ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है | Email and Gmail Differences

5/5 - (1 vote)

जीमेल और ईमेल दोनों अलग शब्द हैं, ईमेल और जीमेल के बीच कन्फ्यूजन होता है। ये दोनों ऑनलाइन संचार में उपयोग होता हैं। पर दोनों में अंतर है, लेकिन अलग एक ही जैसे हैं। हम सभी इन सेवाओं का रोजाना इस्तमाल करते हैं। तो आईये इन्हें समझते है इसे थोड़े आसानी से |

ईमेलऔर जीमेल में क्या अंतर है | Email and Gmail Differences

आपके दिमाग अवश्य में एक सवाल आ रहा होगा की ये email क्या है, Gmail क्या है और फर्क क्या है इसे समझने के लिए सबसे पहले आपको ईमेल और जीमेल में बारे में थोड़ा जानना होगा तब आप अच्छे से समझ पाएगे

Gmail aur email me antar hai | ईमेल और जीमेल में अंतर

Email (ईमेल) :-

ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक है, इसका अर्थ स्टैंड फॉर इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जब मेल ऑनलाइन से भेजा जाता है तो यह ईमेल बन जाता है। मेल एक संदेश होता है जिसमे टेक्स्ट, दस्तावेज़, फोटो या कोई अन्य जानकारी होते है|

ईमेल को कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि डिजिटल उपकरणों का इस्तमाल करके इंटरनेट पर डिजिटल संदेशों और फाइलों को भेजते या मगते हैं इस एक इलेक्ट्रॉनिक जरिए या माध्यम है।

अगर आप जानते है Email क्या है यदि हाँ तो ठीक है नहीं तो आप डिटेल में पढ़ सकते है इसमें जा कर |

Gmail (जीमेल) :-

जीमेल कहने का मतलब होता है गूगल मेल है। यह Google का मेल है या ये कह सकते है कि जीमेल एक सर्विस है जो की गूगल दुवारा बनाया गया और फ्री सर्विस है, आप जिसका इस्तेमाल कर के किसी को ईमेल भेजने सकते है जो की एक निःशुल्क सेवा है इसके जरिए ये हमें वेब और एप्प पर ई-मेल भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है।

आपको चाहे जितने भी ईमेल भेजना हो या मगवाना हो इसके बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है ये सब फ्री में उपलब्ध है।

संक्षिप्त में Google मेल बन है। तथा पूरी तरह से इंटरनेट से करता है इसे सेंड करना काफी आसान है, सीधे ईमेल में कंपोज या कॉपी करे और सेंड करदे जहाँ भी सेंड करना हो |

क्या आप जानना चाहते है कि Gmail क्या है? क्या इस्तमाल होता है विस्तार से तो इस लेख को पढ़ सकते है details में है |

ईमेल और जीमेल में अंतर QnA

Gmail email me antar hai kya hota hai

FAQ – ईमेल के कुछ सामान्य सवाल

जीमेल का मतलब क्या होता है?

जीमेल Google मेल का मेल है इसका पूरा नाम, Google mail है या जीमेल एक मुफ़्त सर्विस है जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर इत्यदि से कही भी किसी को अपना संदेश, मैसेज फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच करके भी भेज सकते हैं।

हमारा ईमेल पता क्या है?

ईमेल पता को देखने के लिए, अपने प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम का पहला अक्षर पर क्लिक करके देख सकते है आप Google की किसी सेवाओं या प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के ईमेल चाहिए | अगर आपको कोई ईमेल सेंड किया है तो इसी ईमेल पते पर जानकारी मिलती है.

अपनी ईमेल Id कैसे खोलें? | Email या Gmail account ko Kaise Khole | Gmail कैसे खोले

Email खोले के लिए पहले Browser को ओपन करे |
अपना Gmail.com या other वेब ईमेल लिखकर उसका website open करें |
सबसे पहले आपको User Name और Password का box दिखाई दे रहा होगा | वहां पर अपना user नाम और Password डाल दे और उसके बाद login Button पर क्लिक कर दे |
हो सकता है कि कुछ टाइम तक email लोडिंग स्क्रीन दिखाई दे उसेक बाद
आपका ईमेल या Gmail Account खुल जायेगा |

Leave a Comment