प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ( play store ki id kaise banaye ) जानिए

4.5/5 - (2 votes)

आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन है l स्मार्टफोन में पहले से ही गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड किया हुआ यानि हमें इनस्टॉल मिलते है लेकिन इसको चलने के लिए गूगल प्ले स्टोर की id बनाना होता है | जब आप गूगल की id बना लेते तो आप प्ले स्टोर के द्वारा और कई एप्प को इनस्टॉल कर चला पते हैं

तो आये आज के इस पोस्ट में जानते है कि play store ki id क्या और play store ki id kaise banaen.

play store ki id
play store ki id

प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी प्ले स्टोर पर आईडी बनानी होगी l आईडी बनाने के बाद फिर आप प्ले स्टोर से कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं l

कुछ लोगों को पता होता है पर कुछ न कुछ कन्फ़ुसाशन होता है की कैसे करे जिन्हें यह है उनके जानकारी के लिए है कि play store ki id kaise banate hain. कुछ लोग भी हैं जिन्हें यह जानकारी नहीं होता है, जिन्होंने अब तक स्मार्ट फ़ोन का यूज़ सही से नहीं किया हो।

प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं ( play store ki id kaise banaye ) जानिए गूगल play store ki id ka tarika

प्ले स्टोर पर आईडी बनाने के लिए स्टेप्स का पाल कर आप play store ki id बना सकते हैं

# अपने एंड्रॉयड फोन में Play Store खोलें.
# प्ले स्टोर के मुख्य पेज पर, ऊपर दायें कोने में तीन लाइन सा होगा उनमें से Account या खाता लिखा होगा उस पर टैप करें।

# प्ले स्टोर के खोलने के बाद, Sign In या Account पर टैप करें

# नया अकाउंट बनाने के लिए Create Account या New पर क्लिक करें

# एक पंजीकरण फ़ॉर्म आपके सामने दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना पहला और अंतिम नाम भरना होगा.

# ईमेल आईडी डालें, जो Play Store खाते के लिए उपयोग की जाएगी.

# पासवर्ड चुनें और उसे दर्ज करें. पासवर्ड मजबूत होना चाहिए और कम से कम 8 वर्ण होने चाहिए.

# Next में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा. यह एक वैकल्पिक है, लेकिन यह आपके प्ले Id की सुरक्षा में मदद करगा

# अपनी जन्मतिथि (डेट ऑफ बर्थ ) चुनें
# अपने लिंग पर चेक करें.

# अब आपको नीचे I Agree या मैं सहमत हूँ विकल्प पर क्लिक करें.
# नियम और शर्तों को पढ़ें और स्वीकार करें.

# अंतिम, सत्यापन के लिए आपके ईमेल पते पर एक सत्यापन कोड भेजा जाएगा। उसे दर्ज करें और सत्यापन पूरा करें।

इस तरह से, आपकी प्ले स्टोर की आईडी सफलतापूर्वक बन जाएगी और आप इस google play store ki id से कोई जानकारी (info) वाला ऐप्स हो या गेम्स, फ़िल्में और अन्य ऐप्स को डाउनलोड कर उनको इस्तेमाल कर सकेंगे।

Know more from here.

मेरी प्ले स्टोर की आईडी क्या है?

  • आप अपनी प्ले स्टोर की आईडी को देखने के लिए टिप्स :
  • अपने एंड्रॉयड फोन में “Play Store” खोलें।
  • Account (खाता) विकल्प का चयन करें।

आपके प्ले स्टोर आईडी ऊपरी भाग में दिखाई दे रहा होगा वही आपकी ईमेल आईडी होगी, जैसे कि hindieguidsan@gmail.com ये आपका ईमेल id ।

प्ले स्टोर पर आईडी बनाने के लिए क्या करना चाहिए?

प्ले स्टोर पर आईडी बनाने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर open (खोलना) होगा वहां पर आपको खाता (Account) ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप खाता जोड़ें (Add Account) ऑप्शन का सेलेक्ट करके नए खाते को बना सकते हैं।

ओपन प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाएं? ( टिप्स )

  • अपने एंड्रॉयड फोन में “Play Store” खोलें।
  • Account या खाता विकल्प का चयन करना होगा ।
  • Add Account विकल्प का चयन करें।
  • आपने नए खाते के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करे ।
  • यदि आपके पास पहले से Google id है तो आप उसे इसमें लॉग इन करें।

अगर आपके पास Google खाता नहीं है तो Create account (खाता बनाएं) चयन करें और उसके बाद दिए गए स्टेप्स को पूरा करें।

प्ले स्टोर का खाता क्या है?

प्ले स्टोर का Account एक आईडी होता है जो कि आपको प्ले स्टोर की आईडी बना लेने के पर प्ले स्टोर से अन्य अप्प्स को डाउनलोड करने और खरीदने की सुविधा देता है जिस भी ऐप्स का आपको जरुरत होगा आप डाउनलोड कर उसे कर पते है मानलीजिए आपको कोई शैक्षिक ऐप्स, जीवनशैली ऐप्स, सोशल मीडिया ऐप्स उत्पादकता ऐप्स, मनोरंजन ऐप्स, गेम ऐप्स गेम्स, फ़िल्में और । यह आईडी आपके गूगल अकाउंट के साथ जुड़ी होती है और आपके फ़ोन के सभी गूगल सेवाओं के लिए भी उपयोगी होती है।

मैं अपना गूगल प्ले अकाउंट कैसे बदलूं?

आप अपना गूगल प्ले अकाउंट बदलने के लिए आपको नीची दिए गए कदमों का पालन करना होगा:

  • आप अपने में एंड्रॉयड फोन Settings को खोलें।
  • खाते (Accounts) options (विकल्प) खोलें।
  • Google खाता को चुनें।
  • वहां आपको अपना मौजूदा गूगल अकाउंट देखने को मिलेगा । आप उसे हटा कर नए गूगल अकाउंट को भी जोड़ सकते हैं या पहले से दिखरहा गूगल अकाउंट को बदल सकते हैं।

उम्मीद करता हु, यह जवाब आपके प्ले स्टोर से संबंधित question को समझने में मददगार होगा।

प्ले स्टोर की आईडी – FAQ

प्ले स्टोर की आईडी कहां है?

प्ले स्टोर की आईडी (play store ki id) आपके एंड्रॉयड फोन में प्ले स्टोर खोलकर देखे तो ये आपकी प्ले स्टोर आईडी ऊपरी भाग में Account (खाता) ऑप्शन में दिखाई देगा ।

आपने प्ले स्टोर डाउनलोड कर लिया क्या अब आप YouTube चलाना है
यदि आप अपने फोन में YouTube ऐप डाउनलोड करके उसे चलाना चाहते हैं तो इसके लिए एक बहुत ही सरल सा तरीका होता है जिसे कि आप कुछ ही मिनटों में पढ़ सिख और समझ कर लेंगे ये मुझे उम्मीद है ।

play store ki id kaise banai jaati hai, play store ki id banane ka tarika, play store ki id kaise banai jaati hai, play store ki id kaise banegi, play store ki id kaise banti hai

Leave a Comment