Camera kya hai? कैमरा का आविष्कार किसने किया और कब? (camera ka avishkar kab hua)

4.5/5 - (2 votes)

camera ka avishkar kab hua – अपनी यादो को कैप्चर करके स्टोर करने के लिए हम Camera का उपयोग करते है, जिससे हम किसी भी पल को फोटो या फिर वीडियो के रूप में कैप्चर करते है।

इसके अलावा कैमरा का उपयोग प्रूफ को कैप्चर करने के लिए, सुरक्षा के लिए, livechat के लिए  भी किया जाता है। 

camera ka avishkar kab hua, kisne kiya
camera ka avishkar kab hua, camera ka avishkar kisne kiya

मतलब हम अपने जीवन में बहुत सारे काम के लिए कैमरा का उपयोग करते है। लेकिन कभी आपके मन में यह सवाल आया है कि आखिर Camera क्या चीज है? कैमरा का आविष्कार किसने किया ? और कैमरा आखिर काम कैसे करता है। तो इसी बारे में आज हम चर्चा करने वाले है, चलिए तो फिर डिटेल में  जानते है.

Camera क्या है | (what is camera in hindi ) 

camera एक प्रकार का  इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसकी  मदद से वातावरण में स्थित किसी भी प्रकार के वस्तुओं का चित्रीकरण किया जा सकता है। कैमरा में चित्रीकरण करने के लिए photosensitive तकनीक का उपयोग किया जाता है। 

जैसे हम किसी भी चीज को तभी देख  पाते है, जब उस चीज पर कोई लाइट पड़ती है और वो हमारे आँखो में रिफ्लेक्ट होती है, इसी प्रकार से कैमरा भी कार्य करता है। 

Camera आविष्कार किसने और कब किया | (camera ka avishkar kab hua)

Camera आविष्कार किसने और कब किया
camera ka avishkar kisne kiya | avishkar kab hua

Camera को पहले कैमरा ऑब्स्क्योरा  (camera obscura) नाम से जाना जाता था जो की एक लैटिन शब्द है। इसका हिंदी में मतलब अंधेरा कमरा होता है । कैमरा का सबसे पहले आविष्कार  1015 – 1021 के दौरान  ईराकी वैज्ञानिक इब्न-अल-हज़ैन किया ने किया था। 

यह कैमरा ज्यादा इफेक्टिव नहीं था, इसके बाद कैमरा में बहुत सारे  सुधार और बदलाव हुए लेकिन यह कैमरा फोटो कैप्चर करके कुछ समय तक रख सकते थे।

इसमें कुछ ऐसी चीज की आवश्यकता थी जो फोटो को कैप्चर करके स्थिर रखे । फिर 1889 में जॉर्ज ईस्टमैन ने एक ऐसा कैमरा  बनाया जिससे photosensitive केमिकल का उपयोग करके कैप्चर किए हुए फोटो को हमेशा के लिए स्टोर किया जा सके।

यह एक प्रकार का कागज होता है, जिसे बाद में फिल्म रोल में इस्तेमाल किया। 

अभी के समय में डिजिटल कैमरा में फोटो स्टोरेज के लिए मेमोरी का उपयोग किया जाता है, लेकिन कुछ सालो पहले फिल्म रोल का उपयोग किया जाता था। पुराने camera साइज में बहुत बड़े थे और  low quality के थे,लेकिन आज के कैमरा बहुत ही कम साइज के है और high क्वालिटी की फोटो कैप्चर करने की क्षमता रखते है। 

Camera कैसे काम करता है। 

camera कैसे काम करता है यह, जानने से पहले आपको कैमरा के पार्ट के नाम पता हों जरूरी है। तो हम जानते है कैमरा के महत्वपूर्ण पार्ट्स कैमरा lens , Pentaprism, Viewfinder, shutter, Image Sensor, display . 

Lens – कैमरा लेंस यह कैमरा का सबसे आगे का पार्ट होता है, वहां से लाइट कैमरा के अंदर जाती है। 

Pentaprism – लेंस से अंदर आई हुई लाइट Pentaprism glass पर पड़ती है, जिसपर इमेज उलटी दिखाई देती है। Pentaprism glass से  लाइट पास होकर Viewfinder पड़ती है, और viewfinder से इमेज सीधे दिखने लगती है। मतलब की Pentaprism लाइट का एंगल चेंज  करके उल्टी इमेज को viewfinder पर सीधा दिखाता है।  

Viewfinder – Viewfinder कैमरा का वो पार्ट होता है, जहां पर cameraman अपनी एक आँख बंद करके दूसरी आँख से इमेज को क्लिक करने से पहले देखता है। अब हम जानते है की कैमरा में इमेज बनती कैसे है, इमेज बनाने का काम इमेज सेंसर का होता है। 

Image Sensor: इमेज सेंसर लेंस से आए हुए लाइट को इमेज में ट्रांसफर करता है। 

Shutter: शटर लेंस से आए हुए लाइट को कंट्रोल करता है, जैसे ही फोटो क्लिक करते है शटर बंद हो जाता है और उस समय की मूवमेंट कैमरा में फोटो के रूप में बदल जाती है । 

Display : क्लिक की हुई फोटो कैसे दिखता है, यह डिस्प्ले पर हम देख सकते है। 

Camera के प्रकार कोनसे है  |

आज हम देखने वाले camera के 6 प्रकार – DSLR कैमरा , compact कैमरा, Instant कैमरा, action  कैमरा और  360 camera, mobile  कैमरा। 

DSLR कैमरा :  DSLR  का फुल फॉर्म  Digital Single Lens Reflex  होता है, यह सबसे लेटेस्ट और ज्यादा पसंद किए जाने वाला कैमरा है। क्योंकि  इससे हाई क्वालिटी की अच्छी फोटोग्राफी खींची जा सकती है, ज्यादातर प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा DSLR कैमरा का ही उपयोग किया जाता है। DSLR से वातावरण और लोकेशन के अनुसार फोटोग्राफी को कंट्रोल किया जा सकता है।  

Compact कैमरा : इसका आकार छोटा, एक मोबाइल के साइज का  होता है , शायद इसलिए इसे कॉम्पैक्ट कैमरा कहा जाता है। लेकिन इसमें ज्यादा फीचर उपलब्ध नहीं होते, इसलिए इसे हैंडल करना बहुत ही आसान होता है। साइज छोटी होने कारण इसे कहीं भी साथ लेकर जाने के लिए बहुत आसानी होती है। इस प्रकार के कैमरा का उपयोग ज्यादा तर ट्रैवलिंग समय किया जाता है। 

Action  कैमरा:  इस तरह के कैमरा बहुत ही हल्के, छोटे साइज के होते है, एक्शन कैमरा आसानी से कही भी फिक्स कर सकते है और इसका किसी भी मौसम में यूज़ कर सकते है। इसलिए इस प्रकार के कैमरा को adventure में ज्यादातर यूज़ करते करते। 

Instant कैमरा :   इंस्टेंट कैमरा  फोटो कैप्चर करने के बाद तुरंत फोटो को  प्रिंट देता है। इस तरह के  कैमरे का उपयोग ज्यादातर पर्यटक स्थान पर किया जाता, जहां पर पर्यटक फोटो निकालकर जल्दी प्रिंट चाहते है। यह यूज करने में बहुत आसान होता है। 

360 Camera : 360 कैमरा आपके आसपास एरिया को 360 डिग्री में कैप्चर करता है, आज के समय में इससे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कैमरा से  खींचा हुआ फोटो रियलिटी का अनुभव कराती है। अगर आपने कभी गूगल मैप का यूज़  किया है, तो उसमे बहुत सारे जगह का आप 360 view वाला फोटो देख सकते है।  तो वो फोटो भी 360 कैमरा से ही खींची जाती है। लेकिन इस कैमरा से खींचे जाने वाले फोटो हम 360 में प्रिंट नहीं कर सकते। 

Mobile कैमरा :  कैमरा के इस प्रकार को सभी जानते हैं हम सभी के पास  मोबाइल है उसमें हम  कैमरा भी यूज करते हैं। मोबाइल कैमरा का सबसे बड़ा फायदा होता है, के यूज़ करने मे आसान है, फोन स्टोरेज  फुल हो जाए तो  क्लाउड स्टोरेज का भी उपयोग कर सकते इसका मतलब अनलिमिटेड स्टोरेज। और इसे जेब में लेकर भी घूम सकते हैं।

 

Digital camera क्या होता है ? (camera ka avishkar kab hua)

जो कैमरा कैप्चर किए हुए फोटो को डिजिटल रूप में स्टोर करता है और फोटो स्क्रीन पर लाइव दिखाया , वो कैमरा Digital camera होता है, जैसे की हमारे मोबाइल का कैमरा, DSLR कैमरा। डिजिटल कैमरा फोटो और वीडियो दोनों शूट कर सकता है। 

आजकल सिर्फ डिजिटल कैमरा का ही उपयोग ज्यादा होता है, ड्रोन में, मोबाइल में, रोबोट, कंप्यूटर हर जगह यूज़ होने वाले डिजिटल कैमरा  ही होते है। 

1975 में  Steven Sasson ने digital camera का आविष्कार किया था, जिसका वजन 3.6 kg था, और जब उससे पहली तस्वीर जब खींची थी तो उस कैमरा ने एक फोटो को कैप्चर करने के लिए 23 सेकंड लिए थे। 

डिजिटल  कैमरा फायदे : 

  •  क्लिक किए हुए फोटो तुरंत देख सकते है एकाधिक क्लिक किए हुए फोटो प्रिंट करने से पहले चेक कर सकते है। 
  • अगर कोई फोटो अच्छी नहीं आई तो उसे डिलीट करके करके फिर से नई फोटो क्लिक कर सकते है। 
  • क्लिक किए हुए फोटोज या वीडियो डिलीट करके फिर से उसी मेमोरी को फोटो स्टोर करने के लिए यूज़ कर सकते है।  
  • बहुत सारे डिजिटल कैमरा में वीडियो और फोटो दोनों शूट करने के फीचर उपलब्ध होते है। 

Web camera क्या होता है? 

web camera इंटरनेट से कनेक्ट होता है , यह कैमरा कंप्यूटर से जुड़ा होता है और कंप्यूटर या मोबाइल में (built in)  पहले से ही बना होता है। इसका उपयोग ज्यादातर वीडियो कॉलिंग, ऑनलाइन वीडियो मीटिंग  और ऑनलाइन examination के लिए किया जाता है.

जैसे की हमे पता है की कैमरा एक input device है।तो वेब कैमरा इनपुट का आउटपुट हमे जिसके साथ वीडियो कॉल से जुड़े  है उसके स्क्रीन पर दिखाता है। इस प्रकार का कैमरा ज्यादा हाई quality के नहीं होते और इस प्रकार के कैमरा का उपयोग वीडियो को स्टोर करने के लिए नहीं होता सिर्फ लाइव वीडियो देखने में ही होता है। 

वेब कैमरा फायदा : 

  • दूर बैठे व्यक्ति के साथ लाइव बातचीत कर सकते है। 
  • खरीदने के लिए बहुत सस्ते होते है। 
  • इस कैमरा का उपयोग cctv कैमरा की तरह सुरक्षा के तौर पर भी कर सकते है। 
  • मोबाइल और लैपटॉप में built in होता होता है, इसके लिए अलग से खरीदने की जरूरत नहीं। 

वेब कैमरा नुकसान : 

  • इंटरनेट के बिना यूज़ नहीं कर सकते। 
  • हैकर द्वारा हैक किया जा सकता है। 
  • वीडियो क्वालिटी बहुत low या medium होती है। 

CCTV camera क्या होता है?

CCTV का फुल फॉर्म Closed Circuit Television Camera होता है। इन कैमरा का उपयोग सुरक्षा के तौर पर और किसी वस्तु पर निगरानी रखने के लिए किया जाता है। इन CCTV कैमरा की मदद से किसी भी घटना के ऊपर नजर रखी जा सकती है और उसका वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है। 

CCTV की मदद से घटना लाइव भी देख सकते है और उसे ऑटोमेटिक सर्वर में स्टोर भी किया जा सकता है। भविष्य में किसी भी दिन की और किसी भी समय के CCTV में कैद हुई घटना को तारीख और समय के अनुसार ढूंढ कर देख सकते है। 

बहुत सारे ऐसे cctv कैमरा भी होते है, जो रात के अंधेरे में हुई घटना को भी कैद कर सकते है, इसके लिए कैमरा में इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी  उपयोग किया जाता है। कुछ कैमरा ऐसे भी होते है जिसमे movement (हलचल) को डिटेक्ट किया जाता है, इसके लिए कैमरा में PIR (passive infrared sensor) का उपयोग किया जाता है। 

CCTV कैमरा के फायदे : 

  • अपनी कीमती प्रॉपर्टी पर नजर कहीं से भी रख सकते है । 
  • संवेदनशील जगह को सुरक्षा दी जा सकती है। 
  • भीड़ वाले जगह पर बारीकी से नजर रख सकते है। 
  • online और offline काम करने वाले दोनों प्रकार के cctv कैमरा उपलब्ध होते है।  

CCTV कैमरा के नुकसान :

  • अपनी प्रॉपर्टी पर कोई और नजर रख सकता है, जिससे privacy खतरे में आ सकती है। 
  • बारिश और सर्दी के मौसम में क्वालिटी कम हो सकती है।

FAQ

भारत में पहली बार कैमरा कब आया था ?

भारत में 1855 में सबसे पहले कैमरा आया था। 

कैमरा को हिंदी में क्या कहते है ?

कैमरा को हिंदी में प्रतिबिंब लेने की पेटी कहते है। 

डिजिटल कैमरा भारत में कब आया ?

1988 में डिजिटल कैमरा भारत में आया था। 

सबसे पहला कैमरा फ़ोन कोनसा है। 

Kyocera Visual Phone VP-210, इस फोन में सबसे पहले कैमरा का उपयोग किया गया था। वह  Japan में 1999 में बनाया गया था। 

सारांश :

आज हमने camera क्या है, camera ka avishkar kab hua, कैमरा की कार्यप्रणाली, और कैमरा के प्रकार के  बारे में सीखा, उम्मीद है की आपको यह जानकारी समझ आएगी होगी।  अगर इस टॉपिक के बारे में कुछ भी सवाल  कमेंट करके जरूर पूछे और इस पोस्ट को शेयर करे। 

अवश्य देखें और जाने :-

Voter id card ke liye online apply kaise kare नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाए Apne Ghar Se

eRUPI क्या है | कैसे काम करता है | डिजिटल पेमेंट के लाभ What is eRUPI?

Instagram blue tick kya hai? कैसे लगाए | नियम, फायदे

Leave a Comment