कोई आपको how are you कहे तो रिप्लाई इस तरह से दे की – आपको याद रखें

4/5 - (2 votes)

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो मिलते ही सबसे पहले How are you पूछते हैं लेकिन आज भी बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हें इसका उत्तर क्या देना होता है नहीं पता और जब भी ऐसे लोगों से कोई हाउ आर यू कहता है तो वह लोग घबरा और शर्मा भी जाते हैं कि इसका जवाब क्या दें और बस मुस्कुरा के रह जाते हैं।

लेकिन हम आपको इस आर्टिकल में हाउ आर यू के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं बस आप को इस आर्टिकल में पूरा अंत तक बने रहना है।

आप खुद ही समझ जाएंगे की हाउ आर यू का मतलब क्या होता है, और हाउ आर यू का जवाब क्या होता है, तो चलिए. अब इसे जानना शुरू करते हैं आप बस ध्यान पूर्वक इसे पढ़िएगा।

How Are You Ka Matlab Kya Hota Hai – हाउ आर यू का मतलब क्या होता है?

how are you ka matlab kya hota
How are you ka matlab kya hota

यह एक अंग्रेजी का शब्द है और इसका पूरा मतलब हिंदी में यही होता है कि आप कैसे हैं और इसे लोग मिलने के बाद अक्सर पूछते हैं जिस तरह से लोग हिंदी में एक दूसरे का हाल-चाल पूछा करते हैं बस उसी तरह से अंग्रेजी में लोग हाउ आर यू कहते हैं।

यह एक दूसरे के लिए प्रेम और स्नेहा को दर्शाता है अक्सर इस वाक्य को वही लोग कहते हैं जिन्हें आपकी फिक्र होती है और वह आपके बारे में जानने की इच्छुक होते हैं।

लेकिन जिन्हें इसके बारे में नहीं पता होता है वह इसे कुछ और ही समझने लगते हैं और इसका दूसरा ही अर्थ निकलने में लग जाते हैं

How Are You का जवाब क्या होता है

अब आप लोगों ने हाउ आर यू का मतलब समझ लिया ही लिया है तो हाउ आर यू का जवाब क्या देना है इसे भी अब जान लेते हैं तो इसका जवाब यह होता है कि I am Fine (मैं बहुत बढ़िया हूं) या फिर आप इसे और भी अंग्रेजी के वाक्य बोलकर रिप्लाई दे सकते हैं

जैसे, Feeling Grateful ( बहुत खुशनसीब महसूस कर रहा हूं ), Trying To Stay Positive ( सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा हूं) , ‘Better, Now that You are here’ ( आप यहां हैं तो अच्छा लग रहा है )

आप इस तरह से हाउ आर यू का जवाब दे सकते हैं जिससे हाउ आर यू पूछने वाला आपसे बहुत ही इंप्रेस हो जाएगा तो इस तरह से जरूर जवाब दें अगर आपसे कोई हाउ आर यू कहे तो

हाउ आर यू को हिंदी में क्या कहते हैं

आपने इसे ऊपर मैं ही जान लिया कि हाउ आर यू को हिंदी में “आप कैसे हैं” कहते हैं और यह अंग्रेजी का वाक्य आपसे जो लोग प्रेम और फिक्र की भावना रखते हैं।

वही लोग इसे आपसे पूछते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपकी अंग्रेजी के टैलेंट को देखना चाहते हैं।

इस वजह से भी हाउ आर यू अक्सर पूछ लिया करते हैं और उनका मकसद होता है कि इसका जवाब आपको पता है कि नहीं लेकिन अब आप लोगों ने जान लिया है कि हाउ आर यू को हिंदी में क्या कहते हैं और हाउ आर यू का जवाब क्या होता है

How are you doing Meaning in hindi ( हाउ आर यू डूइंग का हिंदी मीनिंग )

How are you doing अंग्रेजी का वाक्य है और इसका मीनिंग यह होता है कि आपके क्या हाल-चाल है, या फिर आप क्या कर रहे हैं, सामने वाले आपसे जब भी पूछते हैं तो उनका यही मकसद होता है कि आपके बारे में हाल-चाल जानना और इस अंग्रेजी के वाक्य को अधिकतर लोग पूछते ही रहते हैं।

लेकिन अब तो आप लोग इसके हिंदी में मीनिंग के बारे में जान ही चुके हैं तो इसका जवाब देना भी आपके लिए अब आसान हो गया है क्योंकि अब आप लोग यह समझ गए हैं कि इसे हिंदी में क्या कहते हैं।

How are you doing का रिप्लाई कैसे करें

अब आपसे जब भी कोई हाउ आर यू कहे तो इसका रिप्लाई मौजूदा स्थिति के हिसाब से ही दें या आपको जो उचित लगे आप वह कह सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ इसके रिप्लाई के बारे में भी बता देते हैं ताकि आपको रिप्लाई देने में आसानी हो।

1. Great as always ( हमेशा की तरह एकदम बढ़िया)

2. I am doing Fine ( सब बढ़िया चल रहा है )

3. Working on my next project ( अपनी अगली प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूं )

आप इस तरह से रिप्लाई देकर सामने वाले को इंप्रेस कर सकते हैं तो इसका इस्तेमाल जरूर से करें जब भी कोई आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग

Where are you doing का मतलब

अंग्रेजी की इस आम बोलचाल में इस वाक्य का इस्तेमाल बहुत बार होता है क्योंकि कभी ना कभी अपने किसी दोस्त या परिचित से लोग अक्सर वेयर आर यू डूइंग पूछ लिया करते हैं।

तो इसका मतलब हिंदी में यह होता है कि  आप कहां कर रहे हैं, लेकिन यहां पर पूछने वाले का मकसद यह होता है कि आप कहां काम कर रहे हैं।

लेकिन अंग्रेजी के एक शब्द के कई अर्थ निकलते हैं जो समय और स्थिति के हिसाब से बदलते रहते हैं अंग्रेजी की हम बोलचाल में इस बात का भी ध्यान देना होता है कि सामने वाला आपसे किस तरह के लॉजिक के साथ में बातचीत कर रहा है या उसे आपके बारे में जानने का गोल क्या है इसे समझना बहुत ही जरूरी है।

FAQहाउ आर यू का

How are You को हिंदी में क्या कहते हैं

हाउ आर यू को हिंदी में ‘आप कैसे हैं’ कहते हैं।

How are You का रिप्लाई कैसे करें

I am fine, Feeling Grateful या Trying To Stay Positive How are you का रिप्लाई आप इस तरह से कर सकते हैं।

How are you doing का रिप्लाई कैसे करें

How are you doing का रिप्लाई आप इस तरह से कर सकते हैं जो सामने वाले के ऊपर आपका इंप्रेशन बढ़ा सकता है
Great as always,
I am doing Funds,
Working on my next project

हाउ आर यू का मतलब

हाउ आर यू का मतलब हिंदी में ‘आप कैसे हैं होता है’

How are you doing Meaning in Hindi

इसका मतलब हिंदी में ‘आपका क्या हाल-चाल है’ या ‘आप क्या कर रहे हैं’ होता है

video हाउ आर यू का मतलब क्या होता है

video -हाउ आर यू का मतलब क्या होता है

Conclusion

आप लोगों ने इस शानदार आर्टिकल में How are you ka matlab सहित रिप्लाई के बारे में भी जाना और साथ ही साथ आप लोगों ने how are you के मीनिंग और इसके रिप्लाई के बारे में भी जानकारी ली है और अंग्रेजी के आम बोलचाल से संबंधित शब्दों के हिंदी मीनिंग तथा उसके रिप्लाई से आप लोग अवगत हुए हैं।

हमें उम्मीद है कि यह शानदार जानकारी आप लोगों को बहुत ही अच्छी लगी होगी।

आप लोग इस आर्टिकल को Hindi eGuide.com पर पढ़ रहे हैं और हमने अपने वेबसाइट में ऐसी ही बहुत से विषयों के बारे में जानकारी लिखी हुई है।

आप उन आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें और अगर आपके मन में इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कोई सवाल अधूरा रह गया हो तो आप कमेंट में पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे और इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment