ईमेल आईडी क्या है, What is the email id in hindi

5/5 - (1 vote)

ईमेल आईडी का इस्तेमाल तो हम सभी लोग करते हैं क्योंकि अब हर एक एंड्राइड मोबाइल में ईमेल की भी सुविधा होती है और बिना ईमेल आईडी डालें आप मोबाइल में गूगल की सर्विस जैसे प्ले स्टोर और यूट्यूब वीडियो आप नहीं देख पाएंगे, इसलिए अब हर एंड्राइड मोबाइल यूजर के पास ईमेल आईडी तो जरूर ही बना होता है।

ईमेल आईडी क्या है, What is the email id in hindi - Hindi eGuide

What is the email id in hindiईमेल आईडी क्या है

 लेकिन बहुत से कम लोगों को इसके बारे में पूरी जानकारी होती है अगर आपके ही मन में यह सवाल है कि ईमेल आईडी क्या है ईमेल एड्रेस क्या है ईमेल आईडी कैसे पता करें ईमेल आईडी पासवर्ड क्या है

तो हम आपके इन तमाम सवालों के बारे में हम इस शानदार आर्टिकल में बताने वाले हैं इसलिए आप लोग इस आर्टिकल में पूरा अंत तक बने रहे औरतों पुरी जानकारी का लाभ उठाएं।

Email id kya hai

यदि आप एंड्रॉयड मोबाइल यूजर है तो आपके पास ईमेल आईडी तो जरूर ही होगा ईमेल आईडी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है इसके जरिए आप अपने संदेशों को दूसरे व्यक्ति तक आसानी से पहुंचा सकते हैं और यह बहुत तेज होता है आप इसमें फोटो वीडियो टेक्स्ट और भी बहुत से फाइल बड़े आसानी से भेज सकते हैं यह तुरंत संदेश भेजने के लिए बनाया गया है।

Email का पूरा नाम और इसका फुल फॉर्म क्या है

ईमेल का पूरा नाम Electronic Mail है जिसे शॉर्ट फॉर्म में ईमेल कहा जाता है यह संदेश भेजने का बहुत तेज और आसान तरीका है इससे कुछ सैकड़ो के अंदर पूरी दुनिया में जहां चाहे वहां अपने संदेश को भेजा जा सकता है।

Email address kya hai

जिस प्रकार से पत्र भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस में लिफाफे के ऊपर पूरा पता लिखा जाता है ताकि वह पत्र उसी के पास पहुंचे जिसको आप देना चाहते हैं और उसी प्रकार से ईमेल आईडी का भी  पता होता है

जिससे आप ईमेल लिखने के बाद एड्रेस पर email को रिसीव करने वाले का Email address डालना पड़ता है और कुछ ही सेकंड में उसे व्यक्ति के पास email पहुंच जाता है आप जिसको email भेजना चाहते हैं।

Email का आविष्कार कब और किसने किया

ईमेल का आविष्कार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वीए शिवा अय्यदुरई ने किया है जिसकी आधिकारिक पुष्टि अमेरिका सरकार 30 अगस्त 1982 को पुष्टि की और वीए शिवा अय्यदुरई को इसका पूरा श्रेय दिया।

वीए शिवा अय्यदुरई ने 1978 में एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तैयार किया जिसको बाद में ईमेल कहा गया और इसमें अटैचमेंट फाइल, इनबॉक्स, आउट बॉक्स, फोल्डर मे आदि ऑप्शन मौजूद मे।

Email का अर्थ क्या होता है

आपको जहां भी E शब्द दिखे तो आप समझ जाइए कि यह इलेक्ट्रॉनिक्स को इंडिकेट कर रहा है और इसका अर्थ यह है कि आप ईमेल को बस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के सहारे ही भेज सकते हैं और दूसरा कोई भी तरीका नहीं होता है।ईमेल भेजने का।

Email address मैं क्या लिखें

ईमेल एड्रेस में आप जो चाहे वह लिख सकते हैं आप जिस तरह से किसी विषय के ऊपर निबंध लिखते हैं इस तरह से आप ईमेल में जो चाहे वह लिख सकते और ईमेल लिखने के बाद आपको ईमेल पता भी डालना होगा जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं

फिर आप सेंड के बटन पर क्लिक करके बस कुछ ही सैकड़ो में अपने ईमेल पत्र को भेज सकते हैं यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप ईमेल में क्या लिखेंगे या क्या लिखना चाहते हैं।

Email पता क्या है

ईमेल पता इलेक्ट्रॉनिक मेल बॉक्स के लिए मैसेज को रिसीव करने और भेजने के लिए बहुत जरूरी है और इसी के आधार पर मैसेज भेजा और रिसीव किया जाता है 1980 के दशक में ईमेल पता का बस एक ही सीट था।

लेकिन वर्तमान में इसके बहुत से भाग हैं जो इस प्रकार से हैं

1. .Com इसका उपयोग साधारण और कॉमर्स के लिए किया जाता है

2. .org विशेषज्ञों द्वारा इसका उपयोग किया जाता है

3. .edu साहित्यिक और एजुकेशनल जानकारी के लिए इसका उपयोग किया था

4. .net नेटवर्क प्रदाता के द्वारा इसका उपयोग किया जाता है

5. .gov सरकारी विभाग के द्वारा इसका उपयोग किया जाता है

आप लोगों ने ईमेल एड्रेस के लास्ट में इन सभी को जरूर देखे होंगे जैसे .com,.org,.gov, etc.

मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं, और कंप्यूटर से गूगल अकाउंट कैसे बनाएं जानिए पूरी जानकारी इसका

Email id देखना है

ईमेल आईडी देखना बहुत ही आसान है हम आपको कुछ आसान क्रम में ईमेल id देखने के बारे मे बताएंगे जो इस प्रकार से है :-

1. सबसे पहले आप एंड्रॉयड मोबाइल में जीमेल ऐप खोलें

2. अब जीमेल एप के होम पेज पर ऊपर कोने में आपको एक प्रोफाइल का आइकन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दें

3. अब आपके सामने आपका ईमेल आईडी शो हो गया होगा अब आप उसे देख सकते हैं और अपने दोस्तों के पास भेज भी सकते हैं

Email id कैसे पता करें

ईमेल आईडी पता करने के लिए आप जीमेल की एप्स को ओपन करें और वहां ऊपर कोने में आपको यह प्रोफाइल का आइकन दिख रहा होगा उसे पर क्लिक करके आप अपनी ईमेल आईडी देख सकते हैं

मेरा Email पासवर्ड क्या है

अगर आप भी हमारे ही तरह अपने ईमेल का पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप मेरे बताए गए तरीके को फॉलो करे उसके बाद आप इस तरीके को आजमाएं

1. मेरा ईमेल पासवर्ड क्या है जानने के लिए सबसे पहले आप गूगल की लॉगिन पेज पर जाएं और वहां फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करें

2. आपसे अब एक कोई भी पासवर्ड मांगा जाएगा अगर आपको नहीं पता तो आप Try another way पर क्लिक कर दें

3. अब आपके मोबाइल पर गूगल की तरफ से जीमेल पर लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने का अनुमति मांगेगा आप उसे ओके कर दें उसके बाद आप ओटीपी को गूगल बॉक्स में सबमिट करके इंटर कर दें

फिर आपके सामने दोबारा पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा अब आप इस तरह से अपना दोबारा पासवर्ड बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Faqईमेल आईडी / एड्रेस

ईमेल आईडी का आविष्कार किसने किया

ईमेल का आविष्कार भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक वीए शिवा अय्यदुरई ने किया है जिसकी आधिकारिक पुष्टि अमेरिका सरकार 30 अगस्त 1982 को पुष्टि की और वीए शिवा अय्यदुरई को इसका पूरा श्रेय दिया

ईमेल एड्रेस में क्या लिखें

ईमेल लिखने के बाद आप जिस व्यक्ति को मेल भेजना चाहते हैं उसका पता लिखा जाता है उदाहरण के लिए जैसे xyz@gmail.com 

ईमेल का फुल फॉर्म क्या होता है

ईमेल का फुल फॉर्म Electronics Mail होता है जिसे हम लोग शॉर्ट फॉर्म में ईमेल कहते हैं

ईमेल में क्या लिखें

जिस तरह से आप अपनी बातों को डायरी या कॉफी पर लिखते हैं इस तरह से आप ईमेल में भी लिख सकते हैं या पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप लिखना क्या चाहते हैं आप जो कुछ भी लिखना चाहे वह लिख सकते हैं

Video – ईमेल आईडी क्या है, What is the email id in hindi

ईमेल आईडी क्या है – What is the email id in hindi

Conclusion

आप लोगों ने इस शानदार आर्टिकल मे ईमेल आईडी क्या है, What is the email id in hindi के साथ-साथ और भी ईमेल आईडी के बारे में पूरी जानकारी जाना है और हमने आपको ईमेल का पासवर्ड दोबारा सेट करने के बारे में भी जानकारी दी है हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत आसान और अच्छी लगी होगी।

आप लोग इस आर्टिकल को hindieguide.com पर पढ़ रहे हैं हमने आपके लिए अपने वेबसाइट में और भी जानकारी भरे लेख लिखे हुए हैं आप उन लेखो को भी जरूर पढ़ें और इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Leave a Comment