Google एप्प का नाम क्या है | Google App Ka Naam Kya Hai

4.5/5 - (11 votes)

Google app ka naam kya hai – सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले में गूगल सहायक है तो ऐसा कह सकते है कि हमे दुनिया में कोई भी चीजो के बारे में जानकारी लेना हो या जानकारी प्राप्त करना होता है तो सबसे पहला नाम हमरे माइंड में सबसे पहले एक ही नाम आता है और वो है गूगल का |

google app ka naam kya hai
Google App Ka Naam Kya Hai

गूगल का सबसे नंबर वन ऐप

पूरी दुनिया में सर्च इंजन में नंबर वन पर गूगल का नाम आता है | जब हमें कोई भी चीज की आवश्यकता होता है तो हम सबसे पहले अपने कप्यूटर या स्मार्टफोन में जाकर के गूगल इस्तेमाल करते हैं और जिसे आप अपने स्मार्टफोन के क्रोम वेब ब्राउज़र या डायरेक्ट कंप्यूटर से वेब ब्राउज़र में जाकर उपयोग करने के लिए ये उपलब्ध है |

गूगल एक संस्था का नाम है गूगल एक बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कम्पनी है, जो इंटरनेट सर्च और यह इंटरनेट पर जुड़ी हुई सेवाएँ और उत्पाद लोगो के लिए उपलब्ध करता है

सर्च इंजन Google कम्पनी की अधिक लोकप्रिय सेवा में से एक

यह एक वेब सर्च (खोज) इंजन है जो कि गूगल की कम्पनी की सबसे अधिक लोकप्रिय सेवा में से एक है। जब 2009 नवम्बर को कॉमस्कोर ने एक रिसर्च में प्रकाशित किया और बताया कि गूगल संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बाजार में प्रमुख खोज इंजन है |

गूगल अरबों वेब पेजेज का डाटा अपने सर्च के लिए रखता है, ताकि इसका इस्तमाल करने वाले, सही से उनका सुचना उसके सर्च का अनुसार दे पाये|

Google kya hai ? गूगल की पूरी जानकारी जानिए in Hindi

Google app ka naam kya hai | गूगल एप्प का नाम ?

पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप search engine Google हैं। गूगल ने कई सारे ऐप्स बनाये हैं उसकी में से एक आप का नाम गूगल शब्द है तो ऐसे में ये समझाना बहुत ही सरल है की Google app ka naam – Google ही है।

गूगल का सीईओ (CEO) व मालिक का नाम क्या है Google ko kisne banaya

Google के फीचर

ये कई सारे फीचर अपने यूजर को देते है तो आइये जान लेते है इसके कुछ प्रमुख सेवाओ और app के बारे में जो गूगल सर्विस के नाम और गूगल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं से जानते हैं.

Google एप्प का उपयोग

गूगल एप्प का नाम जो मोबाइल में उपयोग किए जाते हैं या कप्यूटर में उपयोग किए जाते हैं ये कुछ google apps list है जो बहुत ही पॉप्लर है

दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप

  • गूगल सर्च इंजन
  • Google क्रोम
  • जीमेल
  • यूट्यूब
  • गूगल मैप
  • गूगल प्ले स्टोर
  • Google Pay

Mobile me Google Account Kaise Banaye पूरी प्रक्रिया की जानकारियाँ mobile me Google id kaise banate tarika उपयोग

देखें और जाने :-

गूगल सर्च इंजन

दुनिया me सबसे बड़ा search engine Google हैं

Google क्रोम

Google क्रोम जरूरी है चाहे आप अपने मोबाइल का उपयोग कर रहे हो या कोई और डिटिजल डिवाइस का उपयोग कर रहे हों यह काफी तेज़ और आसान ब्राउज़िंग अनुभव देता है।

जीमेल

किसी के साथ संवाद करना चाहते है या किसी को अपना कोई फोटो डॉक्यूमेंट भेजना हो तो आज के इस जवाने में ईमेल id चाहिए होता है वो जीमेल फ्री देता है इसका उपयोग करके लाखों लोगो ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए कर सकते है।

यूट्यूब

YouTube क्या है यूट्यूब ऐप डाउनलोड करें / यूट्यूब डाउनलोड करें

Google मैप

गूगल मैप से एक क्लिक में आप कोईभी ठिकाने ढूढ सकते है चाहे वो सड़क गली महोला हो आसानी सर्च कर सकते है या फिर कही घूमने जा रहे हो अपनी इच्छानुसार से|

Google (गूगल ) Pay

गूगल ऐप्स में से एक है इससे Google Play App से डाउनलोड Google Pay द्वारा आप अपने दोस्तों को पैसे भेजने, बिलों का भुगतान करने, ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए उपयोग कर सकते हैं इस Google ऐप्स को लाखों लोग उपयोग करते हैं

कैसे ढूंढे Google Apps ?

अगर आप अपने डिवाइस या मोबाइल के लिए एप्प्स को ढूंढना है जो कि आपको अलग अलग इस्तेमाल अपनी सेवाएं आपके लिए देता है तो गूगल का ही अपना एक product है। Google Play स्टोर पर जाये, उसके बाद आपके सामने ऐप्लिकेशन खुल जाएगा, उसमे आप सर्च कर के उसे आप डाउनलोड या ब्राउज़ कर सकते हैं|

Google के App कितने है?

आप जानते हैं क्या Google play स्टोर पर गूगल के अपने काफी अप्प्स मौजूद है मूवीज, बुक्स इनफार्मेशन लोकेशन आदि के लिए | ऐसे कुछ ऐप्स है जो यूजर्स के बीच ज्यादा लाभ तथा लोकप्रिय हैं YouTube, Gmail, Google search, Google Maps, Google Drive, Google Photos, Google Play Store इत्यादि। आप अगर ये अभी Google केapps का list जानना चाहते हैं तो आप मेरे अगले पोस्ट में जान पाएंगे ।

गूगल सवाल का जवाब कैसे देता है aur गूगल के पास जानकारी कहां से आता है

Google बाबा ya chacha सर्च

क्या सभी गूगल ऐप्स फ्री हैं?

FAQ

गूगल एप्स फ्री क्या हैं?

हाँ फ्री है। गूगल एप्स ।

अवश्य देखें और जाने :-

Google account kaise banaye | New google account kaise banaye 2022

Cloud Computing in hindi – क्लाउड कम्प्यूटिंग टेक्नोलॉजी

Instagram blue tick kya hai? कैसे लगाए | नियम, फायदे

Artificial Intelligence (AI) kya hai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है, भविष्य

3D printer kya hai | 3D प्रिंटिंग तकनीक क्या है |

Leave a Comment