SSC Kya Hai हिंदी में – full information in details

4.6/5 - (5 votes)

ssc kya hai हिंदी में ssc kya hota hai – दोस्तों आप एसएससी शब्द कई बार सुनते होंगे और आप सोच रहे होंगे कि इसका ssc kya hai और ssc ka matlab क्या है। इस पोस्ट में हम बताएंगे कि ssc kya hota hai और ssc ka full form क्या है। इसके साथ यदि आप ssc ka full form in hindi भी जानना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़ें। 

देखें - Important विषय सूची

SSC Kya Hai (What is SSC in Hindi)

आइए SSC Kya Hai इसके बारे में समझते हैं। SSC का मतलब कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commision) है जो भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक भर्ती प्रक्रिया है। इसका उत्तरदायित्व भारत के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों की भर्ती करना है।

यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आप एसएससी की तैयारी कर सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। एसएससी में नौकरी पाकर आप देश के अच्छे अधिकारी बन सकते हैं। हालांकि आज के समय में सरकारी नौकरी पाना एक चुनौती भरा काम हो गया है। बहुत से लोग विशेष रूप से गांवों में रहने वाले गरीब सही जानकारी तक पहुंच नहीं पाते हैं जिसके कारण वे सरकारी नौकरी करने में समर्थ नहीं होते हैं।

दोस्तों हमने जान लिया है कि SSC Kya Hai तो चलिए अब SSC Ka Matlab जान लेते हैं ।

एसएससी फुल फॉर्म (SSC Ka Full Form in Hindi / English)

दोस्तों एसएससी फुल फॉर्म (SSC Ka Full Form) जानने की कोशिश करें तो एसएससी का फुल फॉर्म हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग है और इसे अंग्रेजी में Staff Selection Commision के रूप में जाना जाता है।

SSC Ka Full FormStaff Selection Commision
SSC Ka Full Form in Hindiकर्मचारी चयन आयोग
SSC ka full form hindi me

SSC का एग्जाम क्या है (What is SSC Exam in Hindi)

SSC एग्जाम सरकारी विभागों में उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा 12वीं पास छात्रों और स्नातक दोनों के लिए होती है। इसमें जॉब प्रोफाइल के अनुसार योग्यता और सैलरी अलग-अलग होती है।

एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं (Job Profiles in SSC in Hindi)

तो आइए जानते हैं कि एसएससी में किस तरह की नौकरी मिलती है और उसके लिए कौनसी परीक्षा आयोजित की जाती है। पहले हमने एसएससी फुल फॉर्म के बारे में जाना और अब हम SSC में जॉब प्रोफाइल्स की जानकारी दें रहे हैं।

  1. SSC CGL – Combined Graduate Level
  2. SSC CHSL – Combined Higher Secondary Level
  3. SSC JE – Junior Engineer
  4. SSC CPO – Central Police Organization
  5. SSC CRPF – Central Reserve Police Force
  6. SSC JHT – Junior Hindi Translator
  7. SSC MTS – Multi Tasking Staff
  8. SSC Stenographer

SSC CGL Kya Hai (What is SSC CGL in Hindi)

एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं कई सारी हैं। हम उनमें से पहले SSC CGL Kya Hai इसके बारे में जान लेते हैं।

SSC CGL एक परीक्षा होती है जिसे कोई भी योग्य व्यक्ति दे सकता है जिसने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है। सीजीएल परीक्षा देने के लिए पहले आपको इसके लिए अप्लाई करना होगा। हर साल हजारों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं और परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

भारत सरकार के विभिन्न संगठनों, विभागों और कार्यालयों में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हर साल SSC Combined Graduate Level Exam (SSC CGL) आयोजित करता है। यह एक National Level की परीक्षा है और इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों में Group-B और Group-C पदों पर भर्ती की जाती है।

सीजीएल का फुल फॉर्म (CGL Full Form in Hindi / English)

दोस्तों नीचे सीजीएल का फुल फॉर्म हिंदी में (CGL Full Form in Hindi) बताया गया है और साथ ही CGL Full Form in English भी बताया गया है।

CGL Full Form in EnglishCombined Graduate Level Exam
CGL Full Form in Hindiसंयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा
CGL full form hindi / english me

SSC CHSL Kya Hai (What is SSC CHSL in Hindi)

SSC CHSL परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के लिए देश में काफी प्रसिद्ध है लेकिन इसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा है। कोई भी उम्मीदवार जो 12वीं पास है और SSC CHSL की पात्रता को पूरा करता है वह SSC CHSL Exam दे सकता है।

हर साल लाखों छात्र SSC Combined Higher Secondary Level परीक्षा देते हैं। उम्मीदवारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है जिससे नौकरी पाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए इस एग्जाम को पास करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है।

सीएचएसएल का फुल फॉर्म (CHSL Full Form in Hindi / English)

यहां पर सीएचएसएल का फुल फॉर्म हिंदी में (CHSL Full Form in Hindi) दिया गया है। इसके साथ हमने CHSL Full Form in English भी बताया है।

CHSL Full Form in EnglishCombined Higher Secondary Level Exam
CHSL Full Form in Hindiसंयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा
CHSL full form in hindi / english me

SSC JE Kya Hai (What is SSC JE in Hindi)

एसएससी केंद्र सरकार की गई नौकरियों के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है यह बोर्ड भारत में सालाना जूनियर इंजीनियर (SSC JE) परीक्षा भी आयोजित करता है। इस सरकारी पद के लिए केवल इंजीनियर ही पात्र हैं। यह भर्ती प्रक्रिया विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल जैसे क्षेत्रों में इंजीनियरों के पदों के लिए है। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए।

एसएससी जेई का फुल फॉर्म (SSC JE Full Form in Hindi / English)

नीचे दिखाई गई टेबल में एसएससी जेई का फुल फॉर्म हिंदी में (SSC JE Full Form in Hindi) दिया गया है। इसके साथ हमने SSC JE Full Form in English भी बताया है।

SSC JE Full Form in EnglishSSC Junior Engineer Examination
SSC JE Full Form in Hindiएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा
SSC JE full form in hindi / english me

SSC CPO Kya Hai (What is SSC CPO in Hindi)

एसएससी सीपीओ परीक्षा पुलिस विभाग में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यह दिल्ली पुलिस और CAPF में उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करने हेतु आयोजित की जाती है।

एसएससी सीपीओ का फुल फॉर्म (SSC CPO Full Form in Hindi / English)

यहां पर एसएससी सीपीओ का फुल फॉर्म हिंदी में (SSC CPO Full Form in Hindi) दिया गया है। इसके साथ हमने SSC CPO Full Form in English भी बताया है।

CPO Full Form in EnglishCentral Police Organization
CPO Full Form in Hindiकेंद्रीय पुलिस संगठन
SSC CPO full form hindi / english me

SSC CRPF Kya Hai (What is SSC CRPF in Hindi)

दरअसल एसएससी स्वयं सीआरपीएफ को मैनेज नहीं करता है बल्कि यह भारत के सबसे बड़े केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है जो कि गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। SSC द्वारा CRPF में SI और ASI जैसे कुछ पदों के लिए CPO परीक्षा आयोजित की जाती है।

एसएससी सीआरपीएफ का फुल फॉर्म (SSC CPO Full Form in Hindi / English)

नीचे एसएससी सीआरपीएफ का फुल फॉर्म हिंदी में (SSC CRPF Full Form in Hindi) बताया गया है। इसके साथ हमने SSC CRPF Full Form in English भी बताया है।

CRPF Full Form in EnglishCentral Reserve Police Force
CRPF Full Form in Hindiकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
SSC CPO full form in hindi / english me

SSC JHT Kya Hai (What is SSC JHT in Hindi)

JHT परीक्षा Writing में रुचि रखने वालों के लिए है। उम्मीदवारों को केंद्र सरकार में अनुवाद करने का काम संभालना पड़ता है। इस नौकरी के लिए अंग्रेजी और हिंदी दोनों में अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है। यह भर्ती लेखकों को नौकरी पाने का अच्छा अवसर देती है।

जेएचटी का फुल फॉर्म (JHT Full Form in Hindi / English)

नीचे दी गई टेबल में जेएचटी का फुल फॉर्म हिंदी में (JHT Full Form in Hindi) बताया गया है। इसके साथ हमने JHT Full Form in English भी लिखा है।

JHT Full Form in EnglishJunior Hindi Translator
JHT Full Form in Hindiकनिष्ठ हिंदी अनुवादक
JHT full form in hindi / english

एसएससी स्टेनोग्राफर / स्टेनो क्या है ( SSC Stenographer / Steno Kya Hai )

एसएससी केंद्र सरकार के Grade-C और Grade-D पदों पर Stenographer के लिए भी भर्ती करता है। इस पद के लिए परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है।

दोस्तों आप SSC Me Kon Kon Si Post Hoti Hai in Hindi की जानकारी प्राप्त कर चुके हैं और अब आप जानेंगे कि SSC की तैयारी कैसे करे।

5 Tips – SSC की तैयारी कैसे करे

कई उम्मीदवारों को आश्चर्य होता है कि एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें क्योंकि प्रत्येक परीक्षा के अपने नियम और आवश्यकताएं होती हैं। एसएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अच्छे मोटिवेशन और उचित प्रिपरेशन की जरूरत होती है। एसएससी की तैयारी करते समय ध्यान रखने योग्य कुछ महत्वपूर्ण टिप्स नीचे दी गई है।

#1 – सिलेबस के अनुसार पढ़ें

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे जरूरी होता है कि हम उसके सिलेबस को अच्छे तरीके से पढ़ें। एसएससी की तैयारी में भी आपको Syllabus को ध्यान में रखते हुए पढ़ना होगा। कई बार बच्चे हैं वे पार्ट पढ़ने लग जाते हैं जो उनकी परीक्षा में भी नहीं आते हैं। इसलिए आप SSC Syllabus के हर भाग को ध्यान में रखते हुए स्टडी टाइम टेबल बनाएं।

#2 – Time Table बनाकर पढ़ें

परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। अपनी तैयारी शुरू करने से पहले एक टाइम टेबल जरूर बनाएं और शेड्यूल को सफलता हासिल करने तक बनाए रखने के लिए इसका सख्ती से पालन करें।

#3 – Social Media का सही इस्तेमाल करें

करंट अफेयर्स और जीके पढ़ने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग भी यूज कर सकते हैं। न्यूज पेपर पढ़ने और फेमस वेबसाइटों पर जाने से भी आपके Current Affairs और GK के नॉलेज सुधार होता है।

#4 – सही रणनीति बनाकर चलें

किसी भी परीक्षा में सफलता के लिए ठोस रणनीति का होना बहुत जरूरी है। सिलेबस की हेल्प लें और अपनी जरूरत के अकॉर्डिंग रणनीति बनाएं। इसमें आप किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं।

#5 – सेहत का ध्यान रखें

परीक्षा की तैयारी करते समय अच्छी सेहत को बनाए रखना चाहिए। रोज व्यायाम, योग, हेल्दी भोजन करने और बिना टेंशन लिए सेहत अच्छी रहती है।

SSC का सिलेबस (SSC Me Kitne Subject Hote Hai)

SSC की सभी परीक्षाओं में 8 सब्जेक्ट कॉमन होते हैं। SSC Exams का Syllabus अलग-अलग होता है लेकिन इसकी सभी परीक्षाओं में नीचे दिए गए विषयों के सवाल आते हैं।

  1. Mathematics
  2. General awareness
  3. Current Affairs
  4. Reasoning
  5. Essay writing
  6. Basic Knowledge of English / Hindi
  7. General aptitude
  8. Quantitative Aptitude

साथियों आपको SSC का सिलेबस पता चल चुका होगा। अब आपको SSC के लिए योग्यता भी जान लेनी चाहिए।

SSC के लिए योग्यता

दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया है कि एसएससी कई तरह की परीक्षाएं आयोजित करता है। इसमें 12वीं पास और ग्रेजुएशन पास दोनों तरह के उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है लेकिन हर परीक्षा के लिए योग्यता अलग-अलग होती है। एसएससी के लिए योग्यता नीचे बतायी गयी है जो कि सभी भर्तियों में कॉमन है।

  • आवेदक भारत का नागरिक हो और अगर उसके बाद भारतीय नागरिकता नहीं है तो वह SSC की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदन करने वाला 12वीं पास या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।

SSC Se Kya Hota Hai

एसएससी एक बहुत खास परीक्षा है जो आधिकारिक और ऑफिसर लेवल के पदों की नियुक्ति करती है। इसके माध्यम से आपको नौकरी के कई ऑप्शन मिलते हैं और आप अपनी योग्यता के अनुरूप जॉब प्रोफाइल चुन सकते हैं।

FAQs

एसएससी का मुख्यालय कहां है?

एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है जो कि भारत की राजधानी है।

एसएससी की स्थापना कब हुई थी?

एसएससी इसकी स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी। इसे पहले अधीनस्थ सेवा आयोग (Subordinate Service Commission) के रूप में जाना जाता था। पिछले 46 वर्षों में इस संस्था ने कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित की ह। अधीनस्थ सेवा आयोग का नया नाम कर्मचारी चयन आयोग है।

एसएससी के अध्यक्ष कौन हैं वर्तमान में?

एसएससी के वर्तमान अध्यक्ष एस किशोर हैं। उनको फरवरी 2022 में एसएससी का अध्यक्ष बनाया गया था। इससे पहले उन्होंने वाणिज्य विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में विशेष सचिव के रूप में भी कार्य किया था।

SSC की Age Limit क्या है?

SSC के लिए Age Limit परीक्षा और पद के आधार पर अलग-अलग होती है। आम तौर पर Minimum Age Limit 18 वर्ष और Maximum Age Limit 27 वर्ष रहती है। इसके बावजूद कुछ पदों के लिए Maximum Age Limit 30 वर्ष या उससे अधिक हो सकती है। इसकी सटीक जानकारी के लिए आपको परीक्षा की आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए।

SSC की Salary कितनी है?

एसएससी की सैलरी जॉब प्रोफाइल के आधार पर भिन्न होती है। एसएससी कर्मचारी का शुरुआती वेतन ₹18000 प्रतिमाह से लेकर ₹75000 प्रतिमाह तक होता है।

SSC Helpline Number क्या है?

एसएससी का हेल्पलाइन नंबर 0771-2960440 है।

एसएससी परीक्षा कौन दे सकता है?

एसएससी परीक्षा भारत का कोई भी योग्य उम्मीदवार दे सकता है

क्या विकलांग महिलाएं एसएससी परीक्षा दे सकती है?

जी हां, विकलांग महिलाएं एसएससी परीक्षा दे सकती हैं जब तक कि उनकी विकलांगता 70% से कम हो।

SSC की स्थापना कब हुई थी और इसका मूल नाम क्या था?

एसएससी की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी और इसका मूल नाम अधीनस्थ सेवा आयोग था।

एसएससी का नाम अधीनस्थ सेवा आयोग से कब बदला गया?

एसएससी का नाम 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग से बदल कर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया था।

एसएससी का कोर्स कितने साल का होता है?

एसएससी का कोर्स ऑनलाइन कोचिंग में 1 साल का होता है लेकिन आप चाहें तो अपनी पढ़ाई इससे कम समय में भी पूरी कर सकते हैं।

Final Word

इस पोस्ट में हमने ssc kya hai in hindi और ssc se kya hota hai आदि के बारे में जानकारी दी है। इसमें ssc ka full form in hindi की डिटेल्स भी शामिल की है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा साझा की गई SSC में जॉब प्रोफाइल्स (एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षाएं) की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। अगर आपको यह पोस्ट नॉलेजफुल लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Vigyan Kya hai – Vigyan Kise Kahate hain

RPF Ka full form, मतलब हिंदी में जाने

Mppsc क्या है, Mppsc ka full form

CDS kya hota hai – CDS फुल फॉर्म – संपूर्ण जानकारी 

Leave a Comment