भारत में बहुत से माता-पिता अपने बच्चों को इंग्लिश पढ़ने पर बहुत ही ज्यादा जोर दिए हुए हैं इससे बच्चों के अंदर इंग्लिश तो इंप्रूवमेंट हो गई लेकिन वह बच्चे हिंदी में लिखन बिल्कुल नहीं जानते और भारत में रहकर बहुत से बच्चे जो इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ते हैं आप उनसे हिंदी में कुछ लिखवा कर चेक भी कर सकते हैं
लेकिन हम आप लोगों को इस शानदार पोस्ट में हिंदी में कैसे लिखें के बारे में आपको ऐसी जानकारी देंगे, कि आप बहुत ही आसानी से Hindi mein kaise likhte hain सीख जाएंगे आप इस शानदार पोस्ट में अंत तक बने रहें और हिंदी में लिखने के बारे में जाने।
देखें - Important विषय सूची
हिंदी में कैसे लिखते हैं
अगर आपको हिंदी लिखने में परेशानी होती है तो इसके लिए अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप बहुत से ऐसे टूल भी आ गए हैं जिनके सहारे आप बड़े आसानी से हिंदी लिख सकते हैं लेकिन फिर भी आपको खुद से भी हिंदी लिखनी आनी जरूरी हैं।
और इसको इंप्रूवमेंट करने के लिए आपको हिंदी में कविताएं कहानी न्यूज़पेपर को बहुत ही ध्यान से पढ़ने की जरूरत है इससे आपका पढ़ने और लिखने दोनों स्किल बेहतर होगी और इस अभ्यास को आपको लगातार 3 महीने तक करना है उसके बाद आप खुद से भी हिंदी को बड़े आसानी से लिख सकते हैं और पढ़ भी सकते हैं।
हिंदी में लिखना कैसे सीखे
सबसे पहले आप रोज 1 घंटे हिंदी लिखना सीखने के ऊपर ध्यान दें इसके लिए आप कोई हिंदी की किताब को सामने रखकर अपने कॉफी पर उसकी नकल उतारे यह हिंदी मे लिखना सीखने का सबसे जबरदस्त तरीका में से एक है ।
जब आप इसका अभ्यास 1 महीने तक कर ले तो आप दूसरों से किताब को पढ़वा कर कर खुद से लिखने का अभ्यास शुरू करें ऐसा करने से आप खुद से सही-सही हिंदी लिखना शुरू कर देंगे।
लेकिन हिंदी में कुछ ऐसे शब्द भी होते हैं जिनको लिखना बहुत मुश्किल होती है तो आप उसके लिए हिंदी वर्णमाला की बुक को भी पढ़ना शुरू कर दे इससे आपको हिंदी के बड़े शब्दों को भी लिखने में आसानी हो जाएगा।
क्योंकि हिंदी में Mantra भी लगाना पड़ता है और बहुत से लोग मांत्रा को ठीक से नहीं लगा पाते इससे भी भी उनकी हिंदी में लिखावट गलत हो जाती है।
और हिंदी लिखना सीखने के लिए हिंदी में पढ़ने और बोलने की भी कोशिश किया करें इससे आपको हिंदी की की समझ बढ़ेगी और आपको लिखने में बहुत ही आसानी होगी।
आप जब हिंदी में कुछ सुन तो उसे अपने दिमाग में भी लिखने की ऐसी कोशिश करें कि इसे कैसे लिखा जा सकता है ऐसा करने से आप निश्चित ही बहुत ही जल्दी समय में हिंदी सीख लेंगे क्योंकि इन्हीं सब तरीकों को फॉलो करके हमने भी हिंदी सीखा है और ज्यादातर लोग भी इसी तरह से ही सीखते हैं।
Hindi me kaise jaldi likhte hai
और अगर आप जल्दी हिंदी लिखना चाहते हैं तो इसके लिए भी बहुत से ऐप आज प्ले स्टोर पर मौजूद है और आप उसके इस्तेमाल से भी इंग्लिश में टाइपिंग करके हिंदी में लिख सकते हैं और यह बहुत आसान भी है और इसमें समय भी कम लगता है और इसकी एक खास बात यह भी है कि बोलकर भी आसानी से हिंदी में लिख सकते हैं हम आपको इसके बारे में भी बताएंगे।
Google input Tool से हिंदी कैसे लिखें
यह गूगल के द्वारा विकसित किया गया एक टूल है इसमें आप इंग्लिश में टाइपिंग करके हिंदी में लिख सकते हैं और आप हिंदी में बोलकर भी लिख सकते हैं इसका इस्तेमाल आज के समय में बहुत ही ज्यादा होता है क्योंकि बहुत से लोगों को हिंदी लिखने में परेशानी होती है और इस आप प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
https://www.google.com/inputtools/try/
Hindi keybord App से हिंदी कैसे लिखें
यह हिंदी कीबोर्ड ऐप है जिस पर आपको हिंदी में टाइपिंग करके लिखना होता है और यह भी हिंदी सीखने वाले लोगों को लिए बहुत ही बेहतरीन ऐप है और आप इसके इस्तेमाल से भी अच्छी हिंदी लिख सकते हैं।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.clusterdev.hindikeyboard&hl=en&gl=US
Esey hindi typing tool – Esey हिंदी टाइपिंग का टूल
यह आपके ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग करने के लिए बनाया गया है आप इसके इस्तेमाल से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं। https://www.easyhindityping.com/
Google hindi input App
गूगल मैं इसे हिंदी में लिखने वालों के लिए बनाया है और यह आपका फोन में भी जरूर डाउनलोड होगा इससे आप किसी भी एप्स में हिंदी में लिख सकते हैं ।
Indic language input tool
इसे माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बनाया गया है और यह हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है आप इससे भी आसानी से हिंदी लिख सकते है । https://google-indic-keyboard.fileplanet.com/apk
Lipikaar Aap
इससे आप हिंदी के साथ-साथ भारत की और भी अन्य भाषाओं में भी आप लिख सकते हैं और इसका भी इस्तेमाल बहुत से लोग करते हैं ।
Quillpad app
अगर आप हिंदी में ब्लॉगिंग और वर्डप्रेस पर डायरेक्ट लिखना चाहते हैं तो आप इस ऐप से बिल्कुल शुद्ध और सही हिंदी लिख सकते हैं और इससे आप अपने सोशल मीडिया कैप्शन या अन्य के बारे में भी हिंदी में लिख सकते हैं ।
Hindikhoj Hindi Typing Tool
यह भी एक हिंदी टाइपिंग टूल है जिससे आप ब्राउज़र में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं ।
ऊपर बताया गया सभी एप्लीकेशन से हिंदी में टाइपिंग कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इंटरनेट की भी हो सकता होगी।
लेकिन अगर आप खुद से हिंदी लिखना सीख गए तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा और आप दूसरों को भी हिंदी लिखना सीख सकेंगे ।
हिंदी में कैसे लिखते हैं – Video
Conclusion
आप लोगों ने इस शानदार पोस्ट में Hindi mein kaise likhte hain के सभी तरीकों के बारे में जाना और हमें उम्मीद है किया शानदार पोस्ट आपको बहुत ही अच्छा लगा होगा अगर आप हिंदी मे लिखना सीखना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए बहुत ही अच्छा होगा और आप इससे निश्चित ही हिंदी लिखना सीख जाएंगे।
और आप इस शानदार पोस्ट को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं हमने आपके लिए अपने वेबसाइट में और भी महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारी लिखी हुई है आप उन पोस्टों को भी जरूर पढ़ें और इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …