Facebook ID kaise banaen और Facebook Account Kaise banate hain

4.4/5 - (7 votes)

फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं और फेसबुक आईडी कैसे बनाएं, आज इस के आर्टिकल में हम जानने व समझने वाले है कि 2023 Facebook ID Kaise Banaen ? Facebook Account Kaise Banaen इसके अलावा यहाँ पर आप की कुछ Facebook बेसिक सेटिंग करना भी सीखेंगे, VIP फेसबुक अकाउंट बनाना तथा फेसबुक ID और फेसबुक अकाउंट में क्या अंतर होता है यह सब डिटेल में जानेगे व सीखेंगे। 

facebook account kaise banaen w facebook id kaise banaen
facebook account kaise banaen w facebook id kaise banaen

इंटरनेट की दुनिया में स्थित फेसबुक एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया platform है। 2004 में फेसबुक वेबसाइट को मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपनी 19 साल की उम्र में बनाया था।  मार्क ज़ुकेरबर्ग अमेरिका के नागरिक है। मार्क ज़ुकरबर्ग ने जब फेसबुक बनाया था तब वो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी थे। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी को एक दूसरे के साथ सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए फेसबुक वेबसाइट बनाई गई थी। तब करीब करीब 1000 students  ने इस वेबसाइट पर रजिस्टर किया था और आज की अगर 2023 में फेसबुक के यूजर की बात करे तो, पूरी दुनिया में 2.91 बिलियन यूजर है।

अगर आप पहली बार फेसबुक पर अकाउंट बना रहे है, मतलब आप भी फेसबुक यूजर बनने जा रहे है। चलिए सीखते  फेसबुक पर account बनाना। 

Facebook Id kaise banaye ? फेसबुक आईडी कैसे बनाते हैं

यदि फेसबुक की साइट अपडेट हो जाए तो उसमें अकाउंट बनाने का तरीका भी बदल सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि 2023 में नया फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में play store से facebook app को डाउनलोड करे। 
  • फिर फेसबुक ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करे। 
  • अब आप को स्क्रीन पर Create new  facebook account ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करे।   
  • फिर next  बटन पर क्लिक करे। 
  • नया पेज ओपन होगा वहा पर  first name (आपका नाम ) और last name (आपका उपनाम ) एंटर करे। 

और next पर क्लिक करे। 

  • अब आपको आपकी जन्म तिथि एंटर करनी है, जिसमे आपको सबसे पहले date / month / year सेलेक्ट करना है, इसके बाद next पर क्लिक करना है। 
  • आगे आपको आपका gender सेलेक्ट करना   पुरुष है. तो male सेलेक्ट करे,  महिला है तो female सेलेक्ट करें और next पर  क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर एंटर करना है और next  पर क्लिक करना है। 
  • अब स्क्रीन पर create password पेज ओपन होगा जिस पर आपको पासवर्ड बनाकर next पर क्लिक करना है। 
  • बाद में नया  पेज  ओपन होगा।  इसमें आप ईमेल आईडी  को add कर सकते है।  अगर  add नहीं करना चाहते तो skip बटन पर क्लिक  सकते है। 
  • नया पेज ओपन होगा इसमें sign in पर क्लिक करे। 
  • कुछ पल में आपका facebook account बन जाएगा। लेकिन  बाद भी आपको कुछ बेसिक सेटिंग करनी है जिसके बारे में आगे बताया है। 

Facebook अकाउंट व ID बेसिक सेटिंग करे। 

  • अब स्क्रीन पर आपकी  ईमेल id दिखेगी किसी एक ईमेल ID को सेलेक्ट करे और Yes, this is my email पर क्लिक करे। 
  • अगर आप ईमेल से अकाउंट नहीं बनाना चाहते तो conform with code पर क्लिक करे और मोबाइल नंबर पर OTP के जरिए verify करे। 
  •  नया पेज ओपन होगा जिसमें आप चाहे तो प्रोफाइल पिक्चर  है या फिर बाद में लगाना है तो skip पर क्लिक करे। 
  • आप अपने फ्रेंड्स को अपने contact में से add करना चाहते है तो add कर सकते है।  नहीं तो Not now पर क्लिक करे और होम पेज पर जाने तक next पर क्लिक करते है। 

अब आप फेसबुक पर पूरी तरह  sign in हो चुके है। 

Facebook account और Facebook ID में क्या अंतर है ?

फेसबुक अकाउंट (Facebook account ) बनाने के लिए आपको आपका name, surname , जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, Gender, यह सब जानकारी देनी पड़ती है।  जब आप फेसबुक पर अकाउंट बनाते है तो आप फेसबुक पर space (जगह) बनाते है, फेसबुक पर account बनाना बिलकुल फ्री है।

जब आप फेसबुक अकाउंट बनाते तभी आपका Facebook ID भी बन जाता है जिसे यूजर ID भी कहते  है। 

फेसबुक ID आपका फेसबुक पर बनाया हुआ नाम Facebook ID होता है, जो कि unique होता है। आपके फेसबुक id को सर्च करके कोई भी आपके फेसबुक प्रोफाइल को ढूंढ सकता है।

इसके अलावा आप फेसबुक id का उपयोग अपने अकाउंट में लॉगिन करते समय username की तौर पर कर सकते है। 

उदाहरण के लिए समझते है जैसे कि facebook अकाउंट आपका एक बैंक अकाउंट है और फेसबुक ID आपका उसी बैंक अकाउंट का नंबर। इस उदाहरण से आप facebook account और Facebook ID का अंतर आसानी समझ जाएंगे। 

VIP Facebook account kaise banaye ?

Facebook VIP account एक ऑफिसियल अकाउंट होता है। जिस पर फॉलोअर्स और बाकी यूजर विश्वास करते है। ज्यादातर फेसबुक यूजर VIP अकाउंट अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के लिए भी बनाते है। आप चाहे तो नीचे दिए गए तरीके से नया VIP अकाउंट बना सकते है, या फिर पुराने पर्सनल अकाउंट को ही VIP अकाउंट में कन्वर्ट कर सकते है। 

VIP फेसबुक अकाउंट बनाने लिए निचे दिए steps को फॉलो करे :

  • पहले आप अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें। 
  • profile में जाकर about me क्लिक करे। 
  • फिर work & education में जाकर add workplace पर क्लिक करे। 
  • VIP facebook account सर्च करे। 
  • अब आए हुए लिस्ट में से  कोई भी एक VIP अकाउंट सेलेक्ट करे। 

इस तरह से आप अपने फेसबुक अकाउंट को VIP अकाउंट बना सकते हैं। 

Facebook User ID कैसे पता करे

फेसबुक यूजर ID पता करने के लिए निचे दिए स्टेप्स हमें बतया है उसी दिए गए के अनुसार आप यूजर आईडी पता कर पाएंगे ।

  1. अपने फेसबुक अकाउंट में लॉगिन करें। 
  1. फिर प्रोफाइल में जाए और Settings and privacy क्लिक करे। 
  1. इसके बाद setting पर क्लिक करे। 
  1. अब security and login पर क्लिक करे। 
  1. फिर Apps and websites सेलेक्ट करे। 
  1. इसके बाद View and edit  करे। 
  1. स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें learn more पर क्लिक करे। 
  1. अब एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको user ID दिखेगा।   

मोबाइल नंबर से Facebook User ID कैसे पता करे। 

अगर आप अपना फेसबुक यूजर id भूल गए है। मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी कैसे पता करें, तो आप फेसबुक app या वेबसाइट ओपन करे। 

  • अब  फेसबुक  लॉगिन पेज पर होंगे। 
  • नील रंग के login बटन  के नीचे आपको Forgotten account? ऑप्शन  दिखेगा उसपर क्लिक करे। 
  • अब नया पेज ओपन होगा इसमें आपको फेसबुक अकाउंट ओपन करते समय रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर एंटर करना है। और search पर क्लिक करना है। 
  • अब सामने उस मोबाइल  से बने सभी  फेसबुक ID नाम के साथ दिखाई देंगे। 

New fb account kaise banaye – न्यू एफबी अकाउंट कैसे बनाएं

एक नए फेसबुक बनाने का भी वही प्रक्रिया होता है जो एक Facebook ID Banaen व Facebook Account Banaen का स्टेप्स होते है दोनों कोई अंतर नहीं होता है मैंने ऊपर बताया है की Facebook ID Banaen व Facebook Account Banaen कैसे बनाये, आप उसे धयान से पढ़े और फोलोव करे |

Instagram blue tick kya hai? कैसे लगाए | नियम, फायदे

FAQ : 

फेसबुक पर नया अकाउंट बनाने के लिए क्या चाहिए ?

नया facebook अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या फिर gmail ID होना जरूरी है।  बनाते समय आपको name , surname, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, Gender, यह सब जानकारी देनी पड़ती है। 

फेसबुक पर दूसरा अकाउंट है क्या ?

आप एक से gmail या एक मोबाइल नंबर से सिर्फ एक ही फेसबुक अकाउंट बना सकते है।

Meta और facebook में क्या अंतर है ?

Facebook का ही नाम बदलकर meta रखा गया है। 

Facebook Account Kaise Banaen और Facebook ID Kaise Banaen video

जैसा कि इस पोस्ट में मैंने आपको पूरी जानकारी दी है कि Facebook ID Kaise Banaen और Facebook Account Kaise Banaen और दोनों में अंतर के बारे में भी बात किया जाना है. अब अगर यदि आप Facebook ID Kaise Banaen व Facebook Account Kaise Banaen निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करके फेसबुक अप्प और फेसबुक वेबसाइट में अपना आईडी व अकाउंट बना सकते है.

Facebook ID Kaise Banaen के लिए अप्प डाउनलोड करे facebook app download
Facebook ID Kaise Banaen के लिए वेबसाइट लिंक पे जाये facebook website

सारांश

आज हमने फेसबुक पर अकाउंट बनाना (Facebook Account Kaise Banaen और Facebook ID Kaise Banaen), फेसबुक ID को ढूंढना, फेसबुक पर VIP अकाउंट बनाना सीखा है। उम्मीद  फेसबुक  अकाउंट बनाना सीख गए होंगे। 

व्हाट्सएप डाउनलोड करें, चालू करें मोबाइल में – WhatsApp डाउनलोड कैसे करें

Leave a Comment