ईमेल क्या है – email address meaning in hindi (ई-मेल एड्रेस क्या होता है)

3.4/5 - (9 votes)

Email address kya hota hai – चिट्ठी की जगह email ने ले ली, आज के इंटरनेट टेक्नोलॉजी का जमाना में कुछ ही सेकंड में अपनी बाते दूसरों तक पहुंचा सकते हैं बिना गली या मोहल्ले के नाम का और बिना कोई नजदीक की जगह बताए। email आपकी एक अलग पहचान है, जिससे लोग आपसे संपर्क करते हैं।

इस लेख में जानेंगे Email की बारे में पूरी जानकारी, आसानी से और विस्तार रूप से eMail ka Matlab Kya hota hai

देखें - Important विषय सूची

ईमेल क्या है? eMail id ka matlab kya hota hai

English में Email का फुल फॉर्म होता है Electronic mail (email full form ) हिंदी में email ka ful form इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है या ये कहे (email ka pura naam) ईमेल का पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है

what is email address in hindi
email address kya hota hai

आसान शब्दों में बात करें कि email ka matlab ईमेल एड्रेस क्या होता है तो यह कह सकते है की ईमेल एड्रैस से सुचना या डॉकयुमेंट भेजने का कार्य करता है या इसे इस काम में लेते है।

जब हमें किसी पत्र को किसी दूसरे जगह भेजना होता है तो address लिखकर हम कुरियर या डाक से भेज देते है, ठीक उसी तरह से Email Address है

इसकी में अच्छी बात यह है की काफी तेज से Email एक क्लिक में पहुंच जाता है जिनको हमें सुचना या डॉकयुमेंट भेजना होता है।

email ka matlab हिंदी में – email address meaning in hindi

इलेक्ट्रॉनिक मेल को शार्ट में ईमेल कहते हैं। जो इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजा गया पत्र होता है। यह निर्धारित पते पर चला जाता है | Email बिल्कुल फ्री में भी उपलब्ध है इसमें ना तो पोस्ट ऑफिस जाने की समस्या कोई और ना ही इसे खोने का कोई डर। इसे कुछ ही सेकंड में दुनिया में कही भी तुरंत ईमेल भेज जा सकते हैं 

कही से किसी ने ईमेल भेजा है तो वह अपने आप प्राप्त हो जाता है या फिर प्राप्त ऑप्शन पे क्लिक करके आप उसे कुछ ही सेकंड में प्राप्त भी कर सकते हैं   

ईमेल क्यों ? क्या जरूरी है

ईमेल एड्रेस लोगो का एक पहचान बन गया है आज के इस डिजिटल युग में, यदि आपके पास ईमेल एड्रेस नहीं है आपको तो डिजिटल सेवा का सुबिधाएँ लेने में कफी परेशानी या दिकते आ रहे होगे और सामन्य कार्यो email ID पूछा जाता है.

अभी भी हम में से कुछ लोगो को ईमेल एड्रेस के बारे मे पता नहीं है, या फिर अगर थोड़ा बहुत जानकारी है भी तो वह अधूरी जानकारी है, और उनका अपना कोई Email Id भी नहीं है।

कुछ लोगो अपना Email Id नहीं है या ईमेल id है पर उसका use कम करते है क्योकि इस बारे थोड़ा जानकारी है या फिर अधूरी जानकारी है|

ईमेल फायदे और लाभ

Email id hone ke fayde
Email id hone ke fayde

ईमेल आईडी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की आज हर जगह ईमेल आईडी पुछा जाता है चाहे वह बैंक, स्कूल, हॉस्पिटल या कोई online सुबिधा और सुबिधायें जैसे YouTube या Facebook account बनाना हो या फिर मोबाइल पर कोई App डाउनलोड करनी हो इन सभी में Email id की आवश्यकता पड़ती है।

Email ID क्या होता है ? ईमेल नंबर क्या होता है

Email Id – जैसे हर व्यक्ति की अपनी अलग पहचान होती है। ठीक वैसे ही इंटरनेट पर हर व्यक्ति का अपना एक ईमेल एड्रेस होता है जिसको की एक फॉर्मेट में रखा जाता है ये दो हिस्सों में बटा होता है: –

Email id कैसे बनते हैं ?

पहला हिस्सा – User name आपके नाम का हो सकता है (Sudip) 

दूसरा हिस्सा – Domain का नाम (gmail.com)

इन्हीं दोनों को मिलाकर एक ईमेल एड्रैस का बनता है जब आपका Email बन जाता है, तो आपको एक Email ID देते हैं. जैसे sudipp@gmail.com

@ का चिन्ह क्या होता है

Email में जो Username और Domain Name है उनको अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Email ID का यह एक उपयोगी हिस्सा होता है.

पुरे डिटेल में जाने गूगल id और अकाउंट कैसे बनाएं

अच्छा ईमेल Id, email Account कहां पर बनाये

Email id किसी Email Program के माध्यम से Free में बना सकते है. जैसे कि ये कुछ अच्छे Email Programs है – Gmail, Outlook, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail आदि है| इनमे किसी से अपने लिए Email A/c बना सकते है

ईमेल लिखने का फॉर्मेटemail Format in hindi

ईमेल लिखने से पहले जानिए, ईमेल Format में क्या लिखा जाता है?

Compose email me kya likhte hai ? or

  • From: प्रेषक का email पता
  • To: Reciever का email पता
  • CC: कार्बन कॉपी
  • BCC: Blind Carbon Copy
  • विषय: email में विषय खास है
  • Email Body: में संदेश छोटा या बड़ा होता है जसमें :-
  • अभिवादन:  कुछ शब्द जैसे – प्रिय, Greetings
  • मुख्य विषय: विषय से संबंधित विषय
  • समापन: कथन समाप्त करना
  • अटैचमेंट: कोई डॉक्यूमेंट या फोटो जैसी फाइल
  • हस्ताक्षर: प्रेषक का नाम, फ़ोन नंबर, आदि
  • From – ईमेल आईडी के माध्यम से ईमेल भेजे जाते हैं। यहां आपको अपना ईमेल पता दर्ज करना होगा। ईमेल में, इसे भेजने वाले का ईमेल भरना होगा।

ईमेल में To, Cc, Bcc क्या-क्या लिखा जाता हैएक ईमेल कैसे लिखा जाता है

Email mein To, Cc, Bcc, Subject, Kya Hota Hai
Email mein To, Cc, Bcc, Subject, Kya Hota Hai

To क्या लिखा जाता है

इसमें आप जिसको ईमेल भेज रहे है उसका email एड्रेस डालना होता है। वो कोई कंपनी का या पर्सनल हो सकता है।

email में CC – क्या होता है

एक ही ईमेल को 2 या उससे अधिक लोगो को भेजने के लिए CC का इस्तमाल करते हैं। 

ईमेल में To और cc में कुछ अंतर होते है इन दोनों में। अगर जीमेल की बात करे तो इसमें भी to cc के इस्तमाल होते है इसको जानने से पहले आप जाने जीमेल क्या है या ईमेल और जीमेल में अंतर क्या होता है

ये थोड़ा सा समझनना होगा अगर जानना चाहते है तो इस लेख को पढ़ने के बाद देख सकते है details में अथवा आप नई ब्राउज़र में जाकर पढ़ ले| इसमें आपको पुरे विस्तार से तथा आसान शब्दों में बताया गया है |

BCC में क्या लिखा जाता है

ये ज्यादा लोगो को संदेश भेजने या ईमेल id को छुपाने लिए किया जाता है। email me bcc vikalp kya hai , To और cc वाले बीसीसी का ईमेल नहीं देख सकते।

email में Subject क्या होता है

ईमेल लिखते समय, ईमेल उसका विषय लिखना जरुरी होता है। जब विषय स्पष्ट लिखता होता है तो आपने जिनको’ मेल भेजा है वो  देखते ही समझ जाते है कि ईमेल किस बारे में है।

Email Body (संदेश)क्या लिखे जाते हैं

ईमेल बॉडी में ईमेल का संदेश होता है। अक्सर Effective Emails बॉडी संदेश छोटा होता है और Attachment ईमेल की गई फाइल्स में ज्यादा जानकारी दी जाती है।

Closing (समापन)क्या लिखा जाता है

अपने संदेश लिखने के बाद औपचारिक समापन में जैसे कि Sincerely, Thank you लिखा जाता हैं या अधिक friendly संदेश See you soon!, Talk to you soon!, See you later! लिखे जाते हैं।

Signature (हस्ताक्षर)क्या होता है

Sender नाम के साथ contact no etc. लेकिन Business email  में – Sender के नाम साथ Sender का Position, Company नाम और कंपनी का Logo और contact no शामिल होता है।

Attachments (ईमेल के साथ जोड़ी गई फाइल्स)

हमें अगर ज्यादा से ज्यादा जानकारी या डॉक्युमेंट (documents), पीडीऍफ़ (PDF) या फोटो photo फाइल भेजना हो तो ज्यादातर Emails में Attachment Files को Attach करना होता है। फाइल अटैच करने के कुछ साइज लिमिट होता है।

मेल में Sender

Email भेजने वाला व्यक्ति – Sender होता है। अधिकतर ईमेल में उनके Email Address पहले से ही fill होता है |

Email (मेल) में Recipient

 Email प्राप्त करने वाला व्यक्ति Recipient होता है।

Email में क्या भेज सकते है

Email में कोई mesessage जानकारी और अटैचमेंट के रूप में भेजना जा सकता है जैसे : डॉक्युमेंट (documents), पीडीऍफ़ (PDF) या फोटो photo फाइल आदि अटैच करने के कुछ साइज लिमिट होता है।

ईमेल का आविष्कार किसने कियाemail ka avishkar kisne kiya

email ka avishkar kisne kiya
email ka avishkar kisne kiya

ईमेल का आविष्कार रे टॉमलिंसन ( Ray Tomlinson ) इंजीनियर ने किया था । दुनिया में सबसे पहले नाम इनका आता है Ray Tomlinson (रे टॉमलिंसन) को ही माना गया है, जिन्होंने 1972 में पहली बार ईमेल भेजा था |

रे टॉमलिंसन एक अमेरिकी कंप्यूटर प्रोग्रामर था, जिन्होंने 1971 में ईमेल भेजने के लिए @ सिंबल का प्रयोग किया था। इससे पहले, इलेक्ट्रॉनिक संदेशों को सिर्फ एक ही कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भेजा जाता था

लेकिन टॉमलिन्सन ने इसे दूसरे कंप्यूटर तक भेजने के लिए एक नए तारिका का आविष्कार किया। रे टॉमलिंसन को आज के ईमेल के पिता के रूप में माना गया है।

Email का इतिहास

Email ka apna ek itihas hai….

Email का आविष्कार करने वाले Ray Tomlinson को माना जाता है क्योकि इन्होनें ने पहली बार ई-मेल संदेश भेजा और @ चिन्ह का चयन किया थे। आधिकारिक रूप से ईमेल की खोज करने वाले एक भारतीय मूल के वैज्ञानिक शिवा अय्यादुरई ने किया थे। जिन्होंने केवल 14 वर्ष की उम्र में ही 1982 को एक कंप्यूटर प्रोग्राम बनाया था जिसे ‘ईमेल’ कहा गया or email ka avishkar कहा गया।

FAQ

Email एड्रेस कैसे बनाया जाता है ?

Gmail.com साइट पर जाए , creat account पर क्लीक करें , नाम और नया पासवर्ड डालें। मोबाइल नंबर डाले और वेरीफाई करे। 
DOB डाले next बटन पर क्लिक करे। yes I am in पर क्लिक करे privacy accept करे। आपका ईमेल एड्रेस बन गया।

ईमेल एड्रेस का मतलब क्या होता है ? 

Email address इलेक्ट्रॉनिक मेल का एड्रेस होता है, हर एक ईमेल एड्रेस यूनिक होता है। 
जैसे हमारे मोबाइल सिम के नंबर यूनिक  होते है।

ईमेल एड्रेस में क्या लिखा जाता है ?

सबसे आपका username@ फिर आप जिस कंपनी की मेल सर्विस यूज़ कर रहे है उसका एक्सटेंशन।  
उदाहरण के लिए अगर आप गूगल की मेल सर्विस यूज़ कर रहे है तो आपका  username@gmail. com