Google kya hai – आज जब भी हमें इंटरनेट पर कुछ सर्च करने की जरूरत पड़ती है तो हम सीधे गूगल ओपन करते हैं। लेकिन आज से कई सालों पहले गूगल इतना फेमस नहीं था। इसमें शुरुआत से लेकर सबसे ज्यादा उपयोगी सर्च इंजन बनने तक बहुत संघर्ष किया है।
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Google Kya Hai, Google History in hindi कैसी है, Google की कमाई कितनी है और Google की सर्विसेस कौन सी है। यदि आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला है क्योंकि इसमें हम Google Kya Hai in Hindi पर विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।
यह तो हमें पता है कि Google एक Search Engine है लेकिन अगर आपको सर्च इंजन की परिभाषा नहीं पता है तो चलिए सबसे पहले सर्च इंजन की परिभाषा जान लीजिए।
देखें - Important विषय सूची
गूगल सर्च इंजन की परिभाषा | गूगल के फ़ायदे
ऐसा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जिसका उपयोग कंप्यूटर सिस्टम, अक्सर इंटरनेट पर स्टोर की गई जानकारी को खोजने के लिए किया जाता है, सर्च इंजन कहलाता है। Web Search Engine यूजर्स को उनकी Queries के लिए Relevant Web Pages ढूंढने में हेल्प करता है जिसके लिए यह एल्गोरिदम का उपयोग करता है।
Google Kya Hai in Hindi ? गूगल कब और किसने बनाया?
Google एक अमेरिकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जिसकी स्थापना 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी। यह ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट टेक्नोलॉजी, सर्च इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सहित इंटरनेट से संबंधित सेवाओं में माहिर है। हम सब जानते हैं कि Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां लोग इंटरनेट से हर तरह की जानकारी खोज सकते हैं।
Google Services की बात करें तो Maps, Gmail, Play Store, Android OS, Drive भी काफी ज्यादा पैसे Ads से बना लेते है। Google का मोबाइल फ़ोन Google Pixel 2016 में लॉन्च किया गया था और इसने मोबाइल बाजार में तेजी से लोकप्रियता हासिल की।
लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन गूगल के मालिक हैं। कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं जो गूगल से हर साल 1200-1300 करोड़ कमाते हैं। कंपनी का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है और भारत सहित कई अन्य देशों में इसकी ब्रांच है।
दोस्तों इस तरह आपने Google Kya Hai in Hindi तो जान लिया तो चलिए अब गूगल के इतिहास या Google History in Hindi के बारे में जान लेते हैं।
Google History in Hindi (गूगल का इतिहास)
लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने 1996 में अपने हॉस्टल के कमरे से BachRub नामक पहला Search Algorithm डेवलप किया। यह एल्गोरिथ्म Google Search में डेवलप हुआ था। BackRub की लांचिंग 1998 में हुई थी और दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सर्च इंजन बन गया।
Backrub का नाम बदलकर Google करने के बाद कंपनी का बहुत तेजी से विस्तार हुआ और नए इंजीनियरों को टीम में जोड़ा गया। शुरुआत में Google एक Dog Company थी जिसने Yoshka नाम का अपना पहला कुत्ता भी पेश किया था। वर्तमान में Google का मुख्यालय माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है।
ऊपर आपने Google History in Hindi तो पढ़ ली है तो चलिए अब Google की कमाई (Google Revenue in Hindi) के बारे में जान लेते हैं।
Google की कमाई कैसे करता है?
जीमेल, यूट्यूब, गूगल ड्राइव, प्ले स्टोर, क्रोम ब्राउजर आदि ऐप्स के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से गूगल पैसे कमाता है। हालांकि Google द्वारा दी जाने वाली लगभग सभी सेवाएँ निशुल्क है फिर भी यह Ads दिखाकर पैसे कमा लेता है। गूगल की एक दिन की कमाई लगभग 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो कि लगभग 6,85,22,50,000 रुपये के बराबर है।
हमने आपको Google की कमाई के बारे में बता दिया है चलिए गूगल सर्च कैसे करें इसकी प्रक्रिया जान लेते हैं।
गूगल सर्च कैसे करें?
दोस्तों अगर आपने कभी गूगल का उपयोग नहीं किया है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने यहां गूगल सर्च कैसे करें इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है।
- गूगल सर्च करने के लिए सबसे पहले एक वेब ब्राउज़र खोलें।
- अब इसमें google.com टाइप करें और ओपन करें।
- इसके बाद सर्च बार में आप जो सर्च करना चाहते हैं उससे संबंधित कीवर्ड या शब्द टाइप करें।
- सर्च रिजल्ट देखने के लिए अपने कीबोर्ड पर Enter दबाएं।
- इसके बाद आपके सामने Search Results की लिस्ट दिखाई देगी। आप इनमें Images, Videos, News आदि को फिल्टर करके सर्च कर सकते हैं।
- एक बार जब आपको वह पेज मिल जाए जिसकी आप तलाश कर रहे हैं तो Result Page के बारे में अधिक जानकारी के लिए उस पर क्लिक करें।
Google Founders and their Shares – Google के CEO कौन है? और हिस्सेदारी कितना है?
Google कंपनी के कई Shareholders हैं लेकिन तीन लोग Google में सबसे अधिक शेयरों के मालिक हैं। इनके नाम और हिस्सेदारी नीचे बतायी गयी है।
- लैरी पेज : 27.4%
- सर्गेई ब्रिन : 26.9%
- एरिक श्मिट : 5.5%
Google Services – भारत में गूगल के पॉपुलर टेक सर्विसेस :
नीचे Google Services में से कुछ प्रमुख की जानकारी दी गई है।
1- Google Search
यह Google द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे पॉपुलर सर्विस है जो लोगों को इंटरनेट पर जानकारी सर्च करने में मदद करती है।
2 – Google Maps
Google Maps एक ऐसी सर्विस है जो यूजर्स को ड्राइविंग डायरेक्शन, ट्रैफिक अपडेट और सैटेलाइट इमेजरी मुहैया कराती है। इसमें पूरी दुनिया का मानचित्र जोड़ा गया है जिससे लोगों को नेविगेशन आदि में सहायता मिलती है।
3 – Gmail
जीमेल Google द्वारा प्रदान की जाने वाली एक मुफ्त ईमेल सेवा है जो Spam protection, Automatic categorization of emails और Integration with other Google services जैसी कई सुविधाएं प्रदान करती है।
4 – Google Drive
गूगल ड्राइव एक Cloud-Based File Storage And Sharing Service है जिससे लोग किसी भी डिवाइस पर कहीं से भी फाइलों को स्टोर कर सकते हैं और अपनी सेव की गई फाइलों को एक्सेस कर सकते हैं।
5 – Google Translate
Google Translate एक Language Translation Service है जिससे लोग टेक्स्ट, स्पीच, इमेज और वेब पेजों को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकते हैं।
6 – Google Chrome
Google Chrome एक वेब ब्राउजर है। इसमें यूजर्स को फास्ट और सुरक्षित ब्राउज़िंग अनुभव मिलता है। Chrome के फेमस होने के बाद सबसे ज्यादा फायदा Google Search Engine को हुआ था।
7 – Google Photos
Google Photos एक Photo and Video Storing Service जिसके जरिए यूजर्स उच्च-गुणवत्ता वाली फोटो और वीडियो को स्टोर के लिए फ्री स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं।
8 – Google Docs
Google डॉक्स एक Cloud-Based Word Processing Service है जहां पर लोग ऑनलाइन डॉक्यूमेंट बना सकते हैं और उन्हें एडिट भी कर सकते हैं।
9 – YouTube
YouTube एक Video Sharing Platform है जिस पर लोग वीडियो अपलोड करते हैं, शेयर करते हैं और देखते हैं।
10 – Google Calendar
Google Calendar कैलेंडर एक Scheduling Service है जो लोगों को उनके शेड्यूल और ईवेंट मेनेज करने, रिमाइंडर सेट करने और कैलेंडर को दूसरों के साथ शेयर करने की अनुमति देती है।
Google Competitors – गूगल कंपनी का प्रतियोगी
नीचे 10 कंपनियां बतायी गयी हैं जिन्हें सर्च इंजन और टेक्नोलॉजी में Google की प्रमुख प्रतिस्पर्धी माना जाता है। इन कंपनियों को Google के Competitors बताया जाता है लेकिन इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि उनके पास Google के जैसा Market Share, इनकम या यूजर बेस नहीं है।
- Bing (Microsoft)
- Yahoo!
- Baidu
- Yandex
- DuckDuckGo
- Naver
- Ask.com
- AOL Search
- Wolfram Alpha
- Qwant
FAQs About Google
Google भारत में किस तरह पॉपुलर हुआ?
Google अपने विशाल सर्च इंजन और उपयोग में आसान इंटरफेस के कारण भारत में लोकप्रिय है। कंपनी ने Ad Campaigns और Local Companies के साथ रणनीतिक साझेदारी और सोशल मीडिया की पावर का लाभ उठाते हुए Indian Market को Target करने के लिए कड़ी मेहनत की है। Google भरोसेमंद और फास्ट होने के कारण भारत में पॉपुलर हो गया।
Google पैसे कैसे कमाता है?
गूगल की इनकम का मुख्य सोर्स Advertisements है। कंपनी अपनी लगभग सभी सेवाओं और प्लेटफार्मों पर विज्ञापन दिखती है और विज्ञापन देने वालों से पैसा लेती है।
Google किन-किन भाषाओं में भी उपलब्ध है?
Google लगभग सभी पॉपुलर भाषाओं में उपलब्ध है जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, चीनी आदि शामिल है।
Search Engine Industry में Google का Market Share कितना है?
Google 92% से अधिक की Global Market Share के साथ Search Engine Industry पर हावी है। इसका मतलब है कि दुनिया में लगभग 92% लोग इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिए गूगल का उपयोग करते हैं।
Google क्या है और यह क्या करता है?
Google एक प्रौद्योगिकी कंपनी है जो सर्च इंजन, ऑनलाइन विज्ञापन तकनीक, क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर सहित इंटरनेट से संबंधित सेवाओं और उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।
Google को इसका नाम कैसे मिला?
Google नाम “googol” शब्द से बना है जिसका मतलब 1 के बाद 100 जीरो वाली संख्या है। यह इंटरनेट पर विशाल मात्रा में जानकारी को मेनेज करने और इसे सभी को उपलब्ध कराने के लिए Google के मिशन को बताता है।
Google के संस्थापक कौन हैं?
Google की स्थापना 1998 में लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने की थी जो उस समय स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के छात्र थे।
Google का मालिक कौन है?
गूगल का मालिक Alphabet Inc है क्योंकि यह Google की पैरेंट कंपनी है।
गूगल की सबसे फेमस सर्विस कौन सी है?
Google Search कंपनी की सबसे फेमस सेवा है लेकिन यूट्यूब, गूगल मैप्स, गूगल ड्राइव और जीमेल भी बहुत लोकप्रिय सेवाओं में शामिल हैं।
क्या Google का कोई Competitor है?
जी हाँ Google के सर्च इंजन इंडस्ट्री में बिंग, याहू जैसे कई Competitor हैं।
Conclusion
Google दुनिया भर के लाखों लोगों के Daily Life का हिस्सा बन गया है क्योंकि यह काम की जानकारी और शानदार सेवाएं फ्री में प्रदान करता है। आज Google एक मल्टी-बिलियन डॉलर कंपनी बन गई है जो लोगों के इंटरनेट के साथ इंटरैक्ट करने के तरीके में क्रांति लेकर आई है। दोस्तों हमारे द्वारा दी गई Google Kya Hai in Hindi की यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं और इसे अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें।
- Google kya hai ? गूगल क्या है, कैसे काम करता है? गूगल की पूरी जानकारी जानिए in Hindi
- गूगल फॉर्म Google forms kya hai ? kaise banaye स्टेप by स्टेप हिंदी में
जरूर पढ़े |
- ओके गूगल हिंदी बोलो | Ok Google Hindi Bolo
- ओके गूगल कैसे हो – Ok google kaise ho
- Google kya hal hai या क्या हाल है गूगल
- गूगल का फुल फॉर्म क्या है हिंदी में | Google ka Full Form
- Google ka matlab kya hota hai – गूगल मतलब क्या होता है
जानिए –
गूगल का आविष्कार किसने किया था ( Google ka Avishkar Kisne Kiya tha )
- Google Ka Malik Kaun hai – गूगल का सीईओ (CEO) व मालिक नाम क्या है
- Google एप्प का नाम क्या है | Google App Ka Naam Kya Hai
- google ka website
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …