आज इस आर्टिकल में सीखने वाले है passport size photo kaise banaen इसमें हम जानेंगे कि कैसे आप पासपोर्ट साइज फोटो क्लिक कर सकते है, मोबाइल और कंप्यूटर पर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के तरीके online passport size photo कैसे बनाए और पासपोर्ट साइज फोटो एडिट और प्रिंट कैसे करें ।
आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन है, इसलिए बिना DSLR कैमरा के हम मोबाइल में भी अपनी अच्छी फोटो निकाल सकते है। लेकिन जब भी हम अपनी फोटो निकालते है तब फुल साइज फोटो ही निकालते है जिसमे हम background को भी cover करते है।
क्योंकि हमें ज्यादातर पासपोर्ट साइज फोटो निकालना पसंद नहीं होता, फिर भी हम किसी फॉर्म को भरने के लिए या कोई आवश्यक डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए पास पोर्ट साइज़ फोटो निकालते है। passport size photo बनाना सीखने से पहले हम पासपोर्ट साइज फोटो क्लिक करना सीखते है, चलिए फिर शुरू करते है।
देखें - Important विषय सूची
Passport size photo kaise click kare
passport size photo क्लिक करने के लिए आपको किसी लोकेशन पर जाने की जरूरत नहीं, आप एक रूम में भी फोटो क्लिक कर सकते है। अगर आपका फोटो स्टुडिओ है तो फोटोग्राफी के लिए आपको कुछ सेटअप करना होगा ।
सबसे पहले आप बैकग्राउंड में किसी भी कलर का एक plain कपड़ा लगाए। याद रहे आप जिसका फोटो क्लिक करने वाले है उसके शर्ट का और बैकग्राउंड कलर एक जैसा नहीं होना चाहिए।
फोटो क्लिक करते समय आपके कैमरा का फोकस चेहरे के सेंटर में होना चाहिए और लाइट भी चेहरे पर होनी चाहिए जिससे चेहरे पर किसी भी प्रकार की छाया (shadow) नहीं दिखेगी।
आपका क्लाइंट यानि जिसका फोटो आप क्लिक कर रहे है, उसमे और आपने उतनी ही दूरी होनी चाहिए जितने में क्लाइंट बिना ज़ूम किए आपके कैमरा में सर से थोड़ा ऊपर से लेकर कंधे से थोड़ा निचे तक फिट हो जाए। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना है की , क्लाइंट की गर्दन एक दम सीधी होनी चाहिए और नजरे सीधे कैमरा की तरफ होनी चाहिए।
अगर आप अपने मोबाइल से घर से ही passport size photo क्लिक करना चाहते है, तो आप plain दीवार के सामने भी फोटो क्लिक कर सकते है। यहां पर भी आपके मोबाइल कैमरा का फोकस व्यक्ति के चेहरे पर होना चाहिए और लाइट सामने से आनी चाहिए। जिससे चेहरे पर छाया (shadow) नहीं दिखाई देगी।
हमने फोटो क्लिक करना तो सीख लिया अब हम जानेंगे कंप्यूटर पर पासपोर्ट फोटो कैसे बनाए। इसमें हम दो तरीके सीखेंगे पहला photoshop पर और दूसरा MS word में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाए।
Photoshop par passport size photo kaise banaye
photoshop यह एक सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम फोटो एडिटिंग का काम कर सकते है। सबसे पहले अपने कंप्यूटर में photoshop software डाउनलोड और इनस्टॉल करें, पहले से ही इनस्टॉल है तो ओपन करे।
- जिस फोटो को पासपोर्ट साइज बनाना है उसे ओपन करे, इसके लिए आप ctrl+O दबाकर फाइल से फोटो को सेलेक्ट करे।
- मेनू मे left साइड में आपको crop tool का icon दिखेगा उसपर क्लिक करे , अब (width 1.37) इंच , (height 1.77) इंच और ( resolution 300) सेट करे ।
- माउस का लेफ्ट क्लिक करके photo के सिर के थोड़ा सा ऊपर से और कंधे के थोड़े निचे तक square में फोटो को सेलेक्ट करे जो की पासपोर्ट फोटो में दिखेगा। अब आपकी एक फोटो तैयार हो गई।
- इस फोटो को आपको एक blank sheet पर ले जाना होगा और इसकी अनेक कॉपी बनानी पड़ेगी, इसके लिए file इसके बाद new पर क्लिक करना है।
- अब स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगी, जिसमे आपको (width 6) इंच, (height 3.5) इंच , Resolution (300) pixel , Mode (RGB color) और content (white) सेट करे अंत में OK बटन पर क्लिक करे।
- आपको अपने बनाए हुए इमेज को इस बनाए हुए sheet पर मूव करना है, इसके लिए Menu में दिए हुए (move tool) पर क्लिक करे।
- बनाए हुए पासपोर्ट फोटो को सेलेक्ट करके sheet पर drag एंड ड्रॉप करे। sheet के ऊपर मूव किए फोटो पर लेफ्ट क्लिक दबाकर रखें और कीबोर्ड कि Alt key दबाए।
- अब आपके ओरिजिनल फोटो की कॉपी बन गई है, इस तरह आपको sheet फुल होने तक कॉपी बनाती रहना है। (हर कॉपी के चारों साइड से सामान गैप होना चाहिए)
- फोटोकॉपी से शीट फुल होने के बाद आप File पर क्लिक करे, इसके बाद Save as पर क्लिक करे और JPEG file फॉर्मेट सेलेक्ट करे और save बटन पर क्लिक करें। फिर एक विंडो ओपन होगी यहाँ पर आपको Ok बटन पर क्लिक करना है।
MS word me passport size photo kaise banaye |
अब हम MS word में passport size photo बनाने का बहुत ही आसान तरीका step by step सीखेंगे, जिससे आप बहुत ही जलद गति से पासपोर्ट साइज फोटो बना पाएंगे।
- सबसे पहले क्लिक की हुई फोटो को कंप्यूटर में ट्रांसफर करें।
- कंप्यूटर में MS word को ओपन करे
- menu में insert पर क्लिक करे 1 row 4 column का टेबल को इन्सर्ट करे।
- अब टेबल का layout बदले, इसके लिए टेबल के लेफ्ट कोने में ऊपर साइड में एक + का चिन्ह है उसपर क्लिक करे जिससे पूरा टेबल सेलेक्ट होगा।
- अब menu में layout पर क्लिक करे और टेबल की साइज height 4.5 और width 3.5 सेट करे।
- टेबल के बाहर एक बार क्लिक करे और insert में जाकर अपने फोटो को insert करे।
- इन्सर्ट किए हुए फोटो को crop करे अगर पहले से क्रॉप किया है तो उसे टेबल के साइज के हिसाब से थोड़ा एडजस्ट करे और (ctrl+x ) key दबाए।
- और टेबल के पहले column में क्लिक करे और ctrl+v फोटो paste करे ऐसे ही बाकी तीन column में भी फोटो पेस्ट करें।
- अब ctrl+a key दबाए और ctrl+c key दबाए अब टेबल पहले column के निचे क्लिक करे और ctrl+v key दबाए।
- ऐसे ही जितने कॉपी आपको बनानी है उतनी बार पेस्ट करे।
- अंत में file menu पर बाद में save as पर क्लिक करे जिस फोल्डर में जिस नाम से आप फाइल सेव करना चाहते है करले।
Mobile se passport size photo kaise banaye
अब हम जानेंगे मोबाइल से ऑनलाइन passport size photo कैसे बनाये, वो भी बिना कोई app डाउनलोड किए।
- online-passport-photo.com वेबसाइट पर जाए।
- start immediately बटन पर क्लिक करे।
- custom format बटन पर क्लिक करे और आपको जो साइज फॉर्मेट जो चाइए वो सेट करे valid this parameter बटन पर क्लिक करे ।
- choose file पर क्लिक करे jpg, jpeg या png type की ज्यादा से ज्यादा 10 MB size वाला फोटो अपलोड करे next पर क्लिक करे।
- अब आपके हिसाब से फोटो को सेट करें और crop बटन पर क्लिक करे।
- आपके पासपोर्ट फोटो बनके तयार है अब इसे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। या फिर email id देकर ईमेल पर भी receive कर सकते है।
FAQ : passport size ka photo
क्या passportphoto की साइज हर देश में अलग अलग होती है ?
हां, इंडिया में यह साइज सेंटीमीटर में (3.5 width X4.5 height ), मिलीमीटर में (35 width X 45 height ) , इंच में (1.37 width )X(1.77 height ) है। लेकिन साइज थोड़ी mm में कम ज्यादा होने से कुछ फर्क नहीं पड़ता।
Passport size photo प्रिंट कैसे करे ?
जो फोटो प्रिंट करनी है उसे सेलेक्ट करे ctrl+p key दबाए, उसके बाद स्क्रीन पर एक नई विंडो ओपन होगी, जिससे आपको अपने फोटो को पेज साइज पर एडजस्ट करना है और प्रिंट बटन पर क्लिक करना है।
सारांश :
आज हमने सीखा passport size photo कैसे बनाए, इसमें हमने तीन तरीके सीखे photoshop में passport size photo कैसे बनाए। MS word में passport size photo कैसे बनाए और मोबाइल passport size photo कैसे बनाए। उम्मीद है आपको जानकारी समझ आ गई होगी, तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।
- IRCTC Id Kaise Banaye | IRCTC अकाउंट कैसे बनाये? पूरी प्रक्रिया की जानकारियाँ
- Google forms kya hai aur kaise banaye in hindi
- Google account kaise banaye | New google account kaise banaye
- ZIP file kya hai ? Zip file kaise banaye mobile phone में
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …