सिर्फ आप 5 से 7 मिनट में IRCTC irctc ka password बनाना और forgot password / पासवर्ड रिसेट सीख जाएंगे।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे IRCTC लॉगिन ID या पासवर्ड भूल गए है तो recover कैसे करे। और एक नया पासवर्ड कैसे बनाते हैं या फिर IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाते है।
IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यह एक ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस है। जिस पर हम रेलवे का टिकट बुक कर सकते है, लेकिन यह कोई हर रोज करने का काम नहीं है।
जब कभी हमें ट्रेन से travel करना होता है, तभी ज्यादातर इस सर्विस का उपयोग करते हैं। इस वजह से कभी-कभी हम यूजर आईडी या फिर पासवर्ड भूल जाते हैं।
चलिए तो फिर जानते है आईआरसीटीसी का यूजर ID रिकवर कैसे करे।
देखें - Important विषय सूची
IRCTC user id भूल गए क्या करे। – forgot user id in hindi स्टेप में जाने
आईआरसीटीसी का यूजर ID भूल गए है तो नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें और दो मिनट में अपना यूजर ID पाए।
- सबसे पहले वेब ब्राउज़र में IRCTC की official साइट को ओपन करे।
- फिर स्क्रीन के ऊपर नीले (blue) रंग का LOGIN बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- अब लॉगिन विंडो ओपन होगी, जिसमें Forgot account details पर क्लिक करे।
- फिर नई विंडो ओपन होगी, register email id / mobile no इन दोनों में से एक डिटेल को fill करना है।
- अब नीचे वाले ब्लॉक में Captcha fill करे और next बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद तुरंत ही आपको ईमेल से या मोबाइल से आपका यूजर id मिल जाएगा।
IRCTC Password भूल गए क्या करे। – forgot irctc password in hindi
अगर IRCTC का पासवर्ड भूल गए है तो उसे बहुत ही आसान तरीके से रिकवर कर सकते है। इसके लिए आगे के steps फॉलो करें।
- वेब ब्राउज़र में IRCTC की official साइट को ओपन करे।
- स्क्रीन के ऊपर वाली साइड में LOGIN बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- लॉगिन विंडो open होगी, अब Forgot login details पर क्लिक करे।
- user id या registered email id / mobile no इन तीनों में से एक डिटेल को fill करना है।
- अब वाले ब्लॉक में Captcha fill करे और नीचे दिए गए next बटन पर क्लिक करे।
( नई विंडो ओपन होगी और आपके ईमेल id पर OTP आएगा। )
- नए विंडो पर सबसे पहले आपको IRCTC USER ID एंटर करना है।
- इसके नीचे ईमेल ID पर आया हुआ OTP एंटर करना है।
- अब इसके नीचे आपको (new password ) नया पासवर्ड एंटर करना है निचे फिर से (re-enter password) वही पासवर्ड एंटर करना है।
- इसके बाद captcha enter करना है।
- अंत में update password बटन पर क्लिक करना है।
इस तरीके से आपका IRCTC का पासवर्ड अपडेट हो गया है।
अब आप लॉगिन पर क्लिक करके आप अपने नए पासवर्ड से अपने अकाउंट में लॉगिन कर सकते है।
IRCTC Password कैसे बदले ? ( irctc me password kaise change kare )
1: IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in को ओपन करें।
2: अपने अकाउंट में login करें।
3: अब my account पर क्लिक करे।
4: आगे my profile में जाए और change password पर क्लिक करे।
5: आपका पुराना पासवर्ड (Old password) इंटर करें।
6: इसके नीचे नया पासवर्ड (new password ) एंटर करे।
confirm password में वही पासवर्ड फिर से डालें और सबमिट करें। आपका पासवर्ड change हो गया।
irctc ka password ka example – Skjd@2345
जाने IRCTC new account कैसे बनाए । (new irctc id kaise banaye ) computer laptop se
आज आप 5 मिनट में IRCTC पर नया अकाउंट बनाना सीख जाएंगे।
- ब्राउज़र में IRCTC की (https://www.irctc.co.in )ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे।
- अब आप वेबसाइट के होम पेज पर है, ऊपर मेनू में आपको Register बटन दिखेगा उसपर क्लिक करे।
- इसमें आपको basic details भरनी है, जैसे की USER Name, password, confirm password, फिर एक security question सेलेक्ट करे और उसका नीचे answer दे। और continue बटन पर क्लिक करे।
नोट : (पासवर्ड में कम से कम 8 character और ज्यादा से ज्यादा 15 character का use करना है। जिसमें नंबर, एक symbol चिन्ह, एक lowercase और एक uppercase का उपयोग करना है। तभी पासवर्ड create होगा।)
- अब आपको personal details देनी है, जिसमे आपको first name (आपका नाम), middle name (पिताजी का नाम) और last name (surname) देना है ।
- इसके बाद occupation (व्यवसाय), Date Of Birth (जन्म दिन), marital status यानी (married / unmarried) ,
- Gender(लिंग), बाद email id, mobile no, nationality (राष्ट्रीयता) यह जानकारी देनी है। फिर continue पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको address detail देनी है, जिसमे flat/ house no/floor , pin कोड, state (राज्य), city (शहर), post office, phone no, यह डिटेल देनी है।
- अगर आपका address (पता ) और ऑफिस का पता एक ही है। तो नीचे Copy Residence to office Address को YES पर क्लिक करे अगर एक नहीं है तो NO पर क्लिक करे।
- इसके नीचे Please inform me about IRCTC Co-branded credit card through Phone/Email/SMS (Optional) के लिए आप चाहे तो चेक बॉक्स पर क्लिक कर सकते है ।
- अंत में नीचे captcha fill करे और terms and condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करे, और Register बटन पर क्लिक करे।
इस तरह से आप का आईआरसीटीसी पर नया अकाउंट बन गया है, अब आप चाहे तो लॉगिन कर सकते है।
FAQ
IRCTC क्या है ?
IRCTC का फुल फॉर्म Indian Railway Catering And Tourism Corporation है। जिसे हिंदी में भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम कहते है। यह एक सर्विस है जिसके जरिए हम ऑनलाइन रेलवे का टिकट बुक कर सकते है।
IRCTC का पासवर्ड क्या है ?
आईआरसीटीसी का पासवर्ड सेट करते समय आपको अपने पासवर्ड में कम से कम 8 character और ज्यादा से ज्यादा 15 character का use करना है।
जिसमें नंबर, एक symbol चिन्ह, एक lowercase (जैसे कि a ) और एक uppercase (जैसे कि A) का उपयोग करना है।
तभी आप पासवर्ड सेट कर पाएंगे, जिसमें नंबर, एक symbol चिन्ह, एक lowercase (जैसे कि a ) और एक uppercase (जैसे कि A) का उपयोग करना है। तभी आप पासवर्ड सेट कर पाएंगे, उदाहरण – Abcd@1234.
IRCTC यूजर id क्या होती है ?
यह एक यूनिक id होती है, यह एक प्रकार से वेबसाइट यूज़ करने वाले व्यक्ति पहचान होती। जिसे रजिस्ट्रेशन के वक्त बनाया जाता है।
IRCTC की शुरुआत कब हुई थी ?
आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की शुरुआत 27 सितंबर 1999 को हुई थी।
IRCTC का पासवर्ड कैसे बदले ?
आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करें, फिर my account पर क्लिक करे।
my profile में जाए और change password पर क्लिक करे। old password डेल फिर नया पासवर्ड डालें,
इसके बाद फिर से वही पासवर्ड डालें। फिर submit करें , आपका पासवर्ड बदल गया।
नीचे दिए गए आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर ये आप एक एक कर अपने जरूरत के अनुसार सुबिधाओ का use कर सकते है – click to official website
सारांश :
उम्मीद है, आप यह सीख गए होंगे की IRCTC का पासवर्ड और लॉगिन id भूल गए तो recover कैसे करे (Irctc ka password kaise badle), irctc ka password kaise banaye और नया अकाउंट कैसे ओपन करें। कुछ सवाल है तो कमेंट में पूछे और इस जानकारी को शेयर जरूर करे।
IRCTC Id Kaise Banaye | IRCTC अकाउंट कैसे बनाये? पूरी प्रक्रिया डिटेल में जाने
Google account kaise banaye | New google account kaise banaye 2023
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …