irctc Id kaise banaye ये जान लेने के बाद आपको वो लंबी-लंबी लाइनों में लगने और भारी भीड़ बचने तथा समय पर टिकट पाने के लिए काफी उपयोगी होगा, ये एक आईआरसीटीसी आईडी आपके लिए जरुरी सा हो जाता है।
भारतीय रेलवे बहुत ही बड़ा नेटवर्क है जो कि हम सभी को ऑनलाइन टिकट बुक कर यात्रा करने में काफी मदद देता है, और यहाँ अगर बात करे IRCTC की तो आईआरसीटीसी के इस वेबसाइट से हर रोज़ लाखो की संख्या में टिकिट बुक कर ट्रेवल की जाती है।
जब ट्रेन में सफर के बारे में सोचते ही हमारे दिमाग में सबसे पहली चीज़ जो आती है टिकिट बुक करने का और इस किकेट से पहले, टिकट सुनते ही दिमाग में आती है वो लंबे-लंबे लाइनों में लगना और भीड़-भार जो काउंटर टिकट के लिए हुआ करता है।
इन समस्याओ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग IRCTC के माध्यम से लोगो को देता है जिसके लिए आपको एक ID बनाये की जरुरत होती है इसे आईआरसीटीसी अकाउंट भी कहते है।
हमने नीची थोड़ा सा आपके जानकारी के लिए बताया है कि IRCTC क्या है, IRCTC Id अकाउंट क्या होता है, IRCTC का फुल फॉर्म क्या होता है, irctc ka matlab क्या है hindi में, IRCTC यूजर आईडी इन सारे का जानकारी दी है,
यदि आपको पढ़ने में रूचि हो तो जान सकते है या फिर इसके जस्ट नीचे आपको अकाउंट id बनने का प्रोसेस बताया है जिसे आप बारे ही आराम से सेट बय स्टेप में कर पाएंगे।
देखें - Important विषय सूची
IRCTC क्या है – What is IRCTC in Hindi
भारतीय रेलवे को डिजिटल बनाने के लिए india railway ने एक वेबसाइट और ऐप (एप्लिकेशन) बनाई है जो की IRCTC app aur website है,
irctc offical app को google play store से आसानी download हो जाता है | जो आपका समय के साथ-साथ आपका मेहनत और लंबी लाइनों में लगने से भी बचाता है।
IRCTC की स्थापना 1975 में हुई थी जो कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर खानपान सेवाएं देने लिए की गई थी।
आईआरसीटीसी का मतलब क्या होता है – irctc ka matlab in hindi
IRCTC यह Indian Railways का online ticketing, catering और tourism को संभालता है इससे सीट की उपलब्धता, ट्रेन का टिकट बुकिंग आदि की जरूरी जानकारी ले सकते है | साथ ही आप ट्रैन में अपने सीट पर बैठे-बैठे टेस्टी खाना आसाननी ऑर्डर कर सकते हैं बिना कोई परेशानी के आप लाभ ले पते हैं|
आईआरसीटीसी का फुल फॉर्म क्या है – irctc ka full form in hindi
irctc ka full form in hindi
IRCTC का फुल फॉर्म या आईआरसीटीसी का पूरा नाम होता है I Form Indian Railway Catering and Tourism Corporation हैI इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन RCTC का Full है
IRCTC यूजर आईडी क्या है हिंदी में जानकारी
irctc user id – आईआरसीटीसी यूजर को अपने Apps तथा वेबसाइट को यूज़ करने के लिए एक अकाउंट आईडी देता है उसी को IRCTC User ID कहते है |
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन – वेबसाइट या ऐप के द्वारा मोबाइल फोन या कंप्यूटर, लैपटॉप से ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने और कैंसिल करने या लाइव स्टेटस देखने की सुविधा देता है।
IRCTC ( irctc new ) User Id Kaise Banaye जाने हिंदी में
आईआरसीटीसी Indian Railway की कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यह सुबिधा देती है कि आप आसानी के साथ IRCTC वेबसाइट या ऐप का इस्तमाल करके मोबाइल फोन इस कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक, कैंसिल और लाइव स्टेटस देख सकते हैं।
आईआरसीटीसी का इस सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास एक IRCTC ID होना चाहिए | जिससे आप बारे ही आसानी से आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। हमलोग आज के इस लेख में IRCTC ID Kaise Banaye की पूरी प्रोसेस जानेगे।
अगर आप भी IRCTC पर Online Train Ticket Booking करना चाहते है या irctc ticket cancel online और irctc ticket status check करना चाहते हैं तो इस सब के लिए आपके पास अपना एक IRCTC User ID यानि IRCTC Account चाहिए|
इनसभी सुबिधाओ व सेवा का लाभ लेने के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या एप्लिकेशन पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। जिसे irctc account banana या IRCTC ID banana कहते है |
IRCTC ID Kaise Banaye – irctc account kya hai
IRCTC Login ID और Password बनाने का प्रोसेस
आईये शुरू करे ते है indian railway की सहायक वेबसाइट irctc ka password kaise banaen। यहाँ स्टेप बय स्टेप में आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने या आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया आसानी से जानते है।
आपका User ID unique username create करना होता है।
आपकी unique ID में कम से कम 3 अक्षर का होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 10 character (अक्षर) होना चाहिए ।
ID Create करने के लिए केवल letters (a-z), numbers (0-9) और underscore ( _ ) use कर सकते हैं।
IRCTC में User ID unique होनी चाहिए ।
User ID type करने के बाद Check Availability पर click करके check कर लें आपका typed User ID वो available है या नही।
अगर User ID available नहीं होता है तो आपको ये message आएगा “User Id already exists, Please choose a different User Name’ आप अपनी User ID में कुछ बदलाब करें और फिर से चेक करें।
यदि User ID available है तो आपको message आयेगा “User Id is Available, तो Registration Process को अगला form fill करें।
irctc ka password kaise banaye
Password field में अपने password create करे।
आपका password में कम से कम 8 अक्षर का और अधिक से अधिक 15 character का रखना होगा| Password में minumin एक small और एक capital letters (a-z) में और एक numbers (0-9) होना चाहिये।
irctc user id example
irctc user ka id example – Hindieguide@349, abC@023, ABCmk@0902 है आप इस तरह का कुछ यूजर अकाउंट ID रख सकते हैं।
ये केवल आपके आईडिया के लिए लिखा गया है ताकि एक उदाहरण से बता पाये। आप अपने मन से इसी तरह के नियम को समझ कर बना सकते है।
IRCTC user id kaise banaye – irctc user अकाउंट कैसे बनाये की जानकारी
- IRCTC की वेबसाइट पर जाएं ।
- User Registration link पर क्लिक करे।
- User Registration क्लिक करे।
- अब यहाँ अपना Personal Basic Details डाल दे।
- Continue बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद अपना Address लिख दे।
- सही-सही Captcha code भर दे।
- Register Submit पर क्लिक कर दे।
- mobile number और email id को OTP से आप अपना account verification कर दे।
ये सब होने के बाद आप इस irctc id (अकाउंट) को app में या IRCTC site में लॉगिन कर के उन सभी services को use कर सकते हैं आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान किया जाता है।
आईआरसीटीसी न्यू रजिस्ट्रेशन या न्यू IRCTC अकाउंट बनाने की पूरी प्रोसेस
IRCTC की वेबसाइट विजिट करे।
REGISTER ऑप्शन पर click पर क्लिक करें
आप अपना Basic Details डालें
अपना Personal Details डालें
इसमें अपना पूरा Address डालें
सही से Captcha Code डाल दें
अंत अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म को Submit करें
Mobile se IRCTC account kaise banaye 2024 (तरीका)
हम यहाँ mobile se IRCTC account kaise banaye in hindi जानने वाले है नया तरीका। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation ) के सभी सर्विस को हम मोबाइल की मदद से हम यूज़ कर पाएंगे अब वो ऑनलाइन railway का टिकट बुक, tatkal ticket या कोई AC स्लीपर, E-ticket booking आदि कर सकते है।
Mobile se irctc account kaise banaye
# सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल में गूगल play store से IRCTC Rail Connect यह app डाउनलोड करना है।
# इसके बाद उस app को ओपन करे,
# अब वो app कुछ परमिशन मांगेंगे तो उसे आप ALLOW कर दे।
# अब आप IRCTC app के होमपेज पर आएंगे।
#आपको मोबाइल स्क्रीन के ऊपर वाले राइट कॉर्नर में login ऑप्शन पर क्लिक करना है।
# उसके बाद में Register user पर क्लिक करना है।
# अब स्क्रीन पर registration फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको इनफार्मेशन देनी है।
# Mobile से IRCTC registration फॉर्म का पहला पेज : –
IRCTC registration के लिए क्या जानकारी देनी है, इसके बारे में आगे देखे।
- मोबाइल नंबर।
- ईमेल आईडी।
- Username
- Password
- Name
- Middle name (ऑप्शनल है, दे भी सकते है और नहीं भी दे सकते आपकी मर्जी )
- Last name (ऑप्शनल है, दे भी सकते है और नहीं भी दे सकते आपकी मर्जी )
- DOB (Date of birth )
- Gender – (मेल, फिमेल या other सेलेक्ट कर)
- Nationality (यानी आपका देश कौन सा है सेलेक्ट करना है )
- Security question (भविष्य में आप कभी अपना IRCTC account का पासवर्ड भूल गए तो, आप security question को सेलेक्ट करके उसका सही answer दे कर अकाउंट को ओपन है। )
- Occupation (यानी की आप क्या काम करते है। )
- marital status (मतलब की आप married है या फिर unmarried है यह सेलेक्ट करना है। )
आपका IRCTC रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पहला पेज हो चुका है, अब आप NEXT बटन पर क्लिक करे।
जिसके बाद स्क्रीन पर दूसरा पेज ओपन होगा।
# Mobile से IRCTC registration फॉर्म का दूसरा पेज :
- Residence address – (इसमें आपको आपका पता लिखना है, आपके ऑफिस का एड्रेस भी वही है तो निचे दिए हुए checkbox बार क्लिक करे )
- Street ( मतलब की आपके गली – का नाम/ नंबर )(ऑप्शनल है )
- Area (ऑप्शनल है )
- Country नाम (ऑटोमेटिक आएगा।)
- Pin code (आपके एरिया का पिन कोड नंबर है उसे यहां पर लिखना है। )
- City (आपने जो pincode डाला है, उस city के नाम को सेलेक्ट करे। )
- State (यानी राज्य ऑटोमेटिक सिलेक्ट हो जाएगा।)
- Post office (आपके एरिया के पोस्ट ऑफिस की लिस्ट आएगी उसमें से एक को सेलेक्ट करना है। )
- Phone No
- अंत में आपको Register का बटन दिखेगा, उसपर क्लिक करे।
अब आपका IRCTC app में रजिस्ट्रेशन हो गया है, ऐसा आपको स्क्रीन पर message भी आएगा अब ok पर क्लिक करे ।
इसके बाद आपको अपने अकाउंट को verify करना होगा। जिसके लिए आपको अपने अकाउंट में login करना होगा।
Mobile se irctc account kaise verify kare
Login page पर आने के बाद आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो username और password बनाया था, उसके जरिए लॉगिन करना है।
- सबसे पहले Username की जगह पर आपका username डाले।
- उसके नीचे पासवर्ड की जगह पर password डाले।
- इसके बाद आपको नीचे दिया हुआ captcha डालना है।
- फिर login पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के नीचे दिए हुए send OTP ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपके रजिस्टर किए मोबाइल नंबर पर otp आएगा उसे OTP की जगह पर डालना है।
- बाद में ईमेल id के नीचे दिए गए Send OTP ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब आपके रजिस्टर किए email id पर otp आएगा उसे ईमेल OTP की जगह पर डालना है।
- इसके बाद अंत में Verify User पर क्लिक करे।
इस तरह से आपका OTP verification हो गया है
# आपको स्क्रीन पर message भी आएगा जिसमें आपको ok पर क्लिक करना है ।
# इसके बाद आपको 4 डिजिट का PIN generate करना है
- irctc पिन बनाने से पहले आईये जानलेते है जल्दी से शार्ट में आखिर ये पिन क्या होता है और क्यों बनाना चाहिए या होता है |
irctc pin generate क्या होता है
irctc pin – जिससे आपको हर बार लॉगिन करने के लिए username और password की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप बस उस 4 डिजिट के पिन को एंटर करके अकाउंट में लॉगिन कर सकते हो।
PIN generate :
- आपको फिर से IRCTC account में लॉगिन करना है।
- अब अपने आप generate PIN का ऑप्शन आएगा इसमें आपको 4 अंकों का एक पिन एंटर करना है।
- इसके बाद नीचे उसी पिन को फिर से इंटर करना है।
- लास्ट सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
आपका PIN बन गया है ऐसा आपको स्क्रीन पर मैसेज आएगा उसपर OK पर क्लिक करे।
अब आप अपने mobile से IRCTC app के जरिए आसानी से ऑनलाइन टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
IRCTC के इस वेबसाइट के द्वारा या फिर ऐप को विजिट करके IRCTC यूजर अकाउंट और पासवर्ड बनना पाएंगे | click here और irctc se ticket cancel kaise kare | irctc ka password kaise banaye | irctc ka password kaise banaen
FAQ” – IRCTC और ट्रैन ticket से जुड़े हुये सवाल का जवाब
कितने घंटे पहले वेटिंग टिकट कन्फर्म होता है?
4 घंटे पहले, चार्ट बनने के बाद आपका नाम के आगे वेटिंग से हट कर टिकट कंफर्म होने की स्थिति दिखाता है| ट्रेन में ट्रैवल करने या चलने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट बन जाता है|
IRCTC का ID बनाने लिए क्या जरूरी है?
IRCTC पर account बनाने के लिए आपके पास mobile number और अपना कोई भी एक email id होना चाहिये है।
क्या वेटिंग टिकट मान्य है 2024 ?
वेटिंग ई-टिकट पर ट्रैवल के लिए मान्य नहीं होता है टिकट कंफर्म नहीं होता है तो ट्रेन टिकट को IRCTC कैंसिल कर देता है।
वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकते हैं अगर स्लीपर है ?
विंडो से लेकर, वेटिंग टिकट से रिजर्वेशन यानि स्लीपर वाले कोच में यात्रा कर सकते हैं
वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकते हैं या नहीं ?
ऑनलाइन वेटिंग से ट्रेन में यात्रा नहीं किया जा सकता है या फिर ये कहे कि आप ट्रेवल नहीं कर सकते हैं|
वेटिंग टिकट कंफर्म ना हो तो क्या करें?
ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म न होने पर, irctc द्वारा अपने आप कैंसिल हो जाता है। काउंटर टिकट को कैंसिल करना होता है।
irctc user id kaise banaye या Irctc अकाउंट कैसे बनाएं
IRCTC official वेबसाइट पर जाये और टॉप में नई Registration लिंक पर click करने के बाद कुछ स्टेप्स है उनको पूरा करे
Google account kaise banaye | New google account kaise banaye
व्हाट्सएप डाउनलोड करें, चालू करें मोबाइल में – WhatsApp डाउनलोड कैसे करें
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …