आज के समय में बहुत से ऐसे भी छात्र हैं जिन्होंने अपनी inter की पढ़ाई पूरी तो कर ली है लेकिन उनको Inter ka full Form के बारे में बिल्कुल नहीं पता और ऐसे आज के समय में लाखों विद्यार्थी आपको मिल जाएंगे
अगर आपको यकीन नहीं हो रहा तो इंटर पास विद्यार्थियों से भी पूछ सकते हैं और यकीनन बहुत से विद्यार्थी इसका सही जवाब नही दे पाएंगे।
और अगर आपको भी नहीं पता Inter Ka full Form kya hota hai तो आपको इस पोस्ट में इंटर का फुल फॉर्म के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जाएगी और इसके साथ-साथ हम आप लोगों को इंटर और हाईस्कूल का रिजल्ट कैसे चेक करते हैं।
इसके बारे में भी आप लोग जानने वाले है इसलिए आप इस शानदार पोस्ट में अंत तक बन रहे और Inter ka ful Form सहित पूरी विस्तृत जानकारी जाने।
देखें - Important विषय सूची
इंटर का फुल फॉर्म क्या होता है – Inter ka Full Form kya hota hai
जैसा की ऊपर मे बताया की हम इस पोस्ट मे आप लोगो को इंटर का फुल फॉर्म के बारे मे बताएंगे और आप लोग भी यह जानने के लिए उत्सुक होंगे मेरे हि तरह क्यू की हमको भी पहले Inter ka ful form के बारे मे बिल्कुल नही पता था तो आईए जानते हैं इंग्लिश और हिंदी दोनों में इंटर का फुल फॉर्म क्या होता है।
INTER Full Form in English
INTER का फुल फॉर्म Intermediate होता हैं।
इंटर फुल फॉर्म हिंदी में – Inter Full Form in hindi
दोस्तों इंटर का फुल फॉर्म हिंदी में इंटरमीडिएट होता है और बहुत से लोग इंटरमीडिएट को 12वीं भी कहते हैं और कुछ लोग उच्चतर माध्यमिक भी कहते हैं ।
इंटर का अर्थ – Inter ka Matlab
जैसा कि, आप लोगों ने ऊपर में इंटर का फुल फॉर्म इंटरमीडिएट होता है के बारे में जाना अब आप इंटर के मतलब के बारे में भी जानना है और इंटर को हिंदी में उच्चतर माध्यमिक भी कहते हैं और जब विद्यार्थी इंटर की पढ़ाई कर रहा होता है तो उसे इंटरमीडिएट का छात्र कहते हैं ।
और जब हुआ एग्जाम क्वालीफाई कर लेता है तो उसे इंटर पास कहते हैं अब तो आप लोग बहुत ही अच्छे से इंटर का मतलब भी समझ गए होंगे अब आप भी 12th pass बताने की जगह इंटर पास भी बता सकते हो।
Inter को Intermediate क्यो कहा जाता है ?
दोस्तों Inter को Intermediate क्यो कहा जाता है जान लेना बहुत जरूरी है छात्रों के लिए क्योंकि आप लोगों ने ऊपर में इंटर का फुल फॉर्म हिंदी और इंग्लिश दोनों में जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि इंटर को इंटरमीडिएट क्यों कहा जाता है तो हम आपको इसके बारे में भी बता देते हैं।
इंटरमीडिएट शब्द लैटिन भाषा से आया है लैटिन भाषा का शब्द Intermediatus + Intermedius इन दोनों शब्दों से मिलकर बना है Intermediate इसका मतलब होता है कि बीच में होना और Intermedius का मतलब होता है
लैटिन भाषा में बीच में झूठ बोलना अब तो आप इंटर को इंटरमीडिएट क्यों कहा जाता है यह भी जान गए लेकिन अभी आपको इस पोस्ट में और भी बातें जानने को मिलेंगी इसलिए आप लोग इस पोस्ट में अंत तक बन रहे।
Inter ka Result kaise Dekhe
अब हम आपको इंटर का रिजल्ट कैसे देखें के बारे में जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाले हैं जिससे आप बहुत ही आसानी से इंटर का रिजल्ट देख सकते हैं ।
Step 1. आप जिस भी बोर्ड से हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में सर्च करें ।
Step 2. अब आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच गए होंगे और आपको वहां Inter Result देखने का लिंक दिख रहा होगा आप उसपर क्लिक कर दें।
Step 3. अब आप दूसरे पेज पर पहुंच गये होंगे और अब आप अपना रोल नंबर और जन्मतिथि बॉक्स में भर दें और नीचे सबमिट की बटन पर क्लिक कर दें ।
Step 4. अब आपके सामने आपका Inter ka Result आ गया होगा ।
और आप इसी तरीके को फॉलो करके आप हाई स्कूल का भी रिजल्ट भी देख सकते हैं इसके लिए बस आपको 10th Result के ऊपर क्लिक करना होगा बाकी सभी प्रक्रिया यही रहेगी इंटर और हाई स्कूल का रिजल्ट देखना बहुत ही आसान हैं।
अब तो आप लोगों ने अच्छे से Inter ka Result Kaise dekhe के साथ ही हाई स्कूल का रिजल्ट कैसे देखें के बारे में भी जान लिया है अब कोई जब भी आपसे कहे इंटर का रिजल्ट चेक करना है?
यह हाई स्कूल का रिजल्ट चेक करना है ? तो आप उसे इंटर का रिजल्ट कैसे देखे? और हाई स्कूल का रिजल्ट कैसे देखें के बारे में बता सकते हैं ।
इंटर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है ? – Subjects की पूरी जानकारी (inter mein kitne subject hote hain )
इंटर साइंस में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है (science Stream mein inter kitne subject hote hain)
अगर आपने मैट्रिक यानि 10th कर लिया है तो आप साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम अपने रूचि के अनुसार सब्जेक्ट को चुन सकते हैं। जो ऑप्शन आपके इंटर के लिए स्कूल द्वारा दिया गया हो।
अगर आपने 10वी और 11वी कर ली है और 12वी में जाने वाले हैं या पहुंच चुके हैं तो यदि 11वी जिस भी सब्जेक्ट को चुने हुए थे।
अगर आपने 11वी कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, हिंदी, और इंग्लिश, चुना है तो 12वी की पढ़ाइ उसी सब्जेक्ट करना होता है कई बार कुछ चेंज करने का ऑप्शन होता है । 11वी के अनुसार 12वी के सब्जेक्ट को अगले सिलेबस पढ़ने को मिलेंगे ।
इंटर में आपको total 5 सब्जेक्ट पढ़ेगे। और इसमें बायोलॉजी (बायो ) और मैथमेटिक्स (मैथ) ये दोनों ऑप्शनल सब्जेक्ट है दोनों में से सेलेक्ट कर सकते है आपने योग्यता के अनुसार।
- बायोलॉजी / मैथमेटिक्स
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- हिंदी
- इंग्लिश
PCM – Physics, Chemistry, Mathematics
PCB – Physics, Chemistry, Biology
साइंस स्ट्रीम में 2 branches में बाटा गया है इसको कहा जाता है मेडिकल स्ट्रीम (PCB) और नॉन-मेडिकल स्ट्रीम (PCM) इसकी को पीसीएम (PCM) और पीसीबी (PCB) कहा जाता है
कॉमर्स इंटर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है (Commerce Stream mein inter kitne subject hote hain)
कॉमर्स के main सब्जेक्ट
- Accountancy (लेखाकर्म)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- Business Studies (Bo) (बिजनेस स्टडीज)
- Information Practices सूचना विज्ञान अभ्यास)
- Entrepreneurship (एंटरप्रेन्योरशिप)
- Physical education (शारीरिक शिक्षा) – Optional
- Mathematics (गणित) – Optional
- English (अंग्रेजी)
लेखाकर्म (Accountancy)
ये व्यवसायिक लेखाकरण की समझ देता है। हम उन्हें विभिन्न लेखा-रेखा प्रक्रियाओं की सिखाते हैं
अर्थशास्त्र (Economics)
इस विषय में आर्थिक प्रक्रियाओं, वित्तीय बाजार और आर्थिक नीतियों की समझ में मदद करते हैं।
बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
यह विषय व्यापारिक प्रक्रियाओं, व्यवसाय निर्माण और प्रबंधन की समझ में मदद करता है। हम उन्हें व्यापारिक वातावरण में सफलता पाने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए।
सूचना विज्ञान अभ्यास (Information Practices)
इस विषय से सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर एप्लिकेशन्स की समझते हैं। हम उन्हें डेटा का प्रबंधन, इंटरनेट का उपयोग, और सूचना प्रौद्योगिकी के अन्य पहलुओं की सिखाते हैं।
एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)
इसमें उद्यमिता और व्यवसायिकता की समझ में सहयता करता है। हम उन्हें नए व्यवसायिक आविष्कार के प्रति प्रेरित करते हैं और उन्हें व्यवसायिक सफलता प्राप्त करने के तरीके सिखाते हैं।
गणित (Mathematics) – वैकल्पिक
इस विषय में हम छात्रों को गणितीय प्रक्रियाओं और समस्याओं की समझ में मदद करते हैं। हम उन्हें गणित के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवृत्ति करने के तरीके सिखाते हैं।
अंग्रेजी (English)
इसमें भाषा कौशल, साहित्य समझ और संवाद कौशल को बेहतर बनाने में सहयता करता है लेखन और वाणिज्यिक संवाद कौशल सिखाते हैं।
शारीरिक शिक्षा (Physical Education) – वैकल्पिक
यह विषय छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य और कला से जोड़ने में मदद करता है। हम उन्हें शारीरिक गतिविधियों के महत्व को समझाते हैं और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करते हैं।
आर्ट्स इंटर में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते है (Arts Stream mein inter kitne subject hote hain )
अंग्रेजी (english)
यह विषय भाषा कौशल, साहित्य, और संवाद की समझ को विकसित करने के लिए है। छात्रों को पढ़ने, लिखने, और संवाद करने की कला सिखाई जाती है।
हिंदी (Hindi)
इसमें भाषा के साहित्य, भाषा कौशल, और व्याकरण। समझाया जाता है
राजनीति विज्ञान (Political Science)
यह विषय में सामाजिक और राजनीतिक प्रक्रियाओं की समझ बढ़ाई जाती है, जिससे छात्रों को राजनीतिक की समझ होती है।
भूगोल (Geography)
यह विषय पृथ्वी के भौगोलिक संरचना और विभिन्न स्थानों की विशेषताओं को समझने में मदद करता है।
इतिहास (History)
छात्रों को इतिहास के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों और व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त होती है, जो हमारे समाज और संस्कृति की उत्थान-पतन की समझ में मदद करते हैं।
अर्थशास्त्र (Economics)
इसमें आर्थिक प्रक्रियाओं, वित्तीय बाजार, और आर्थिक नीतियों की समझ दी जाती है।
समाजशास्त्र (Sociology)
वैकल्पिक विषय (optional)
छात्रों के पास विकल्पित विषय होते हैं जो उनकी रुचियों और कैरियर के लक्ष्यों के साथ मेल खाते हो ।
ये विषय समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला, फैशन डिजाइनिंग, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, ग्रामीण विकास, सामाजिक कार्य, आदि हो सकते हैं।
जिससे छात्रों को सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक प्रक्रियाओं की समझ में मदद मिलती है, जो उनके व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण होता है ।
इंटर कॉलेज ka list
FAQ – इंटर का
12वीं को हिंदी में क्या कहते हैं?
12वीं को हिंदी में उच्चतर माध्यमिक कहते हैं और इसे इंग्लिश में इंटरमीडिएट कहा जाता है ।
भारत में 11वीं कक्षा को क्या कहा जाता है
भारत में इसे हिंदी में उच्च माध्यमिक शिक्षा का प्रथम वर्ष तथा इंग्लिश में इसे Intermediate 1st year कहा जाता है।
12वीं को इंग्लिश में कैसे लिखा जाता है
बहुत से लोग 12th कि स्पेलिंग ( Twelveth ) गलत लिख देते है लेकिन इसका सही स्पेलिंग “Twelfth” होता है।
बोर्ड कितने प्रकार के हैं
भारत में अभी मुख्य रूप से स्कूली शिक्षा देने के लिए 4 ही बोर्ड हैं जिसे, CBSE, ICSE, IB (International Baccalaureate, और स्टेट बोर्ड, के नाम से जाना जाता है ।
मैट्रिक कौन सी क्लास को बोला जाता है
हाई स्कूल या दसवीं को मैट्रिक कहा जाता है आप लोगों ने भी कभी ना कभी किसी से मैट्रिक परीक्षा के बारे में सुना होगा तो अब आप जान लेकिन अब आप जान जान ले की हाई स्कूल और दसवीं को ही मैट्रिक कहा जाता हैं ।
मैट्रिक का फुल फॉर्म क्या होता है?
Matric का Full Form = “Molecular Education Technology And Research Innovation Center” होता है
Conclusion
आप लोगों ने शानदार पोस्ट में Inter ka Full Form सहित आप लोगों ने इंटरमीडिएट के बारे में लगभग पूरी जानकारी जाने हैं और हमने आपको इंटर का रिजल्ट चेक करने के बारे में भी बताया है
और इसके साथ-साथ इस स्टेप को फॉलो करके आप हाई स्कूल का भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं इसके बारे में भी आप जाने हैं हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आप लोगों को बहुत ही अच्छी लगी होगी ।
आप लोग इस शानदार पोस्ट को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं हमने आपके लिए अपनी वेबसाइट में और भी अच्छी-अच्छी जानकारी भरी पोस्ट लिखी हुई है आप उन पोस्टों को भी जरूर पढ़ें इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
जानिये Matric Meaning in Hindi and matric ka full form का अर्थ क्या है postmatric other than intermediate meaning in hindi
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप kya hai
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति पात्रता, डॉक्यूमेंट, आवेदन कैसे करे जानिए
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …