प्ले स्टोर कैसे चालू करें ?[Steps] कैसे खोलें व प्ले स्टोर कैसे बनाएं

4.2/5 - (4 votes)

आप अगर एंड्रॉयड फोन का उपयोग करते हैं, तो ये आपको जरूर जानते होंगे कि अगर किसी भी ऐप को डाउनलोड करना होता है तो गूगल प्ले स्टोर चालू या डाउनलोड होना चाहिए होता है। गूगल प्ले स्टोर की आईडी अधिकतर सभी लोगो के फ़ोन पहले से ही होता ही है।

किसी कारण से आपके फोन से प्ले स्टोर हट गये हो या फिर प्ले स्टोर को कोई अपडेट आता हो, तो आप प्ले स्टोर डाउनलोड या फिर प्ले स्टोर को अपडेट कर सकते हैं

यदि किसी भी कारण से फोन में गूगल प्ले स्टोर हट गया होत तो आपको टेंसन की कोई बात नहीं है क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको प्ले स्टोर के बारे में उन सभी जानकारियों को कवर करेंगे व जानेगे कि प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें प्ले स्टोर कैसे बनाएं, प्ले स्टोर कैसे खोलें और गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें और प्ले स्टोर कैसे चालू करें मुझे उम्मीद है ये आपके लिए बहुत मददगार होने वाला है

Play Store क्या है?

Play Store गूगल (Google) द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्लेटफार्म है जो Android डिवाइस के लिए एप्लिकेशन का एक बहुत बड़ा सोर्स हमें प्रदान करता है। गूगल प्ले स्टोर से आपको गेमिंग ऐप से लेकर सोशल मीडिया, मनोरंजन, शिक्षा और फाइनेंस जैसे ऐप भी मिल जाएंगे।

ये सारे प्ले स्टोर में फ्री और paid दोनों प्रकार के ऐप्स में उपलब्ध होते हैं लेकिन इसमें ज्यादातर एप्स का इस्तेमाल आप फ्री में कर पते हैं।

गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें ( Play Store Download Kaise Kare in Hindi )

Play Store डाउनलोड करना बहुत आसान है आप कुछ प्रक्रिया से प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते है जो हमने आपको नीचे दिए गए स्टेप्स में दिए है उसको पालन कर प्ले स्टोर डाउनलोड कर पाएंगे ।

  • # सबसे पहले Google Chrome ब्राउज़र खोलें ।
  • # सर्च बार में Play Store APK Downloads टाइप करें और खोजें ।
  • # आपके सामने स्क्रीन पर प्ले स्टोर का आइकन दिखाई देगा।
  • # आइकन के नीचे Download APK बटन होगा उस पर क्लिक करें.
  • # क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में प्ले स्टोर का डाउनलोड शुरू हो जाएगा ।
  • # डाउनलोड पूरा होने के बाद, प्ले स्टोर को इंस्टॉल करने के लिए यह आपसे अनुमति मांगेगा ।
  • # अब आप अपने फोन की सेटिंग्स में सुरक्षा सेक्शन में Unknown Sources को एनेबल करना होगा ।
  • # एनेबल करने के बाद आप के डिवाइस में प्ले स्टोर की स्थापना हो जाएगा ।
  • # प्ले स्टोर स्थापित होने के बाद, आपके डिवाइस में इसका मैसेज दिखाई देगा.

अगर आपने इन स्टेप्स का पालन किया होगा तो आपके एंड्रॉयड फोन पर प्ले स्टोर सफलतापूर्वक डाउनलोड और इंस्टॉल हो गए होंगे ।

अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में यूट्यूब ऐप चालू करना चाहते हैं या ऐप का यूज़ करना चाहते हैं तो बारे ही आसान तरीका है इसको आप पढ़ कर पाएंगे जोकि कुछ ही मिनटों का काम होता है

प्ले स्टोर आईडी कैसे बनाएं – जानिए

Leave a Comment