाना चाहते है तो आपका Voter id card होना जरूरी है। 

Voter id card ke liye online apply kaise kare

Voter id card के लिए ऑनलाइन अप्लाई (apply) कैसे करे , इसके लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए, नियम क्या है, वोटर id कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें और ऑनलाइन वोटर id डाउनलोड कैसे करे ? यह सब जानकारी आज हम देखने वाले है, चलिए तो फिर शुरू  करते है। 

Voter id card banane ke liye Jaruri document

Voter id card आपके पास आयु प्रमाण  (age proof),  भारतीय रहिवासी प्रमाण (nationality proof), फोटो प्रमाण चाहिए ।  यह डॉक्यूमेंट आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो गई है, आप भारत देश के रहिवासी है,इसलिए  जरुरी होते है। इसके लिए आप निचे दिए गए डॉक्यूमेंट में से किसी भी डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते है। 

  1. पासपोर्ट साइज फोटो (अनिवार्य है) 
  2. आधार कार्ड 
  3. पैन कार्ड 
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. लाइट बिल
  6. बैंक पासबुक
  7. 10th  मार्कशीट
  8. जन्म प्रमाण पत्र 
  9. पासपोर्ट
  10. गैस कनेक्शन बिल

अगर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो है तो भी आप वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

Voter id card banane ke niyam

आप इन नियमों में fit होते है तो आपको  इसका प्रूफ देने की आवश्यकता होगी इसके लिए आप आधार कार्ड और एक पासपोर्ट  साइज फोटो  का उपयोग कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले तो आप भारतीय नागरिक होने चाहिए। 
  • आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए। 
  • स्थायी पता होना चाहिए। 

Voter id card ke liye online apply kaise kare

Voter id card ke liye online apply करने के लिए आपको सबसे पहले national voter service portal पर रजिस्टर करके अकाउंट ओपन करना होगा। इसके लिए निचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करें, अगर आपने पहले से ही रजिस्टर किया हुआ है तो आप  पहले 8 स्टेप को  skip कर सकते हैं। 

national voter service portal रजिस्ट्रेशन स्टेप्स : 

  1. अपने कंप्यूटर में chrome browser ओपन करे। 
  1.  national voter service portal को सर्च करें, इसके लिए ब्राउज़र में nvsp.in सर्च करे।
  1. अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज ओपन हो गया है, जिसके राइट साइड के ऊपर के कोने में login बटन है उसपर क्लिक करे।
  1. अगर आप पहली बार लॉगिन कर रहे है, तो Don`t have account, Register as a new User पर क्लिक करे। 
  1. Enter mobile number के आगे आपका मोबाइल नंबर डाले और नीचे captcha दिया है उसे भी मोबाइल नंबर  नीचे वाले ब्लॉक में डाले। Send OTP  बटन पर क्लिक करे। 
  1. मोबाइल में आया हुआ OTP कंप्यूटर में  टाइप करे और Verify बटन पर क्लिक करे। 
  1. अब स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा, अब I don’t have EPIC number पर क्लिक करें। अब name, last name, email id और password डाले और register पर क्लिक करे। 
  1. आपका national voter service portal पर अकाउंट बन गया है। अब आप इस पोर्टल में लॉगिन  हो चुके है अगर लॉगिन नहीं  हुए है। तो फिर से पोर्टल के होमपेज पर आकर लॉगिन पर क्लिक करके username (मोबाइल नंबर)और password डालके लॉगिन कर सकते है। 
voter id card apply steps

 ऑनलाइन voter id apply steps : 

  1. national voter service portal पर username, password, captcha डालकर लॉगिन करें। 
  1.  welcome पेज ओपन होगा जिस पर 2-3 बटन होंगे उनमें से  Register as a New Elector/Voter बटन पर क्लिक करे। 
  1. नया पेज ओपन होगा जिसमें प्रारूप 6 / Form 6 पर क्लिक करें। Form-6, Application Form for New Voters फॉर्म का पेज ओपन होगा। 
  2. State (राज्य ), District (जिला ) और Assembly (तहसील) का नाम सेलेक्ट करें।
  3. अब आपको first name, last name, applicant relative name, applicant relative surname name, relative और applicant का क्या रिश्ता है। यह जानकारी इंग्लिश और regional (क्षेत्रीय) भाषा में लिखना है।
  1. फिर आपका मोबाइल नंबर, ईमेल id, आधार नंबर, आवेदन करता का gender सेलेक्ट करना है , आपको इस फॉर्म में जिस question के आगे लाल रंग में ( * ) चिन्ह दिखेगा वो जानकारी अवश्य देनी है। 
  1. आगे जन्म तिथि (date of birth) fill करे। बाद में आपके पास इसके proof के लिए क्या डॉक्यूमेंट है उसे सेलेक्ट करना है।  फिर choose file पर क्लिक करके आपको उस डॉक्यूमेंट की इमेज को अपलोड करना है।  जिसकी size (max 5 MB ) JPG या PNG फॉर्मेट में होना चाहिए। 
  1. नीचे आपको present address देना है, जहां आप अभी रहते है और जिस एड्रेस पर आप voter Id Card प्राप्त करना चाहते है। जिसमे आपको मकान नंबर (house number), (area- गली ) ,village (गांव का नाम ), पोस्ट ऑफिस , तहसील का नाम , पिन कोड, जिल्हा, राज्य का नाम टाइप करना है। 
  1. अब आपको एड्रेस proof के रूप में एक डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करना है और choose file पर क्लिक करके उस डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है। 
  1. आगे आपको पासपोर्ट  फोटो अपलोड करनी है, अपलोड करने  बाद आपको फोटो को बॉक्स में एडजस्ट करना है।  फिर save button पर क्लिक करना है। 
  1. अगर शारीरिक रूप से विकलांग है तो आप किस प्रकार के विकलांग है इसका पर्याय चुने। पर्याय उपलब्ध नहीं है तो other के सामने आपका विकलांग प्रकार टाइप करे। फिर निचे कितने प्रतिशत विकलांग है वह टाइप करे और कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते है तो (Yes) या (No) पर क्लिक करे। yes पर क्लिक करने के बाद आपको विकलांग होने का सर्टिफिकेट proof अपलोड करना होगा। 
  1. नीचे आपको आपके एक  फैमिली मेंबर का नाम डालना है उसके  साथ आपका रिलेशन सेलेक्ट करना है। उसका EPIC no यानी voter id card पर जो नंबर है उसे डालना है।
  1.  अब  आपको Declaration फॉर्म भरना है, जिसमे आपको आपके जन्म स्थान के जानकारी देनी है। जिसमे आपको village, state, district का नाम fill  करना है और इस पते पर आप कब से रहते है इसकी date सेलेक्ट करनी है।  नीचे place के  सामने आप किस जगह  इस फॉर्म को भर रहे है उस जगह का नाम लिखना है। 
  1. अंत में आपको preview & submit पर क्लिक करना है फिर आपने fill  किया हुआ फॉर्म दिखेगा। आप उसे प्रिंट भी कर सकते है जानकारी सही है क्या,  एक बार चेक करे और submit बटन पर क्लिक करे। 

इस तरीके से आपने Voter id card ke liye online apply कर दिया है, इस तरीके से आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से अप्लाई कर सकते है 

Voter id card status kaise check kare

  • अपने कंप्यूटर या फ़ोन  में browser ओपन करे। 
  • national voter service portal (nvsp.in) ओपन करे। 
  • Track Application Status बटन पर क्लिक करे। 
  • state सेलेक्ट करे , Reference Id डाले track status पर क्लिक करे 

(Reference Id आपको वोटर id के लिए अप्लाई करने के बाद मोबाइल पर मिलता message से है। )

अब आपके स्क्रीन पर आपके voter id card का status दिखेगा। 

Voter id card download kaise kare

  • अपने कंप्यूटर या फ़ोन  में browser ओपन करे। 
  • national voter service portal (nvsp.in) ओपन करे। 
  • E-EPIC Download पर क्लिक करे। 
  • अब username, password, captcha  टाइप करे और login पर क्लिक करे। 
  • अब स्क्रीन के लेफ्ट साइड में   Download E-epic बटन पर क्लिक करे। 
  • EPIC no या Referral दोनों में से जो आपके पास है उसे सेलेक्ट करे और उसे एंटर करे। 
  • state सेलेक्ट करें और search पर क्लिक करे। 
  • अगर आपका Voter id card तैयार हो गया है, तो वो आपको स्क्रीन पर दिखेगा जिसे आप download पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। 

FAQ

Voter id card कितने दिन में बनता है ?

वोटर id कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट verify  होते, फिर एक महीने से दोन महीने में वोटर id बनता है, जिसका स्टेटस आप NVSP पोर्टल पर चेक कर सकते है। जिसके बारे में हमने इस आर्टिकल में बताया है।  

क्या Voter id card के लिए अप्लाई करना फ्री है ?

जी हां, इसके लिए आपको पैसे देने जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप किसी दूसरे से अप्लाई कर रहे है तो आपको उसे उस काम के पैसे देने होंगे। 

क्या मै बिना Voter id card के वोटिंग नहीं कर सकता ?

अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट आया है, लेकिन आपका वोटर id कार्ड नहीं आया है, तो आप पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का उपयोग करके voting कर सकते है।

Voter id card की क्या जरूरत है ?

वोटर id कार्ड का उपयोग सिर्फ वोटिंग के टाइम नहीं होता, यह एक प्रकार का सबूत  है की आप एक भारतीय है। इसका उपयोग कई सारे डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए भी किया जाता है। 

सारांश

Voter Id card online apply कैसे अप्लाई करे, यह आज हमें सीखा अगर आप भारतीय है और आपकी उम्र 18 साल हो गई है।  तो आप आज बताए गए तरीके से वोटर id कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे वो भी इस आसान तरीके से अप्लाई कर सकते है।  फिर भी कुछ वोटर id से संबंधित  सवाल है तो कमेंट करके जरूर पूछे।

अवश्य देखें और जाने :-

Leave a Comment