Internate – इंटरनेट इस समय हमारे जीवन में ना टूटने वाला हिस्सा सा बन चुका है। क्योकि बिना internet के आज कल के लाइफ स्टाइल में चलना थोड़ा मुश्किल से भरा हुआ मह्सुश होता है अगर आपके पास कोई कंप्यूटर, मोबाइल, स्मार्ट टीवी या कोई अन्य उपकरण है जो इंटरनेट से चलाता हो ।
और आपके यदि पास इंटरनेट की सुविधा ना हो या आपने इंटरनेट नहीं लिया हो, तो आप इन सब का सही से उपयोग नहीं कर पाएंगे, आज के समय में internet एक जरुरी हो गया है।
देखें - Important विषय सूची
इंटरनेट और इंटरनेट के यूजर की बात करे तो
आज के समय में दुनिया से सबसे सस्ता इंटरनेट भारत में है और इंटरनेट के यूजर भी भारत में सबसे ज्यादा हैं यानि इंडिया में सबसे अधिक यूज़ हो रहा है अनुमान के मोताबिक।
भारत में इंटरनेट के यूजर हैं और इंटरनेट का काफी यूज़ हो रहा लेकिन जब इंटरनेट क्या है तो इसके बारे में ज्यादातर लोगों को बिल्कुल नहीं पता है।
लेकिन फिर भी वह लोग इंटरनेट चलाने में पूरी तरह से माहिर भी हैं तो हम आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की इंटरनेट क्या है और इस से संबंधित आपके सारे सवाल जवाब आपको मिल जाएगा इसलिए आप लोग इस शानदार पोस्ट में अंत तक बने रहे।
इंटरनेट क्या है ? Internate kya hai
इंटरनेट एक प्रकार का जाल है जिसे हिंदी में अंतरजाल भी कहा जाता है और इंटरनेट का पूरा नाम Interconnected Network है। इंटरनेट का पुराना नाम ARPANET है और 1 जनवरी 1983 से इंटरनेट का officially जन्मदिन भी मनाया जाता है।
इंटरनेट का मुख्य कार्य दो या दो से अधिक कंप्यूटरों या Devices को एक साथ जोड़ना है इंटरनेट का एक सर्वर रूम भी होता है और यहीं पर सारे सूचनाओं को स्टोर किया जाता है यह 24 घंटे काम करता है यह सभी आपस में केबल ऑप्टिकल से जुड़े होते हैं।
इंटरनेट का आविष्कार किसने किया – internet avishkar kisne kiya
क्या आप को पता है कि इंटरनेट का आविष्कार किसने किया ? चलिए हम आपको बता देते हैं इंटरनेट का आविष्कार अमेरिकी आर्मी द्वारा जानकारी आपस में एक दूसरे के साथ शेयर करने के लिए की थी अमेरिकन आर्मी और Massachusetts institute of Technology ने साथ मिलकर इंटरनेट बनाई थी (इंटरनेट की खोज किसने की)।
इंटरनेट का इतिहास – History of Internet in hindi
इंटरनेट का इतिहास एक रोमांचक और उद्घाटनीय कहानी है, जो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बन गई है। यहां हम इंटरनेट के इतिहास के मुख्य घटनाक्रमों को हिंदी में देखेंगे।
इंटरनेट की खोज किसने की
1960s – इंटरनेट का आरंभ – इंटरनेट का आरंभ अमेरिका के बहुत से शोधकर्ताओं के प्रयासों का हिस्सा था। 1960 के दशक में, डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी (DARPA) ने ARPANET को शुरू किया, जो कि इंटरनेट का पहला प्रकार था।
1970s – TCP/IP का आविष्कार – 1970 में, विंटन सर्फ ने ट्रांसमिटर कंट्रोल प्रोटोकॉल (TCP) को और रॉबर्ट इन्वेंटर ने इंटरनेट प्रोटोकॉल (IP) को विकसित किया, जिन्होंने इंटरनेट के लिए जानकारी के पैकेटों की प्रेमाणित रूप से विद्युत दुर्भाष की शुरुआत की।
1980s – TCP/IP का और विस्तार – 1980 के दशक में, TCP/IP प्रोटोकॉल्स का और विस्तार हुआ और इसने इंटरनेट के विकास को गति दी।
1990s: वर्ल्ड वाइड वेब का आगमन – 1990 के दशक में, ब्रिटिश इंजीनियर टिम बर्नर्स-ली ने वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) को बनाया और इंटरनेट का अधिक उपयोग करने की संभावना बढ़ा दी।
2000s और बाद: इंटरनेट का विकास – 2000 के दशक में इंटरनेट का विकास और तेजी से बढ़ता रहा है। सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, और डिजिटल सेवाएं जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म्स ने इंटरनेट को आम लोगों के लिए अधिक पहुँचने वाला और महत्वपूर्ण बना दिया है।
इंटरनेट ने हमारे जीवन के कई सुधार किया है और विश्व भर में लोगों के बीच संचालन, संवाद, और जानकारी साझा करने का एक नया तरीका है।
नेट की स्पीड – Internet ka speed
आपका इंटरनेट सेटेलाइट इंटरनेट की मदद से भी काम करता है इसलिए इसकी इस नेट स्पीड कम होती है, अब नार्मल नेट कि जगह लोग हाई स्पीड नेट का यूज़ कर पा रहे हैं जो की पहले की तुलना काफी अच्छा है इस नेट का नाम है Fibre।
इंटरनेट टेक्नोलॉजी क्या है? – Internet Technology kya hota hai
यह नए तरिके का इंटरनेट का टेक्नोलॉजी बालों से भी पतले ऑप्टिकल फाइबर केबल को महासागरों में बिछाए जाते हैं और इसे एक देश से दूसरे देश तक कनेक्ट किया जाता है।
पहले तरिके का इंटरनेट का टेक्नोलॉजी इंटरनेट के कनेक्शन को टेलीफोन के जरिए घर और ऑफिस तक पहुंचाया जाता था।
लेकिन अब के तरिके का इंटरनेट टेक्नोलॉजी टेलीकॉम कंपनी सेटेलाइट के जरिए लोगों तक आसानी से इंटरनेट की सुविधा पहुंचा देती हैं। इंटरनेट पूरी तरह से आजाद है और इस पर किसी भी का कब्जा नहीं है ऐसा कहा जा सकता है।
भारत ने अब तक 8 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा ऑप्टिकल फाइबर केबल समुद्रों में फैला चुका है कई बार पानी की जहाज से इंटरनेट की केबल पर नुकसान हो जाता है तो इंटरनेट की सुरक्षा के लिए एक टीम होता है
जो इसके सुरक्षा से लेकर इंटरनेट में किसी भी तरह की खराबी आने परइन टीम के द्वारा इसे तुरंत ही ठीक कर दिया जाता है।
आईपी एड्रेस क्या है | VPN kya hai ? उपयोग और फायदे, नुकसान
इंटरनेट क्या है और इसकी विशेषताएं (what is internet in hindi )
इंटरनेट का मतलब एक बहुत बड़ा नेटवर्क जिससे पुरी दुनिया की इलेक्ट्रानिक डिवाइस आपस मे जुड़ी हुई है और इसके लाभ बहुत है इंटरनेट टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया के लिए बहुत ही बड़ा अविष्कार है
इसलिए आप लोग इस पोस्ट में अंतर बने रहे और इंटरनेट के लाभ के बारे में और भी जाने:-
इंटरनेट के लाभ क्या है ? internet ke labh kya hai
# 1. इंटरनेट से पुरी दुनिया मे किसी से भी जुड़ सकते है।
# 2. किसी भी टॉपिक के ऊपर, आप तत्काल जानकारी पा सकते हैं ।
# 3. आपके पास इंटरनेट है तभी आप इस इंटरनेट के बारे में जानकारी को पढ़ पा रहे हैं यह भी इंटरनेट की एक विशेषताओं में एक है ।
# 4. आज के समय में इंटरनेट से लोग लाखों रुपए महीना बहुत ही आराम से कम रहे हैं इंटरनेट रोजगार के क्षेत्र में भी अव्वल है ।
# 5. इंसान की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में इंटरनेट बहुत मदद करता है और इसकी सही इस्तेमाल से इंसान बहुत कुछ कर सकता है ।
# 6. आप लोग जितने भी सोशल मीडिया Aap Use करते हैं जैसे गूगल, जीमेल, Youtube,फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, आदि बहुत से App या वेबसाइट का इस्तेमाल आप इंटरनेट के जरिए ही कर पाते है।
हमारे समाज, व्यापार, और संगठनों पर गहरा है और आने वाले समय में भी और अधिक विकास और बदलाव का स्रोत रहेगा।
आपने इंटरनेट की विशेषताओं के बारे में तो जान दिया लेकिन इंटरनेट के हानियां के बारे में भी जरूर जान ले क्योंकि यह भी जाना बहुत ही जरूरी है ।
इंटरनेट की हानियां
# 1. इंटरनेट पर लोगों का पहला डर यूजर को साइबर सुरक्षा को लेकर होता है
# 2. इंटरनेट की इस्तेमाल से लोगों का आपस में मिलना जुलना कम हो गया है और लोग खुद में ही गुमनाम हो गए हैं ।
# 3. इंटरनेट पर बहुत सी गलत इनफॉरमेशन भी मौजूद है जिससे लोगों को डिसीजन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है ।
# 4. इंटरनेट का ज्यादे इस्तेमाल करने से लोगो मे मानसिक बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है इसके ज्यादे इस्तेमाल से बचे ।
# 5. इंटरनेट की इस्तेमाल से बहुत से लोग अपनी गलत आदतों मे फसे हुए है और अपना जरूरी काम करने भूल गये है जिससे समय की बर्बादी बढ़ गया है ।
इंटरनेट के जरिये बहुत से लोग आज कामयाब हो गये और बहुत से लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल कर के बहुत परेशान भी हुए लेकिन इस की पुरी जिम्मेदारी इंटरनेट यूजर के पास होता है की वह अपना कीमती समय कहा लगा रहा है ।
इंटरनेट के उपयोग क्या है (internet ka use kya hota hai)
दोस्तों इंटरनेट का उपयोग तो आज के समय मे बहुत हि ज्यादा होता है और अब तो इंटरनेट के बिना काम कर पाना भी संभाव नही है आप इंटरनेट के इस्तेमाल से बहुत कुछ कर सकते हैं।
लेकिन आपको इसका सही-सही इस्तेमाल करना आना चाहिए अगर आप इंटरनेट का सही इस्तेमाल नहीं करेंगे तो इंटरनेट ही आपका इस्तेमाल कर लेगा हमने आपको नीचे में कुछ बहुत मुश्किल कामों के बारे में बताया है जिसको आप इंटरनेट की सहायता से बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं।
#1. विज्ञापन के जरिए सीधे अपने ग्राहक तक पहुंच बनाने में सक्षम इंटरनेट बनता है।
#2. ऑनलाइन किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट और सर्विस बुक करना और और शॉपिंग करना ।
#3. नौकरी खोजने और नौकरी प्रदान करने के लिए बहुत अच्छी जगह है इंटरनेट ।
#4. ईमेल भेजने और नेट सरफिंग तथा वीडियो कॉल करना सब इंटरनेट से हि संभव हुआ है ।
#5. इंटरनेट के पास अथाह जानकारी मौजूद है जिससे शिक्षा के क्षेत्र मे सबसे ज्यादा बदलाव आया है और आज भारत के सुदूर इलाके मे इंटरनेट की पहुंच कम है और वहा भी इंटरनेट के सहारे ही शिक्षा की बेहतर सुबिधा ऑनलाइन ही मिल पा रही है ।
FAQ – what is internet in hindi
इंटरनेट की पांच फायदे क्या है
1. सूचनाओं का आदान प्रदान करना।
2. ऑनलाइन शॉपिंग करना ।
3. अपने व्यापार का प्रमोशन कराना ।
4. नेट बैंकिंग के इस्तेमाल से पैसो का आदान प्रदान करना ।
5. रोजगार प्राप्त करना और दुसरो को रोजगार देना।
इंटरनेट के इस्तेमाल से नुकसान
इंटरनेट के ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान का भी सामना करना पड़ता है जैसे तनाव अवसद अनिद्रा जैसी तमाम दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है ।
इंटरनेट का पुराना नाम क्या है
इंटरनेट का पुराना नाम ARPANET है जिसका फुल फॉर्म ( Advanced Resarch Projects Agency Network ) है ।
internet kise kahate hain – इंटरनेट किसे कहते हैं
इंटरनेट एक विशेष तरह का नेटवर्क होता है जिसमें कई कम्प्यूटर नेटवर्क्स को जोड़ने के लिए तकनीकी प्राधिकृति का उपयोग होता है। यह एक विशाल ग्लोबल नेटवर्क है जिसमें कई लाख कंप्यूटर और डिवाइस्स एक-दूसरे से जुड़े होते हैं और इंटरनेट प्रोटोकॉल्स का उपयोग करके जानकारी साझा करते हैं। इंटरनेट के माध्यम से लोग ईमेल, वेब ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन खरीददारी, वेबसाइट्स पर जानकारी खोजने, और बहुत कुछ कर सकते हैं। इसे आमतौर पर “इंटरनेट” या “विश्ववाणी” कहा जाता है।
इंटरनेट को हिंदी में क्या कहते हैं
इंटरनेट एक तकनीकी और डिजिटल operational नेटवर्क है जो दुनिया भर के कंप्यूटरों को एक-दूसरे से जोड़ता है इंटरनेट का प्रमुख काम जानकारी को जगह-जगह से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाना है। यह डेटा, वेबसाइट्स, ईमेल, सोशल मीडिया, वीडियो, ऑडियो, और अन्य डिजिटल डेटा और जानकारी को साझा करने की सुविधा प्रदान करता है। और यह सभी को आपस में जोड़ता है।
Conclusion
आप इस आर्टिकल मे इंटरनेट क्या है के बारे मे पुरी जानकारी आप लोगो ने जाना है हमे उम्मीद है की Internet kya hai ? के बारे मे अब आप जन हि गये होंगे और हमने आपके लिए और भी अच्छी-अच्छी जानकारी बड़ी पोस्ट अपने वेबसाइट में लिखे हुए हैं आप उन पोस्टो को भी जाकर जरूर पढ़े।
आप इस पोस्ट को hindieguide.com पर पढ़ रहे है इंटरनेट के इस्तेमाल से बेरोजगारी को भी दूर भगाया जा सकता है और आप इंटरनेट से रोजगार हि नही आप इसके सही इस्तेमाल से दुसरो को भी रोजगार दे सकते है यह जानकारी आप को कैसा लगा बताइएगा जरूर इस पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद । इॊटयनेट तथा ई-mail
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …