दोस्तों मौजूद समय में अधिकतर काम ऑनलाइन होने लगे हैं। सभी तरह का काम Online Form भर कर किया जा रहा है। नौकरी का आवेदन हो या बैंक का काम, आप Online Form भर के अपने सारे काम को पूरा कर सकते हैं।
Online Form भरते वक्त आपसे आपकी जानकारी मांगी जाती है और इसके बाद इस फॉर्म में आपको फोटो, डॉक्यूमेंट और सिग्नेचर अपलोड करने होते हैं।
फार्म में एक निश्चित Size के अंदर ही फोटो, डॉक्यूमेंट या सिग्नेचर अपलोड किया जाता है। ऐसे में फोटो की क्वालिटी अधिक होने के कारण कई बार लोग फार्म में अपना फोटो या डॉक्यूमेंट नहीं अपलोड कर पाते हैं।
आमतौर पर Online Form भरते समय फोटो और डॉक्यूमेंट की Size 10KB, 20KB, 50KB, 100KB के अंदर ही होता है। ऐसे में सबसे पहले आपको अपने फोटो की क्वालिटी कम करनी होती है।
लेकिन कई बार लोगों को Photo Ka Size Kam Kaise Kare के बारे में जानकारी नहीं होती है जिस कारण वह इसे नहीं कर पाते हैं।
तो आइये इस लेख के माध्यम से हम आपको photo ka kb kaise kam kare के बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ ही हम आपको 10 kb ka photo kaise banaye के बारे में भी बताएंगे।
अगर आप photo ka size kam kare online के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक को ध्यान से पूरा पढ़ें।
देखें - Important विषय सूची
Form व एप्लीकेशन के लिये – फोटो का Size कम करें
दोस्तों, कई जगह पर फोटो का Size कम करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके बाद ही उसे किसी एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड किया जाता है। हाई क्वालिटी का फोटो अपलोड करने का ऑप्शन हमें नहीं मिलता है इसलिए फोटो के Size को कम करना अनिवार्य है।
Photo Ka Size Kaise Kam Kare के बारे में बात किया जाए तो आप अपने फोटो के Size को ऑनलाइन माध्यम से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से कम कर सकते हैं।
अगर आपकी फोटो की Size 10 MB है और आप उसे 10 KB में change करना चाहते हैं और आप यह भी चाहते हैं कि उसकी क्वालिटी में किसी प्रकार की फर्क ना आए तो यह पूरी तरीके से संभव है।
फोटो का Size कैसे कम करें के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।
Photo Ka Size Kam Kare Online – फोटो का साइज ऑनलाइन कम करें और बानाये KB में
फोटो का Size कम करने के कई तरीके होते हैं, आप फोटो के Size को बिना किसी ऐप के मदद से भी काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन तरीके को अपनाना होगा।
आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके ऑनलाइन तरीके से फोटो का Size कम यानी Resize या Compress बहुत आसानी से कर सकते हैं।
ऑनलाइन आपको कई सारे फ्री में Photo Resizer टूल्स मिलते हैं जिसके मदद से आप अपने फोटो के Size को MB से KB में बदल सकते हैं और साथ ही फोटो के Dimensions यानि Width और Height को Pixel में बदल सकते हैं। Photo Ka Size Kam Kare Online के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल ओपन कर ले।
- इसके बाद आपको गूगल ब्राउज़र में imageresizer.com सर्च करें।
- इसके बाद आपके सामने इमेज रिजाइजर की होम पेज खुल जाएगा जहां आपको Select Image का ऑप्शन आएगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन की गैलरी से वह फोटो Select करे, जिसका Size आप कम करना चाहते हैं।
- फोटो अपलोड होने के बाद नीचे दिए गए Resize ऑप्शन aayega।
- इसके बाद आप अपने फोटो के Dimensions यानि Width और Height को Pixel में भी अपने अनुसार बदल सकते हैं।
नीचे Scroll करने पर आपको Export Setting Section में Target File Size का बॉक्स मिलेगा, इसमें आपको अपने फोटो की Size जितनी बनानी है उतनी डालनी होगी, जैसे 10KB, 20KB, 50KB, 100KB आदि।
इसके बाद नीचे दिए गए Resize बटन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको Download पर क्लिक करना है जिससे फोन में Resize किया हुआ फोटो Save हो जाएगा।
तो ऊपर दिए गए तरीके से आप अपने कोई भी फोटो के Size को ऑनलाइन माध्यम से आसानी के साथ काम कर सकते हैं। साथ ही आप अपने फोटो के Dimensions यानि Width और Height को Pixel में भी बदल सकते हैं।
10 Kb Ka Photo Kaise Banaye
कई जगहों पर आपसे 10KB की फोटो मांगी जाती है, जिसे एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करना होता है। लेकिन अधिकतर लोगों को 10 Kb Ka Photo Kaise Banaye के बारे में नहीं पता है इसलिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आप अपने फोटो का Size काफी आसानी से कम कर सकते हैं और इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है।
अगर आपको भी फोटो की Size कम करनी है तो आप प्ले स्टोर पर जाकर Qreduce Lite एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि बिना इंटरनेट के इस्तेमाल के भी इस एप्लीकेशन के जरिए आप अपने फोटो का Size कम कर सकते हैं, इस एप्लीकेशन से फोटो का Size कम करने का स्टेप निम्न है:-
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन के Play Store में जाकर Qreduce Lite एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
- इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को Open कर लेना है और Choose Photo के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपने फोन की गैलरी से उसे फोटो को सेलेक्ट करना है जिसकी Size आप काम करके 10KB करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको Compress to file size below सेक्शन पर जाकर अपने फोटो की Size 10KB डालना हैं।
- इसके बाद नीचे दिए गए Compress बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका वह फोटो 10KB के Size में आपका फोन में डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
Photo Ka Kb Kaise Kam Kare
आवेदन भरते समय फोटो का Size कम होना चाहिए और इसके बाद ही आप अपने फोटो को अपलोड कर सकते हैं। मोबाइल से क्लिक किया गया फोटो काफी ज्यादा MB का होता है इसलिए सबसे पहले फोटो को KB में बदल जाता है और उसे अपलोड किया जाता है।
ऐसे में Photo Ka Kb Kaise Kam Kare के बारे में आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इसके लिए आप दो तरीका अपना सकते हैं।
सबसे पहले तो आप अपने फोटो का KB काम करने के लिए ऑनलाइन माध्यम अपना सकते हैं। यहां आपको गूगल पर जाकर imageresizer.com वेबसाइट का मदद लेना होता है। वहीं इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके को भी अपना सकते हैं जहां आप अपने स्मार्टफोन में एक एप्लीकेशन के जरिए फोटो का KB कम कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में Qreduce Lite एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है। इसके मदद से आप बहुत आसानी से अपने फोटो का Size कम कर सकते हैं।
इन दोनों के मदद से फोटो का Size कैसे काम किया जाता है की पूरी स्टेप्स हमने ऊपर बताया है जिसे फॉलो करके आप अपने फोटो का KB कम कर सकते हैं।
FAQ:
प्रश्न: फोटो का Size कम करने के लिए कौन सा वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है?
उत्तर: फोटो का Size कम करने के लिए imageresizer.com वेबसाइट का इस्तेमाल किया जाता है।
प्रश्न: फोटो का Size कम करने के लिए कौन सा एप्लीकेशन है?
उत्तर: फोटो का Size कम करने के लिए Qreduce Lite एप्लीकेशन है।
प्रश्न: फोटो का Size कम करने में कितना देर लगता है?
उत्तर: फोटो का Size कम करने में मात्र 1 से 2 मिनट लगता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों आधुनिक दुनिया में अधिकतर काम ऑनलाइन तरीके से किया जा रहे हैं। काम करने के लिए हमें आवेदन करना होता है जिसमें हमसे हमारी फोटो या जरूरी दस्तावेज भी मांगे जाते हैं।
लेकिन आवेदन फॉर्म में फोटो का Size काम करके अपलोड करना होता है। बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है जिसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप Photo Ka Size Kaise Kam Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को पढ़ें। इस लेख में हमने 10 Kb Ka Photo Kaise Banaye के बारे में भी विस्तार से बताया है। Photo Ka Kb Kaise Kam Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकता है। धन्यवाद।
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …