Robot kya hai? रोबोटिक्स उपयोग तथा फायदे, नुकसान से जुड़ी जानकारी – करियर

4.7/5 - (3 votes)

Robot kya hai – बहुत सारे लोगों को यह लगता है, की रोबोट का मतलब एक इंसान की तरह दिखने वाली, इंसान की तरह काम करने वाली, इंसान की तरह सोचने, बोलने वाली मशीन।

लेकिन असल में Robot kya hai, रोबोट की परिभाषा, रोबोट कैसे कार्य करता है, यह कितने प्रकार के है, इसके उपयोग, फायदे और नुकसान क्या है।

रोबोटिक्स इंजीनियरिंग क्या है? यह सब आज हम डिटेल में सीखेंगे। 

Robot kya hai, रोबोट उपयोग

आपने रियाल में रोबोट देखा भी होगा अगर नहीं, तो आप फिल्मो में जरूर रोबोट देखा होगा और हो सकता है कि आपने देखा तो होगा पर आपको यह पता नहीं होगा की यह रोबोट मशीन है या साधारण मशीन।

कई लोगों को साधारण मशीन और रोबोट में क्या अंतर है यह नहीं समझ पाते। तो आपका यह डाउट भी आज क्लियर हो जाएगा। 

Robot kya hai in hindi? – रोबोट क्या होता है

Robot एक प्रकार की मशीन है, जो निश्चित या अनिश्चित रूप से दिए गए निर्देश के अनुसार स्वयंचलित तरीके से कार्य करती है। इसका मतलब रोबोट मशीन एक्टिव होने के बाद एक ही काम को बार बार करती है, या तो परिस्थिति अनुसार दिए गए अलग अलग काम को करती है। 

Robot in hindi

रोबोट मशीन( मैकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का एकत्रीकरण होता है जिसे किसी भी प्रकार का कार्य करने के लिए विद्युत एनर्जी (इलेक्ट्रिक एनर्जी)की आवश्यकता होती है।

यह मशीन मानव के कार्य को स्वयंचलित रूप से, जलद गति से, सही तरीके से, सही वक्त पर करने के लिए सक्षम होती है।  

रोबोट में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) टेक्नोलॉजी का  उपयोग  किया जाता है और रोबोट रोबोटिक्स इंजीनियर द्वारा बनाए जाते है।

आम तौर पर रोबोट शब्द बोला तो हमारे दिमाग में  एक इंसान के आकार का रोबोट आता है। लेकिन कोनसे भी रोबोट का आकर उसे किस कार्य के लिए बनाया जा रहा है, उसपर निर्भर होता है। 

सभी रोबोट सभी प्रकार के काम नहीं कर सकते, कोनसा  रोबोट  किस काम के लिए बनाया जा रहा है इसे ध्यान में रखते हुए रोबोट के सिस्टम में सॉफ्टवेयर की मदद से निर्देश (instruction), नियम, परिसीमा (limitation)  इंस्टॉल किए जाते है। 

रोबोट के इतिहास  के बारे में बात करें तो रोबोट का उपयोग पहले सिर्फ  बड़ी-बड़ी इंडस्ट्री में क्या जाता था।   लेकिन आजकल इसका उपयोग मेडिकल,  सुरक्षा,  होटल ,  पर्सनल असिस्टेंट और घरेलू कामों के लिए भी किया जाता है। 

robot ka matlab kya hota hai

रोबोट का अर्थ और परिभाषा क्या है – robot ka matlab

अब हम जानते है की रोबोट का अर्थ या रोबोट की परिभाषा क्या है, कैसे आप साधारण मशीन और रोबोट मशीन का अंतर समझ सकते है। जिससे आप कोई भी मशीन देख कर आसानी से पहचान पाएंगे कि यह मशीन साधारण है या रोबोट है। 

जो मशीन बिना किसी इंसान की सहायता के स्वयंचलित रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) का उपयोग करके कार्य करती है वो रोबोट है। अब आपके मन में उलझन होगी की हमारे घर का फैन ऑन करने के बाद स्वयंचलित रूप से काम करता है तो क्या वो भी रोबोट है।

तो इसका जवाब है नहीं इसलिए हमने यहां पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) शब्द का उपयोग किया है, जो रोबोट मशीन को बाकी मशीन से अलग बनाता है। 

उदाहरण: अगर आपने चालू फैन के बीच में कोई चीज फेकि तो वो कट जाएगी और फैन रुकेगा भी नहीं। लेकिन रोबोट मशीन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (artificial intelligence) का उपयोग होता है

जिससे वो मशीन काम के बीच में आई रुकावट को पहचान सकती है और आगे दिए हुए निर्देश के अनुसार काम कर सकती है। 

रोबोट कैसे काम करता है – Robot kaise kaam karta hai?

Robot कैसे काम करता है यह समझना मुश्किल है लेकिन हम आपको बहुत ही आसान भाषा में समझाते है। Robot को काम करने के लिए कुछ मुख्य घटक की आवश्यकता होती है, robot brain , मोटर, व्हील्स , सेंसर, बॉडी स्ट्रक्चर, पावर सप्लाई (बैटरी) इत्यादि। 

जो रोबोट मानव की तरह दिखता है उसका उदाहरण लेकर समझते है, जिससे आप आसानी से समझ पाएंगे। 

रोबोट की बॉडी पार्ट को हलचल यानि मूवमेंट करने के लिए मोटर का उपयोग होता है जैसे की हाथ से किसी चीज को उठाना है तो हाथ को मुड़ने (bend करने के) लिए मोटर यानि एक तहर मशीन का उपयोग होता  है। 

रोबोट को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए wheels (पहिया) का उपयोग किया जाता है। जिससे जरूरत के अनुसार रोबोट अपनी जगह को बदल पाए (एक स्थान से दूसरे स्थान)। 

एक रोबोट में सेंसर का उपयोग होता है, सेंसर के जरिए (मदद) रोबोट अपने कार्य में आने वाली बाधा को पहचान पाता है। अगर कैमरा का यूज़ किया जाए रोबोट हर एक चीज को देख भी सकता है।

कैमरा इंसान की आंखों  तरह काम करता है और रोबोट में सुनने के लिए माइक और बोलने के लिए स्पीकर  का उपयोग होता है। 

जैसे हमारे शरीर के बॉडी पार्ट को निर्देश देने के लिए ब्रेन होता है, वैसे ही रोबोट में भी निर्देश देने के लिए Robot brain का  उपयोग होता है। Robot brain जो होता है वो एक तरह का कंप्यूटर CPU (Central Processing Unit ) होता है। 

अब बात आती है एनर्जी की किसी भी मशीन को चलाने के लिए एनर्जी की जरूरत होती है। वैसे ही संपूर्ण रोबोट को काम करने के लिए इलेक्ट्रिक एनर्जी की जरूरत होती है, जिसे डायरेक्ट इलेक्ट्रिसिटी से कनेक्ट करके या एक बैटरी में स्टोर करके रोबोट मशीन फिट में किया जाता है। 

रोबोट के प्रकार और उपयोग – Robot ke prakar aur uska upyog kya hai ?

इसमें हम Robot के 7 प्रकार और उसके उपयोग के बारे में जानने वाले है, जिससे आप यह समझ पाएंगे की कौन सा रोबोट किस क्षेत्र में कार्य करता है। 

  • डोमेस्टिक रोबोट 
  • मिलिट्री रोबोट 
  • स्पेस रोबोट 
  • मेडिकल रोबोट 
  • सर्विस रोबोट 
  • इंडस्ट्रियल रोबोट 
  • ह्यूमनॉइड

 

  • डोमेस्टिक रोबोट : 

यह घरेलु रोबोट होते है, इसका उपयोग  घरेलू काम के लिए किया जाता है। डोमेस्टिक रोबोट घर की स्वच्छता, एजुकेशन, देखभाल और मनोरंजन के लिए भी किया जाता है। डोमेस्टिक रोबोट का उदाहरण Roomba vacuum cleaner robot है। 

  • मिलिट्री रोबोट : 

 सुरक्षा की क्षेत्र में सेना/ सिमा सुरक्षा , बॉम्ब, मिसाइल, माइन  जैसे घातक चीजों को भांपना (detect), असुरक्षित जगह से लोगों को सुरक्षित जगह पर ले आना इस प्रकार के  काम मिलिट्री रोबोट द्वारा किए जाते है। 

  • स्पेस रोबोट : 

अंतरिक्ष में छोड़े जाने वाले यान या उपग्रह किसी व्यक्ति द्वारा ऑपरेट नहीं किए जा सकते इसके लिए स्पेस रोबोट का उपयोग किया जाता है। या फिर दूसरे ग्रह पर रिसर्च करने के लिए  उस ग्रह पर इंसान को भेज़ना असंभव होगा ऐसे समय स्पेस रोबोट का उपयोग होता है। 

  • मेडिकल रोबोट : 

यह रोबोट सर्जरी में सहायता कर सकते है,  रोगी की देखभाल कर सकता है, कम दर्द और कम खून बहाए सर्जरी/ ऑपरेशन कर सकता है। कम समय में रोगी को ठीक कर सकता है। मेडिकल रोबोट एक तरह से डॉक्टर और नर्स दोनों के काम कर सकता है।  

  • सर्विस रोबोट : 

इस प्रकार के रोबोट इंसानो की मदद करने का काम करते है।  सर्विस रोबोट इंसानो की आर्डर सुन कर उनके अनुसार काम करता है, इसका उपयोग बिजनेस में किया जाता है। कई होटल में वेटर की जगह पर सर्विस रोबोट ही  काम करते है। 

  • इंडस्ट्रियल रोबोट : 

इंडस्ट्रियल रोबोट का उपयोग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी / कारखाना में किया जाता है, जिससे उत्पादन की गति, शुद्धता बढे टाइम और खर्चा कम लगता ।

  • ह्यूमनॉइड : 

यह रोबोट इंसानो की तरह बात कर सकता है, सुन सकता है, इंसानो की तरह काम कर सकता है, इंसानो की तरह सोच सकता है इसलिए इसे ह्यूमनॉइड रोबोट कहते है। सोफिया रोबोट ह्यूमनॉइड रोबोट का उदाहरण है यह हांगकांग में बनाया गया था। 

रोबोट के क्या फायदे ( Robot ke fayde kya hai ? )

  • Robot इंसान की तुलना में कम समय ज्यादा कार्य करने की क्षमता रखता है। 
  • रोबोट किसी भी काम को शुद्धता के साथ करता है। 
  • दो से अधिक व्यक्ति का काम एक अकेला रोबोट तेज गति से कर सकता है। 
  • असुरक्षित जगह पर रोबोट बिना किसी हानि के काम कर सकते है। 
  • कार्य के बीच आई प्रॉब्लम को आसानी से समझ और हल कर सकते है। 
  • मेडिकल और मिलिट्री रोबोट  इंसानो की जान बचाने में मदद करते है। 
  • 24 घंटे काम करने की क्षमता। 

Robot ke nuksan kya hai ? रोबोट के नुकसान

  • रोबोट बहुत महंगे होते है। 
  • अगर कुछ बिघाड हो जाए तो रिपेयर करने के लिए एक्सपर्ट की आवश्यकता होगी। 
  • मेंटेनेंस खर्च बहुत ज्यादा होता है। 
  • रोबोट मशीन की वजह से बेरोजगार बढ़ रहे है। 
  • मानव की तरह सोचने और काम करने वाले रोबोट का यूज़ बढ़ेगा तो मानव की सोचने की क्षमता कम होगी और मानव आलसी बन जाएंगे। 
  • बिना विद्युत एनर्जी के रोबोट का यूज़ नहीं कर सकते। 

रोबोटिक्स क्या है ? – Robotics kya hota hai

Robotics एक प्रकार का विषय है, जिसमे  Robot से जुड़े  तकनीक को  सिखाया जाता है। 

रोबोटिक्स संबंधित स्पेशल  शाखा (branch), कॉलेज भी होते है,  जिसमें AI (Artificial Intelligence), इलेक्ट्रॉनिक, data साइंस , मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, जैसे विषय शामिल है ।

Robot और Robotics में यही अंतर है की, रोबोटिक्स  यह रोबोट शब्द से बना हुआ शब्द है रोबोट को बनाने  लिए रोबोटिक्स का ज्ञान होना आवश्यक है। रोबोट एक ऑटोमेटिक चलने वाली AI  मशीन है और रोबोटिक्स एक  विषय है जिसमें  रोबोट मशीन से संबंधित ज्ञान है। 

रोबोटिक्स में करियर – robotics engineer me career kaise bane

रोबोटिक्स में करियर बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको 10वी और 12वी करनी होगी, इसके बाद आप 4 साल का BE/ B Tech कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक में कोर्स कर सकते है। इसके बाद रोबोटिक्स विषय में मास्टरी कर सकते है।

इसके अलावा आप 10वी के बाद कंप्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा करके। आगे डायरेक्ट सेकंड ईयर BE/ B Tech में एडमिशन लेकर 3 साल में ग्रेजुएशन पूरा होने के  बाद में रोबोटिक्स विषय में मास्टरी कर सकते है। 

आप चाहे तो  रोबोटिक से संबंधित  किसी एक विषय में जैसे कि डिजाइनिंग ,मैन्युफैक्चरिंग, इलेक्ट्रॉनिक , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्सपर्ट बनकर रोबोटिक्स में करियर बना सकते हैं।

FAQ –  robot in hindi

दुनिया  का सबसे पहला रोबोट कौन सा है ?

दुनिया  का सबसे पहला रोबोट जॉर्ज है, जो 1931 में अमेरिका में बनाया गया था। 

क्या रोबोट इंसानों की जगह ले सकते हैं ?

आज के समय में ही हम देख सकते है, एक मशीन 2-3 इंसानो का काम  रही है, मतलब जिस काम को करने के लिए 3 इंसानो जरूरत है वो मशीन कर रही है, जिससे 3 इंसान बेरोजगार हो गए।  यह हम मान सकते की मशीन इंसानो की जगह ले सकते है। 

Robot कैसे बनाए ?

अगर रोबोट बनाना चाहते है, तो इसके लिए आपको रोबोटिक्स के बारे में नॉलेज होना जरूरी है, जिसके बारे में हमने डिटेल में इस आर्टिकल में बताया है। 

Robot का उपयोग क्यों बढ़ रहा है ?

रोबोट शुद्धता के साथ बिना गलती किए टाइम पर जलद गति से काम करते है, और यह 24 घंटे काम करने  क्षमता रखते है इसलिए इसका उपयोग बढ़ रहा है। 

रोबोट का इंसानो के लिए सबसे बड़ा खतरा क्या है ?

रोबोट का इंसानो  के लिए सबसे बड़ा खतरा बेरोजगारी ही है और भविष्य में रोबोट का यूज़ बढ़ेगा जिससे लोग अलसी भी बन सकते है। 

रोबोट की वजह से वातावरण पर क्या दुष्परिणाम होगा ?

रोबोट की वजह से मैन्युफैक्चरिंग की गति बढ़ गई जिससे मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से बहार पड़ने वाले, वेस्ट मटेरियल की गति भी बढ़ गई, चाहे वो दुषित पानी हो, या दूषित हवा या  दूसरा कोई भी कचरा। इसके अलावा जो रोबोट या रोबोट के पार्ट पूरी तरह ख़राब होगए वो एक प्रकार कचरा ही है, जो pollution कर सकता है। 

सारांश : 

आज हमने Robot kya hai? रोबोट और रोबोटिक्स में क्या अंतर है और रोबोटिक्स में करियर कैसे बनाएं  इसके बारे में बतया है। उम्मीद है आपको रोबोट क्या है, यह जानकारी समझ आ गई होगी. और यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। अगर इस टॉपिक से संबंधित आपके मन में कुछ सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछे |

अवश्य देखें और जाने :-

Leave a Comment