पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने Aadhaar pan link status check kare kaise (2023 update)

4.6/5 - (8 votes)

aadhaar pan link status check kare – पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न बहुत सारे जरूरी काम में रुकावट आ जाती है,जिसकी वजह से हमें बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए  आज हम इस आर्टिकल में सिखने वाले है, की Aadhar card aur Pan Card link status kaise check kare और अगर Pan card आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो क्या करे।  

जिससे आपका पैन कार्ड आधार कार्ड तुरंत लिंक हो जाएगा।  

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप पैन कार्ड स्टेटस चेक करना सिख जाएंगे और आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक करना भी सिख जाएंगे। 

Pan Card  aadhar card se link hai ya nahi kaise check kare? ( Aadhaar pan link status check kare kaise )

aadhaar pan link status check kare स्टेप-बाई -स्टेप में की आपका पैन और aadhar लिंक अगर आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक न है तो आप पैन कार्ड और आधार कार्ड स्टेटस लिंक देखले |

किसी दूसरे व्यक्ति से पैन कार्ड आधार कार्ड को लिंक कर लेने से पहले आप अपने मोबाइल से या फिर कंप्यूटर से एक बार आधार लिंक स्टेटस जरूर चेक करें। क्योंकि हो सकता है की वो व्यक्ति पहले से ही पैन कार्ड लिंक होते हुए भी आपसे पैन कार्ड लिंक करवाने के पैसे मांगे। आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक कर सकते है। 

aadhaar pan link status check kaise kare online in hindi

# 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर डिवाइस में chrome ब्राउज़र या फिर कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन करना है। 

Aadhaar pan link status check kare kaise -mobile ya computer device se chrome browser open kare
mobile ya computer device se chrome browser open kare

# 2. फिर ब्राउज़र में incometax.gov.in इस ऑफिसियल वेबसाइट को सर्च करना है। 

pir browser me incometax gov in search kar open kare
pir browser me incometax.gov.in search kar open kare

# 3. इसके बाद डिवाइस के स्क्रीन पर कई सारे वेबसाइट लिस्ट ओपन होगी उसमे से आपको सबसे पहले नंबर पर दिए गए incometax.gov.in इस वेबसाइट पर क्लिक करना है। 

incometax gov in ke website par click kare
incometax.gov.in ke website par click kare

# 4. अब आप वेबसाइट के होमपेज पर है, जिसमे left साइड के मेनू में दिए गए Link Aadhaar Status ऑप्शन पर क्लिक करे। 

website ke left me diye gye nav pe Link Aadhaar Status tab pe lick kare
website ke left me diye gye nav pe Link Aadhaar Status tab pe lick kare

# 5. नया पेज होगा जिसमे आपको पहले ब्लॉक में Pan नंबर डालना है। दूसरे ब्लॉक में Aadhar नंबर डालना है। 

pan number dalkar aur aadhar number dale
pan number dalkar aur aadhar number dale

# 6. इसके बाद राइट साइड में दिए हुए नीले रंग के View link aadhar status बटन पर क्लिक करे। 

view link aadhar status button option pe click kare
view link aadhar status button option pe click kare

# 7. आपका आधार लिंक है या नहीं इसका मैसेज आपको स्क्रीन पर दिख जाएगा। 

link aadhar status message aayege
link aadhar status message aayege

Pan Card  aadhar card se link status sms se kaise check kare?

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक की स्थिति एसएमएस से कैसे चेक करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से दिए गए कुछ ही स्टेप्स में कर सकते हैं |

# इसके लिए अपने मोबाइल के जरिए 567678 या 56161 इन दोनों में से एक नंबर पर मैसेज भेजना पड़ेगा।  

# UIDPAN < 12 digit Aadhaar number> < 10 digit Permanent Account Number> इस फॉर्मेट में आपको मैसेज टाइप करके ऊपर बताए गए नंबर पर मैसेज send  करना है। उदाहरण (UIDPAN आधार नंबर  और पैन कार्ड नंबर  )

# इसके बाद आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसका मैसेज आपको तुरंत मिल जाएगा। अगर आपका Pan card आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो इसे नजर अंदाज न करे, वरना आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

अगर आपके पास android फ़ोन नहीं है या फिर आपके डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। या फिर बिना इंटरनेट का यूज़ किए आप ऑफलाइन अपना  pan card लिंक है या नहीं यह चेक करना चाहते है तो पैन आधार लिंक स्टेटस चेक बाय sms भी आप चेक कर सकते है। 

Pan card aadhar card ko link kyu karna jaruri hai ? पैन कार्ड आधार कार्ड को लिंक करना क्यों जरूरी है :

  • # आपका पैन कार्ड deactivate किया जा सकता है। 
  • # Income tax से संबंधित कार्य में आपको बाधा आ सकती है। 
  • # बैंक से संबंधित या फिर कोई भी फाइनेंशियल कार्य रुकावट आ सकती है। 
  • # बहुत सारे सरकारी योजना का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे। 
  • # कुछ प्राइवेट सेक्टर भी ऐसे होते है जिसमे आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ सकता है। 
  • # प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने में आपको परेशानी होगी। 
  • # Pan Card Aadhaar Card Link करना फ्री है , पर हो सकता है कि बाद में कुछ पे करना परे। भविष्य में हो सकता है यह और भी बढ़ जाए। इसलिए जल्द से जल्द पैन और आधार लिंक कर ले ।  

PAN (Permanent Account Number) कार्ड इनकम टैक्स के निगडित कार्य और कोई भी सरकारी या प्राइवेट कार्य के लिए बहुत जरुरी होता है। पैन कार्ड का उपयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाता है, जिसके ऊपर 10 अंक का यूनिक नंबर भी होता है।  एक व्यक्ति खुद का सिर्फ एक पैन कार्ड ही बनवा सकता है। 

Pan card aadhar card ko link kise karne ki jarurat nahi ? किसे पैन कार्ड आधार कार्ड को लिंक करने की जरूरत नहीं है

  • NRI (Non Resident Indian) जिसका मतलब है  अप्रवासी भारतीय। 
  • जो इंडिया में रहते है लेकिन उनके पास इंडिया की नागरिकता (nationality) नहीं है। 
  • जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है। 
  • आसाम, मेघालय और जम्मू कश्मीर के रहवासी है, तो उनको भी पैन आधार कार्ड लिंक करवाने की जरूरत नहीं। 

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने के लिए नियम बनाए गए है, इसमें बताया गया है की किन लोगो को pan card aadhar से   लिंक करने की जरूरत नहीं है। 

Pan card aadhar card se SMS dwara kaise link kare ?

पैन को आधार कार्ड से लिंक करने का सबसे आसान तरीका है, SMS के द्वारा लिंक करने का। क्योंकि इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती और आप यह काम आप अपने simple फ़ोन से भी कर सकते है। 

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल के message app में जाए। 
  1. UIDPAN < 12 अंक का आधार नंबर > < 10 अंक का पैन कार्ड नंबर > इस फॉर्मेट में मैसेज टाइप करे। उदाहरण (UIDPAN 123456789123 ABCDE1112K)
  1. message type करने के बाद उसे 567678 या 56161 इनमे से किसी एक नंबर पर भेज देना है। 

इसके बाद अपने आप आपका पैन आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा। 

FAQ : Aadhaar pan link status check kare

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कितने पैसे लगते है ?

pan card aadhar card से लिंक करने के लिए 1000 रुपए का  चार्ज लगता है, अगर आप किसी और से करवा रहे है तो उनके पैसे अलग से लग सकते है। 

pan card aadhar लिंक status check करने की वेबसाइट कोनसी है ?

incometax.gov.in यह पैनकार्ड लिंक स्टेटस चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट जिसके ऊपर नया पैन कार्ड बनाने के लिए भी आवेदन कर सकते है। 

आधार और pan card लिंक करने के लिए क्या age लिमिट है ?

जिनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है, उन लोगों को आधार और pan card लिंक करने की जरूरत नहीं है।

सारांश : 

आज हमने सीखा की pan card आधार कार्ड को लिंक है या नहीं चेक कैसे करें ( Aadhaar pan link status check kare kaise ), और लिंक नहीं है तो सिर्फ एक मैसेज भेज कर कैसे लिंक करें। इसके अलावा आधार कार्ड को पैन कार्ड लिंक करना क्यों जरूरी है, यह भी हमने सीखा। उम्मीद है आप यह सीख गए होंगे और इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको फायदा हुआ होगा।

पैन और aadhar लिंक करें ले लिए इस साइट पर विजिट करे how to link aadhaar

Leave a Comment