Instagram blue tick kya hai – इसे लोग इतना ज्यादा महत्व क्यों देते है? Instagram पर follower बढ़ाने के साथ साथ Instagram पर blue tick पाना भी लोगों की इच्छा है, जो की हर किसी इंस्टाग्राम यूजर के मन में होती है तो कैसे ले और ये Instagram par blue tick kya hai ?
इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक होने से क्या फायदा होता है ? Instagram पर blue tick पाने के नियम क्या है और Instagram par blue tick कैसे मिलेगा ?
यह सब जानकारी आज हम आपको बताएंगे जिससे आपको Instagram blue tick से संबंधित सारे सवालो के जवाब मिल जाएंगे और बहुत ही आसानी से आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर bluetick लगा पाएंगे।
देखें - Important विषय सूची
Instagram kya hai ? इंस्टाग्राम क्या है
फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सअप की तरह ही Instagram भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसपर लोग Image और शॉर्ट टाइम वीडियो कंटेंट शेयर करते है जिसे हम रील्स (Reels) कहते है। हम अपने पसंदीदा कंटेंट को लाइक , शेयर, फॉलो और सेव कर सकते है।
पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम के 1.380 बिलियन से अधिक यूजर है और इसमें से सिर्फ इंडिया के 263 मिलियन यूजर है, जो कि बहुत बड़ी संख्या है और यह संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का मतलब ? Instagram par blue tick ka matlab (Verified Badge)
Instagram par blue tick का मतलब होता है कि यह अकाउंट verify किया है, जिस अकाउंट में Blue tick होता है वह रियल अकाउंट होता है यानि कि Instagram par blue tick जिस अकाउंट पर होता है, वो अकाउंट फेक नहीं होता वो अकाउंट उसी व्यक्ति का होता है जिसकी फोटो और नाम प्रोफाइल दिखाया गया है।
दुनिया में करोड़ों लोग इंस्टाग्राम का यूज़ करते है, इसलिए हो सकता है की follower बढ़ाने के लिए कोई साधारण व्यक्ति किसी नामांकित व्यक्ति के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करे
और उस अकाउंट का गलत इस्तमाल करे इस प्रॉब्लम का सोलुशन निकालने के लिए Instagram par blue tick का फीचर अपडेट लाया गया।
instagram blue tick फीचर की वजह से इंस्टाग्राम यूजर को रियल और सुरक्षित अकाउंट पहचान पाना आसान हो जाता है। प्रोफाइल पर ब्लू टिक है तो उन follower को उनके ऊपर ज्यादा विश्वास होता है
इसलिए यह इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए blue टिक को पाना बहुत सारे लोगों की इच्छा होती है।
instagram blue tick पाना बहुत मुश्किल काम भी नहीं है, और ब्लू टिक के लिए पैसे की जरूरत भी नहीं होती, जिहा instagram blue tick पाना बिलकुल फ्री है इसके लिए इंस्टाग्राम आपसे एक भी पैसा नहीं लेता पर इसलिए
कुछ नियम होते है अगर आपका अकाउंट उस नियम को फॉलो करता है तो आपका प्रोफाइल verify करके आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक लगवा सकते है।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के नियम – Instagram par Blue tick pane ke Niyam
नीचे कुछ Instagram par blue tick पाने के नियम दिए है आप जितने ज्यादा नियमों का पालन करते है उतनी ज्यादा आपके अकाउंट पर bluetick मिलने की संभावना है।
- इंस्टाग्राम प्रोफाइल आपका रियल नाम होना चाहिए जो आपके Identity ,जैसे PAN कार्ड, आधार कार्ड पर है।
- आपने अपनी प्रोफाइल पिक्चर में खुद का फोटो अपलोड किया होना चाहिए जिसमे आपका चेहरा साफ़ दिखाई दे।
- आपने प्रोफाइल के बायो में डिटेल में और सही जानकारी लिखी होनी चाहिए।
- आपके प्रोफाइल की बायो में किसी दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट की लिंक होनी चाहिए।
- इंस्टाग्राम के आप एक्टिव यूजर होने चाहिए।
- आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए।
- आपके कम से कम 10000 follower होने जरुरी है।
- कोई नामांकित व्यक्ति आपका follower होगा तो और भी अच्छी बात है।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक की जरूरत और फायदा – Instagram par blue tick ki Jarurt aur fayde
Instagram par blue tick होना क्यो जरूरी है, क्योकि जो एक्टर, बिज़नेस मैन , पॉलिटिशन , इन्फ्लुएंसर या कोई भी नामांकित व्यक्ति होते है उनका इंस्टाग्राम पर डुप्लीकेट अकाउंट ओपन करके उसका गलत इस्तमाल किया जा सकता है, इसलिए इंस्टाग्राम पर blue टिक जरुरी है।
लेकिन यह ब्लू टिक सिर्फ नामांकित व्यक्ति ही नहीं बल्कि सामान्य इंस्टाग्राम यूजर भी अपने प्रोफाइल पर लगा सकता है, और अगर कोई दूसरा व्यक्ति उसका नाम और फोटो का यूज़ करके फेक अकाउंट ओपन करता है तो रियल यूजर उस फेक अकाउंट को डिलीट भी सकता है।
इंस्टाग्राम ब्लू टिक के फायदे के बारे में बात करे तो, blue tick की वजह से follower का अपने अकाउंट पर 100% विश्वास होता है, जिससे आपको ज्यादा तर ब्रांड प्रमोशन की आर्डर मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
इंस्टाग्राम अकाउंट verify करना और ब्लू टिक लगाना बिलकुल फ्री है, जो की सामान्य यूजर के लिए बहुत फायदे की बात है।
अगर आपको किसी व्यक्ति का इंस्टाग्राम पर मैसेज आता है तो वह व्यक्ति की रियल ID है या फेक ID है इसे आप उस व्यक्ति प्रोफाइल पर जा कर वो ID verified है कि नहीं यह ब्लू टिक को चेक करके देख सकते है, जो की बहुत ही अच्छा उपाय है।
यह तो हो गया इंस्टाग्राम यूजर फायदे के बारे में लेकिन इंस्टाग्राम को भी यह समझ पाना बहुत आसान हो जाता है, कि इंस्टाग्राम पर कितने यूजर अकाउंट रियल है।
Instagram verification ke liye jaruri document – इंस्टाग्राम वेरिफिकेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप भी चाहते है, अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ब्लू टिक लगवाना और अपने अकाउंट को verify करना तो आइए जानते इंस्टाग्राम पर verification के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है।
# आप अगर पर्सनल अकाउंट verify करने के लिए अप्लाई कर रहे है तो आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- ड्राइविंग लाइसेंस।
- पासपोर्ट
- राष्ट्रीय पहचान पत्र(आधार कार्ड, PAN कार्ड, मतदान पत्र)
# अगर आप अपने कंपनी, बिज़नेस, ब्रांड के verifiction अप्लाई करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
- TAX डॉक्यूमेंट।
- कंपनी नाम रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट।
- इलेक्ट्रिक बिल।
# इंस्टाग्राम अकाउंट verification के लिए ऊपर बताए गए किसी एक डॉक्यूमेंट का उपयोग अपनी या अपने कंपनी के पहचान पत्र के तौर पर कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक के लिए कैसे अप्लाई करें? Instagram par blue tick ke liye kaise apply kare ?
Instagram par blue tick के लिए आप निचे दिए गए तरीके से अप्लाई कर सकते है, जो की अपने एंड्राइड फ़ोन से अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका है।
- इंस्टाग्राम APP ओपन करे।
- मोबाइल उपकार के राइट साइड में Menu तीन लाइन वाला आइकॉन दिखाई देगा उसपर क्लिक करे।
- इसके बाद मेनू लिस्ट में settings पर क्लिक करे और फिर अकाउंट पर क्लिक करे।
- इसके बाद एक मेनू लिस्ट ओपन होगी उसमे request verification पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको अपना Full Name डालना है।
- अगर आप अपनी कंपनी के अकाउंट को verify करना चाहते है तो आप जो इस अकाउंट को मैनेज करेगा उसका पूरा नाम डालना है।
- फिर आपको choose File बटन पर क्लिक करना है, और अपनी अपनी ID proof के तौर पर ऊपर बताए गए लिस्ट में से किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।
- अंतिम चरण में आपको send पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको स्क्रीन पर verification request submitted ऐसा मैसेज दिखेगा।
Request submit करने के बाद आपके डॉक्यूमेंट इंस्टाग्राम टीम के द्वारा चेक किए जाएंगे अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट रियल है और verification के नियम में आप की प्रोफाइल फिट होती है, तो कुछ दिनों बाद आपके प्रोफाइल पर इंस्टाग्राम के द्वारा ब्लू टिक लगाया जाएगा। अगर 30 दिन के अंदर आपके प्रोफाइल पर bluetick नहीं दिखाई देता तो आप फिर से verification request send कर सकते है।
FAQ : (Instagram blue tick)
Instagram par blue tick कॉपी लगा सकते है क्या ?
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कॉपी लगा सकते है, जो कि सही नहीं है इंस्टाग्राम आपके अकाउंट का ब्लू टिक कभी भी हटा सकता है और आपका अकाउंट disable कर सकता है, इसलिए नियम के फॉलो करते हुए ही इंस्टाग्राम का ब्लू टिक लगाए।
Instagram par blue tick लेना आवश्यक है ?
नहीं, लेकिन इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स का विश्वास बढ़ने लिए यह जरुरी, ब्लू टिक की वजह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर को बहुत फायदा होता है।
क्या इंस्टाग्राम पर bluetick होने से इंस्टाग्राम से पैसे मिलते है ?
नहीं, इंस्टाग्राम अपने यूजर को पैसे नहीं देता ब्लू टिक का मतलब अकाउंट verified है, लेकिन आप इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पोंसरशिप के जरिए पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपके 1000 से अधिक follower होना जरूरी है, जितने ज्यादा फोल्लोवेर्स होंगे उतने ही ज्यादा आप कमाई कर सकते है।
इंस्टाग्राम पर follower कैसे बढ़ाए ?
इंस्टाग्राम पर follower बढ़ाने लिए आपको regualar और क्वालिटी कंटेंट अपलोड करना होगा जो की यूजर ज्यादा से ज्यादा पसंद करे और सेव कर अगर लोग आपके कंटनेट को ज्यादा से ज्यादा सेव करते है तो इंस्टाग्राम आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगो को दिखाता है।
video – blue tick kya hai? कैसे लगाए jane le नियम, फायदे
अवश्य देखें और जाने :-
instagram account delete kaise kare Instagram ऐप डिलीट कैसे करें – 2 मिनट में
instagram download karna hai – गूगल से इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें
व्हाट्सएप डाउनलोड करें चालू करें मोबाइल – WhatsApp डाउनलोड कैसे करें
- Email ka password kaise change karen | ईमेल का पासवर्ड कैसे बदलें
- Google account kaise banaye | New google account kaise banaye 2022
- IRCTC id kaise banaye | irctc account kaise banaye | IRCTC अकाउंट कैसे बनाये? पूरी प्रक्रिया की जानकारियाँ
- जीमेल क्या है | Gmail Kya Hai
सारांश :
आज आर्टिकल में सीखा की Instagram par blue tick kya hai ? इसके नियम और फायदे क्या है ? कैसे अप्लाई करे ? हमें उम्मीद है की आपको यह जानकारी समझ आ गई होगी, और विश्वास है की इस जानकारी को पढ़के आप इंस्टग्राम पर ब्लू टिक लगाना सिख गए होंगे। इसलिए सिखाए गए तरीके के अनुसार आप अपने इंस्टाग्राम पर bluetick लगाएं, और इस जानकारी को शेयर करे, जिससे आपकी तरह बाकी लोग भी Instagram blue tick फीचर का लाभ उठा सके। instagram ka site
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …