आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की mobile me google account kaise banaye या फिर मोबाइल से Gmail अकाउंट कैसे बनाये, दोनों का मतलब एक ही होता है। इंटरनेट का पूर्ण रूप से उपयोग करने के लिए आपके पास कम से कम एक गूगल अकाउंट होना जरूरी है।
आपने gmail id बनाई मतलब आपने गूगल अकाउंट ही बनाया है। Gmail गूगल द्वारा दी गई एक फ्री ईमेल सर्विस है, जिसका उपयोग हर कोई इंटरनेट यूजर करता है। सिर्फ वैयक्तिक रूप से ही नहीं, बल्कि बड़ी कंपनियों द्वारा भी गूगल अकाउंट का उपयोग किया जाता है।
क्योंकि गूगल अकाउंट के बिना, इंटरनेट का पूरी तरह से यूज़ करना संभव नहीं है। इसका मतलब यह नहीं की बिना गूगल id के आप इंटरनेट यूज़ नहीं कर सकते। लेकिन इंटरनेट पर मिलने वाली बहुत सारी सर्विस का फायदा आप नहीं उठा पाएंगे।
इसलिए आप अपने डिवाइस में एक गूगल अकाउंट जरूर बनाए, ताकि इंटरनेट से मिलने वाले सर्विस का पूर्ण रूप से उपयोग कर पाए। चलिए तो फिर शुरू करते है।
देखें - Important विषय सूची
Mobile me Google Account Kaise Banaye – tarika ( मोबाइल से गूगल आईडी कैसे बनाएं जानिये तारिका )
Google ID बनाना बिल्कुल फ्री है, आप चाहे तो आगे बताए स्टेप्स के अनुसार अपने मोबाइल से एक से अधिक गूगल अकाउंट बना सकते है। इसके लिए आपके मोबाइल में सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है।
Mobile me गूगल अकाउंट id बनाने का तरीका
Steps :
- पहले अपने मोबाइल मोबाइल में Google App ओपन करे।
- अब आपको मोबाइल के ऊपर वाले राइट कॉर्नर में प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा ऊपर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको Gmail Id के आगे दिए गए down arrow पर क्लिक करना है।
- अब आपको नीचे दिए हुए add another account पर क्लिक करना है।
- इसके बाद google पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको मोबाइल के नीचे वाले लेफ्ट कॉर्नर में create account का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद वहां पर आपको for myself और to manage my business यह ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको for myself पर क्लिक करना है।
- अब मोबाइल स्क्रीन पर नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको first name और last name डालना है फिर next पर क्लिक करना है।
- बाद में आपको date of birth और gender डालना है। फिर next पर क्लिक करना है।
- बाद में create your own gmail address पर क्लिक करे।
- अब नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको gmail address बनाना है और next पर क्लिक करना है। । आप जो gmail एड्रेस डालेंगे वो बिलकुल यूनिक होना चाहिए, जो आज तक किसी ने यूज़ न किया हो।
- फिर स्क्रीन पर पासवर्ड का पेज ओपन होगा जिसमे आपको पासवर्ड बनाना है और next पर क्लिक करना है।
- इसके बाद स्क्रीन नीचे स्क्रॉल करें और yes, i am in बटन पर क्लिक करे।
- next बटन पर क्लिक करे।
- privacy and terms का पेज ओपन होगा जिसमें स्क्रीन स्क्रॉल करें और नीचे I agree पर क्लिक करे।
अब आपका गूगल अकाउंट बन चुका है, जिसे आप गूगल app में जाकर फिर प्रोफाइल में जाकर gmail id को सेलेक्ट करके यूज़ कर सकते है।
Google id, अकाउंट का उपयोग
अगर आपके पास google id / google account है, तो आप किसी भी app या सॉफ्टवेयर को आसानी से डाउनलोड, install और यूज़ कर सकते है। इसके अलावा आप अपने google id से किसी भी वेबसाइट में लॉगिन कर सकते है।
google id एक यूनिक एड्रेस होता है, जिसके जरिए आप किसी दूसरे व्यक्ति को mail, इमेज, ऑडियो और वीडियो फाइल भी भेज सकते है। इसके साथ ही आप डॉक्यूमेंट भी send कर सकते है।
अगर आपके पास google account है, तो उसके जरिए आप गूगल की बहुत सारी फ्री सर्विस का उपयोग करके लाभ उठा सकते है। जिसके बारे में आप आगे पढ़ सकते है।
#Google Play Store :
गूगल अकाउंट के जरिए से आप google play store से अपने मोबाइल के लिए फ्री में गेमिंग, ऑडियो प्लेयर, वीडियो प्लेयर जैसे कई सारे app डाउनलोड कर सकते।
#Google Docs :
इसके ऊपर आप document बना सकते है, एडिट कर सकते है, PDF, docx, txt,rtf जैसे फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है। google docs में बनाई हुई फाइल गूगल सर्वर पर ही सेव होती है। जब तक आप इसे डाउनलोड नहीं करते तब तक इन डॉक्यूमेंट द्वारा आपके डिवाइस के स्टोरेज का उपयोग किया जाता।
#Google Drive :
यह गूगल का एक app है, जिसमे आप अपने important फाइल्स को store कर सकते है, जो की पूरी तरह से सुरक्षित होता है। इसकी वजह से आपके डिवाइस का स्टोरेज भी बच जाता है। आप अपने डॉक्यूमेंट को गूगल ड्राइव पर अपलोड करते है, तो आपको अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं। आप इसे कहीं से भी एक्सेस सकते है बस आपके डिवाइस में इंटरनेट होना जरुरी है।
#Google photos :
गूगल फोटोज गूगल का एक ऐसा app है, जिसके ऊपर आप अपने फोटो को अपलोड कर सकते है। इससे आपके मोबाइल के स्टोरेज की बचत होगी क्योंकि इसके लिए गूगल आपको 15 GB तक का स्टोरेज फ्री देता है।
#Google meet :
इसके जरिए आप मोबाइल से वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग, ऑनलाइन क्लास साथ ही टेक्स्ट चॅट भी कर सकते है।
Google map :
गूगल मैप एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसका आप traveling करते समय यूज़ कर सकते है और अपने मंजिल तक सही रस्ते से जा सकते है। इसके अलावा आप अपने लोकेशन आपकी मंजिल कितनी दूर है , वहां तक जाने के लिए कितने रास्ते है और कौन से रास्ते से कितना टाइम लगेगा यह सब जानकारी हम गूगल मैप से ढूंढ सकते है। जिसके लिए आपके पास google account होना जरूरी है।
#Google chrome :
यह एक इंटरनेट ब्राउज़र है, जो की गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जिसे आप इंटरनेट के ऊपर के इनफार्मेशन को सर्च लिए कर सकते है।
#Google form :
स्टूडेंट, या कंपनी में काम वाले लोग ऐसे बहुत सारे लोगों को डाटा कम से कम कलेक्ट करने के लिए गूगल फॉर्म को यूज़ होता है। जिसके ऊपर आप फॉर्म बनाकर उसकी लिंक जिन लोगों का डाटा आपको कलेक्ट करना है उनको शेयर करनी है। जैसे ही वो लोग डाटा fill करेंगे और सबमिट करेंगे सब डाटा आपको मिल जाएगा।
FAQ :
Google Account बनाने के क्या फायदे है ?
अगर आपके पास गूगल अकाउंट है, तो आप गूगल के कई सारे फ्री सर्विस को यूज़ कर सकते है, जैसे की गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज, गूगल फॉर्म, गूगल मैप, गूगल क्रोम। इसके अलावा गूगल id के जरिए हम कैसे वेबसाइट आय सॉफ्टवेयर सकते और उसका उपयोग कर सकते है। अपने मोबाइल में गूगल play store app डाउनलोड करने के लिए भी गूगल अकाउंट जरूरी फायदेमंद होता है।
Google Account बनाने में कितने पैसे लगते है ?
गूगल अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री, एक भी पैसा नहीं लगता।
Google account और Google id में क्या अंतर होता है?
जब आप गूगल अकाउंट बनाते है तब आपको एक gmail id बनाना पड़ता है, जो की यूनिक होता है। यह gmail id आपके गूगल अकाउंट की पहचान होता है जिसे google id भी कहते है।
एक व्यक्ति कितने google account बना सकता है ?
गूगल अकाउंट बनाने की कोई लिमिट नहीं है, हम एक से ज्यादा गूगल अकाउंट सकते है।
गूगल अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए ?
google account बनाने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए जो की इंटरनेट से कनेक्ट है।
सारांश :
आज हमने बहुत ही आसान भाषा में स्टेप बाय स्टेप Mobile me Google Account Kaise Banaye यह सीखा। उम्मीद है, आप मोबाइल से गूगल अकाउंट बनाना सीख गए होंगे।
- Google kya hai ? गूगल क्या है, कैसे काम करता है? गूगल की पूरी जानकारी जानिए in Hindi
- गूगल फॉर्म Google forms kya hai ? kaise banaye स्टेप by स्टेप हिंदी में
जरूर पढ़े |
- ओके गूगल हिंदी बोलो | Ok Google Hindi Bolo
- ओके गूगल कैसे हो – Ok google kaise ho
- Google kya hal hai या क्या हाल है गूगल
- गूगल का फुल फॉर्म क्या है हिंदी में | Google ka Full Form
- Google ka matlab kya hota hai – गूगल मतलब क्या होता है
जानिए –
गूगल का आविष्कार किसने किया था ( Google ka Avishkar Kisne Kiya tha )
- Google Ka Malik Kaun hai – गूगल का सीईओ (CEO) व मालिक नाम क्या है
- Google एप्प का नाम क्या है | Google App Ka Naam Kya Hai
- google ka website
IRCTC अकाउंट कैसे बनाये? | IRCTC Id कैसे बनाए पूरी प्रक्रिया की जाने
व्हाट्सएप डाउनलोड करें, चालू करें मोबाइल में – WhatsApp डाउनलोड कैसे करें
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …