अगर आपने कई वीडियो बनाने वाले अप्प्स (Video Banane Wala Apps) को try किया है या कोई वीडियो बनाने वाले अप्प्स को ढूढ़ रहे है तो फिर ये post बिल्कुल आपके लिए है
दोस्तो! आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है कि बेस्ट वीडियो बनाने वाले ऐप्स कौन सा हो सकता है । जिन apps के हेल्प से अपने मोबाइल में वीडियो बनाया व वीडियो को एडिट किया जा सकता है।
वीडियो बनाने में एक और समस्या आता है उसमे वीडियो वॉटरमार्क (video watermark ), इन को भी बहुत बढ़िया से जानेगे की, कैसे बिना watermark का वीडियो किस तरह बनाया जाता है।
यदि आप मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं और अपने बनाए गए वीडियो को और अधिक अच्छा बनाना चाहते हैं तो कुछ अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप्स आपकी मदद कर सकती हैं।
देखें - Important विषय सूची
वीडियो बनाने की ऐप Top 10 Best Video Banane Wala Apps
Best Video Banane Wala Apps का सूचियों (list ) हमने आपको दिया है आप अपने स्मार्टफोन से ऐप स्टोर पर जाकर टॉप Best Video Banane Wala Apps ऐप्स को डाउनलोड कर सकते है ।
इस सभी वीडियो एडिटिंग ऐप्स में आपको एक से बढ़कर एक फ़ीचर्स देखने को मिलेगे। जिन से अच्छे से अच्छे वीडियो आप बना सकते है
वीडियो बनाने के लिए अधिकतर ऐप्स एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध होते हैं। ये कुछ काफी पॉपुलर अप्प्स हैं : –
- FilmoraGo App
- Canva App
- InShot App
- Kinemaster App
- Adobe Premiere Rush App
- PowerDirector App
- iMovie (फ़ॉर iOS उपयोगकर्ताओं के लिए) App
- VideoShow App
- VITA App
- Vimeo Create – Video Editor App
इन Video Banane Wala Apps की सारे बातो को ध्यान में रखते हुए आप अपनी आवश्यकताओं और उपयोगकर्ता के अनुसार ऐप का चूज करें।
FilmoraGo App
फ़िल्मोरा गो (FilmoraGo) एक ऐसा मोबाइल अप्प है जिसका उपयोग high quality वाले वीडियो बनाने के लिए किया जाता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं
उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन में आसानी से वीडियो एडिट कर सकते हैं। फ़िल्मोरा गो अप्प से बिना एडिटिंग के ज्ञान के भी आप अपने वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं।
फ़िल्मोरा गो की फीचर्स जानते है
Compatible: अधिकतर स्मार्टफ़ोनों के साथ Compatible है फ़िल्मोरा गो आईपैड के साथ भी Compatible है जिससे आप अपने पसंदीदा डिवाइस पर वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
Video Banane Wala App FilmoraGo App डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
Canva app
कैनवा अप्प एक डिजाइनिंग का टूल है जिसमें वीडियो एडिटिंग करते है Canva अप्प (कैनवा अप्प ) से आप वीडियो एडिटिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइन बनाते है ।
अगर आप Canva app को यूज़ करते हैं तो आप कम से कम समय में एक देखने दिखने लायक वीडियो बना सकते हैं।
इसका उपयोग high quality ग्राफ़िक्स, सोशल मीडिया पोस्ट, वेबसाइट के लिए या अन्य प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए किया जाता है।
कैनवा की फीचर्स जानते है
यह फ्री और प्रीमियम versions – कैनवा फ्री में भी उपलब्ध है जो आपको बेसिक फीचर्स का उपयोग करने की अनुमति देता है। आप अधिक फ़ीचर्स और अनलिमिटेड उपयोग करना चाहते हैं तो प्रीमियम versions में उपलब्ध है।
डिजाइन और टेम्पलेट्स – कैनवा में सैकड़ों डिज़ाइन टेम्पलेट्स उपलब्ध होते हैं, जिनसे आप अपने पसंद के टेम्पलेट्स का उपयोग करके अपने प्रोजेक्ट्स को आसानी से कर पाते हैं।
करे डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) – Video Banane Wala App Canva app
InShot app
इनशॉट (InShot) एक मोबाइल वीडियो एडिटिंग का ऐप है जिसका उपयोग high quality वाले वीडियो बनाने के लिए किया जाता है।
ये गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे आप अपने स्मार्टफोन पर आसानी से वीडियो का एडिटिंग कर सकते हैं।
इनशॉट का उपयोग करके आप वीडियो को कट करना , छोट करना, फिल्टर, ट्रांजीशन, टेक्स्ट, सॉंग म्यूजिक आदि करके और इफ़ेक्ट्स से सजा सकते हैं।
लेकिन कुछ विशेष फीचर्स का उपयोग करने के लिए आप प्रीमियम भी खरीद सकते हैं।
कैनवा की फीचर्स जानते है
वीडियो एडिटिंग, ट्रांजीशन, टेक्स्ट और संगीत, फिल्टर और आसान इंटरफ़ेस के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Video Banane Wala App InShot app डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
Kinemaster app
किनमास्टर (Kinemaster) से आप एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते है जिसका उपयोग स्मार्टफोन और टैबलेट से वीडियो का एडिटिंग के लिए किया जाता है।
Kinemaster App लोगो में थोड़ा ज्यादा famous (लोकप्रिय) video editing app जो अच्छा वीडियो बनाने वाले ऐप्स है।
यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे आप एक अच्छा क्वालिटी का वीडियो बना सकते हैं और उन्हें डाउनलोड या किसी social media पर share कर सकते हैं ।
इस app को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। इसका का इंटरफ़ेस सरल और आसान है जिसे जिनको एडिटिंग नहीं आता है वो vhee इनका इस्तेमाल कर पाते हैं ।
Kinemaster app की फीचर्स जानते है
वीडियो टेक्स्ट और टाइटल एडिटिंग: किनमास्टर से आप वीडियो में टेक्स्ट या टाइटल डाल सकते हैं जिससे आप अपने वीडियो स्पेशल वना सकते हैं।
वीडियो इफ़ेक्ट्स: अनेक वीडियो इफ़ेक्ट्स, ट्रांजीशन्स, अनिमेशन्स और स्पेशल इफ़ेक्ट्स का उपयोग करके आप अपने वीडियो को इम्प्रेसिव बना सकते हैं।
वीडियो लेयर्स: आप वीडियो के अलग-अलग लेयर्स का उपयोग करके वीडियो को अनेक हिस्से को अलग-अलग तरीके से एडिट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया शेयरिंग: एडिटेड वीडियो को आसानी से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं – यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप, आदि में ।
Video Banane Wala App Kinemaster app डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
Adobe Premiere Rush app
एडोब प्रीमियर रश (Adobe Premiere Rush) एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप है जो वीडियो एडिटिंग यानि वीडियो वनाने के लिए बिल्कुल सही है।
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर (Android), आईओएस ऐप स्टोर (iOS), और विंडोज प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है ।
इसका उपयोग आसानी से वीडियो का एडिटिंग करने लिए और हाई quality वाले वीडियो बनाने के लिए किया जाता है।
जानते है फीचर्स Adobe Premiere Rush app की
वीडियो एडिटिंग: आप वीडियो के साथ साथ ऑडियो और फ़ोटो भी एडिटिंग कर सकते हैं। यह आपको एक पूरा प्रोजेक्ट वीडियो बनाने की सुविधा देता है ।
ट्रांजीशन और इफ़ेक्ट्स: इसमें विभिन्न ट्रांजीशन्स और इफ़ेक्ट्स उपलब्ध होते हैं, जिससे आप अपने वीडियो को रुचिकर बना सकते है ।
सिंक्रोनाइजेशन: आप इस ऐप के इस्तेमाल से वीडियो और ऑडियो के बीच अच्छे तरीके से सिंक्रोनाइज कर सकते हैं।
सोशल मीडिया के लिए फॉर्मेट्स: वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए फॉर्मेट्स में सेव कर सकते हैं
वीडियो लेयर्स: इसमें आप वीडियो के अलग-अलग लेयर्स का उपयोग कर सकते हैं, और वीडियो हिस्से अलग-अलग तरीके से एडिट कर सकते हैं।
Video Banane Wala App Adobe Premiere Rush Video डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
PowerDirector App
Video Banane Wala App PowerDirector App डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
iMovie (फ़ॉर iOS उपयोगकर्ताओं के लिए) App
Video Banane Wala App iMovie App (iOS users के लिए ) डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
VideoShow App
Video Banane Wala App VideoShow App डाउनलोड, इन्सटाल्ड ( install app) करे
VITA app
VITA एक वीडियो बनाने का ऐप है। यह आपको क्रिएटिव और उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो बनाने में मदद करता है। इससे आप टेम्पलेट्स, एफएक्ट्स, ट्रांजीशन्स और अन्य एडिटिंग का ऑप्शन दिया होता है । इसको आप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है और सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करने के लिए उपयोगी है।
करे इन्सटाल्ड ( install app), डाउनलोड Video Banane Wala App, VITA app
Vimeo Create – Video Editor App
करे इन्सटाल्ड ( install app), डाउनलोड Video Banane Wala App Vimeo Create – Video Editor App
कुछ कॉमन फीचर्स
ये कुछ कॉमन फीचर्स है जो ऑलमोस्ट सब में होते ही है पर सब में अलग – अलग वीडियो बनाने का फीचर्स और डिज़ाइन होता है
यूजर फ्रेंडली यूज़ – फ़िल्मोरा गो में वीडियो को एडिट और ट्रांजीशन आदि के लिए अनको ऑप्शन मिलते हैं जिसे आपको वीडियो बनाने को बहुत आसान जो जाता है।
एडिटिंग का टूल – इस अप्प में वीडियो के टूल्स दिए गए हैं जिनसे आप वीडियो को कट करना , छोटा करना , फिल्टर का यूज़ , ऑवरले, टेक्स्ट आदि कर सकते हैं।
स्पेशल इफ़ेक्ट्स – इस अप्प में कुछ विशेष इफ़ेक्ट्स भी है जैसे कि आप स्लो-मो, रिवर्स, ग्रीन स्क्रीन, और अनेक ट्रांजीशन कर सकते है ।
ध्वनि एडिटिंग – इस अप्प में आप वीडियो के साथ साथ आप साउंड का एडिटिंग कर सकते हैं अगर आपको वीडियो में गाना या म्यूजिक लगाना है तो लगा सकते हैं।
रेसुलेशन (Resolution) – आप वीडियो HD, Full HD, और 4K, बना सकते हैं।
सोशल मीडिया – सोशल मीडिया के लिए फॉर्मेट्स प्लेटफ़ॉर्म्स के लिए post etc.
Note- वैसे तो लगवग फ्री होता है लेकिन कुछ सुविधाओ का उपयोग करने के लिए प्रीमियम में उपलब्ध है।
इनसब app को उपयोग करके आप अपने वीडियो को बनाने और एडिट करने में काफी सुविधा मिलेगा।
FAQ – Top and Best Banane Wala Apps
सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला कौन सा ऐप है?
वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप वीडियो बनाने के लिए पसंद और आवश्यकता पर निर्भर करता है और अलग – अलग एप्लिकेशन अलग – अलग फ़ीचर्स होते हैं वैसे कुछ ऐसे अप्प्स हैं जिको लोग अधिकतर वीडियो बनाने के लिए उपयोग करते हैं, कुछ लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप्स Kinemaster, InShot, VITA, Adobe Premiere Rush, Canva ये सब एप्स use किया जा सकता हैं
फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?
Flipagram, InShot, Quik, Video Maker, Photo Video Editor इन अप्प को उसे करके आपको फोटो से वीडियो बनाने में मदद करते हैं। जो आपको आकर्षक स्लाइडशो वीडियो बनाने के लिए है
फोटो पर गाना सेट करने वाला ऐप कौन सा है?
फोटो पर गाना सेट व डालने के लिए आप InShot: InShot, Flipagram, Vita, Quik, Pixgram, Power Director का यूज़ कर सकते है, जो कि आपको फोटो को गाने के साथ मिलाकर एक वीडियो बनाने में सहायता करेगा
वीडियो बनाने वाला ऐप का नाम क्या है?
कुछ famous वीडियो बनाने वाला ऐप का नाम Kinemaster, InShot, VITA, Adobe Premiere Rush, Canva है
Video और photo मिक्स करने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?
वीडियो और पिक्चर मिक्स करने के लिए वैसे तो बहुत सारे ऐप्स उपलब्ध हैं लेकिन मेरे according कुछ अच्छे apps का नाम VITA, InShot, KineMaster, PowerDirector, FilmoraGo, VideoShow, Quik । इस ऐप को यूज़ कर के आप क्रिएटिव और qulity वाले वीडियो बनाने में इस्तेमाल किया जाता है।
youtube के लिए कौन सी अच्छी वीडियो एडिटिंग ऐप है?
यूट्यूब के लिए वीडियो एडिटिंग के लिए कई अच्छी ऐप्स उपलब्ध है जिसका यूज़ करके अच्छा और एक उत्कृष्ट वीडियो वन्य जा सकता है Kinemaster, PowerDirector, FilmoraGo, Adobe Premiere Rushये कुछ हो आपके लिए उपयोगी हो सकता है जो आप उसे करे देख सकते है
आज के इस पोस्ट में हमें Video Banane Wala Apps का नाम को जाना है। अगर आप Video Editing करना चाहते है या आपना कोई छोटा-मोटा Video Banane Banana चाहते है तो आप इन Apps की सहयता करके एक अच्छे video बना सकते है।
हमने Video Banane Wala Apps का आसान और सरल वर्ड्स में समझाने का try किया है और, उम्मीद है की हमारा आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा होता और कुछ जानने और समझने को मिला हो।
नए गाने डाउनलोड करने वाला ऐप्स | Gana download karne wala apps
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …