इस लेख में हम आपको बिहार करियर पोर्टल लॉगिन कैसे करे? पोर्टल के बारे में जानकारी देंगे और कॉलेज, प्रवेश परीक्षा, क्या कोर्स करे, पैसे, स्कॉलरशिप, कई बार छात्रों को लॉगिन में दिकत होता है कैसे करे लॉगिन इत्यादि जानेगे
इस आर्टिकल का माध्यम से। इन सभी आवश्यक जानकारी के लिए शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।
देखें - Important विषय सूची
Bihar Career Portal kya hai
Bihar Career Portal बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए लाया गया एक बिहार के शिक्षा विभाग द्वाराआधिकारीक Bihar Career Portal है
जिसको 2021 में लांच किया गया जिससे आप पूरी जानकारी आप आसानी से https://biharcareerportal.com/ से प्राप्त कर सकते है मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास छात्रों को पढ़ाई की जानकारी या करियर चुनने में सहयता के लिए करियर पोर्टल है।
क्या जानकारी लें बिहार करियर पोर्टल पर
आपको इस पोर्टल में प्रवेश परीक्षा व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्कॉलरशिप के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगे ।
- प्रवेश परीक्षा
- क्या कोर्स करे
- कॉलेज
- पैसे कितने लगेंगे
- स्कॉलरशिप
जो स्टूडेंट्स मैट्रिक पास कर लिये हैं या फिर जो मैट्रिक का परीक्षा देने वाले हैं और यदि इंटर पास कर चुके हैं या इंटर का परीक्षा देने वाले हैं
या फिर 9th में भी जो बच्चे पढ़ रहे हैं और अगर इस आर्टिकल को वह भी पढ़ रहे हो तो उनके लिए भी यह सूचना यानि इंफॉर्मेशन है कि आपके करियर व learning के बारे में बहुत सारे चीजें बिहार गवर्नमेंट ने अपडेट किए हैं।
बिहार करियर पोर्टल पर जाकर आप एक एक करके चेक करले जो भी आपके लिए सही हो या जिस फिल्ड में आप रूचि रखते हो उनको ही चुने।
अब आप बिहार करियर पोर्टल में यह चेक करना चाहते हैं कि आप जो परीक्षा दे चुके हैं उनके एडमिट कार्ड पर आपका पंजीयन नंबर होगा या फिर पंजीयन रसीद मिला होगा।
आपको वह पंजीयन में आपका पंजीयन नंबर होगा उस पंजीयन नंबर आप बिहार करियर पोर्टल पर जा कर लॉग इन करके और बहुत सारी चीजों के बारे में जानकारी ले सकते हैं –
जैसे कि आप आगे चलकर क्या पढ़ना चाहते हैं आपका उसमें क्या करियर होगा या फिर आप स्कॉलरशिप कहां से ले सकते हैं।
मान लीजिए कि आजकल तो पढ़ाई में बहुत ज्यादा पैसे लगते हैं जितना ज्यादा हायर स्टडीज कीजिए उतना ज्यादा पैसे लेंगे लेकिन कुछ ऑप्शंस भी होते हैं
यदि आप मेरिट रखते हैं तो कुछ टेस्ट को क्वालिफाई करके या फिर कुछ एग्जाम को क्लियर करके आप चाहे तो अच्छा स्कॉलरशिप आप ले सकते हैं और आप अपनी स्टडी हायर एजुकेशन को पूरा कर सकते हैं कुछ भी आप पढ़ सकते हैं। जिस क्षेत्र में आपका इच्छा हो अपने अनुसार कर पाएंगे।
इसके लिए बिहार में कई सारी योजनाओं शुरू किया जा चुका है – जैसे कि बिहार में क्रेडिट कार्ड स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इसका लाभ भी लेकर के आप पढ़ाई कर सकते हैं
आप बिहार करियर पोर्टल के बारे में में सुना होगा यदि नहीं तो मई आपके इस करियर पोर्टल के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहा हु जो आपके लिए वरदान हो सकता है अगर आप में कुछ कर गुजरने का इच्छा है तो।
बिहार करियर में पोर्टल लोगिन कैसे करे?
आप कंप्यूटर या फ़ोन से google में सर्च करें careerportal.com या फिर डायरेक्ट ही टाइप कर दे careerportal.com तो ये पोर्टल आपके सामने खुल कर जायेगा।
और आपसे मांगा रहा होगा छात्र यूनिक आईडी और पासवर्ड, यह आपका छात्र यूनिक आईडी यहां पे आपको डालना होगा।
यूनिक आईडी में क्या दे
छात्र यूनिक आईडी में देना होगा जो आपका स्कूल का कोड और रजिस्ट्रेशन नंबर है। अगर आपने मैट्रिक पास कर लिया है तो रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा या फिर आप यदि किसी भी स्कूल के होंगे तो वहां का स्कूल कोड डालना है।
यदि आप इंटर में आप पढ़ रहे हैं तो इंटर का पंजीयन नंबर आपको देना है और यदि मैट्रिक में पढ़ रहे हैं तो मैट्रिक पंजीन नंबर इसमें देना है
जैसे कि – स्कूल xyz है और उसका कोड है 21020 तो यूनिक आईडी में इस स्कूल का कोड 21020 और पंजीयन संख्या डाल देंगे।
उदहारण के लिए – 21020 -22009-01 (स्कूल कोड – पंजीयन संख्या)
पासवर्ड में क्या दे
आपका पासवर्ड होगा 123456 यह एक डिफ़ॉल्ट पासवर्ड है जो हरेक के लिए सेम ही होता है।
पासवर्ड डालकर उसके बाद लॉगिन पर यहां पर क्लिक करना है।
लॉगिन करे
आपको लॉगिन पर क्लिक करने के बाद यहॉ पे कई ऑप्शन दिख रहे होता है
लॉगिन होने के बाद इसमें देखेंगे कि आपका प्रोफाइल में आपका नाम आ जाएगा।
आपको कई सारे ऑप्शंस दिख रहे होंगे यहां पर आप देखेंगे की आपको कोई भी कोर्स करना हो यहां पर सारे कोर्स के बारे में जानकारी दी हुई होती है और आपको करियर के बारे में, छात्रवृत्ति के बारे में, कौन से कौन सा कॉलेज से जाकर कर सकते हैं, परीक्षा कौन से देकर के आप किसी भी स्कॉलरशिप के लिए फेलोशिप के लिए आप एलिजिबल हो सकते हैं यह सारी जानकारी आपको मिल जायेगा।
कई बार हमको पता नहीं होता है कि हमने इंटरमीडिएट कर लिया ग्रेजुएशन कर लिया अब हमें क्या करना है तो ये आपके लिए एक बहुत बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अगर अपने मैट्रिक का परीक्षा दिया है तो उनके लिए भी यहाँ पर आपको कई सारे ऑप्शंस दिख जाएंगे।
आपको कुछ भी करना हो, कोई भी कोर्स करना हो, यहां पर सारे कोर्स के बारे में जानकारी दी हुई होती है करियर के बारे में छात्रवृत्ति के बारे में कॉलेज आप कौन से कौन सा कॉलेज में आप जा सकते हैं।
परीक्षा आप कौन से देकर के आप किसी भी स्कॉलरशिप के लिए फेलोशिप के लिए आप एलिजिबल हो सकते हैं सारी जानकारी आपको आसानी से पता चल जाएगा।
मैट्रिक, इंटर, ग्रेजुएशन कर लिया अब क्या करें तो आपके लिए बहुत बेस्ट ऑप्शन है यह बिहार gov का पोर्टल।
इसे वेबसाइट और app एप्लीकेशन भी है जिसे आप प्ले स्टोर में जा कर वहां से सर्च करे बिहार करियर पोर्टल तो आपको मिल जाएगा, इस अप्प एप्लीकेशन इंस्टाल करके आप लॉग इन कर सकते हैं उसके बाद इन सेम जानकारी को app से भी ले पाएंगे।
यदि आपको अप्प चाहिए तो इस दिए गए लिंक पर क्लिक कर के आप कैरियर ऐप्प को इनस्टॉल कर सकते है। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.biharcareerportal.app
अब जैसे हमें करियर के बारे में देखना है तो करियर पर हम क्लिक करेंगे करियर पर क्लिक करने के बाद आपके काफी सरे ऑप्शन दिखेंगे जो आपके करियर के लिए अच्छा हो सकता है।
एक सफल डॉक्टर बनना है या फिर इंजीनियर बनना है ये हम सब को पता होता है पर आज के दौड़ के काफी सरे और हाई सैलरी देने वाले पढ़ाई होते है जो करके एक अच्छा और सुकून का लाइफ हो सकता है
अब है क्या कोर्स करे इनके कोर्स के कॉलेज कहां होंगे पैसे कितने लगेंगे
क्या कोर्स करे
यहां पर कई एक सारे ऑप्शन आ जाएगे आप चाहे तो अपना करियर अच्छा बना सकते हैं इन क्षेत्रो में –
- एंटरप्रनर
- टूरिजम
- मेडिकल
- म्यूजिक
- डांस
- इलेक्ट्रिक इंजीनियर
- इंजीनियर पेट्रोलियम
- पब्लिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन
- ITI
- कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्किंग
- फैशन डिजाइनिंग
- होटल मैनेजमेंट
- इंजीनियरिंग डिप्लोमा
- ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स
- मार्केटिंग कोर्स
- Electrical Engineering
- लेजिसलेटिव लॉ (LLB)
- मास मीडिया (BMM)
- चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA)
- मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)
आज कल करियर की कमी नहीं है बहुत सारे हैं
एंटरप्रेन्योर मतलब होता है कंपनी को हैंडल करने का तरीका सीखने कंपनी को हैंडल करने का तरीका यानी मैनेजमेंट का कह सकते हैं
कोर्स के लिए पैसे कैसे अरेंज करें
बहुत सारे विद्यार्थी होते हैं जो पढ़ना तो चाहते हैं पर पैसा नहीं होता है पढ़ने के लिए वह पैसे कैसे अरेंज होंगे। जो बहुत ही मेधावी होते हैं जिनके पास पैसे नहीं होते तो उनके लिए एक स्कालरशिप ऑप्शन होता है जिसके जरिये वह अपना करियर बना सकते हैं
इसमें एक Scholarship का ऑप्शन होता है जिससे छात्रवृत्ति के पा सके।
इसके लिए आप ऑप्शन पर क्लिक करें, यहां पर आप देख रहे होंगे कि छात्रवृत्ति केवल एक दो छात्रवृत्ति नहीं कि बल्कि बिहार सरकार का और भारत सरकार के साथ-साथ बहुत सारे प्राइवेट एजेंसियां और प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशंस हैं जो कि स्कालरशिप देती है
इसमें आपको विदेशों के भी ऑर्गेनाइजेशन है जो छात्रवृत्ति देते हैं वो छात्रवृत्ति लाखों ने करोड़ तक हो सकता है ये अब लेने वाले पर है कि आप कितना ले सकते हैं।
बिहार करियर से छात्रवृत्ति कैसे लें
आपको ये छात्रवृत्ति लेने के लिए टेस्ट होगा है अब जान लीजिये वो किस किस टाइप का टेस्ट होगा उस टेस्ट में क्या पूछे जाएंगे सारी जानकारी आपको यहां पर मिलेगी रीड मोर पर क्लिक करके मिल जायेगा।
अगर अंग्रेजी में लिखा हुआ है लेकिन आप चाहे तो इसका लैंग्वेज को आप बदल सकते हैं, इसके लिए प्रोफाइल में जाकर के आप इसका जो लैंग्वेज को बदल सकते हैं प्रोफाइल का लैंग्वेज को बदल कर आप चाहे सारी जानकारी आप हिंदी में भी ले सकते हैं।
Scholarship कब से मिलता है ?
Scholarship फर्स्ट ईयर से मिलने लगता है।
बिहार करियर पर कॉलेज की जानकारी कैसे ले ?
कॉलेज जानकारी लेने के लिए पहले आपको जो सिखना है वो डाले और सिटी या स्टेट का नाम दाल कर सर्च कर दे आपको सारा डिटेल मिल जायेगा।
मानलेते है कि हमें म्यूजिक हमको सीखना है या फिर थिएटर सीखना है तो इसके लिए कॉलेज कैसे सर्च करें तो यहां हम सर्च ऑप्शन में जब लिखेंगे कि ड्रामा कॉलेज इन दिल्ली आपको दिखा देगा, दिल्ली में जितने भी ड्रामा कॉलेज है उनका लिस्ट टाइप से।
बिहार करियर पोर्टल कैसे में लॉगिन करें
बिहार करियर पोर्टल में लॉगिन अपने पुराने रजिस्ट्रेशन से और जो अभी परीक्षा देने वाले हैं वह अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से करियर पोर्टल को एक्सेस कर सकते हैं आपका रजिस्ट्रेशन नंबर आपका आईडी होगा और पासवर्ड होगा 123456
Summery
इस लेखन में हमने सीखा बिहार करियर पोर्टल के बारे में जानकारी, एक अच्छे करियर के लिए क्या करें, बिहार करियर पोर्टल से पैसा कहां से मिलेगा, एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए कैसे टेस्ट दे यह सब करियर पोर्टल पर आप जानकारी ले सकते हैं
उम्मीद करता हूँ अगर आपने सही पढ़ा होगा तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगा कि बिहार करियर पोर्टल क्या है
कोई सुझाव हो तो कमेंट कर दे और अच्छा लगा हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें hindieguide.com
नमस्कार ! हिंदी ई-गाइड ब्लॉग पर आप शिक्षा, इंटरनेट, टेक्नोलॉजी, क्या और कैसे से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारीयाँ जानने और सीख के लिए है, उम्मीद करता हूँ आप कम शब्दों में सरलता से समझ पाएंगे । …