अभी के समय में ऑनलाइन काम करते वक्त PDF File की बहुत जरूरत पड़ती है। PDF File का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति अलग-अलग टेक्स्ट फाइल, फोटो फाइल और वीडियो फाइल को एक ही फाइल में कन्वर्ट करने के लिए करता है।
PDF File में कन्वर्ट करने के बाद बहुत आसानी के साथ सभी फाइलों को एक साथ देखा जा सकता है।
लेकिन कई लोगों को अभी तक pdf ka pura naam नहीं पता है। ऐसे में अगर आप भी PDF full form in hindi जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में हमने pdf ka full form in hindi के बारे में विस्तार से बताया है।
देखें - Important विषय सूची
PDF का फुल फॉर्म – PDF Ka Full Form in Hindi
PDF Ka Full Form In Hindi के बात करें तो pdf ka pura naam पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होती है। हिन्दी में इसे वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप कहते हैं। पीडीएफ एक डॉक्यूमेंट फाइल है जिसमें इमेज, टेक्स्ट और वीडियो आदि को रखा जा सकता है और जब हम चाहें उसे पढ़ सकते हैं।
PDF Full Form In Hindi | पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप) |
PDF Ka Full Form in English
PDF का फुल फॉर्म English की बात करें तो इंग्लिश में pdf ka full name होता है, Portable Document Format – पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है।
पीडीएफ को हम किताबों की जगह फोन या कंप्यूटर में सीख और पढ़ सकते है और पढ़ाई में तो इसका अधिक महत्व है अपने एजुकेशन के लिए पढ़ना काफी आसान हो जाता है कोई फोटो के जगह pdf का पढ़ना ।
PDF Full Form In English | Portable Document Format |
PDF का इतिहास
पीडीएफ का निर्माण एक्रोबेट कंपनी ने किया है। पीडीएफ फाइल को आप एडोब एक्रोबेट सॉफ्टवेयर की हेल्प से बना सकते हो। पीडीएफ का यूज डॉक्यूमेंट को किसी दूसरे के साथ शेयर के निकले किया जाता है।
पीडीएफ को सन 1990 में एडोब के द्वारा बनाया गया था और फिर सन 1993 में एडोबी ने पीडीएफ का पहला वर्जन 1.0 रिलीज किया। इसके बाद पीडीएफ कंप्यूटर की दुनिया में बहुत ही फेमस हो गया।
उस समय में स्मार्टफोन तो नहीं थे इसलिए इसका ज्यादातर इस्तेमाल कंप्यूटर में ही होता था। पर आज इसका यूज स्मार्टफोन में भी होता है।
पीडीएफ का क्या मतलब है – PDF Ka Matlab Kya Hota Hai
PDF ka matlab यह होता है कि आप किसी भी फाइल या फोटो को PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट करके एक साथ PDF File मिल सकते हैं जिससे आपको उन सारी फाइल्स को एक साथ देखने में काफी आसानी होगी।
PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट करके किसी और को भेजने में किसी भी फाइल या फिर फोटो की क्वालिटी नहीं घटती है।
PDF का लाभ – पीडीएफ का सबसे बड़ा फायदा क्या है?
पीएफ के मदद से आप कोई भी जरूरी दस्तावेज को एक साथ सुरक्षित रख सकते हैं। इसके अलावा एक साथ कई सारे डॉक्यूमेंट को ले जाने की भी जरूरत नहीं है।
आप सारे डॉक्यूमेंट को एक साथ पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट करके भेज सकते हैं। अगर हमें किसी को फोटो भेजनी होती है तो एक-एक करके फोटो भेजने में काफी समय जाता है।
इसलिए आप पीडीएफ फाइल का इस्तेमाल करके सभी फोटो एक साथ भेज सकते हैं। पीएफ को आप इंटरनेट या ब्लूटूथ के सहायता से एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर कर सकते हैं।
पीएफ का इस्तेमाल लोग बड़े फोटो या फाइल को छोटा करने में भी करते हैं।
FAQ:
प्रश्न: PDF ka pura naam क्या होता है?
उत्तर: PDF ka pura naam पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट होता है।
प्रश्न: PDF को कब बनाया गया था?
उत्तर: PDF को साल 1990 में एडोब के द्वारा बनाया गया था।
प्रश्न: PDF ka matlab क्या होता है?
उत्तर: PDF ka matlab पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (वहनीय दस्तावेज़ स्वरूप) होता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको PDF Ka Full Form क्या होता है? के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही हम आपको PDF ka matlab क्या होता है? इसके बारे में भी जानकारी दी है। अगर आप PDF ka pura naam जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें।
पीएफ का इस्तेमाल हम कई तरीकों से करते हैं, पीएफ के इस्तेमाल से ही हम कई सारे फाइल्स को एक साथ बहुत आसानी के साथ भेजते हैं। इस लेख में हमने पीएफ के इतिहास और इसके लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया है। धन्यवाद।
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …