Matric Meaning in Hindi जानिये matric ka full form प्री, पोस्ट, नॉन मेट्रिक का अर्थ क्या है

4.4/5 - (31 votes)

Matric Meaning in Hindi – आपने Matric शब्द सुना तो है पर मेट्रिक का मतलब क्या होता है अब इसका मतलब जानना चाहते है और matric शब्द का उपयोग क्यों और कहाँ लाया जाता है तथा मैट्रिक कहने से मतलब क्या है|

आप इस आर्टिकल अच्छे से पढ़ते हैं तो matric का हिंदी में क्या मतलब होता है और मैट्रिक का हिन्दी अर्थ यह सब जानेगे और ऐसा उम्मीद करते हैं कि ये हमारा लिखा आर्टिकल में आप जान पायेगे जो आप जानना चाहते है |

देखें - Important विषय सूची

मैट्रिक क्या है? Matric kya hai hindi me

Matric kya है, मैट्रिक का मतलब ये होता है जब नौवीं यानि 9th का परीक्षा दे देने के बाद या परीक्षा की समाप्ती के बाद बच्चे अपने अगले क्लास दसवीं यानि 10th एडमिशन लेते है और अगले क्लास में जब जाते हैं उसे Matric कहते है |

Matric pass kya hota hai

अगर छात्र दसमीं यानि मैट्रिक की परीक्षा देकर इसे पास कर लेते है उसे मैट्रिक पास कहते है | matric pass means का हिंदी में ( matric in hindi )10th क्लास पास मतलब होता है | matric pass meaning in hindi का अर्थ दसवां 10वीं क्लास पास मतलब होता है हिंदी में |

matric meaning in hindi - पोस्ट, प्री, नॉन

मैट्रिक को हिंदी में क्या कहते हैं ? matric kise kahate hain

मैट्रिक का हिंदी में अर्थ होता है हाईस्‍कूल या दसवीं, सैकण्‍डरी स्‍कूल, इसमें वो जो छात्र होते हैं जो 10 टैन्‍थ कर रहे होते हैं या मैट्रिक एडमिशन लिया हो या 10th पास किया हो।

कई बार मैट्रिक या हाईस्‍कूल को 2 भाग में भी कहते है पहला: 9वीं कक्षा को जूनियर हाईस्‍कूल तथा दूसरा: 10वीं कक्षा को हाईस्‍कूल या मैट्रिक कहते है।

कई बार हिंदी में matriculation भी लोग कहते हैं यहाँ मैट्रिकुलेशन का भी मतलब उसी अर्थ से है जो मेट्रिक से है, मेरा यहाँ कहने का मतलब ये है मैट्रिकुलेशन का भी अर्थ वही है जो मेट्रिक का होता है दसवीं, हाईस्‍कूल या, सैकण्‍डरी स्‍कूल |

कई बार लोगो को मैट्रिक या सैकण्‍डरी और सीनियर सैकण्‍डरी में कन्फ़ुजन हो जाता है मैट्रिक को हिन्दी में माध्यमिक भी कहते हैं तथा सीनियर सैकेंडरी को उच्च माध्यमिक कहा जाता है।

मैट्रिक का फुल फॉर्म क्या होता है ( Matric ka full form )

आप ने मैट्रिक शब्द को सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है मैट्रिक का फुल फॉर्म भी होता है, मैट्रिक का फुल फॉर्म मौलेक्यूलर एजुकेशन टेक्नोलाजी एन्ड रिसर्च इनोवेशन सेन्टर है। हिंदी में मैट्रिक को प्रवेशिका परीक्षा भी कहा जाता है( matric pass means 10th ) ।

मैट्रिक के फायदे व आवश्यक

मेट्रिक आवश्यक होता है उस छात्रों के लिए जो भविष्य कुछ अच्छा करना चाहते है| प्रत्येक छात्र अपने भविष्य को बेहतर बनने के लिए लगातार पढ़ाई करते रहते है, और हर एक क्लास को अच्छे से पास करते हुए अपने सपनो सरकारी हो या फिर प्राइवेट तक जाना चाहते है।

उन्हीं क्लासो के बिच मेट्रिक का भी एक क्लास आता है जो आपको एक अच्छे करियर बनाने में यही मैट्रिक बेस बनता है और आपको आगे की पढ़ाई में कोई डिप्लोमा या डिग्री, मैट्रिक काफी मदद देता है |

पोस्ट मेट्रिक का हिंदी में अर्थ ( Post Matric Meaning in Hindi )

हिंदी में पोस्ट मेट्रिक क्या होता है Post Matric दो शब्द है, इसे पहले Post Matric का एक एक करके दोनों का मीनिंग जानते है कि क्या होता है, पोस्ट (Post) का मतलब ‘बाद’ होता है और

मेट्रिक (Matric) का अर्थ होता है 10वीं या हाई स्कूल। इन दोनों से ही बना है हाई स्कूल, के बाद जो कि Post Matric का Meaning होता है हाई स्कूल के बाद ।

पोस्ट मैट्रिक उस क्लास को कहते हैं जो दसवीं परीक्षा पास कर चुके हैं | जैसे आपने दसमी पास कर लिया तो आप अपने आप को post matric कहेगे | post matric का hindi meaning में ये है |

प्री मैट्रिक क्या होता है ( Pre Matric meaning in hindi )

आपको ये पता है कि प्री मेट्रिक मीनिंग क्या होता है आप अगर किसी प्री मेट्रिक से जुड़ी कोई लाभ उठाना चाहते हो तो या कही कुछ अप्लाई कर रहे हो, तो वहाँ आपको मदद मिलेंगे।

Pre Matric भी दो शब्दों मिल कर बना है ‘Pre’ और ‘Matric’ इसमें Pre का मतलब ‘पूर्व या पहले’ होता है और मेट्रिक का अर्थ दसवीं class या हाई स्कूल कहते है हिंदी में Pre Matric का अर्थ दसवीं 10वीं से पहले होता है।

नॉन मैट्रिक मतलब – Non Matric meaning in hindi

नॉन मैट्रिक का मतलब हिंदी में होता है जिसने 10th का पास न किया हो अगर आप अभी दसमीं से निचे की क्लास में हो या फिर 10th का परीक्षा नहीं दिया हो, तो आपको नॉन मैट्रिक कहा जाता है| नॉन मैट्रिक मतलब दसमीं पास न हो |

मैट्रिक का हिंदी अर्थदसवीं, हाईस्कूल ( matric means 10th )
मैट्रिक का फुल फॉर्ममौलेक्यूलर एजुकेशन टेक्नोलाजी एन्ड रिसर्च इनोवेशन सेन्टर
पोस्ट मेट्रिकहाई स्कूल के बाद, दसवीं के बाद
प्री मैट्रिक10वीं से पहले
नॉन मैट्रिक10th पास न किया हो, दसमीं से निचे
Post Matric Scholarship – पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप क्या है ? आवेदन कौन कर सकता है
kya hota hai Pre Matric Scholarship in hindi – प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप Scheme योग्यता, Documents kya hai
Bihar post matric scholarship | बिहार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन कैसे करे जानिए

FAQ – matric meaning in hindi

मैट्रिक का मतलब क्या होता है?

मैट्रिक का हिंदी में अर्थ होता है 10वीं जो 9th के बाद आता है दसमीं क्लास पास कर लेने का मतलब होता है मैट्रिक पास कर लेना | हाईस्कूल को भी मैट्रिक कहा जाता है हिंदी में

पोस्ट मैट्रिक का मतलब क्या होता है?

पोस्ट मेट्रिक (Post Matric) का मतलब होता है हाई स्कूल के बाद जो कि Post Matric का Meaning से मिल कर बना है अगर अपने 10th पास कर लिया है तो आप पोस्ट मैट्रिक कहलाते हैं यानि दसवीं परीक्षा पास कर चुके को Post Matric कहते हैं |

भारत में 10वीं पास को क्या कहते हैं?

10वीं पास को माध्यमिक कहा जाता है, जिसे हम मैट्रिक या दसमीं कक्षा भी कहते हैं।

मैट्रिक कौन सा क्लास को कहते हैं?

10वीं, दसमीं, हाईस्कूल कक्षा को कहते हैं। मैट्रिक की दो कक्षा होती है पहली IX जूनियर हाई स्कूल भी कहते है और दूसरी कक्षा 10वीं जो हाई स्कूल या मैट्रिक कहा जाता है।

matric pass means – मैट्रिक पास का मीनिंग क्या होता है

मैट्रिक पास का मतलब होता है कि किसी स्टूडेंट ने अगर 10वीं कक्षा या उसके समकक्ष हाई स्कूल की परीक्षा में सफलतापूर्वक पास किया है matric pass आमतौर पर आगे की पढ़ाई या काम में प्रवेश के लिए जरूरी माना गया है।

Video – क्या होता है प्री मैट्रिक, पोस्ट मेट्रिक

Video – प्री मैट्रिक, पोस्ट मेट्रिक क्या होता है

Jharkhand pre Matric Scholarship क्या है kaise kare

jaane बिहार करियर पोर्टल लोगिन कैसे करे?

आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि मैट्रिक का मतलब, मैट्रिक का फुल फॉर्म matric meaning in hindi, post matric meaning in hindi, pre matric meaning in hindi, non matric meaning in hindi, pre matric and post matric meaning in hindi, matric pass means 10th इत्यादि तथा जानकारी देने की कोशिश की है ये अच्छा लगा हो तो अपने जानने वालो में भी Share करे तकि वह भी जन पाये इन्हे |

अधिक जानकारी के लिए click करें

Inter ka Full Form क्या होता है

Leave a Comment