cds kya hota hai ये जाने के बाद अगर आप में है, भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का जुनून और बनना चाहते है CDS ऑफिसर। तो आज हम जानेंगे कि CDS क्या है, CDS फुल फॉर्म क्या है ( CDS Full Form in Hindi ) ? सीडीएस के तहत कोनसे पद होते है। सीडीएस ऑफिसर कैसे बने। सीडीएस परीक्षा के लिए योग्यता। सीडीएस का सिलेक्शन कैसे होता है।। सीडीएस ऑफिसर की सैलरी कितनी होती।
यह सब जानकारी डिटेल में इस आर्टिकल में जानेंगे cds kya hota hai, cds ka full form in hindi, इसके लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े।
देखें - Important विषय सूची
CDS फुल फॉर्म क्या है ? (cds kya hota hai)
सीडीएस यह भारतीय सुरक्षा सेना से संबंधित शब्द है। CDS का फुल फॉर्म Combined Defence Services ( संयुक्त रक्षा सेवा हिंदी में है) या Chief of Defence Staff (सुरक्षा कर्मचारियों के प्रमुख ) होता है। शायद आपको पता ही होगा की, भारत में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने Chief of Defence Staff सीडीएस पद को 2019 में निर्माण किया था। जनरल बिपिन रावत साल 2020 में देश के पहले सीडीएस ऑफिसर बने थे। जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन के बाद भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान Chief of Defence Staff officer बने।
CDS क्या है और CDS officer कैसे बने
Combined Defence Services (CDS) के तहत भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना आते है। CDS बनने के लिए आपको सीडीएस की परीक्षा को देना होगा। अगर आप इस परीक्षा में rule (नियम) के अनुसार पास होते है , तो इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा इसमें भी आपको पास होना होगा।
सीडीएस लिखित एग्जाम में पास होने के बाद आपका 5 दिन अलग अलग प्रकार का इंटरव्यू लिया जाता है। फिर शारीरिक और मानसिक टेस्ट भी ली जाती है और फिर आपका सिलेक्शन होता है। CDS के लिखित परीक्षा को अप्लाई करने से पहले आपकी शैक्षणिक योग्यता और आप सीडीएस परीक्षा के criteria में फिट होते है तभी सीडीएस परीक्षा दे सकते है। चलिए तो फिर जानते है, सीडीएस की परीक्षा के क्या नियम है।
CDS परीक्षा के लिए उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
- सीडीएस परीक्षा के लिए आप अविवाहित होना जरूरी है।
- आपकी उम्र Indian Military Academy के लिए 19 से 24 तक होनी चाहिए।
- Indian Air Force के लिए उम्र 19 से 24 तक होनी चाहिए।
- और इंडियन Navy Academy (INA) के लिए भी उम्र 19 से 24 तक होनी चाहिए।
- लेकिन Officer Training Academy (OTA)उम्र 19 से 25 तक होनी चाहिए।
- Indian Military Academy और Officer Training Academy (OTA) के लिए आपके पास मान्यता प्राप्त कॉलेज डिग्री चाहिए।
- इंडियन Navy Academy के लिए आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री चाहिए।
- Indian Air Force के लिए 12वी में Physics and Mathematics विषय और Bachelor of Engineering की डिग्री होनी चाहिए।
CDS के लिए शारीरिक टेस्ट कैसे होती है
सीडीएस के लिए आवेदन करता की शारीरिक और मानसिक टेस्ट भी करते है।
- इसमें आपकी height, वजन, आँखे, सुनने की क्षमता, रीढ़ की हड्डी चेक की जाती है।
- इसके अलावा छाती, दांत,skin भी चेक की जाती है।
- आपका ब्रेन यानी की मानसिक संतुलन भी चेक होता है।
- आपके शरीर के अंतर्गत कोई बीमारी तो नहीं ।
- या फिर आपके शरीर पर टैटू तो नहीं है न यह सब शारीरिक टेस्ट में चेक होता है।
CDS का सिलेक्शन कैसे होता है
CDS की परीक्षा MCQ (Multiple Choice Question) लिखित स्वरूप में होती है, जिसमे अंग्रेजी के 140 प्रश्न, सामान्य ज्ञान के 140 प्रश्न, गणित के 100 प्रश्न होते है। हर एक पेपर के लिए 2 घंटे का अवधि दिया जाता है , यह पेपर हिंदी और इंग्लिश भाषा में होते है।
अगर आप सीडीएस के लिखित परीक्षा में पास हो जाते है, एक – दो महीने के बाद SSB (Service Selection Board )होता है। एसएसबी 5 दिन का इंटरव्यू होता है सिर्फ Indian Air Force के लिए 6 दिन का होता है, जिसमे आपकी क्वालिटी और क्षमता की टेस्ट होती है।
एसएसबी के 5 या 6 दिन के इंटरव्यू में पास होने के बाद आपका मेडिकल टेस्ट होता है। अगर आप 100 % फिट होते है, तो अंत में आपके तीनो टेस्ट के अनुसार मेरिट तय की जाती है। (तीनो टेस्ट यानी लिखित परीक्षा, 5 दिन का SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट। ) मेरिट लिस्ट में आपका नाम आता है तो आपको जॉइनिंग की date और instruction मिल जाएगी। जिसके बाद आपकी ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी।
CDS की ट्रेनिंग कितने दिनों की होती है |
Combined Defence Services की ट्रेनिंग आप कोनसे एकेडमी में ज्वाइन हुए है उसके ऊपर निर्भर होती है। लगभग :-
- Indian Military Academy के लिए 18 महीने की ट्रेनिंग होती है।
- Indian Air Force के लिए के लिए 74 महीने की ट्रेनिंग होती है।
- इंडियन Navy Academy (INA) के लिए 40 महीने की ट्रेनिंग होती है।
- Officer Training Academy (OTA) के लिए 49 हफ्ते की ट्रेनिंग होती है।
FAQ : सी डी एस
CDS की सैलरी कितनी होती है ?
CDS की सैलरी 35 हजार से अधिक होती है, यह अकादमी और पोस्ट पर निर्भर होता है।
सीडीएस एग्जाम किसके द्वारा आयोजित की जाती है?
CDS एग्जाम UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक साल में दो बार आयोजित की जाती है, सीडीएस 1 फरवरी और सीडीएस 2 नवंबर में आयोजित की जाती है।
सीडीएस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या ?
एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होती है। एक question के 4 ऑप्शन होते है, उनमें से एक अगर सही ऑप्शन को नहीं चुना। तो एक गलत ऑप्शन के पीछे आपके मार्क में से 1/3 मार्क्स कम किए जाएंगे।
CDS में कोन कोनसे academy होती है ?
सीडीएस में चार academy होती है, इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, navy फाॅर्स और ऑफिसर ट्रेनिंग academy ।
सीडीएस का सिलेक्शन कितने चरण में होती है ?
CDS का सिलेक्शन तीन चरण में होता है, लिखित परीक्षा, एसएसबी इंटरव्यू और फिटनेस टेस्ट। एसएसबी इंटरव्यू पास होने के बाद फिटनेस टेस्ट होता है।
SSB इंटरव्यू का फुल फॉर्म क्या है ?
SSB इंटरव्यू का फुल फॉर्म (Service Selection Board ) है।
सारांश :
CDS क्या है और CDS officer कैसे बने, यह जानकारी आज हमने देखी। आज की जानकारी आपको समझ आ गई होगी और सीडीएस बनने के लिए इस जानकारी की मदद आपको जरूर होगी। अगर आपके दोस्त CDS बनना चाहते है , तो उन्हें यह जानकारी जरूर शेयर करें। जिससे वो भी सीडीएस ऑफिसर कैसे बने यह समझ जाएंगे।
लोग यह भी पूछते है :
- मैट्रिक का मतलब अर्थ | Matric Meaning in Hindi
- Post Matric Scholarship – पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप क्या है ? आवेदन कौन कर सकता है
- Pre Matric Scholarship in hindi – प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप Scheme योग्यता, Documents
हिंदी में और डिटेल में जानने के लिए cds kya hota hai in hindi पढ़ें
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …