जीमेल क्या है – Gmail kya hota hai | जीमेल का उपयोग

4.6/5 - (5 votes)

Gmail का इस्तेमाल इलेक्ट्रोनी मैसेज भेजने के लिए करते हैं। इसमें अपने मैसेज या आपने डॉक्यूमेंट सेंड या शेयर कर सकते हैं। तो आप मान सकते हैं Gmail के द्वारा आपने ईमेल और डॉक्यूमेंटस को भेजना एक अच्छा तरीका हैं। जीमेल द्वारा सेंड करना सुरक्षित माना जाता है इसलिए पर्सनल और ऑफिस आदि के लिए काफी यूज़ होते है।

आइये इस आर्टिकल में जानते है कि जीमेल क्या है (Gmail kya hai) कैसे काम करता है और साथ ही ये जानते है जीमेल और ईमेल में अंतर क्या है।

Gmail (जीमेल) क्या है

gmail kya hai

जीमेल एक Free ईमेल सर्विस है जो Gmail गूगल द्वारा बनाया गया ईमेल सेवाएँ हमें देता है और ये अपने उपयोगकर्ताओं को ईमेल को यूज़ करने के लिए 15 जीबी स्टोरेज देता है जिससे आप ईमेल सेंड और रिसीव कर पाते हैं। इसमें आप मैसेज यानि मेल के साथ ही फोटो, डॉक्यूमेंट और फाइल को अटैच करके भेज सकते हैं। इसे safe और सेक्योर माना जाता है इसलिए लोग पर्सनल और ऑफिस के लिए यूज़ करते हैं।

और इसी 15 जीबी स्टोरेज में ईमेल के साथ गूगल ड्राइव भी जुड़ जाता है जो जीमेल और गूगल का फीचर है जहाँ आप अपने डॉक्यूमेंट को रख सकते हैं – जानिए पूरी जानकारी गूगल ड्राइव क्या होता है।

जीमेल के बारे में – आविष्कार और इतिहास

जीमेल का पूरा नाम (Gmail ka full form) क्या होता है

जीमेल का पूरा नाम Google mail (गूगल मेल) है। जीमेल का ईमेल सर्विस फ्री में उपलब्ध है इससे आप अपने मैसेज या आपने डॉक्यूमेंट, फोटो किसी भी व्यक्ति को आसानी से भेज सकते हैं।

जीमेल सुविधा की शुरुआत कब हुई

जीमेल (G-mail) को गूगल (google) ने 1 अप्रैल 2004 को बीटा रिलीज़ शुरू किया था। 7 फ़रवरी 2007 से लोगो के लिए फ्री में उपलब्ध कर दिया गया| Gmail से आप अपने मैसेज और डॉक्यूमेंट आसानी से भेज सकते हैं।

बात करें जीमेल का शुरू के समय का तो जब इसे शुरू किया गया था तो उस समय जीमेल (Gmail) की डाटा स्टोर करने की क्षमता 1GB दी गई थी। और आज के समय आप इसमें 15 GB डाटा स्टोरेज कैपेसिटी है यानि आप 15GB तक का data (photo, pdf और documents) रख सकते हैं। आप गूगल ड्राइव में भी इसको रख सकते हैं।

Gmail (जीमेल) का ऐप Android app में मौजूद है, जीमेल 2014 में इसको गुगल ऐप पर स्मार्ट फोन के लिए लॉन्च कर दिया| जिससे अब आप कंप्यूटर में ब्राउजर से लॉगिन (Login) कर सकते हैं और अपने मोबाइल फोन के ऐप (app) से| इन दोनों से ही आसानी इस्तेमाल से हो रहा है। जीमेल का यूजर 2019 तक 1.5 बिलियन हो गया।

जीमेल का उपयोग कैसे करे – How to Use Gmail in Hindi

जीमेल को यूज़ करना बहुत भी आसान पर आप अगर नये हैं तो थोड़ा समझाना होगा।
अगर आप केवल ईमेल सेंड और रिसीव करना चाहते हैं तो आपको कुछ ऑप्शन हैं जिन्हें समझ ले जिसमे मेन होता है कंपोज़ मेल, इनबॉक्स और sent मेल।

कंपोज़ मेल और send – How to Send Email in Hindi

Gmail भेजने के लिए आपको Compose पर क्लिक करना होगा। और आप जिसे भी मेल भेजना है चाहते हैं उनके ईमेल id को To में डाल दे और सब्जेक्ट में आप क्यों मेल कर रहे हैं वो शॉर्टकट लिख दें।

gmail me compose aur email draft options
gmail me compose aur email draft option

ये कुछ main ऑप्शन है जिसको आपको जरूर जान लेना चाहिए ताकि आपको ईमेल सेंड करने और receved में कोई परेशानी ना हो.

Compose – Gmail me mail compose option

Gmail me mail compose
Gmail me mail compose option

Drafts

draft option in gmail
draft option in gmail

जीमेल ईमेल में ड्राफ्ट विकल्प में ईमेल लिखें


Searching – सर्च विकल्प के से आप अपना ईमेल खो सकते हैं

search
Gmail Searching option


Sent mail
All mails
spam mail
Starred
Trash
Setting

जीमेल क्या होता है? इसको समझने के साथ (E-mail) ईमेल क्या होता है? जानना काफी helpful होगा, आप इसे भी देखे. Google अकाउंट कैसे बनाये पुरा तरीका जाने के लिए क्लिक करे

FAQ

एक आदमी कितने email id जीमेल में बना सकता है?

एक आदमी अपने एक फ़ोन नंबर से लगभग 10 जीमेल अकाउंट बना सकते हैं| पर जब आप अगर अपने पुराने जीमेल id से नंबर देते है या हटा चुके हैं तो आपको यूजर पास्वॉर्ड रिकवरी करने में दिक्ते आ सकती है।

क्या हम एक से अधिक Gmail अकाउंट बना सकते हैं?

हाँ बना सकते है, हाँ अगर आपको जरुरत हो तो आप बना सकते है

हम एक फ़ोन नंबर से कितनी Gmail id बना कर सकते हैं?

एक फ़ोन नंबर से लगभग 10 जीमेल id बना सकते हैं|

जरूर पढ़े |

जानिए